Thursday, January 13, 2022

परेश रावल की मोहब्बत का वो क़िस्सा, जब बॉस की बेटी को देखकर बोले- 'यही बनेगी मेरी पत्नी'

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी लाजवाब एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाले ये अभिनेता अपनी निजी जिंदगी में भी मस्तमौला रहते हैं। परेश इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर है जिनकी कॉमिक टाइमिंग के आगे बड़े-बड़े कॉमेडियन टिक नहीं पाते। बतौर विलन भी उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं। परेश हर किरदार में फिट हो जाते हैं। तीन दशकों से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे है। परेश रावल ने अपने बॉलीवुड करियर में लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

आपको बता दें कि साल 1985 में राहुल रवैल की फिल्म “अर्जुन” से परेश रावल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। साल 1986 में संजय दत्त की फिल्म “नाम” से परेश रावल को एक अलग पहचान मिली. परेश रावल की असल जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। सूत्रों की माने तो परेश रावल की पत्नि स्वरूप को परेश रावल ने जब पहली बार देखा, तभी उनसे शादी करने का मन बना लिया था। आज हम आपको बताते हैं परेश की लव स्टोरी।

paresh.jpg

दरहसल कुछ समय पहले परेश रावल ने 'बॉलीवुड बबल' को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें एक्टर ने अपनी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ रेयर बातों का खुलासा किया था। परेश ने बताया था कि, ''मेरे करीबी दोस्त महेंद्र जोशी ने मुझे बताया था कि, स्वरूप, मेरे बॉस की बेटी हैं। लेकिन, मैं उनसे इतना प्यार करता था कि, अंत तक पूरी कोशिश करना चाहता था।'' परेश ने कहा कि, ''ये बात सुनकर मैंने अपने दोस्त को बिल्कुल फिल्मी जवाब दिया था, हालांकि, मैंने सच ही कहा था।'' परेश ने बताया कि, ''मैंने कहा था, 'ये लड़की मेरी वाइफ बनेगी।' उस समय मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ ही थे। उन्होंने मुझसे कहा था, 'तुझे पता है, तू जिस कंपनी में काम कर रहा है, वो उसी कंपनी के बॉस की बेटी है।' तो मैंने बोला, ''किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करूंगा।"

यह भी पढ़ें-दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी के साथ हुए थे अजीब हादसे, जानें क्या था दोनों का कनेक्शन

और फिर बाद में काफी सालों तक साथ रहने के बाद साल 1987 में उन्होंने स्वरूप संपत से शादी कर ली। स्वरूप की बात करें तो वे 1979 में मिस इंडिया रही थीं। दूरदर्शन के सीरियल ये जो है जिंदगी से उन्हें पहचान मिली जिसमें वे शफी इनामदार के अपोजिट नजर आईं थी। बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये रोल पहले परेश रावल को मिला था। मगर परेश ने इस रोल को ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें-धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की दोस्ती के बीच इस एक्ट्रेस ने डाल दी थी दरार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33h0dto