Monday, January 10, 2022

रेल में सफर करना होगा महंगा, जानिए किस श्रेणी के लिए कितने बढ़ेगे रुपए

नई दिल्ली। भारतीय रेल (Indian Railways) के एक बड़े फैसले के बाद अब रेल (Railway) में आम आदमी के लिए सफर और महंगा होने जा रहा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों पर भी डेवलपमेंट चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा। यह चार्ज ट्रेनों के अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से यात्रियों से किराये में वसूला जाएगा। रेलवे ऐसे मुसाफिरों के लिए स्टेशन डेवलपमेंट फीस लगाने पर विचार कर रहा है, जो 10 रुपये से 50 रुपये के बीच होगा। इस बारे में रेवले के अधिकारियों ने कहा कि फीस बुकिंग के दौरान ट्रेन की टिकटों में जोड़ी जाएगी। यह फीस केवल तभी जोड़ी जाएगी, जब ऐसे स्टेशन चालू हो जाते हैं।

टिकट में जोड़ी जाएगी डेवलमेंट फीस
भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों को मॉर्डन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दोबारा नए तरीके से विकसित किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिन रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो चुका है उनके लिए यात्रियों से चार्ज वसूला जाएगा। यात्रियों से ऐसे स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ने या उतरने दोनों पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस (SDF) लिया जाएगा और इसको यात्रा टिकट में जोड़ा जाएगा, जिससे टिकट महंगे होंगे।

पैसेंजर ट्रेन में 10 व एसी में 50 रुपए लगेगा
पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित श्रेणी व मेमू ट्रेन में दस रुपए देने होंगे। जबकि स्लीपर क्लास में 25 रुपए, एसी चेयरकार, थर्ड एसी, सेकेंड एसी व फस्ट एसी में 50 रुपए अतिरिक्त रूप से देने होंगे। यही नहीं ट्रेन के टिकट के साथ इन दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को दस रुपये तक प्लेटफार्म टिकट के लिए अगल से चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने खरीदा आलीशान Mandarin Oriental होटल, एक रूम का चार्ज जानकर उड़ जाएंगे होश

अनारक्षित यात्री (गैर उपनगरीय)
साधारण ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी), मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी), प्रथम श्रेणी, एसी MEMU/DEMU के लिए यात्रियों से 10 रुपए वसुला जाएगा।

आरक्षित गैर एसी यात्री (गैर उपनगरीय)
द्वितीय श्रेणी, स्‍लीपर क्‍लास साधारण, स्‍लीपर क्‍लास (मेल/एक्‍सप्रेस), प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वालों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा।

 

Corona Cases: कल की तुलना में 12.6% बढ़े नए मरीज, 24 घंटे में मिले 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले

आरक्षित एसी यात्री
एसी चेयर कार, एसी थ्री टीयर/3एसी इकोनॉमी, एसी 2 टीयर और एसी फर्स्‍ट क्‍लास/ईसी/ईए/एसी विस्‍टाडोम के लिए यात्रों को 50 रुपए देने होंगे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3JXlRmT