Monday, January 31, 2022

Budget 2022:आरबीआई 'डिजिटल करेंसी' लॉन्च करेगा -FM

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार का ये 10वां जबकि निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है। कोरोना काल में निर्मला सीतारमण का ये दूसरा बजट है। इस बजट के समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है।

वित्त मंत्री के बजट की खास बातें


- वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा
- सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
- वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान तैयार किया गया है। ये बजट डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देगा। NPA से निपटने के लिए बैड बैंक बनाया गया है. पीएम गति शक्ति में ग्रोथ के सात इंजन हैं।

इसकी मदद से पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी। यही नहीं पीएम गति शक्ति से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी

यह भी पढ़ें - Budget 2022: बजट से हर वर्ग को है बड़ी आस, कोरोना से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को राहत की उम्मीद

- डिजिटल करेंसी जारी करेगी सरकार, आरबीआई डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा। भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी और इसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे।

- 5G की लॉन्चिंग के लिए लाई जाएगी स्कीमः सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए। कहा गया कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी।

- इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को देंगे बूस्टः अपने चौथे बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बूस्ट देने का ऐलान किया. ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इंटरऑपरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स के साथ बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी लाई जाएगी

वन क्लास वन टीवी चैनल


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए ‘वन क्लास वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 1 से 12 तक की क्लास के लिए राज्य अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करेंगे।

5 साल में 60 लाख नए रोजगार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच सालों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hBXi6fPdR

पॉप सिंगर रिहाना ने बेबी बंप में कराया फोटोशूट, बॉयफ्रेंड Rocky भी खूब लुटाते दिख रहे प्यार

हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना प्रेग्नेंट हैं। रिहाना की बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। यह तस्वीर न्यूयॉर्क की हैं। इस तस्वीर को एक हफ़्ते पहले क्लिक किया गया हैं। और इस तस्वीर को पब्लिश 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर किया गया हैं।

आपको बता दे कि रिहाना अपने रैपर बॉयफ़्रेंड रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस तस्वीर में अब यह देखकर अंदाज़ा लगा सकते हो कि रिहाना और उनका बॉयफ़्रेंड एक दूसरे से कितना ज़्यादा प्यार करते हैं। तस्वीर में कपल के बीच प्यार और अच्छी कैमिस्ट्री भी दिख रही हैं।

rocky.jpg

इन तस्वीरों में रिहाना बेबी बंप को फ्लान्ट करते दिख रही हैं। उनका ये लुक लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं। रिहाना ने पिक ओवर जैकेट को ब्लू जींस के साथ पाना हैं। पिक और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन उन पर काफ़ी जम रहा हैं। रिहाना ने जैकेट के नीचे की कुछ बटनों को खोल रखा हैं। जिससे उनका बेबी बंप अच्छे से दिख रहा हैं।

rihanna_rocky.jpg

रिहाना और रॉकी के रिलेशनशिप की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया था। यहां तक की रॉकी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि रिहाना उनकी लव ऑफ़ लाइफ़ हैं।

यह भी पढ़े- जब रणबीर कपूर पर बुरी तरह चिल्लाने लगी थीं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टर ने खुद किया खुलासा !

दोनों को पहली बार साथ में 2021 में मेट गाला इंवेट के दौरान रेड कारपेट पर एक साथ देखा गया था। दोनों न्यूयॉर्क में साथ वक़्त बिताते अक्सर दिख जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E5tgRumx9

जब रणबीर कपूर पर बुरी तरह चिल्लाने लगी थीं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टर ने खुद किया खुलासा !

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने अभिनय और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाले रणबीर कपूर पर लाखों लड़कियां फिदा हैं मगर क्या आपको पता है वो किस एक्ट्रेस के दीवाने हैं? इस स्टोरी में हम आपको उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारें में बताने जा रहे हैं।

रणबीर कपूर हॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा के फैन हैं और उनकी दीवानगी (Ranbir Kapoor) का खुलासा उन्होंने खुद किया हैं। साथ ही रणवीर ने यह भी कहा कि जब उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने का मौका मिला था तब उन्हें बेइज़्ज़ती उठानी पड़ी थी।साथ ही उन्हें एक्ट्रेस का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। आइए आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं।

‘दी कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कई बी टाउन सेलेब्स ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। रणबीर कपूर भी एक दफा कपिल के शो में गए थे और वहां उन्होनें इस बात का खुलासा किया था कि वो हॉलीवुड अभिनेत्री नैतली पोर्टमैन (Natalie Portman) के बड़े फैन हैं और उन्हें अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से एक बार मिलने का मौका भी मिला था मगर उस वक़्त वो एक्ट्रेस के गुस्से का शिकार हो गए थे।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि वो एक बार न्यूयॉर्क की सड़कों पर भागते हुए होटल की तरफ जा रहे थे और तभी उनकी नजर पड़ी (Hollywood Actress Natalie Portman) की तरफ। उन्हें देखने के बाद वह खुद को रोक नहीं पाए और होटल जाने के बजाय नैतली पोर्टमैन का पीछा करना शुरू कर दिया था। कुछ दूर तक एक्ट्रेस को फॉलो करने के बाद रणबीर ने उनसे कहा कि, प्लीज एक फोटो, एक फोटो, एक फोटो. रणबीर ने खुलासा करते हुए कहा कि वो हॉलीवुड एक्ट्रेस से फोटो मांगने की गुहार लगा रहे थे मगर उस दौरान एक्ट्रेस फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थीं।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आगे बताते हुए कहते हैं कि उन्होने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि में उनसे सिर्फ एक फोटो मांग रहा हूं। उसके बाद (Hollywood Actress Natalie Portman) ने मेरा और गुस्से से देखा और बोलीं I Say Get Lost ‘चले जाओ यहां से.’।

आपको बता दे कि एक्टर आगे कहते हैं कि वह मुझे काफी ज्यादा पंसद हैं। भले मेरा दिल दुखा था उनकी इस बात से लेकिन मैं एक्ट्रेस के फैन थे और रहूगां। रणबीर की दीवानगी देखकर आप क्या कहोगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hwO2JNzvu

कपिल शर्मा ने किया किया दीपिका पादुकोण से अपने प्यार का इजहार, उनके साथ गाया 'हमें तुमसे प्यार कितना'

दीपिका एक बार फिर कपिल के शो पर नजर आनेवाली हैं। इस सप्ताह के अंत में फिल्म 'गहराइयां' के कलाकार द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म का प्रचार को लेकर शिरकत करनेवाले हैं। गहराइयां में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा सहित कई कलाकार दिखाई देंगे। कपिल शर्मा जब भी दीपिका पादुकोण से मिलते हैं, अपने दिल के जज्बात को जाहिर करने में देर नहीं करते हैं।

हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 'द कपिल शर्मा शो' का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची दीपिका का कपिल गले लगाकर कर स्वागत करते हैं। इस प्रोमों में कपिल दीपिका के लिए किशोर कुमार का गाया हुआ गाना 'में तुमसे प्यार कितना' गाते नजर आ रहे हैं। दीपिका भी कपिल का साथ देती नजर आती हैं। शेयर किया गया ये वीडियो आने वाले एक मजेदार ऐपिसोड की ओर इशारा करती नजर आ रही है।

तो वहीं दीपिका कपिल को चिढ़ाती भी नजर आ रही हैं, दीपिका कपिल से कहती है 'कैसे हो कपिल'। दीपिका कि इस बात को सुन कर कपिल अपनी स्क्रिप्ट भूलते नजर आते हैं। तो वहीं कपिल भी दीपिका के साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। कपिल कहते हैं कि दीपिका ने ऐतिहासिक फिल्मों और सामाजिक संदेश वाली फिल्मों सहित विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग किया है। फिर वो दीपिका से पूछते हैं कि अगर उन्हें कभी कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा तो वो किसके साथ वो फिल्म करना चाहेंगी। कपिल आगे जोड़ते हैं कि आज-कल एक लड़का ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है...। दीपिका हंसते हुए कपिल के बातों का जवाब देते हुए कहती हैं कि उनका नाम शायद कपिल शर्मा है। कपिल मुस्कुराते हैं। दीपिका पादुकोण आगे कहती हैं, मैं चाहती हूं कि आप उसे डायरेक्ट करें और सह-कलाकार भी बनें। यही नहीं दीपिका कहती हैं कि आप चाहें तो उस फिल्म का प्रोड्यूस भी कर सकते हैं। दीपिका की बात सुन कपिल तपाक से बोलते हैं- दीपिका के लिए तो मैं दोबारा ... सारी दौलत लेलो आप, लगा दो। कपिल की इस बात पर सब हंस पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने छुपा लिए थे अंडरवियर में पैसे, इस बात का था डर


प्रोमो में, हम ये भी देख सकते हैं कि कैसे कृष्ण अभिषेक और कीकू शारदा के द्वारा किए गए एक्ट के कारण सिद्धांत, अनन्या और धैर्य हंसते-हंसते सोफे से फर्श पर लुढ़क आते हैं। सिद्धांत के गली बॉय कैरेक्टर एमसी शेर के लुक में चंदन प्रभाकर अनन्या को चौका देते हैं। कपिल शर्मा अपने नए स्टैंड-अप शो 'आई एम नॉट डन येट' को प्लग-इन करने का भी मौका नहीं छोड़ते हैं, ये शो अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ है।

आपको बता दें फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म में अनन्या पांडे और धैर्य करवा की प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कि सोनू ने शेयर किया अपना बेडरुम वीडियो, लोग बोले- 'अच्छा खासा सीरियल छोड़, ये सब कर रही हो'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/al2VPSgHm

Bigg Boss15: तेजस्वी प्रकाश की जीत पर गौहर खान ने ली चुटकी, किया ट्वीट

बिग बॉस 15 का फिनाले हो गया है और इसी के साथ ही सीजन 15 को अपना विनर भी मिल गया है। इस सीजन को जीतने वाली कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश हैं। जी हां तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। दूसरे नंबर पर जहां प्रतीक सहजपाल रहे तो वहीं करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे। अब बिग बॉस के विनर के अनाउन्समेंट के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जाहिर है तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए ये पल काफी यादगार होगा, लेकिन प्रतीक सहजपाल के फैंस इस फैसले से खुश नहीं लग रहे हैं, फिर भले ही वे आम लोग हो या फिर सेलेब्स।

विनर के अनाउन्समेंट के साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में लग गए हैं। इस लिस्ट में सेलेब्रिटी भी शामिल हैं। इस कड़ी में बिग बॉस की एक्स विनर गौहर खान ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर तेजस्वी प्रकाश की जीत और प्रतीक सहजपाल की हार पर कमेंट किया है। गौहर खान ने तेजस्वी की जात पर तंज कसा है।

गौहर खान ने एक ट्वीट किया है। गौहर ने ट्विटर में लिखा, 'LoL अनाउंसमेंट के वक्त स्टूडियो में चुप्पी ने सब कुछ कह दिया। 'बिग बॉस 15' का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए। तुम सभी के फेवरेट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है। अपना सिर ऊंचा रखना।'

दरअसल गौहर खान ने जब भी बिग बॉस को लेकर चर्चा की है तब उन्होंने प्रतीक सहजपाल को ही सपोर्ट किया है। गेस्ट के तौर पर एंट्री करने के दौरान भी कई बार उन्होंने खुलकर प्रतीक सहजपाल का सपोर्ट किया है। वहीं दूसरी ओर गौहर खान पहले भी तेजस्वी प्रकाश को निशाने पर लेती रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1Dry8om9z

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कि सोनू ने शेयर किया अपना बेडरुम वीडियो, लोग बोले- 'अच्छा खासा सीरियल छोड़, ये सब कर रही हो'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के चाइल्ड आर्टिस्ट्स को छोटे से बड़ा होते अपनी आंखो से दर्शकों ने देखा है। उन्ही चाइल्ड आर्टिस्ट्स में से एक है सोनू भिड़े का किरदार। वैसे तो सोनू के किरदार में कई चाइल्ड आर्टिस्ट आई, उन्ही में से एक सोनू का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली भी रही हैं। निधि, ने इस शो को काफी पहले ही अलविदा कर दिया था। मगर उनके फैंस उन्हे अब तक भूला नहीं पाए हैं। निधि सोशल मीडिया पर बहुक एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस को अपने पोस्ट से अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक विडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने नए काम को इंट्रोड्यूस किया है।

सोशल मीडिया पर निधि भानुशाही की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो जो भी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करती हैं वो तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में निधि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने कुछ निजी पलों से फैंस को रूबरू कराया है। इस वीडियो लपर काफी लोगो ने अपने रिएक्शन दिया है।

निधि ने दरअसल एक्टिंग छोड़ अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया है। इस चैनल पर वो भारत के अलग-अलग पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दे रही हैं। निधी के साथ इन पर्यटन पर उनके दोस्त भी घूमने जाते हैं। इंस्टाग्राम पर निधि ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी बात करें तो उन्होंने इस वीडियो में अपने कम्पयूटर से लेकर बेडरुम तक की झलक दिखाई है, जहां वो अपना सारा काम खत्म कर आराम फरमा रहीं थीं।

यह भी पढ़ें: बेटे जॉन अब्राहम के पास है करोड़ों की कार लेकिन मां-बाप आज भी करते है ऑटो-बस में सफर


इस वीडियो के साथ निधि ने एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में उन्होंने पिंक कलर का स्पैगिटी टॉप पहना हुआ है और बालों में बेडिंग की हुई है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैं अपनी हर शनिवार की रात इस तरह बिताती हूँ। आँखों को नींद की तरफ केंद्रित कर रही हूं, @ryora.lights @ kaushik611 के साथ एक एपिसोड को बनाना और इसे हर रविवार को 9.30 बजे तक के लिए समय पर शेड्यूल करना।"

insta.jpg


निधि कि इस पोस्ट में जहां लोग उनकी हेयरस्टाइल को लेकर सवाल कर रहे है, तो कोई सीरियल में वापस आने को लेकर। इसके साथ ही उनकी इस वीडियो को लेकर लोग एक्साइटेड नजर आए तो कुछ ने उन्हे ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, "अच्छी खासी सक्सेसफूल सीरियल छोड़ के, यूट्यूबर बनने निकली।" तो वहीं उनके बालों को लेकर एक ने सवाल कर दिया, "ये कैसा हेयरस्टाइल है।"

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने छुपा लिए थे अंडरवियर में पैसे, इस बात का था डर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0MapSOWvC

Sunday, January 30, 2022

जब इस एक्ट्रेस को चाकू मारने नशे मे धूत होकर दौड़े थे संजय दत्त, फिर सुनिल दत्त ने गुस्से में उठाया ये कदम

बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त का नाम हमेशा विवादों से घिरा रहा है। जब से उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, कभी वह ड्रग्स, कभी खतरनाक हथियारों को छिपाने या कभी अन्य कलाकारों से हुए झगड़े को लेकर विवाद में रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। इसी वजह है कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

अभिनेता संजय दत्त की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही है। संजय दत्त का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की ज़िंदगी की कई अनसुनी कहानी सामने आई थी। आज हम आपको संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

padmini.jpg

दरअसल, किस्सा ये है कि संजय दत्त एक बार गुस्से में पद्मिनी कोल्हापुरे के पीछे चाकू लेकर दौड़े थे। तो जानिए आगे क्या हुआ और कैसे शांत हुआ संजय दत्त का गुस्सा? संजय दत्त और मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी को एक साथ पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था। विधाता, बेकरार, कुर्बानी रंग लाएगी और दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आ चुके हैं। एक बार फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी में संजू बाबा शराब पीकर नशे में पहुंचे थे और फिर वहां जो हुआ वो ज़िंदगी भर का किस्सा बन गया।

आपको बता दें फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी के वक्त संजय दत्त शराब के नशे में धुत होकर इस पार्टी में पहुंचे थे। तब वहां मौजूद गेस्ट फिल्म के हीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब संजय दत्त आए तो पार्टी का सारा माहौल ही बदल गया था। ये पार्टी मुंबई के सी रॉक होटल में रखी गई थी। पार्टी में गेस्ट के रूप में सेलेब्स और बाकी लोग भी शामिल थे। संजय जब पहुंचे तब उनके हाथ एक चाकू लग गया और फिर वो हाथों में चाकू लिए एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की तरफ बढ़ने लगे थे।

यह भी पढ़ें- BIGG BOSS 15 WINNER: बिग बॉस 15 की विजेता बनी तेजस्वी प्रकाश

कहते हैं कि इस दौरान पद्मिनी संजू के हाथ में चाकू देखकर बेहद डर गई थीं। वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगीं और संजू से दूर भागने लगी। पहले तो सेट पर किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन संजू के हाथ में चाकू देखकर सब पद्मिनी को बचाने दौड़ पड़े। इसके बाद किसी तरह से संजय को लोगों ने काबू में किया गया। इस घटना की खबर जैसे ही संजय दत्त के पिता मशहूर अभिनेता सुनील दत्त को लगी तो वह भी चौंक गए थे। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने बेटे को जर्मनी में इलाज के लिए भेज दिया था। इस घटना के बाद पूरे सेट सहित फिल्म का क्रू भी हैरान था।

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों रीना रॉय से मिलता है शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी का चेहरा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UvtOFTeuW

कपिल शर्मा ने छुपा लिए थे अंडरवियर में पैसे, इस बात का था डर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा धीरे-धीरे अपनी कॉमेडी का दायरा बढ़ा रहे हैं और लोगो को अपनी मजेदार बातों से लोगों को हंसा रहे हैं। हाल ही में उनका नया शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इसके पहले एपिसोड में उन्होंने अपनी जिंदगी, करियर, माता-पिता, पत्नी और अपनी जिंदगी के किए गए संघर्षों को इस तरह से सुनाया है जिससे दर्शक लोट-पोट हो गए। ऐसा ही एक किस्सा है जब वो पहली बार मुंबई आए थे।

कपिल ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया जब वो पहली बार मुंबई आए। उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास सिर्फ 1200 रुपए थे। उन्होंने कहा, "ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक होता है ना, मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था पहली बार स्ट्रगल करने। मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे। हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है। ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिये थे।"

कपिल ने आगे बताया, "अकसर लोग कहते हैं कि मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया। मैं बताना चाहूंगा कि ऐसा होता नहीं है। पुलिस वाले डंडा मारकर भगाते हैं आदमी को सोचने का मौका भी नहीं मिलता। मैं और मेरे दोस्त दादर स्टेशन उतरे थे रात को साढ़े 11:30 बजे। फिर वहां से हम दोस्त के रिश्तेदार के घर गए। उन्होंने हमसे पूछा नाश्ता करोगे? मैंने कहा हां। तो उन्होंने हमें पोहा दे दिया। वो पोहा देखकर मैं कंफ्यूज हो गया था, मुझे लगा कि उसके साथ कुछ और भी मिलेगा। क्योंकि मैंने कभी ऐसा खाली पोहा जिंदगी में कभी खाया ही नहीं था।"

यह भी पढ़ें: बेटे जॉन अब्राहम के पास है करोड़ों की कार लेकिन मां-बाप आज भी करते है ऑटो-बस में सफर

कपिल ने मुंबई आकर कई नई चीजों का एक्सपीरियंस भी किया था, उन्होंने बताया, "'पोहा के साथ-साथ हमारे लिए लिफ्ट भी नई चीज थी। अमृतसर में तो तब इतनी बड़ी बिल्डिंग नहीं होती थी। तो हम मजे में अलग-अलग जगह लिफ्टों में ऊपर-नीचे जाते रहते थे और खुश होते थे। ऐसे ही एक दिन हम गलती से टी-सीरीज के ऑफिस पहुंच गए थे।"

इसके अलावा कपिल ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। पिछले एक दशक से कपिल ने हर किसी को टीवी के जरिए हंसाया है, घरों में उनके साथ लोगों का पर्सनल कनेक्शन भी बना है। अब अपने उसी पुराने अंदाज में वो लोगो को अपने इस नए शो के जरिए लोगों को हंसा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन के दिन तेंदुए के आगे कूद गए थे धर्मेंद्र, फिर जानिए क्या हुआ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/62OsFeiQ4

Budget 2022: टैक्स रेट से राहत की उम्मीद कम, केंद्र बढ़ा सकता है योजनाओं पर ख़र्च

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना चौथा बजट पेश करेंगी। इस बजट पर पूरे देश की निगाहें होंगी कि सरकार आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत देती है या नहीं। इस बात पर भी जनता का ध्यान होगा कि सरकार कैसे राजकोषीय घाटे और योजनाओं के बीच के खर्च को संतुलित करती है। कहा जा रहा है इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीताररमण फिस्कल डेफिसिट को कम करने की बजाय खर्च में वृददहू कर आर्थिक विकास को महत्व दे सकती है। देश के अर्थशास्त्रियों की मानें तो केंद्र सरकार इनकम टैक्स में शायद ही बदलाव करे परंतु बजट में इजाफा देखने को मिल सकता है।

बजट का आकार इस बार 39.6 लाख करोड़ होने की उम्मीद है। इस बार सरकार योजनाओं पर खर्च को भी बढ़ा सकती है जिसके लिए सरकार 13 लाख करोड़ रुपए कर्ज और परिसंपत्तियों की बिक्री से जुटाने का लक्ष्य तय कर सकती है। इस बार 6 फीसदी से अधिक राजकोषीय घाटे की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

इन मुद्दों पर राहत की उम्मीद

महंगाई

दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.59% रही जोकि 6 माह में सबसे अधिक है। थोक महंगाई दर का आंकड़ा 13.56 फीसदी है। आरबीआई की मानें तो महंगाई के कारण लोगों की बचत आधी से भी कम हो गई है। ऐसे में सरकार इसपर काबू करने के लिए कोई ठोस उपाय कर सकती है।

बेरोजगारी

अर्थव्यवस्था से 20 करोड़ नौकरियां गायब हैं। अभी 40 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है जबकि आर्थिक ग्रोथ के लिए 60 करोड़ लोगों को देश के श्रमबल में होना चाहिए।

वर्ष 2017 में बेरोजगारी दर 5.17 फीसदी थी जोकि 2021 में 7.80% रही। ऐसे में रोजगात्र बढ़ाने के कदमों का ऐलान हो सकता है।

इसके अलावा कृषि को लेकर भी ऐलान हो सकता है। बजट में कृषि लोगन का लक्ष्य 18 लाख करोड़ रुपए हो सकता है।

पीएलाआई

केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण सेक्टर्स के लिए production linked incentive का दायरा और राशि बढ़ा सकती है ताकि उत्पादन के साथ रोजगार भी बढ़े।

क्रिप्टोकरेंसी

इस बजट में सरकार क्रिप्टोकरेंसी खरीद और बिक्री TDS के दायरे में आ सकता है।

यह भी पढ़े - Budget 2022 : भारत के पहले बजट से लेकर अब तक इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n816V9rCA

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान अपने वक्त के सबसे लोकप्रिय और स्मार्ट खिलाड़ियों में से एक थे। अपने खेल के दिनों में इमरान खान ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया है, जिनमें रेखा और जीनत अमान का नाम सुर्खीयों में बना था। इमरान खान अपने निजी जिंदगी को लेकर आज भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेटर रहने के दौरान इमरान खान की इमेज 'प्लेयबॉय' की रह चुकी है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा के साथ इमरान खान के अफेयर्स के कई किस्से सुनने को मिलते हैं।

अपनी कप्तानी के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान को साल 1992 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप दिलवाया था। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरी। कहा जाता है कि जब भी वह मैदान पर आते थे तो दुनिया भर की लाखों लड़कियां सिर्फ उन्हें देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती थीं।

rekha_and_imran_khan.jpg


रेखा के साथ अफेयर

70 और 80 के दशक में रेखा हिंदी सिनेमा पर राज करती थीं। इसी दौरान इमरान खान के साथ उनके रिश्ते की चर्चा थी। कहा जाता है कि इमरान खान जब कई साल पहले मुंबई आए तो उन्हें और रेखा को कई मौकों पर एक साथ देखा गया। ऐसी अफवाहें थीं कि इमरान खान और रेखा शादी करने वाले थे। 1985 में 'द स्टार' अखबार में छपे एक पुराने आर्टिकल के मुताबिक रेखा की मां ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी। इसके अनुसार रेखा की मां रिश्ते से बेहद खुश थीं और उन्होंने इस बारे में ज्योतिषी से बात भी की थी और कुंडली भी दिखाई थी।

rekha_and_imran_khan_article.jpg


इसके अलावा आर्टिकल में रेखा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इमरान खान का बयान भी छपा है। इसमें इमरान कहते हैं, 'कुछ समय के लिए अभिनेत्री का साथ मुझे पसंद आया। थोड़े समय के लिए उनके साथ मुझे मजा आया और फिर मैं आगे बढ़ गया। मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।'

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के ड्रेस की कीमत में स्कूटी या आई-फ़ोन आ जाएगा। आइये जाने ड्रेस की कीमत

zeenat_aman_and_imran_khan.jpg


जीनत अमान के साथ अफेयर


तो वहीं इमरान खान की लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रही जीनत अमान का नाम भी शामिल है। उनको लेकर यह अफवाह थी कि वो भी इमरान खान से प्यार करती थीं। पाकिस्तान की टीम ने नवंबर 1979 में भारत का दौरा किया था। उस समय इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन अपनी टीम के लोगों के साथ बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में मनाया था। लेकिन कुछ भारतीय अखबारों ने दावा किया था कि इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन बॉलीवुड दिवा जीनत अमान के साथ मनाया था। हालांकि, न तो जीनत और न ही इमरान ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।

zeenat_aman_and_imran_khan_2.jpeg


मगर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक किताब लिखी है. इस किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया गया। किताब के मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। हालांकि इमरान का शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं जीनत शादी करके घर बसाना चाहती थी. यही बात दोनों के दूर होने की वजह बनी।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र से करती थी प्यार, मगर बेटे सनी देओल को एक्ट्रेस ने किया किस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/niXRm0Q6o

Himesh Reshammiya के एक गाने की वजह से पकड़ा गया था असली हीरे का चोर, जानें दिलचस्प किस्सा

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपनी गाड़ियों की शुरुआत बॉलीवुड में साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से किया था। आज की तारीख़ में ही हिमेश रेशमिया को किसी भी तरह की पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। हिमेश ने पिछले 24 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। वह आज भी बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाली देते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको हिमेश के गाने से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एक गाने की वजह से कोई फिल्मी चोर नहीं बल्कि असल जिंदगी का चोर पुलिस के हाथों पड़ गया था। यह क़िस्सा साल 2006 का हैं। हिमेश रेशमिया का एक गाना उनकी फ़ैन के दिमाग़ पर चढ़ गया था। दरअसल पहले एक आदमी मुंबई के एक बार में गया। वहां उसे ऑर्केस्ट्रा की एक सिंगर बहुत खूबसूरत लगी और 2 शाम में ही उस आदमी ने बार में 1 लाख रुपये खर्च कर दिए। कुछ दिनों बाद वो शख्स उसी बार में फिर आया। हिमेश के बहुत बड़े वाले फैन उस आदमी ने हिमेश के गाने 'हमको दीवाना कर गए' पर नाचती हुई डांसर को अपने पास बुलाया और शराब के नशे में बार-बार उसी गाने पर नाचने के लिए कहने लगा।

वहां कई और ग्राहक भी बैठे बैठे चीन को इस बात से एतराज़ थी की कोई एक ही गाना बार पर कैसे सुन सकते हैं। इसके बाद उस आदमी ने जेब से हजार रुपये के नोटों की गड्डी निकाल ली और जिद्द पर अड़ गया कि यही गाना बजाया जाएगा। उस वक्त उन ग्राहकों में पुलिस का एक मुखबिर भी बैठा हुआ था, ये देखते हुए उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को फोन कर दिया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तुरंत आकर उस आदमी को पकड़ा लिया गया।

हिमेश रेशमिया का वो फ़ैन रियल लाइफ़ चोर था। पुलिस का पता चला कि वो आदमी एक बढ़ई है और उसका नाम दिवेश बोर्स था। जो मुंबई के एक फेमस ज्वैलर के पास काम करता था। उस ज्वैलर का परिवार उन दिनों फॉरेन ट्रिप पर गया हुआ था, उनकी गैरमौजूदगी में दिवेश ने चोरी की, जिसकी खबर ज्वैलर और उसके परिवार को भी नहीं थी। इतना ही नहीं, दिवेश के पास से 30 लाख रुपये के हीरे पकड़े गए।तो इस तरह हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एक गाने की दीवानगी की वजह से ये हीरों का चोर पकड़ा गया था।

यह भी पढ़े- क्या होता है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर? पढ़े खबर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kq4lJCjGw

क्या होता है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर? पढ़े खबर

इजरायल में हुए ‘मिस यूनिवर्स’ कॉम्पिटिशन को जीतकर भारत की हरनाज संधू ने इतिहास रच दिया। आप ये जान के हैरान हो जाएंगे कि वो भारत की तीसरी महिला हैं। जिन्होंने यह ख़िताब जीता हैं। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया था। वहीं जमैका की टोनी-एन सिंह इस वक्त की मिस वर्ल्ड हैं। दोनों ही कॉम्पिटिशन वैसे तो दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं का मूल्यांकन करते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग इन प्रतियोगिताओं के बीच के अंतर को जानते हैं।

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स मेरे अंतर जाने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि यह दोनों होता क्या हैं? कई लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों के बारे में पता ही नहीं होता। मिस वर्ल्ड की बात करें तो मिस वर्ल्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी भी कहा जाता हैं। जो हर साल महिलाओं के लिए किया जाता है इस कॉम्पिटिशन में कई अलग अलग देशों की महिलाएँ प्रतिभागी बनके आती हैं। इसके बाद उनके चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ हुमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है। इसके बाद जूरी मेंबर्स मिलकर विश्व की एक सबसे सुदंर लड़की का चुनाव करते हैं। मिस वर्ल्ड का कॉम्पिटिशन इतना आसान नहीं होता।

भारत में भी जीता मिस वर्ल्ड का ख़िताब
भारत की ये ब्यूटी क्वीन्स मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं। रीता फारिया, ऐश्वर्या रॉय, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा, मानुषी छिल्लर। वहीं, भारत की अब तक की मिस यूनिवर्स- सुष्मिता सेन, लारा दत्त, हरनाज संधु ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनीवर्स 2021 का खिताब जीता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B8hvACDwk

धर्मेंद्र से करती थी प्यार, मगर बेटे सनी देओल को एक्ट्रेस ने किया किस

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र किसी पहचान के मोहताज नहीं। धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं मगर फिर भी वह अकसर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, और वो इस लिए क्योंकि उनका दिलखुश और हंसमुख स्वभाव हैं। आज भी उन्हें रोमांटिक हीरों के तौर पर जाना जाता है। और लोग भी उनके दीवाने भी हुआ करते थे। उन पर मरने वाले फैंस तो थे ही, साथ ही बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस भी थी जो उन्हें पसंद करती थी।

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस घर्मेंद्र पर मरती थी, मगर उनमें से एक एक्ट्रेस एसी भी थी जो उनको पसंद तो करती हीं थी मगर उनसे शादी भी करना चाहती थीं। उन्होंने तो यह तक भी कहा था की अगर उन्हें मौका मिलता तो वो धर्मेंद्र से शादी जरूर कर लेतीं। मगर उस एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को किस कर उन्होंने तहलका मचा दिया था। मगर क्या आप जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन थी?

dharmendra_and_sunny_deol.jpg


उस एक्ट्रेस का नाम है अर्चना पूरन सिंह। अर्चना धर्मेंद्र को बहुत पसंद करती थीं और उनको अगर मौका मिलता तो वो उनसे शादी भी करती। मगर उन्हें धर्मेंद्र के साथ पर्दे पर साथ काम करने का मौका नहीं मिला, मगर उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ पर्दे पर काम किया है।

सनी देओल के साथ उन्होंने 1990 में आई फिल्म 'आग का गोला' में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल को स्वीमिंग पूल के अन्दर किस कर तहलका मचा दिया था। उस वक्त में किसिंग सीन को बहुत बोल्ड सीन माना जाता था। शायद आप जानते हों कि 'द कपिल शर्मा शो' पर जोर-जोर से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह पहले एक बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है।

archana_and_sunny.jpg


अर्चना ने अपने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में कि हैं, मगर उन्हें इंडस्ट्री में सफलता मिली थी वो मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' ऐड से। इस ऐड में उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में काम करने का मौका मिला।

अगर बात करें धर्मेंद्र कि तो अर्चना उनकी हार्डकोर फैन रही हैं। उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में धर्मेंद्र के सामने ही अपने प्यार को कबूल किया था। उन्होंने बताया कि वह अपने पति परमीत को शादी से पहले ही बोल दी थीं कि यदि उन्हें धर्मेंद्र के साथ भागकर शादी का मौका मिला तो वह तुंरत तैयार हो जाएंगी। आपको बता दें, अर्चना ने अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ दिया था। मगर उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई और दोनों को प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी भी कर ली।

archana_puran_singh.jpg


बात करें अर्चना पूरन सिंह के करियार कि तो वो, 'जलवा', 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है जिनमें 'करमचंद' और टीवी मूवी 'अभिषेक' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया। अभी फिलहाल वो 'द कपिल शर्मा शो' में ठहाके मारती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के ड्रेस की कीमत में स्कूटी या आई - फ़ोन आ जाएगा। आइये जाने ड्रेस की कीमत
यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अचानक परदे से गायब हो गई, बाद में जीनी पड़ी गुमनामी की जिंदगी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/t5jKnNypf

जब रणबीर ने यह कहा था कटरीना और दीपिका नहीं बल्कि ये अभिनेत्री हैं सबसे सेक्सी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सुर्ख़ीयों में बने रहते हैं। रणबीर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियों को डेट किया हैं। बॉलीवुड की फ़ेमस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ़ को भी डेट किया हैं। हाल की बात करें तो वह आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और दोनों शादी भी कर सकते हैं।

रनबीर कपूर का एक इंटरव्यू काफ़ी सुर्ख़ीयों में बना हुआ हैं। चलिए जानते ही इस इंटरव्यू के बारे में विस्तार से। जब रनबीर कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया था कि उन्हें बॉलीवुड में कौन सी अभिनेत्री सबसे सेक्सी लगती हैं। जिस भी अपनी बेबाक़ अंदाज़ से यह जवाब दिया था कि उन्हें दीपिका या कैटरीना नहीं बल्कि ये अभिनेत्री सबसे ज़्यादा सेक्सी लगती हैं।

रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में सबसे सेक्सी एक्ट्रेस कौन हैं। इस पर रणबीर कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे तो बॉलीवुड में सभी ऐक्ट्रेस ही सेक्सी हैं। यह बात सुन दर्शक भी हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़े- बैडरूम सीक्रेट : निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा रात में क्यों सो नहीं पाते हैं

एक्टर में भी कपूर साथ ही कहते हैं कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ़ और नरगिस फाखरी, ये सभी सेक्सी हैं। जब सवाल यह पूछा गया कि अगर हम आपको इंटरव्यू में से किसी एक को चुनने बोले तो रणबीर कपूर बोलते हैं मैंने आख़िरी फ़िल्म नरगिस फाखरी के साथ किया था इसलिए मैं उन्हें सुनना चाहूंगा।

आपको बता दें कि रॉकस्टार फिल्म के दौरान रणबीर और नरगिस के बीच अफेयर की भी अफवाह उड़ने लगी थी। इन अफवाहों को बकवास कहते हुए रणबीर ने कहा था कि हां, मेरा नरगिस के साथ जुड़ाव है क्योंकि मैं उसके साथ काम कर रहा हूं। इस दौरान अगर मैं उनके साथ डिनर पर या फिर आउटिंग पर जाता हूं, तो इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि नगरिस को डेट कर रहा हूं।

इस दौरान नरगिस और मां नीतू कपूर की नजदीकियों पर भी सवाल खड़े किए गए थे। जिसे लेकर रणबीर ने कहा था कि नरगिस उस वक्त शहर में नई-नई थीं और वो किसी को नहीं जानती थीं। शहर में उसका कोई परिवार, दोस्त या रिश्तेदार भी नहीं था, वो बिलकुल अकेली थी। ऐसे में मेरी मां ने उसका साथ दिया और दोनों की अच्छी बंडिंग बन गई। आज मां उसे बहुत पसंद करती हैं। मेरी मां बहुत फ्रेंडली है और वह मेरे कई दोस्तों के करीब है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KfCU8QYA4

शाहरुख खान ने कहा- अगर सुहाना को करनी है डेट तो माननी होंगी ये 7 शर्तें

'कभी-कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।'' ये डायलॉग सुनते ही आप समझ गए होंगे कि हम यहां बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख़ खान की बात कर रहे हैं। बॉलीवुड में जब भी रोमांस का नाम आता है, तो लड़कियों के चहेते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ जाता है। शाहरुख ने युवा पीढ़ी को प्यार करने का तरीका सिखाया है और उनके जिस्म को भी ये एहसास दिलाया है कि आपके पास भी रूह है।

मगर, लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले किंग खान के दिल की शहजादी सिर्फ उनकी पत्नी गौरी खान हैं। शाहरुख अपनी पत्नी के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो वो सिर्फ उनके बच्चे ही हैं। शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी 21 साल की हो गई हैं। ऐसे में लोग स्टार किड्स के बारे में जानने को बेहद उत्सुक भी होते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसमें 7 खूबियां मांगी थीं।

बता दें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. न्यूयॉर्क में सुहाना हॉस्टल में नहीं रहती बल्कि शाहरुख खान ने बेटी के लिए यहां पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा हुआ है. इसके साथ ही सुहाना अक्सर ही दोस्तों के साथ अपने घर पर खूब मस्ती करती देखी जाती हैं।

यह भी पढ़ें-बैडरूम सीक्रेट : निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा रात में क्यों सो नहीं पाते हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O9mZLvR5T

शाहरुख खान ने कहा- अगर सुहाना को करनी है डेट तो माननी होंगी ये 7 शर्तें

'कभी-कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।'' ये डायलॉग सुनते ही आप समझ गए होंगे कि हम यहां बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख़ खान की बात कर रहे हैं। बॉलीवुड में जब भी रोमांस का नाम आता है, तो लड़कियों के चहेते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ जाता है। शाहरुख ने युवा पीढ़ी को प्यार करने का तरीका सिखाया है और उनके जिस्म को भी ये एहसास दिलाया है कि आपके पास भी रूह है।

मगर, लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले किंग खान के दिल की शहजादी सिर्फ उनकी पत्नी गौरी खान हैं। शाहरुख अपनी पत्नी के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो वो सिर्फ उनके बच्चे ही हैं। शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी 21 साल की हो गई हैं। ऐसे में लोग स्टार किड्स के बारे में जानने को बेहद उत्सुक भी होते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसमें 7 खूबियां मांगी थीं।

बता दें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. न्यूयॉर्क में सुहाना हॉस्टल में नहीं रहती बल्कि शाहरुख खान ने बेटी के लिए यहां पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा हुआ है. इसके साथ ही सुहाना अक्सर ही दोस्तों के साथ अपने घर पर खूब मस्ती करती देखी जाती हैं।

यह भी पढ़ें-बैडरूम सीक्रेट : निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा रात में क्यों सो नहीं पाते हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DJp275kfw

Saturday, January 29, 2022

'कहो ना प्यार है' के सेट पर पहले ही दिन अमीषा पटेल ने उड़ा दिए थे सबके होश, वजह थी उनकी कार

फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल अब फिल्मों में ज्यादा सक्रीय नहीं हैं। हालांकि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो पहली ही फिल्म के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बना ली थी। उन्होंने पहली ही फिल्म के जरिए इंडस्ट्री के बड़े ब्रान्ड के साथ काम कर लिया था। इसके बाद वह 'गदर' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में नजर आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और अमीषा पटेल का सिक्का इंडस्ट्री में चल गया था।

अब वो पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर है या यूं कहे तो अब उनका ट्रेंड खत्म हो गया है, लेकिन वह एक बार फिर धमाका करने वाली हैं और इन दिनों वह फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग कर रही हैं। इसी के चलते हाल ही में उन्होंने पिंकविला से बात की है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए जिसमें से एक खुलासा उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है से जुड़ा है।

अमीषा ने बताया कि पहली फिल्म के दौरान लोग उन्हें घमंडी समझते थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में मुझे अमीर और बिगड़ैल लड़की की तरह पेश किया गया क्योंकि सेट पर मैं किसी तरह की बेकार की बातों में नहीं पड़ती थी। उन्होंने कहा कि मुझे किताबें पढ़ने का शौक था और मैं शूटिंग से फ्री होकर उसी में बिजी हो जाती थी।

यह भी पढ़ेंः गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की ये न्यूज

लोग कहने लगे कि अमीषा जी बहुत ही घमंडी हैं, पता नहीं अपने आप को क्या समझती है। यहां तक कि लोग ये भी कहते थे कि सिर्फ इसलिए कि वह बड़े खानदान से हैं, इसलिए शूटिंग के पहले दिन मर्सिटीड से आई हैं। वह मजाक बनाते थे कि ऋतिक मारुति में आए थे और अमीषा मर्सिडीज से आई थी, लेकिन दिखावे जैसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह मेरी परवरिश थी, हॉबी थी।

यह भी पढ़ेंः बिना किसी स्क्रिप्ट के ही सुभाष घई को बनानी पड़ी थी राम-लखन, थी इतनी बड़ी मजबूरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3rcBLCo

जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बचपन की एक क्यूट सी स्टोरी है जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है। उन्होंने एक चैट शो के दौरान ये खुलासा किया कि उनकी फर्स्ट लव कोई और नहीं, बल्कि सेंसेशनल जीनत अमान थीं। अभिषेक जब बच्चे थे तो जीनत अमान के खूब दीवाने थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम सामने आते ही जेहन में एक खूबसूरत, हसीन और सिल्की बालों वाली हसीना की याद आती है। वो हीरोइन जिसने हिंदी फिल्मों की नायिका की छवि बदल दी थी। वो मॉडर्न थी, खुले विचारों की थी और फिल्मी पर्दे पर जमकर एक्सपोज करती थी। जो भी उसे देखता दिल दे बैठता था। 70 के दशक में जीनत अमान की खूबसूरती के दीवानों की फेहरिस्त में अभि‍षेक बच्चन का नाम भी शामिल था। लिहाजा उस दौरान अभि‍षेक बच्चन उम्र में काफी छोटे थे लेकिन फिर भी उन्हें जीनत अमान बहुत पसंद थीं।

zeenat_aman_pic.jpg


अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन एक बार जीनत अमान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल गए थे, उनके साथ वो भी वहां गए थे। उस दौरान उन्होंने जीनत अमान के साथ वक्त बिताया था, जो उन्हें बहुत अच्छा भी लगता था। वो वहां उनके साथ खेलते रहते और व्यस्त रहते थे। उसी दौरान छोटे अभिषेक ने ये जानने की इच्छा कि की वो किसके साथ सोएंगी। जब उन्हें पता चला कि वो अकेले सोने वाली हैं, तो वो उनसे अपनी मासूमियत के साथ पूछ बैठे, 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?' पहले तो जीनत ने उन्हे समझाया कि "अभी आप बहुत छोटे हैं और छोटे बच्चों को अपने मम्मी-पापा के साथ सोना चाहिए।" लेकिन नन्हे अभिषेक जिद पर आ गए और जीनत की बात मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद जीनत ने उनसे फिर से मजाकिया अंदाज में उन्हे जवाब देते हुए कहा था, 'थोड़े बड़े हो जाओ फिर साथ सो सकेंगे।'

यह भी पढ़ें: एक लड़की का हाथ थामें स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा- गर्लफ्रेंड है?

zeent_aman_photo.jpg


नन्हें से 5 साल के अभिषेक 28 साल की जीनत के प्यार में पड़ गए थे। आज भी अभिषेक कहते हैं कि उनका पहला प्यार जीनत अमान ही थी। प्यार नाम की चीज से उनका परिचय कराया जीनत अमान ने ही कराया था। इसके बाद उनकी जिंदगी में कई लड़कियां आई और गई, उनका नाम कई सालों तक करिश्मा के साथ भी जुड़ा रहा। आखिर में आकर उनका दिल ऐश्वर्या पर आ गया और उन्होंने ऐश्वर्या से शादी भी कर ली। मगर ऐश्वर्या भी आज तक उनके दिल से उनके पहले प्यार को मिटा नहीं पाई हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट बिकिनी में रुबीना दिलैक ने दिया सेक्सी पोज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3o8e5gT

200 करोड़ का शाहरुख खान का 'मन्नत', किसी महल से कम नहीं है SRK का बंगला

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का घर 'मन्नत' किसी महल से कम नहीं हैं। जब भी कोई पहली बार मुंबई आता हैं तो उसका वह सपना होता है कि वह शाहरूख़ ख़ान के घर 'मन्नत' के बाहर फ़ोटो क्लिक करवाए। शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का घर बाहर से देखने में जितना ज़्यादा शानदार है अंदर से वो उतना उतना ही शानदार हैं।

200 करोड़ के बंगले मन्नत को ख़ुद शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया हैं। गौरी ख़ान बहुत बड़ी डिज़ाइनर हैं। गौरी ख़ान ने इस घर को बड़ी मेहनत से हर कोने को अलग डिज़ाइन दी हैं। यह घर किसी महल से कम नहीं हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आलीशान बंगला मन्नत' मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित हैं। शाहरुख खान के हर बर्थडे पर इसी बंगले के सामने उनके हजारों चाहने वाले लोग लमा होता हैं और किंग खान भी बालकनी से उनका अभिवादन करते हैं।

mannat.jpg

इस घर को 1920 के दशक में बनाया गया था। उस दौरान इस घर का नाम विला वियना था। सालों बाद इस घर को शाहरुख़ ख़ान ने ख़रीद लिया और इस ख़ूबसूरत बंगले को नया नाम दे दिया। मन्नत पहले गुजराती मूल के एक पारसी व्यक्ति किकु गांधी का हुआ करता था। जिसे शाहरुख़ ख़ान सिर्फ़ पड़ोसी के रूप में जानते थे।

sharukh_khan.jpg

इस बंगले को शाहरुख़ ख़ान ने साल 2001 में अपने नाम किया था। बांग्ला जितना बड़ा है उतना ही इस बंगले की क़ीमत भी हैं। जब इस बंगले को शाहरुख़ ख़ान ने ख़रीदा था तब इसकी क़ीमत 13.32 करोड़ थी। इसके हिसाब से आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मन्नत आज के समय में कितनी महंगी होगी। अब अगर इसकी क़ीमत की बात करें तो इसकी क़ीमत 350 करोड़ रुपये बतायी जाती हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख़ ख़ान अपने बंगले को जन्नत नाम देना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस बात का फ़ैसला किया कि वह इस बंगले का नाम मन्नत रखेंगे। कई बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग इस घर में हो चुकी हैं। शाहरुख़ ख़ान का घर मन्नत काफ़ी शानदार हैं।

यह भी पढ़े- मौनी रॉय ने शादी के बाद गर्ल गैंग के साथ की पार्टी, बार काउंटर पर चढ़कर किया डांस देखें वीडियों



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3rYZGo7

ट्रांसपेरेंट बिकिनी में रुबीना दिलैक ने दिया सेक्सी पोज

'बिग बॉस' विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी बोल्डनेस पर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस ने अपनी सिडलिंग अंदाज में फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद उनके फैंस का उन पर दिल आ गया है।

तस्वीरों में रुबीना ने ब्लैक कलर की बिकनी पहने हुईं हैं जिसमें वो काफी बोल्ड लग रही हैं। ब्लैक बिकिनी में कहर बरपाया है। उनकी इन तस्वीरों का सोशल मीडिया पर खूब जिक्र हो रहा है। उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए पूल में नहाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें सबको पसंद तो आ रही हैं लेकिन साथ ही साथ इस तस्वीर को देखकर उन्के फैंस चौंक भी रहे हैं।

रुबीना दिलैक अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। कभी एथनिक, कभी फ्यूजन तो कभी बिकिनी फोटोज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचना एक्ट्रेस को बखूबी आता है। रुबीना के फैशन सेंस के साथ उनके मेकअप लुक्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। फिलहाल फैंस रुबीना को टीवी पर देखने का भी इंतजार कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें, रुबीना जल्द ही पिछले सीजन के विनर रहे लोगों के साथ एक खास एक्ट करते हुए बिग बॉस फिनाले में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी नानी के साथ हार्दिक पांड्या ने किया 'पुष्पा' गाने पर डांस, अल्लु अर्जुन ने किया कमेंट
यह भी पढ़ें: एक लड़की का हाथ थामें स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा- गर्लफ्रेंड है?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3ueplvQ

मौनी रॉय ने शादी के बाद गर्ल गैंग के साथ की पार्टी, बार काउंटर पर चढ़कर किया डांस देखें वीडियों

मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने 27 जनवरी को गोवा में बंगाली और मलयाली रीति रिवाज़ से शादी की थी। मौनी ने जैसी ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर किया तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। मौनी रॉय की शादी की कोई भी फंक्शन की तस्वीर हो या फिर मौनी रॉय का शादी की वेडिंग ड्रेस में तस्वीरो सारी तस्वीर काफ़ी शानदार हैं। मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने अपनी शादी में ख़ूब धमाल मचाया हैं। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इन्होंने अपनी शादी में कितना ज़्यादा इंजॉय किया हैं।

मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने शादी के बाद अपने दोस्तों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया था। इसी पार्टी का मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी गर्ल गैंग के साथ बार काउंटर के टॉप पर चढ़कर डान्स करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में एम्प्लिफायर गाना प्ले हो रहा हैं।

आपको बता दें कि मौनी और सूरज को शादी की बधाइयां बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स दे रहे हैं। इनमें आलिया भट्ट अनुष्का शर्मा नेहा धूपिया और माधुरी दीक्षित ने दोनों कपल्स को बधाइयां दी हैं। दोनों शादी के बाद एक दूसरे के साथ काफ़ी शानदार लग रहे हैं।

यह भी पढ़े- Bigg Boss 15: फिनाले एपिसोड में चार चांद लगाएंगे ये सितारे, रुबीना दिलैक से लेकर राखी सांवत तक होगी शामिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3Gbgb5y

Bigg Boss 15: फिनाले एपिसोड में चार चांद लगाएंगे ये सितारे, रुबीना दिलैक से लेकर राखी सांवत तक होगी शामिल

टेलीविज़न का पोपुलर विवादित शो बिग बॉस अक्सर सुर्ख़ीयों में रहता हैं। बिग बॉस की पूरा शो ही कंट्रोवर्सी से भरी होती हैं। कंटेस्टेंट्स से लेकर विनर के नाम तक यह शो चर्चा का विषय बना रहता हैं। लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस 15 का विजेता अगले कुछ घंटों में पता चल जाएगा। बिग बॉस 15 टेलीविज़न पर काफ़ी सुपरहिट रहा फ़ैन्स जल्दी विनर को देखना चाहते हैं।

आपको बता दें कि big boss 15 का आज ग्रैंड फिनाले हैं। फिनाले एपिसोड में कई सेलेब्स चार चाँद लगा नहीं आएंगे। इस शो के फिनाले को ग्रैंड और धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स दी कड़ी मेहनत की हैं। यही वजह है कि आज और कल के एपिसोड में कई जाने माने सितारे नज़र आने वाले हैं।

rubina_dilaik.jpg

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि पहले सीज़न के विजेता बिग बॉस सीज़न 15 में आये हैं। वही हाल ही में शूट हुए शो के फिनाले एपिसोड के दौरान टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया से लेकर श्वेता तिवारी और रुबीना दिलैक जैसे मशहूर कलाकार शो की सेट पर नज़र आई हैं। इन कलाकारों को बिग बॉस के घर के बाहर कैमरे में क़ैद किया गया हैं।

बिग बॉस 15 सीज़न में पहले की तरह हर सीज़न के विनर नहीं आएंगे। बिग बॉस सीज़न 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में उनकी कमी पूरी करने शहनाज़ गिल बिग बॉस सीज़न 15 में आएंगी।

यह भी पढ़े- नोरा फतेही अपने कपड़ों को लेकर हुई थी ऊप्स मोमेंट का शिकार

rakhi.jpg

बिग बॉस सीज़न 15 का फिनाले 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगा। वहीं इस सीज़न के फाइनलिस्ट की बात करें तो इस सीज़न में 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में हैं। शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, प्रतीक सहज पाल, और तेजस्वी प्रकाश ट्रॉफ़ी हासिल करने की दौड़ में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3IOhn0s

Friday, January 28, 2022

एक लड़की का हाथ थामें स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा- गर्लफ्रेंड है?

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, मगर वो अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए हमेशा जुड़े रहते हैं। और कई बार उन्हें पैपराजी स्पॉट भी करते रहते हैं, जिनको देख कर उनके फैंस खुश होने के साथ ही हैरान भी हो जाते हैं। क्योंकि कभी-कभी वो अपने फैंस की एक्सपेक्टेशन से कुछ अलग करते दिखाई देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक लड़की के साथ दिखाई दिए।

ऋतिक रोशन को मुंबई में एक जगह पर स्पॉट किया गया जिसे देखकर उनके फैंस खुश तो हुए मगर उससे ज्यादा हैरान भी दिखे। क्योंकि वो एक लड़की का हाथ थामें दिखाई दिए। सिर्फ इतना ही नहीं उस लड़की को अपने साथ अपनी लग्जीरियस कार में बैठाकर चले गेए। अब इस वीडियो पर उनके फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर वो लड़की है कौन?

वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्हें एक रेस्त्रां से बाहर निकलते देखा गया, और ऋतिक लड़की का हाथ थामें अपनी कार की ओर बढ़ते चले गए और फिर कार में बैठकर चले गए। अब ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठना तो लाजमी है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये लड़की है कौन, क्या ये रितिक की गर्लफ्रेंड है?

hritik_roshan_insta.jpg


बात करें वर्कफ्रंट की तो ऋतिक जल्द हीं फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साउथ कि फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: अपनी नानी के साथ हार्दिक पांड्या ने किया 'पुष्पा' गाने पर डांस, अल्लु अर्जुन ने किया कमेंट
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय ने की पूल पार्टी, मांग में सिंदूर और गॉगल लगाए आई नजर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3GohTkt

Kapil Sharma ने बचपन में म्यूजिक सिस्टम लेने के लिए किया था ये काम, खुद शेयर किया अनोखा किस्सा

कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी क़ाबिलीयत के बलबूते बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। उन्हें आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी कॉमेडी से ऐसा जलवा बिखेरा है कि पूरी दुनिया में लोगों उन्हें जानते हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ काफ़ी सुर्ख़ीयों में रहता हैं। कपिल शर्मा भले ही अब सब कुछ ख़रीद सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने ख़ूब धक्के भी खाए हैं।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ‘द अनुपम खेर शो’ में अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने 14-15 साल की उम्र में अमृतसर में कपड़े की मील में काम किया करते थे। कपिल शर्मा ने आगे कहा कि यह बात आज तक किसी को नहीं मालूम थी लेकिन उन्होंने कपड़े की मील में काम किया था। कपिल ने इसके बारें में बताते हुए आगे कई किस्सों के बारे में भी ख़ुलासा किया हैं। कपिल ने कहा कि मैट्रिक के एग्ज़ाम के बाद जब दो ढाई महीने छुट्टियां होती है तो उन्होंने कपड़े की मील में काम किया था।

कपिल (Kapil Sharma) ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं था कि वह पैसे उन्हें घर में देने होते थे बल्कि वह एक म्यूज़िक सिस्टम ख़रीदना चाहते थे उस म्यूज़िक सिस्टम का दाम 3 हजार रुपये था। वह जिस कपड़ों के मील में काम करते थे उन्हें वहां से 70-80 रुपये दिन के मिलते थे उन्होंने उन पैसों को जमा किया और म्यूज़िक सिस्टम ख़रीद लिया।

यह भी पढ़े- किसी साउथ इंडियन की फिल्म के सेट की तरह सजा था Mouni Roy का मंडप, फोटो हो रहा वायरल

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ‘द अनुपम खेर शो’ में अपने लाइफ़ के किस्सों को शेयर करते हुए अपनी अंदर की कमियों के बारे में भी कहा हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि वह लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं। यह उनकी बहुत बड़ी कमी है कपिल का मानना है कि ये अच्छी चीज़ भी हैं। लेकिन कई बार धोखा भी मिल जाता हैं। कपिल शर्मा अपने मज़ाकिया अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लेते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u6j3hO

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को लेकर जावेद अख्तर ने किया ट्विट, लोगों ने किया ट्रोल

देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। वहां पर नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा रखी जाएगी। प्रतिमा को लेकर तमाम लोगों के रियेक्शन सामने आ रहे हैं। अब राइटर डायरेक्टर जावेद अख्तरने सोशल मीडिया पर इस प्रतिमा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साथ ही सम-सामयिक मुद्दों पर अपने विचार बड़े ही बेबाकी से रखते नजर आते हैं। अब जावेद ने स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को इंडिया गेट पर लगाए जाने को लेकर अपने विचार की पेशकश की है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, "नेताजी की प्रतिमा का विचार तो अच्छा है लेकिन प्रतिमा को लेकर पसंद सही नहीं है। सारे दिन इस प्रतिमा के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और प्रतिमा का पोज सैल्यूट करते हुए होगा। यह उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं है। या तो प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए या फिर अपनी मुट्ठी उठाते हुए ऐसी मुद्रा में हो, जैसे कोई नारा लगा रहे हो।"

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर जावेद अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके इस ट्वीट के कारण मशहूर गीतकार कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए।

यह भी पढ़ें: चार साल पहले कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के लिए कही थी ऐसी बात, लेकिन अब बदल गए सुर

आपको बता दें, इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा का आयाम 28 फीट बाय 6 फीट होगा। सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आजादी के बाद महान विभूतियों के इतिहास को नजरअंदाज किया गया है, लेकिन आजादी के दशकों बाद अब उनकी सरकार इन गलतियों को सुधार रही है। इस प्रतिमा को वहीं स्थापित किया जाएगा जहां पहले जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी जिसे वर्ष 1968 में हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: 'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती बनने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड रूप को देख भड़के लोग, कहा- 'पार्वती के रुप में ही अच्छी लगती हो'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rY2Et9

Shruti Haasan: पेरेंट्स की शादी से पहले हुई थी पैदा, स्कूल में रखा था नकली नाम जाने वजह

तमिलनाडु के चेन्नई में जन्में श्रुति (Shruti Haasan) के पिता का नाम कमल हासन हैं। श्रुति के पिता कमल हासन कॉलीवुड समेत बॉलीवुड ने भी बेहतरीन अभिनेता हैं। श्रुति हासन (Shruti Haasan) कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। जैसे कि ‘दिल तो बच्चा है जी’ ‘वेलकम बैक’ ‘रमैया वस्तावैया’ और ‘गब्बर’ जैसी हिन्दी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं।

श्रुति (Shruti Haasan) के माता पिता यानी एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारीका प्रेग्नेंट हो गई और उन्होंने बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) को जन्म दिया। ख़बरों की मानें तो श्रुति (Shruti Haasan) जब स्कूल में भी थी तो उन्होंने अपना असली नाम छुपाकर एक फेक नाम से स्कूल में पढ़ाई की थी। उन्होंने अपना पूरा नाम रामचंद्र रखा था ताकि किसी को ना पता चले कि वह फ़िल्मी फ़ैमिली से हैं।

यह भी पढ़े- नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपनों का घर तीन साल में हुआ तैयार, पिता की याद में दिया ये नाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3osa3jF

'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती बनने वाली एक्ट्रेस के बोल्ड रूप को देख भड़के लोग, कहा- 'पार्वती के रुप में ही अच्छी लगती हो'

सीरियल 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल करने वाली एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अभी वो लम्बे वक्त से टेलीविजन से गायब है, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस को वीडियो और फोटोज के द्वारा अपडेट रखती हैं। हाल ही मैं उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे कुछ लोगों ने पसंद तो किया, मगर कुछ लोग उनकी इस तस्वीर से भड़क गए।

टीवी पर काफी सिंपल नजर आने वाली एक्ट्रेसेस असल जिंदगी में बेहद बोल्ड भी होती हैं। वैसे ही पूजा बैनर्जी भी अपने असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को हैरान करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख उनके फैंस शॉकड हो गए हैं।

पूजा बैनर्जी ने समंदर किनारे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक पतली सी ड्रेस पहनी हुई है और वो रेत पर लेटी नजर आ रहीं हैं। वो पूरी तरह से पानी से भीगी हुईं हैं। उनकी ड्रेस इतनी ज्यादा रिवीलिंग है जिसे देख उनके फैंस इतने हैरान हो गए हैं कि वो समझ नहीं पा रहे कि ये वहीं एक्ट्रेस हे जिसने 'देवो के देव महादेव' में पार्वती का रोल किया था।

यह भी पढ़ें: सिर्फ मौनी रॉय नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी साउथ इंडियन गैटअप में की थी शादी


उनकी इस तस्वीर पर कई कमेंट आए जिसमें उनकी खूबसूरती की तो तारीफ की गई मगर कुछ लोगों ने लिखा,'आप पार्वती माता के रूप में ही अच्छी लगतीं हैं'। एक यूजर ने लिखा, 'डियर पूजा, कृपया ऐसी तस्वीर शूट न करवाएं, आप सुंदर हैं लेकिन ऐसा शूट आपके लिए नहीं है'।

parvati_instagram.jpg


बात करें पूजा बैनर्जी के वर्क फ्रंट की तो वो 'देवो के देव महादेव' से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुईं हैं। इसके अलावा उन्होंने 'कहानी हमारी महाभारत की', 'कहानी घर घर की', 'करम अपना-अपना', 'सपना बाबुल का..बिदाई', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'किस देस में निकला होगा चांद', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा उन्हें, 'राजधानी एक्सप्रेस', 'रमैया वस्तावैया' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: चार साल पहले कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के लिए कही थी ऐसी बात, लेकिन अब बदल गए सुर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/tv-news/devon-ke-dev-mahadev-actress-pooja-banerjee-bold-look-make-fans-angry-7302173/

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपनों का घर तीन साल में हुआ तैयार, पिता की याद में दिया ये नाम

नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी हैं। नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) आज ऐसे मुक़ाम पर खड़े हैं जहां पहुंचना आसान नहीं हैं। हालांकि हम आपको बता दें इतने समय से मुंबई में रहने के बाद ही नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने कभी अपने लिए अपना सपनों का आशियाना 'घर' नहीं बनाया था। लेकिन अब ख़बरों की मानें तो उन्होंने अपना सपनों का आशियाना बना लिया हैं। उनके घर की तस्वीर देख आप यह कह सकते हैं कि वह किसी महल से कम नहीं हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) के इस बंगले को बनने में क़रीबन तीन साल लगे हैं। इस महल की ख़ूबसूरती को देखकर आप बता सकते हैं कि यह कितना महंगा होगा। नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) का यह पूरा घर व्हाइट कलर का हैं। जो देखने में किसी महल से कम नहीं लगता। नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने सपनों के शहर में घर बनाने में क़ामयाब रहे हैं।

nawazuddin_siddiqui.jpg

नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने पिता की याद में इस बंगलों का नाम ‘ नवाब’ रखा हैं। यह घर देखने में किसी महल से कम नहीं हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने घर अपने नाम से ही जाने जाते हैं। जैसे कि शाहरुख़ ख़ान का घर ‘मन्नत’ वैसे ही अब नवाजुद्दीन सिद्दकी(Nawazuddin Siddiqui) का घर भी जाना जाएगा ‘नवाब’ के नाम से।

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) का शिड्यूल काफ़ी बिज़ी हैं। इन दिनों वह अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) ‘हीरोपंती 2’ में भी निगेटिव भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

nawazuddin_.jpg

नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ख़ुलासा किया था कि वह 2022 में क़रीबन 5-6 फ़िल्में करने वाले हैं। और साथ ही यह भी कहा था कि कुछ फ़िल्मों की शूटिंग हो गई हैं तो कुछ की करनी बाक़ी हैं। यानी की 2022 नवाजुद्दीन सिद्दकी का काफ़ी लकी साल हैं।

यह भी पढ़े- किसी साउथ इंडियन की फिल्म के सेट की तरह सजा था Mouni Roy का मंडप, फोटो हो रहा वायरल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/bollywood-news/nawazuddin-siddiqui-s-dream-house-was-ready-in-three-years-7302161/

चार साल पहले कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के लिए कही थी ऐसी बात, लेकिन अब बदल गए सुर

कपिल शर्मा के शो की पॉपयुलेरिटी किसी से छिपी नहीं हैं। ये शो जितना पहले जितना शुरुआत में दर्शकों के बीच लोकप्रिय था आज भी उतनी ही लोकप्रिय है। जब कपिल के शो से सुनील ग्रोवर अलग हुए थे तब ये कहा जा रहा था कि शो में अब दम नहीं रहा कोई भी सुनील की खाली जगह को भर नहीं पाएगा लेकिन कृष्णा अभिषेक के शो से जुड़ने के बाद ये शो और भी पॉपुलर हो गया है।

'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक कई किरदारों में नजर आते हैं, कभी वो पार्लर वाली सपना बन जाते हैं, तो कभी अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र के डुप्लिकेट। कपिल और कृष्णा की दोस्ती आज से नहीं है, दोनों कलर्स टीवी के शो कॉमेडी सर्कस के दिनों से ही साथ हैं। लेकिन इस शो के दौरान ऐसी खबर भी आती थी की दोनों के बीच कुछ प्रॉब्लम है। लेकिन इस बात पर अब जाकर कृष्णा अभिष्क ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्‍दों में कहा है कि उनके और कपिल के बीच कोई राइवलरी यानी होड़ या प्रतिस्‍पर्धा नहीं है। कृष्‍णा ने इसके साथ ही उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसमें कहा जाता है कि 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में फूट पड़ गई है। वैसे, दिलचस्‍प है कि अब ऐसी बातें करने वाले कृष्‍णा ने चार साल पहले इस बारे में कुछ और ही कहा था, यानी उन्होंने अपने सुर बदल लिए हैं।

यह भी पढ़ें: आमिर खान का रोल प्ले करने वाला फिल्म 'धूम 3' का ये बच्चा बन गया है हैंडसम हंक

kapil_and_krushna.jpg


हाल ही में कृष्णा की 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत के दौरान बताया, "कपिल सिर्फ मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त नहीं, बल्‍क‍ि भाई की तरह हैं। हमें हमेशा एक-दूसरे के राइवल के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन इससे हमारी दोस्‍ती पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे याद है कि जब मेरे पापा का निधन हुआ था, तब कपिल ही वह पहले शख्‍स थे जिन्‍होंने मुझे फोन किया था। हम दोनों हमेशा ही मुश्‍क‍िल वक्‍त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।"

कृष्णा का मनना है कि इन चार सालों में दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। कपिल संग अपने इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों ही एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। मीडिया में हम दोनों को दुश्मन बताया गया, लेकिन इन बातों ने हमारी दोस्ती को कभी अफेक्ट नहीं किया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ मौनी रॉय नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी साउथ इंडियन गैटअप में की थी शादी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/tv-news/krushna-abhishek-s-tone-changed-in-4-years-called-kapil-sharma-friend-7302074/