Saturday, April 30, 2022

गाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल

देश में खेती की लागत को कम करने एवं रासायनिक खेती से हो रहे नुकसान को कम करने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो वहीं अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी देसी गायों को संरक्षण दिया जाएगा। अभी बिहार सरकार मध्य प्रदेश माडल का अध्ययन करा रही है। सारे तथ्यों पर विचार के बाद गायों के संरक्षण का कोई आदर्श माडल अपनाया जाएगा। यानी की अगर आप भी गौपालक या फिर गौ पालने की इच्चा रखते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी।

बिहार में गायों के संरक्षण के लिए गोशालाओं के साथ निजी गोपालकों को भी प्रोत्साहित करने की तैयारी है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रदेश की सभी गोशालाओं के अध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलाई है। बिहार में गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के लिए आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय के तहत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। पशु विज्ञान विश्वविद्यालय गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वहीं बात करें बिहार में सरकारी गोालाओं की तो अभी 33 जिलों में केवल 86 सरकारी गोशालाएं मौजूद हैं। इन सभी गोशालाओं का सरकार ने विस्तृत ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही गोशालाओं की भूमि, उसकी स्थिति और पशुओं की संख्या आदि की जानकारी मांगी गई है। आपको बता दें कैमूर, अरवल, बांका, शिवहर और पूर्णिया जिले में अभी एक भी सरकारी गोशाला नहीं है।

तो वहीं तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि ज्यादा दूध लेने की होड़ में देसी गायें उपेक्षित हो रही हैं। उनका संरक्षण-संवर्धन के लिए बंद गोशालाओं को शुरू कराने और जरूरत के अनुसार नई गोशाला बनाना जरूरी है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार सीमांचल इलाके में गोवंश की तस्करी हर हाल में रोकेगी।

यह भी पढ़ें: International Labour Day 2022: जिसके कंधों पर है देश की प्रगति, उसे रोजी-रोटी के लिए क्यों करना पड़ रहा है विरोध, हड़ताल और मार्च?

बात करें प्राकृतिक खेती में देसी गायों को संरक्षण को बढ़ाने की तो तो बिहार सरकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माडल का अध्ययन करने के बाद इसे अपना सकती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले देसी गोपालकों को प्रतिमाह 900 रुपये देने की घोषणा की गई है। यानी की प्रति गायपालक को 10800 रुपये देने की योजना बनाई गई है।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में गोवंश को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार पशु चिकित्सकों के खाली पदों को भरने की भी कोशिश में लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सक तैनात कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने कोर्ट में की स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की अपील, चीफ़ जस्टिस रमन्ना बोले - "अपनी 'लक्ष्मण रेखा' का ख़याल रखें"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ndhp93s

LPG Cylinder Price: महंगाई का जोरदार झटका! आज से 100 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सिलेंडर

LPG Cylinder Price: आम आदमी पर मंहगाई की मार कम नहीं हो रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (1 मई) को रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं की गई है बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। सरकारी ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपए तक प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के लिए 102.50 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। बता दें, अभी पिछले महीने काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा हुआ था।

जानिए महानगरों के लेटेस्ट भाव
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर आज राजधानी दिल्ली खरीदने पर आपको 2355.50 रुपए देने होंगे। 30 अप्रैल तक इसकी कीमत 2253 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में पहले 2351 रुपए में मिल रहा था अब 2455 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। मुंबई में 2205 रुपए की जगह आज से 2307 रुपए देने होंगे। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 2406 रुपए से बढ़कर अब 2508 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें- शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत


घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे राहत देते हुए कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 949.50 रुपए चुकाने होंगे। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 949.50 खर्च करने होंगे। कोलकाता में यह सिलेंडर आपको 976 रुपए मिल जाएगा। वहीं चेन्नई की बात करे तो यहां पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 965.50 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें- जनधन खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा 1.3 लाख का फायदा


जेट फ्यूल भी हुआ महंगा
एक मई से जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा हुआ हे। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 116851.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में इसके दाम 121430.48 हो गया। मुंबई की बात करें तो यहां पर 115617.24 रुपए और चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iq9Pjek

'विद्या से पहले मुझे ऑफर हुई थी 'द डर्टी पिक्चर'', इस एक्ट्रेस ने किया दावा; तो यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने वजन को लेकर काफी ट्रोलर्स का सामना करती रहती हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके अभी तक के करियर में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जो हिट से लेकर सुपरहिट साबित हुई हैं. विद्या बालन ने अपनी अदाकारी और किरदारों से लोगों का दिल जीता है. उनकी कई हिट फिल्मों में से एक 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) भी है.

ये फिल्म साउथ की एक एक एडल्ट स्टार सिल्क पर आधारित है. इस एक्ट्रेस का किरदार विद्या बालन ने बखूबी निभाया था और लोगों के बीच अपनी अदाकारी का एक बेहतर नमूना रखा था, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था, लेकिन अगर हम आपसे पूछे कि इस फिल्म में विद्या बालन की जगह आप किस एक्ट्रेस को देखना पसंद करेंगे तो शायद आप इसको कोई खास जबाव न दे पाएं, क्योंकि विद्या की इस बेमिसाल अभिनय के आगे कोई अदाकार नहीं टीक सकती थी.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के बाद अब KGF स्टार Yash को मिला पान मसाला ब्रांड की ओर से करोड़ों का ऑफर, एक्टर ने किया...

कंगना रनौत ने आगे बताया कि 'मैंने इनमें से किसी की फिल्म में काम नहीं किया फिर भी मैं एक टॉप लीडिंग एक्ट्रेस हूं, जिसने खुद अपना नाम कमाया है. यह अपने आप में ही केस स्टडी है. मैं द डर्टी पिक्चर में अवसर देखने में असफल हो गई, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है'. बता दें कि कंगना रनौत ने हाल में ही बॉलीवुड में अपने 16 साल पूरे किए हैं. उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतु' के इस नए पोस्टर में नजर आ रही बड़ी मिस्टेक, क्या आपने पकड़ी?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5thFSn2

Akshay Kumar के बाद अब KGF स्टार Yash को मिला पान मसाला ब्रांड की ओर से करोड़ों का ऑफर, एक्टर ने किया...

अगर देखा जाए तो कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में पान मसाला विज्ञापन (Tobacco Ad) का जमकर विरोध हो रहा है. इस तरह के विज्ञापन करने पर एक्टर्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच एक बड़े पान मसाला ब्रांड की तरफ से KGF के 'रॉकी भाई' यानी एक्टर यश (Yash) को करोड़ों का ऑफर दिया गया है, जिसको लेकर एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने फैंस को दिल जीत लिया है.

जी हां, कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर यश ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि यश ने अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए पान मसाला ब्रांड की ओर दिए गए करोड़ों रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया है. वहीं इस खबर की पुष्टि यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी ने की है, जिसको लेकर उनकी ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया हैस जिसमें कहा गया है कि 'पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है'.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतु' के इस नए पोस्टर में नजर आ रही बड़ी मिस्टेक, क्या आपने पकड़ी?

बता दें कि बिते दिनों पान मसाला विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी मुश्किले भी बढ़ गई थी, जब उन्होंने इस विज्ञापन में एंट्री की थी, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए थे और उनकी खूब आलोचना की थी, जिसके बाद एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ती थी, जिसके बाद उनके इस कदम को काफी सराहा गया था.

यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi दे रहे Urfi Javed को टक्कर?, Video देख यूजर्स ने लगा दी क्लास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qFEXDsd

Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतु' के इस नए पोस्टर में नजर आ रही बड़ी मिस्टेक, क्या आपने पकड़ी?

इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने कई प्रोजेट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिनकी जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. वहीं हाल में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का नया पोस्टर जारी हो चुका है, जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर साझा किया था, जिसके बाद अक्षय कुमार के इस पोस्टर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.

उनके इस पोस्टर पर यूजर्स जमकर एक्टर का मजाक उड़ा रहे हैं और साथ ही काफी अजब-गजब मीम्स भी साझा कर रहे हैं. दरअसल, यूजर्स ने अक्षय की इस आने वाली फिल्म के नए पोस्टर में एक ऐसी मिस्टेक को पकड़ा है, जिसको देखने के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. पोस्ट में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार हाथ में मशाल जलाए ऊपर की ओर कुछ देखते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी हाथ में टॉर्च जलाए नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi दे रहे Urfi Javed को टक्कर?, Video देख यूजर्स ने लगा दी क्लास

उनके इस पोस्टर को लेकर काफी सारी मीम्स भी साझा किए जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले उन्हें पान मसाला के विज्ञापन की वजह से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उनको अपने तमाम फैंस से माफी मांगनी पड़ती थी. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय 'राम सेतु' के साथ-साथ वो 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: जब बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदने पहुंच गए थे Rishi Kapoor, पिता Raj Kapoor के अफेयर्स को लेकर भी खोले थे कुछ बड़े राज!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PbwdnFX

फिल्मो में साइड रोल निभाने के बाद भी सबसे ज्यादा लाइमलाइट ले गए है बॉलीवुड सितारे, देखें लिस्ट

फेमस कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ में अभिनेता अक्षय कुमार को लीड एक्टर के रोल दिया गया था। इस दोनो ही फिल्मों को दर्शको की और से काफी ज्यादा प्यार मिला हैं। लेकिन अपनी बेहतरीन कॉमेडी और टाइमिंग से परेश रावल नें लाखों दिलों को जीता था। इस फिल्म में अक्षय कुमार से ज्यादा परेश रावल को पसंद किया गया था। परेश रावल को अपने रोल के लिए फिल्मफेयर, आईफा और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स भी हासिल हुए थे| इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना काफी ज्यादा पंसद करते हैं।

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेहद कम समय में अपनी शानदार अभिनय से बाॅलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली हैं। बता दे कि बॉलीवुड फिल्म गली ब्वॉय में अभिनेता रणवीर सिंह के मेंटर के रूप में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म का लीड रोल मुराद का था जिसे अभिनेता रणवीर सिंह ने निभाया था। पर अपने किरदार से सिद्धांत नें गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की थी। आज सिद्धांत चतुर्वेदी को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं।

दबंग खान यानी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान काफी सफल रही थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था।जिसमें सलमान खान के रोल के साथ साथ दर्शकों ने एक और अभिनेता के रोल को काफी पसंद किया था| यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे।नवाजुद्दीन सिद्दीकी रिपोर्टर की भूमिका निभा सभी के दिल पर छा गए थे। उन्हें इस फिल्म के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VWXU5aJ

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi दे रहे Urfi Javed को टक्कर?, Video देख यूजर्स ने लगा दी क्लास

बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डांस और अदाकारी से अपनी दमदार पहचान के साथ-साथ लाखों-करोड़ों फैंस बनाने वाली खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. वो इन दिनों बच्चों के एक डांस शो को जज कर रही हैं, जिसके स्टेज पर भी उनको जबरदस्त अंदाज और डांस देखने को मिलता है.

इसके अलावा वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं. नोरा को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलो करते हैं. वहीं इन दिनों नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद उनक काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में नोरा क्रीम कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: जब बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदने पहुंच गए थे Rishi Kapoor, पिता Raj Kapoor के अफेयर्स को लेकर भी खोले थे कुछ बड़े राज!

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'वाह ये ड्रेस कहां से मंगवाई है’. इसके अलावा यूजर लिखते हैं कि ‘कम से कम बच्चों के शो में तो ढंग के कपड़े पहन लेती’. बता दें कि नोरा फतेही खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो-वीडियो शेयर करते रहती हैं, जो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती हैं.

यह भी पढ़ें: जब फिल्म की हीरोइन ढूंढने रेड लाइट एरिया पहुंच गए थे Dadasaheb Phalke, भारतीय सिनेमा के कहे जाते थे पितामह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4MdLkJl

बॉलीवुड का 90 का सबसे शातिर बदमाश इंस्पेक्टर गोडबोले उर्फ Sadashiv Amrapurkar, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

सदाशिव अमरापुरकर को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। एक जमाने में बिना विलेन के फिल्म अधूरी सी लगती थी। वहीं उस जमाने में कुछ मशहूर विलेन हुआ करते थे। उनमें से एक सदाशिव अमरापुरकर का भी नाम आता था। अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाया था।

उनको जब लोग फिल्मी पर्दे पर देखते थे तो अलग से ही उनके प्रति लोगों की प्रतिक्रिया रहती थी। ऐसा लगता था कि सच में वह बहुत बड़े विलेन है। वह किसी भी किरदार में जैसे जान डाल देते थे।लोग उन्हें पर्दे पर ही बुड़ा भी कहते थे और उनकी तारीफ भी करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उनकी शानदार अभिनय देख कर यह भूल जाते थे कि वह एक्टिंग कर रहे हैं या सच में ऐसे हैं।

वह थिएटर करते- करते ही एक्टिंग में काफी ज्यादा माहिर हो गए। फिर क्या था उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों में जबरदस्त अपनी पहचान बनाई।सदस्यों ने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका भी निभाई हैं। बता दे कि एक्टर अब हमारें बीच नहीं हैं। कई लोग यह बात नहीं जानते हैं लेकिन सदाशिव की मुत्यु 2014 में 64 साल की आयु में हो गई थी।फेफड़ों में सूजन की वजह से उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिसके बाद उनका देहांत हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g7lrQ9q

जब बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदने पहुंच गए थे Rishi Kapoor, पिता Raj Kapoor के अफेयर्स को लेकर भी खोले थे कुछ बड़े राज!

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपनी बेहतरीन फिल्मों और दमदार अदाकारी से फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. आज उनके निधन को दो साल पूरे हो गए है. आज ही के दिन 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी उनके परिवार और उनके फैंस उनकी प्यार भरी यादों को भूल नहीं पाएंगे. आज भी उनको याद कर सभी की आंखे नम हो जाती हैं.

हाल में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति ऋषि कपूर को याद कर काफी इमोशनल नजर आईं थी. वहीं अगर ऋषि कपूर के बारे में बात की जाए तो वो अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहते थे. वो अक्सर ही अपनी बात ट्विटर के माध्यम तक लोगों तक पहुंचाया करते थे. वो हमेशा अपनी बात को खुलकर रखा करते थे.

यह भी पढ़ें: जब फिल्म की हीरोइन ढूंढने रेड लाइट एरिया पहुंच गए थे Dadasaheb Phalke, भारतीय सिनेमा के कहे जाते थे पितामह

बता दें कि ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर (Raj Kapoor) से जुड़े कई राज भी खोले थे, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि शादीशुदा होने के बाद भी उनके पिता राज कपूर कई महिलाओं से रिश्ते थे. उन्होंने बताया था कि उनके पिता राज कपूर के नगरिस और वैजयंती माला के साथ अफ़ेयर की चर्चा हुई थी. ऋषि कपूर ने बताया था कि 'उस दौरान वो और उनकी मां पहले एक होटल और फिर चित्रकूट में एक अपार्टमेंट में शिफ़्ट हो गए थे. उनकी मां कृष्णा कपूर ने हार नहीं मानी और जब राज कपूर इन रिश्तों से निकल गए, तभी वे उनके साथ वापस लौटीं'.

यह भी पढ़ें: जब Ranveer Singh ने Ranbir Kapoor को इस बेबाक एक्ट्रेस को डेट करने की दी थी सलाह, नाम सुन उड़ जाएंगे होश



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/luzZGRr

Friday, April 29, 2022

जब फिल्म की हीरोइन ढूंढने रेड लाइट एरिया पहुंच गए थे Dadasaheb Phalke, भारतीय सिनेमा के कहे जाते थे पितामह

ज्यादातर सिनेमा प्रेमी बॉलीवुड की दुनिया में 'दादासाहब फालके' (Dadasaheb Phalke) का नाम केवल एक अवॉर्ड के तौर पर जानते होंगे. इंडस्ट्री में बहुत से निर्देशक, निर्माता और अभिनेता है, जिनको इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है, लेकिन आप हम आपको बताएंगे कि वो असल दुनिया में क्या थे. जी हां, दादासाहब फालके को भारतीय सिनेमा के पितामह के रुप में जाना जाता था. आज उनकी जयंती हैं, जो हर साल 30 अप्रैल को मनाई जाती है.

उनका का जन्म 30 अप्रैल 1870 को महाराष्ट्र के नासिक में एक मराठी परिवार में हुआ था. दादासाहब फालके का असली नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था. दादा साहेब एक सफल निर्देशक होने के साथ-साथ एक मशहूर निर्माता और स्क्रीन राइटर भी थे. उन्होंने कई फिल्मों को निर्देशित करने के साथ-साथ उनको यागदार कहानियां भी हैं. खास बात ये है कि दादा साहब ने ना केवल हिंदी सिनेमा को बनाने का काम किया, बल्कि बॉलीवुड को पहली हिंदी फिल्म भी दी थी.

यह भी पढ़ें: जब Ranveer Singh ने Ranbir Kapoor को इस बेबाक एक्ट्रेस को डेट करने की दी थी सलाह, नाम सुन उड़ जाएंगे होश

dadasaheb_phalke_birth_anniversary_1.jpg


उन्होंने ‘द लाइफ ऑफ क्राइस्ट’ नाम की एक फिल्म देखी, जिसको देखने के बाद उनकी दुनिया ही बदल गई. थियेटर में बैठकर इस फिल्म के तालियां बजाते दादा साहब ने ये तय कर लिया कि वो वो भी ईसा मसीह की तरह भारतीय धार्मिक और मिथकीय चरित्रों को रूपहले पर्दे पर जीवित करेंगे. अपने इस काम को पूरा करने के लिए दादा साहब ने सबसे पहले तो अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी. वो भारत सरकार के पुरातत्व विभाग में फोटोग्राफर के तौर पर काम किया करते थे.

dadasaheb_phalke_birth_anniversary_2.jpg


खास बात ये है कि वो एक पेशेवर फोटोग्राफर थे, जिनको इंडस्ट्री की नींव रखने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. वो पहले गुजरात के गोधरा शहर में रहे, लेकिन अपनी पहली पत्नी और एक बच्चे की मौत के बाद उन्होंने गोधरा छोड़ दिया. दादासाहब फालके ने केवल 20-25 हजार की लागत से फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत की थी. उस वक्त इतनी रकम भी एक बड़ी रकम होती थी, लेकिन विदेशी फिल्मों की तुलना में ये रकम काफी छोटी थी और इसके लिए उन्हें अपने एक दोस्त से कर्ज लेना पड़ा था और अपनी संपत्ति एक साहूकार के पास गिरवी रखनी पड़ी थी.

dadasaheb_phalke_birth_anniversary_3.jpg


जब दादा साहब ने इस काम की शुरूआत की थी तब देश की ज्यादातर महिलाएं फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी. उस दौर में पुरुष कलाकार ही नायिकाओं का किरदार निभाया करते थे, तब दादासाहब फालके ने फिल्म की लिए एक महिला कलाकार की खोज शुरू की और इसके लिए वो रेड लाइट एरिया में भी पहुंच गए, लेकिन वहां भी कोई कम पैसे में फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं हुई. हालांकि, बाद में फिल्मों में काम करने वाली पहली दो महिलाएं फाल्के की ही फिल्म मोहिनी भष्मासुर से भारतीय सिनेमा में आई थीं. इन दोनों पहली एक्ट्रेस का नाम था दुर्गा गोखले और कमला गोखले.

dadasaheb_phalke_stamp.jpg


बता दें कि अपने 19 सालों के करियर में दादासाहब फालके ने कुल 95 फिल्में और 26 लघु फिल्में बनाई थीं. 'गंगावतरण' उनकी आखिरी फिल्म थी, जो साल 1937 में आई थी. ये उनकी पहली और आखिरी बोलती फिल्म भी थी. फिल्म असफल रही थी, लेकिन इंडस्ट्री का नया जीवन शुरू कर गई. पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने मोहिनी भस्मासुर (1913), सत्यवान सावित्री (1914), लंका दहन (1917), श्री कृष्ण जन्म (1918) और कालिया मर्दन (1919) शामिल हैं, उनकी आखिरी मूक मूवी सेतुबंधन थी और आखिरी बोलती फिल्म गंगावतरण जैसी बेहतरीन फिल्में दी थीं.

यह भी पढ़ें: 'साधारण जिंदगी जीना चाहता हूं', फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने जा रहे हैं स्पाइडरमैन फेम Andrew Garfield?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HR9m0UV

अब नहीं होंगे दांत खट्टे, इस कारण से शुरू हो गया नींबू के दामों में तेज गिरावट का दौर

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी समेत पूरे देश में नींबू के दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जो नींबू पिछले महीने तक 250-300 रुपए तक मिल रहा था और जिसके दाम पिछले सप्ताह तक 150 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बने हुए थे, उसी नींबू के दाम अब राजस्थान की सबसे बड़ी थोक मंडी यानी मुहाना मंडी में 60 से 80 रुपए किलो तक आ गए हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा अब नींबू के दाम पिछले 2 से 3 दिन में 60 से 80 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।

मद्रास, महाराष्ट्र और गुजरात से आवक

जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने पत्रिका को बताया कि मुहाना मंडी में अब नींबू आवक बढ़ गई है। जिस नींबू की आवक एक समय 40 से 50 टन रोजाना रह गई थी, उसी नींबू की आवक अब 150 से 160 टन प्रति दिन तक हो रही है।
तंवर ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला, श्री कोंडा के साथ अब गुजरात व मद्रास से नींबू आना शुरू हो गया है। तंवर ने बताया कि अब लगातार नींबू के दामों में गिरावट शुरू हो जायेगी और ईद के बाद से ही नींबू दाम पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे। तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी की तरह पूरे देश में नींबू की आवक बढ़ते दिख रही है। इस तरह नींबू के दाम कम होने से प्रचंड गर्मी में नींबू-शिकंजी से गला तर करने को तरस रही आम जनता को अब काफ़ी राहत मिलेगी। तंवर ने बताया कि आगामी 15 से 20 दिन बाद मध्यप्रदेश के रतलाम से नींबू की आवक शुरू हो जाएगी, इससे दामों में और कमी आएगी।

अपेक्षाकृत ठंडे प्रदेशों में राहत

प्रदेश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कृषि विभाग के डीन प्रो होशियार सिंह ने बताया कि देश के उन हिस्सों में जहाँ मार्च के पहले सप्ताह में तापमान 32 डिग्री से अधिक तापमान नहीं हुआ था, वहां फूल के बाद फ्रूट सेटिंग यानी दानी बनने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। यानी उत्तर भारत की तरह फूल गिरने या सूखने की समस्या देखने को नहीं मिली, वहां अब नींबू की अच्छी फसल दिख रही है और आगे आने वाले दिनों में यहां से नींबू की भरपूर आपूर्ति देखी जाएगी।

साल में नींबू की आती है दो से चार फसलें

प्रो. सिंह ने पत्रिका को बताया कि नींबू की साल में दो मुख्य फसलें आती हैं। देशी नींबू के चार फसलें भी आती हैं, पर उसमें पैदावार अधिक नहीं होती। सिंह ने बताया कि अब दक्षिण और पश्चिम भारत जैसे मद्रास, महाराष्ट्र और गुजरात में जहां तापमान 31 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है, वहां अब नींबू की अच्छी फसल देखने को मिल रही है। प्रो. सिंह ने बताया कि भारत के उत्तर भारतीय हिस्सों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड में भी नींबू की अच्छी फसल देखने को मिल रही है। यहां भी मार्च के पहले सप्ताह में तापमान अधिक नहीं हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4g6XzUC

'ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा', जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में ऐसे कई लोग थे, जो अलग-अलग शहरों में फंस गए थे और घर जाने के लिए तड़प रहे थे. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन सभी की मदद करके खूब दुआएं ली थी. इसके बाद तब से लेकर आज तक सोनू सूद किसी न किसी की कोई न कोई मदद करते रहते हैं. साथ ही उनके चाहने वालों की लिस्ट में काफी इजाफा भी हुआ है. इसके अलावा उनके फैंस ट्विटर पर उनको लेकर अजब-गजब काम और पोस्ट करते रहते हैं.

ऐसा ही कुछ में हाल में भी हुआ है, जिसका एक्टर ने बेहद ही मजाकिया और दिलचस्प रिप्लाई दिया है. दरअसल, हाल में सोनू के एक फैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वो एक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है, लेकिन फोटो में खास बात ये है कि उस फैंस की बाइक पर नंबर प्लेट की जगह सोनू सूद की फोटो लगी नजर आ रही हैं और साथ ही उस पर लिखा है ‘द रियल हीरो सोनू सूद सर’. इसके अलावा एक्टर के फैन ने फोटो शेयर करते हुए उनको टैग किया है.

यह भी पढ़ें: 'मैं इस मामले में बिल्कुल भी अच्छा नहीं हूं', जब Salman Khan ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि अक्सर ही सोनू सूद के फैंस ट्विटर पर ऐसे ही कुछ न कुछ अतरंगी चीजे शेयक या कमेंट्स शेयर करते रहते हैं, जिनके एक्टर भी मजेदार रिप्लाई देते रहते हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है. वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, सोनू सूद जल्द ही 'पृथ्‍वीराज', 'फतेह' और 'आचार्य' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस भी उनकी इन फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'आज इतने कपड़े कैसे पहन लिए?', जब जिंस-टॉप पहन Urfi Javed ने खुद पर बरसाए फूल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UgK6CcX

Thursday, April 28, 2022

'मैं इस मामले में बिल्कुल भी अच्छा नहीं हूं', जब Salman Khan ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कही थी ये बात

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही 'टाइगर 3' और 'कभी ईद कभी दीवाली' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. सलमान खान के फैंस भी पीछे काफी लंबे समय से उनकी फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द पूरा होने वाला है. इसके अलावा सलमान खान के फैंस उनकी शादी होने का भी इंतजार कर रहे हैं, जो पता नहीं कब पूरा होगा. सलमान 56 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी सिंगल ही हैं.

हालांकि, उनके इस बड़े के विशाल करियर में उनका नाम कई बड़ी और टॉप एक्ट्रेस के सात जुड़ चुका है. भले ही उनकी जिंदगी में अब तक कई हसीनाओं ने एंट्री ली, लेकिन फिर भी सलमान आज भी अपना घर बसाने में नाकामयाब ही रहे. ज्यादातर इंटरव्यू में फैंस उनसे शादी को लेकर सवाल जरूर करते हैं कि वो कब और किसे शादी करेंगे, लेकिन उनका कुछ खास जवाब आता नहीं. इससे पहले उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की थी.

यह भी पढ़ें: 'आज इतने कपड़े कैसे पहन लिए?', जब जिंस-टॉप पहन Urfi Javed ने खुद पर बरसाए फूल

खैर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'टाइगर 3' में कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे. वैसे देखा जाए तो इस फिल्म के हर सीजन में सलमान और कैटरीना की जोड़ी देखने को मिली है. इसके अलावा फिल्म में इस बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आने वाले हैं. साथ ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में वो एक बार फिर अपने जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के साथ नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसे दिखते हैं Govinda के बेटे Yashvardan Ahuja, बॉलीवुड एक्टर्स को भी देते हैं मात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NU2ZSvG

ICICI बैंक ने एक महीने में तीसरी बार बढ़ाई ब्याज दरें, यहां देखें लेटेस्ट इंट्रस्ट रेट्स

ICICI Bank Hikes Interest Rates : बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक बार फिर से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए से अधिक की बल्क डिपोजिट अमाउंट और 1 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं। बैंक ने अलग-अलग अवधि की FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। बता दें कि बैंक ने एक महीने में तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोरी की है। आइए जानते है बैंक द्वारा बढ़ाई गई एफडी पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बारे में।

5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की
देश के जाने-माने निजी बैंक आईसीआईसीआई ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए से अधिक की बल्क डिपोजिट अमाउंट और 1 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं। बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की FD कराएंगे।

यह भी पढ़ें- CNG Price Hike: फिर से महंगी हुई सीएनजी, जानें आपके शहर का पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव




इन FD दरों पर हुई 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी
ICICI बैंक अब अपने ग्राहकों को 1 साल से 389 दिन की FD पर 4.35 फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले 4.30 फीसदी था। नई ब्याज दरों के बाद अब 390 दिन से 15 महीने की FD पर 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा। इससे पहले यह 4.30 फीसदी था। वहीं 15 महीने से 18 महीने तक की FD पर अब 4.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इन सभी FD की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इस पर मिलेगा 0.10 फीसदी ज्यादा
वहीं बैंक ने 18 महीने से 2 साल की अवधि वाली FD पर ब्याज दरों को 4.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.60 प्रतिशत कर दिया। अब 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ने इन सभी FD की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स






एक महीने में तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। इस बार भी आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 0.05 से 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mLteuE2

'आज इतने कपड़े कैसे पहन लिए?', जब जिंस-टॉप पहन Urfi Javed ने खुद पर बरसाए फूल

सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाली और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अलग अंदाज और स्टाइल के लिए काफी फेमस है. हर कोई जानता है कि वो अपनी ड्रेस को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं, जो काफी अतरंगी होते हैं. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने अतरंगी अंदाज की फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

खास बात ये है कि उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर लाखों की तादात में फैंस फॉलो करते हैं, जिसमें से कुछ फैंस उनको और उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं, तो कुछ ऐसे हैं जो बस उनको ट्रोल करने के लिए ही कमेंट्स करते हैं. उर्फी जावेद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं और धूम मचाते हैं. हाल में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पिंक कलर की टॉप के साथ व्हाइट जिंस में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसे दिखते हैं Govinda के बेटे Yashvardan Ahuja, बॉलीवुड एक्टर्स को भी देते हैं मात

इसके अलावा भी उर्फी जावेद के कई फैन पेज हैं, जो उनकी फोटो वीडियो साझा करते रहते हैं. उर्फी जावेद को काफी ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनको इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वो अपने अंदाज के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. उर्फी जावेद ने बिग बॉस से काफी नाम कमाया है. इससे पहले भी वो अपने इंस्टाग्राम पर हर तरह के कपड़े से ड्रेस कैसे बनाई जाती हैं ऐस वीडियो साझा किया करती थी, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती थी.

यह भी पढ़ें: इस सुपर 'विलेन' के दामाद हैं Sharman Joshi, पापा के बोल्ड सीन देख बेटी करती थी सवाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bSDwuoT

CNG Price Hike: फिर से महंगी हुई सीएनजी, जानें आपके शहर का पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव

CNG Price Hike : देश में महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम पहले ही आसमान पर हैं। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएश के प्रवक्ता अली दारूवाला ने सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है। वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते 23 दिनों से तेल के दाम स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।

पुणे में सीएनजी 2.20 रुपए महंगी हुई
ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएश के प्रवक्ता अली दारूवाला ने सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है। अली दाररूाला के अनुसार, कंप्रेस्ड नैचुरल गैस यानि सीएनजी की कीमत पुणे में 2.20 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। आज से पुणे में सीएनजी के दाम 77.20 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। सीएनजी महंगी होने से लोगों केा अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- PAN Card : आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस



इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपए के पार जा चुकी है। कई शहरों पेट्रोल शतक लगा चुका था। बीते कुछ दिनों में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल भी 100 के पार जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।

आपके शहर के लेटेस्ट भाव
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स


हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

 

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tD56icM

Amitabh Bachchan ने ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने के लिए बेटे Abhishek के डांस स्टेप किये थे कॉपी, जाने क्या कहा

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपनी फिल्मों से करोड़ो दिलों पर राज किया करते हैं अमिताभ बच्चन साल 1978 में आई उनकी फिल्म डॉन से उन्हें अलग पहचान मिली थी। फिल्म का गाना ‘खइके पान बनारसवाला’ उनके बेस्ट गानों में से एक रहा है।इस गाने को आज भी दर्शक सुनना पंसद करते हैं।

इस गाने के साथ ही इस गाने का स्टेप काफी मशहूर हुआ था। आज भी जब ये गाना बजता है तो लोग अमिताभ बच्चन का ही स्टेप करते हैं। लेकिन किसी को ये नहीं पता कि उन्होंने वो स्टेप सीखा कहां से था? अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि उन्होने यह स्टेप कहीं और से नहीं बल्कि बेटे अभिषेक से सिखा था।

बता दे कि अक्सर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन एक दूसरे की तारिफ करते दिखते हैं। दोनो का रिश्ता काफी खास हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग दमदार रही। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अमिताभ ने उनकी जमकर तारीफ की थी। वहीं अब ईद के समय अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 रिलीज के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- रनवे 34 के ईद पर रिलीज होने से नाराज हैं सलमान खान? जाने अजय देवगन ने क्या कहा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0zkIZAb

'Deepika-Katrina में से कौन है ज्यादा खूबसूरत?', Ranbir Kapoor ने लिया था इस एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapooor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन दोनों की शादी और खबरें लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है. इसके अलाव रणबीर कपूर अपनी शादी के साथ-साथ अपने प्रोजेक्ट्स और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. एक वक्त था जब रणबीर कपूर को इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय से लेकर प्ले बॉय तक कहा जाता था.

उनका नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी और टॉप एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें अवंतिका मालिक, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, नरगिस फाकरी यहां तक पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है, लेकिन इन सभी एक्ट्रेस में से अगर उनका लंबा और सीरियल अफेयर किसी के साथ रहा है तो वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Breakup) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) थी.

यह भी पढ़ें: शादी की सालगिरह नहीं Bipasha-Karan ने मनाईं 'Monkeyversary', जानें क्या है ये?

उस लिस्ट में केवल दो ही नाम थे दीपिका और कैटरीना. इस सवाल का जवाब देने में पहले तो रणबीर ने थोड़ा कुछ सोचा और फिर मुस्कुरा दिए, लेकिन इसके बाद एक्टर ने कहा कि ‘कैटरीना कैफ.’ जानकारी के लिए बता दें कि उस समय रणबीर कैटरीना को डेट कर रहे थे.

बता दें कि अब तीनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. जहां दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली, तो वहीं कैटरीना कैफ भी हमेशा के लिए विक्की कौशल की हो गईं.

यह भी पढ़ें: गुलाबी सूट में गांव की छोरी बन Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके, फैंस बोले - 'I Love You'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eSUEmra

शादी की सालगिरह नहीं Bipasha-Karan ने मनाईं 'Monkeyversary', जानें क्या है ये?

टीवी से लेकर बॉलीवुड के लवली कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भले ही फिल्में पर्दे से दूर हैं, लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों से रिलेटेड कोई न कोई न्यूज मीडिया पर चलती रहती है. वहीं ये कपल सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी मस्ती भले पलों के साथ-साथ अपने खूबसूरत पलों को भी साझा करते हैं.

इस महीने दोनों अपनी शादी के 6 साल पूरे करने वाले हैं, जिसका दोनों ने एडवांस सेलिब्रेशन किया है. साथ ही इस खास मौके पर बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के रोमांटिक पल भी कैद हैं. साथ ही बिपाशा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन में डाला है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी सूट में गांव की छोरी बन Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके, फैंस बोले - 'I Love You'

कपल की शादी को भले ही छह साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों में किसी न्यूली मैरिड कपल की ही तरह प्यार देखने को मिलता है, जिसकी झलकियां अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. वहीं अगर दोनों के काम की बात की जाए तो दोनों को साथ में 'अलोन' मूवी में देखा गया था. इसके अलावा बिपाश एक दो हॉरर शो में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: 'बच्चा है या खिलौना है उसकी जिंदगी से खिलवाड़ मत करो', एक हाथ से बच्ची पकड़ने पर यूजर्स Debina Banerjee को सुना रहे खरी-खोटी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7DzogOG

Wednesday, April 27, 2022

नेगेटिव रोल्स निभाकर हीरो-हीरोइनों पर भारी पड़ती थीं यह अभिनेत्री, एक हफ्ते में टूट गई थी शादी!

हाथ में सिगरेट, तीखे नैन-नख़्श, डार्क मेकअप, फ़ैशनेबल कपड़े, हीरो से खुलकर प्यार का इज़हार करने वाली. बॉलीवुड ने खलनायिका की यही तस्वीर हमारे सामने उकेरी है. बॉलीवुड फ़िल्मों में हीरोईन को अकसर शर्मीली, सताई हुई और खलनायिका को हीरोईन पर ज़ुल्म ढहाते दिखाया गया है. ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी अभिनेत्री फ़िल्म की हीरोईन बनना ही चुनेगी? लेकिन कुछ जाबांज़, रिस्क उठाने वाली अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं, जो किसी की परवाह किए बग़ैर, आत्मविश्वास के पंख लगाए बेबाक होकर खलनायिका का किरदार निभाती थी।

नादिरा का जन्म 5 दिसंबर, 1932 को जन्म हुआ, जन्म के बाद उनका नाम Florence Ezekiel रखा गया. कुछ रिपोर्ट्स में उनका नाम फ़रहत भी बताया जाता है. नादिरा के जन्म के स्थान को लेकर भी मतांतर है, कुछ रिपोर्ट्स उनका जन्म बग़दाद, इराक (Baghdad, Iraq) बताती हैं, कुछ इज़रायल (Israel) बताती हैं और कुछ मुंबई ऐसे में एक एक्ट्रेस ने बोल्ड क़दम उठाते हुए ख़ुद को एक वैंप यानी खलनायिका के रोल में ऐसा ढाला कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। इनका नाम है नादिरा जिनका असली नाम Florence Ezekiel था। आज जानते हैं फ़्लोरेंस एज़िकियल उर्फ़ नादिरा (Florence Ezekiel aka Nadira) के बारे में।

nadira2.jpg

नादिरा का जन्म 5 दिसंबर, 1932 को जन्म हुआ, जन्म के बाद उनका नाम Florence Ezekiel रखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में उनका नाम फ़रहत भी बताया जाता है। नादिरा के जन्म के स्थान को लेकर भी मतांतर है। कुछ रिपोर्ट्स उनका जन्म बग़दाद, इराक (Baghdad, Iraq) बताती हैं, कुछ इज़रायल (Israel) बताती हैं और कुछ मुंबई। बॉलीवुड में कई एंग्लो इंडियन्स, ग़ैर भारतीय मूल के कलाकारों ने काम किया और नादिरा भी उनमें से एक ही थीं। नादिरा यहूदी (Jew) धर्म का पालन करती थीं, ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कहते हैं। नादिरा ने 12 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की।

आपको बता दें कि नादिरा की एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त थी कि वे अक्सर अपने साथी कलाकारों तक पर भारी पड़ जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नादिरा बॉलीवुड की पहले ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसके पास उस ज़माने में रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार थी। नादिरा की चर्चित फिल्मों में पाकीज़ा, जूली,आन, श्री 420, सिपहसालार, दिल अपना और प्रीत परायी, हंसते ज़ख्म, अमर अकबर एंथनी आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि नादिरा द्वारा निभाए गए ज़्यादातर किरदार क्रिश्चियन या एंग्लो इंडियन हुआ करते थे।

nadiraa.jpg

बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो ऐसा कहा जाता है कि नादिरा की शादी महज एक हफ्ते में ही टूट गई थी। अंतिम समय में नादिरा के साथ कोई नहीं था। सिवाय उनकी हाउसहेल्प शोभा के अलावा। नादिरा पेद्दार रोड, मुंबई स्थित वसुंधरा बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर रहती थीं। शोभा का कहना था कि वो अपनी चीज़ें किसी को नहीं छूने देती थीं और अपनी ज़िन्दगी के किस्से सुनाया करती थी। नादिरा की 9 फरवरी 2006 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे पीएम रुंगटा ने उनकी वसीयत को सार्वजनिक किया था, जिसमें नादिरा ने यहूदी होने के बावजूद हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने की अपनी इच्छा को रखा था। मामला संवेदनशील था, जिसके कारण यहूदियों की द शेपर्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सोलोमन को भी सार्वजनिक बयान जारी करना पड़ा कि उनकी इच्छा तो नादिरा को यहूदी परंपरा से दफनाने की है मगर नादिरा ऐसा नहीं चाहती थीं।

यह भी पढ़ें- जब डांस कर रही नोरा फतेही को चप्पलों से मारने लगी थी मां, देखें एक्ट्रेस का वायरल Video



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mQTDcSL

Twitter के बाद Elon Musk खरीदेंगे Coca Cola, ट्वीट कर दी जानकारी

ट्वीटर खरीदने के बाद टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए सनसनी फैला दी है। मस्क ने ताजा ट्वीट के जरिए बताया है कि ट्वीटर के बाद वो किस कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है? दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola और मैकडॉनलड्स खरीदने की बात कही है। ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

 

ट्वीटर खरीदकर दुनियाभर को अपनी ओर आकर्षित करने वाले एलन मस्क ने गुरुवार को लगातार ट्वीट कर एक बार फिर खलबली मचा दी है। लगता है ट्वीटर खरीदने के बाद एलन मस्क की नजर कई और कंपनियों पर बनी हुई है। उनके ट्वीट तो यही इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य

 
 

मैकडॉनल्ड खरीदने का संकेत
एलन मस्क ने इसके बाद मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया। मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं' हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

ट्विटर 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
बता दें कि Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3368 अरब रुपए) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CqiST4A

ब्रेकअप के बाद Salman Khan ने Katrina Kaif का उड़ाया था सरेआम मजाक, कह दी थी एक्स की के लिए इतनी बड़ी बात

यूं तो बॉलीवुड के दबंग और टाइगर कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) का नाम बहुत सी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन एक समय था जब सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. फैंस इन दोनों को साथ में फिल्म में देखने के लिए काफी उत्सुक रहा करते थे. इंडस्ट्री की गलियों से लेकर मीडिया में और सोशल मीडिया पर केवल इन दोनों की जोड़ी की चर्चा हुआ करती थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया.

इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया है. इतना ही नहीं एक समय पर तो दोनों की शादी की खबरे भी मीडिया में छा गई थी, लेकिन आखिर में इन दोनों के रिश्ते के साथ भी वहीं हुआ जो सलमान के बाकी रिश्तों के सा हुआ. एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन बात यही खत्म नहीं हो जाती. सलमान खान ने कई इंवेट्स और इंटरव्यू के दौरान कैट के साथ अपने रिश्तों पर बात कि और एक्ट्रेस पर तंज कसना नहीं भूले.

यह भी पढ़ें: सामने आया Ajay Devgn का ये हिडन टैलेंट, अपनी फिल्म के लिए किया ये धांसू काम

बता दें कि जब सलमान ने अपने इंटरव्यू में ये सब कहा था तब उस समय कैटरीना-रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थी और दोनों करीबन 6 साल तक लिव-इन में थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था और रणबीर ने आलिया भट्ट से 5 साल डेट करने के बाद शादी कर ली. वहीं कौटरीना ने भी पिछले साल विक्की कौशल का हाथ थाम लिया था.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अतरंगी कपड़ो में नजर आईं Urfi Javed, यूजर बोले - 'कौन करता है इनको डिजाइन?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7wvZXf4

सामने आया Ajay Devgn का ये हिडन टैलेंट, अपनी फिल्म के लिए किया ये धांसू काम

इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे. इस बीच अजय देवनग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में अजय देवगन का अलग लुक देखने को मिल रहा है और साथ ही उनके फैंस के आगे उनका एक हिडन टैलेंट सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उनके और ज्यादा दीवाने हो गए हैं. वीडियो में अजय देवगन म्यूजिशियन यशराज मुखाटे (Yash Raj Mukhte) के साथ नजर आ रहे हैं और अपनी फिल्म के एक गाने को लेकर दोनों के बीच की बातों को सुना जा सकता है. जहां अजय उनको एक गाना बनाने को कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं यशराज उनको डायलॉग पर रैप करने की बात बताते हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अतरंगी कपड़ो में नजर आईं Urfi Javed, यूजर बोले - 'कौन करता है इनको डिजाइन?'

वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अजय देवगन के इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हाल में उन्होंने अपने ट्विचर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस फ्राइडे आ रही है रनवे 34'. वहीं इसको रीट्वीट करते हुए अजय देवन ने उनका धन्यवाद किया और लिखा कि 'मैं और मेरी टीम इसके लिए आपको आभार व्यक्त करती हैं कि आपने अपना समय निकालकर हमारी फिल्म के लिए ट्वीट किया और खासकर तब जब आप खुद एक नई फिल्म की शुरुआत की है. आपको भी मेरी ओर से शुभकामनाएं'.

यह भी पढ़ें: 'तुम मुनव्वर की अंडरवियर ही धोती रहो', जब Lock Upp में अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर'; तो भड़की अज़मा ने कही दी ये बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gAniDRe

'Koffee with Karan 7' को लेकर ट्विटर पर हो रहा बवाल, यूजर्स ने की बॉयकॉट करने की मांग

करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan)' का लास्ट यानी छठा सीजन साल 2019 में आया था। तब से करण जौहर के फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो वही अब न कुछ लोग 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर बिल्कुल एक्साइटेड नहीं हैं। यहां तक की कई लोग अभी से ही 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan)' के 7 वे सीजन को बॉयकॉट करना शुरु कर दिया हैं।

करण जौहर होस्टेड चैट शो 'कॉफी विद करण' इंडियन टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक हैं।सेलिब्रिटी गॉसिप से लेकर फेवरेट सेलेब की पर्सनल लाइफ मोमेंट्स के साथ कॉन्ट्रोवर्सी को भी यह शो बढ़ावा देता नजर आता है। साल 2019 में इस शो का छठा सीजन आया था। इस बार करण अपने शो के सातवें सीजन को लेकर आने वाले हैं।

हालांकि इसी बीच खबर यह आ रही हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स इस शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दे कि इस शो की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो उसमें रणबीर-आलिया के अलावा विक्की-कटरीना का नाम है। दोनो ही कपल की हाल में ही शादी हुई हैं।फैंस ने रणबीर-आलिया को शादी के बाद से ही एक साथ नहीं देखा हैं।

आपको बता दे कि करण मई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी के बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इस शेड्यूल को खत्म करने के बाद, करण अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 पर काम शुरू करेंगे। करण के फैंस इस शो को लेकर काफी ज्यादा खुश दिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें- KGF 3 को लेकर पहली बार बोले Yash- 'बहुत सारे धांसू सीन्स सोच रखे हैं'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xPvedHJ

Tuesday, April 26, 2022

KGF 3 को लेकर पहली बार बोले Yash- 'बहुत सारे धांसू सीन्स सोच रखे हैं'

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म को दर्शको की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं। अब भी फिल्म की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई हैं। यह फिल्म डेली कोई नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। इस फिल्म की भाड़ी सफलता देख बाॅलीवुड सदमें में दिख रहा हैं। दर्शक अब KGF 3 को लेकर यश से सवाल कर रहे हैं। अब यश ने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी हैं। चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा हैं।

यश न हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा हैं कि- ”मैंने और प्रशांत ने ऑलरेडी कई सारे सीन्स सोच रखे हैं। जो हम किसी कारण चैप्टर 2 में वह सारी चीज़ें नहीं कर पाए। बहुत सारे धांसू सीन्स पड़े हैं, इसलिए हमें पता है कि संभावनाएं भरपूर हैं। मगर अभी ये सिर्फ एक आइडिया है। और हमने अभी के लिए उसे छोड़ा हुआ है। लेकिन हम अपने आइडिया पर जरुर काम करेगें।

इस इंटरव्यू में यश KGF से जुड़ने के बारें में बताते हैं। यश कहते है कि- प्रशांत के पास एक आइडिया था। वो आइडिया उन्होंने यश और होमबाले फिल्म्स को सुनाया। यह आइडिया यश को काफी पंसद आई। ये किसी खदान में घटने वाली कहानी थी। कहानी की सेटिंग की वजह से यश को पहली बार रियलाइज़ हुआ कि ये बड़ी फिल्म बन सकती है। जिसके बाद यश ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटीग को जल्दी से खत्म किया और वह इस आइडिया पर काम करना शुरु कर दिए।

आपको बता दे कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं KGF 2 को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा हैं। इस फिल्म ने सारी फिल्मो को पछाड़ दिया हैं। इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं। जहां तक KGF 2 की कमाई की बात है, तो ये फिल्म दुनियाभर से 930 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने किया खुलासा- शादी से पहले ही बनना चाहती थी 'मां', मम्मी मान जाती तो शादी से पहले होती बच्ची



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p4UcKrR

Priyanka Chopra ने किया खुलासा- शादी से पहले ही बनना चाहती थी 'मां', मम्मी मान जाती तो शादी से पहले होती बच्ची

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मां बनी हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। इन दिनों वह अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है, जो उनकी मां के नाम पर रखा गया हैं।

प्रियंका चोपड़ा का अपनी मां से खास लगाव हैं। वह अपनी मां के बेहद करीब हैं। प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम मधुमालती चोपड़ा हैं। बता दे कि प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए मां बन पाई हैं और इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अचानक से सोशल मीडिया अकाउंट पर देकर अपने फैंस को परेशान कर दिया था। लेकिन फैंस उनकी इस गुज न्यूज सुनने के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा की बेटी की एक झलक देखना चाहते हैं।

हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। यह खुलासा खुद प्रियका चौपड़ा ने किया हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले वो बच्चा गोद लेना चाहती थीं। इस सिलसिले में एक बार उन्होंने अपनी मां मधुमालती से बात भी की लेकिन उनकी तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। एक्ट्रेस की मां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं KGF में 'रॉकी भाई' को आवाज देने वाला शख्स कौन था

आपको बता दे कि जब प्रियंका चोपड़ा के भाई सिड का जन्म हुआ था। उस समय जब वह अस्पताल में डिलिवरी के बाद घर आ रही थी तो तभी उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। बाद में पता चला कि बच्ची को किसी ने छोड़ दिया है। बता दे कि प्रियंका चोपड़ा उस बच्चे को अपने साथ घऱ ले जाना चाहती थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई।क्योकि उनकी मां ने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते. मां ने फिर बच्ची को ऐसे कपल को दे दिया जिनका कोई बच्चा नहीं था.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9YsvzqS

इस अभिनेत्री ने पर्दे पर अपने सगे भाई के साथ किया रोमांस, मच गया था बवाल

भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है। लेकिन सोचिए क्या होगा जब दो सगे भाई बहन आपस में रोमांस करने लग जाए? यकीनन ये बात किसी को हजम नहीं होगी। इसे लेकर हंगामा भी खड़ा हो जाएगा। अब ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के दो सुपरस्टार और सगे भाई बहन मीनू मुमताज (Minoo Mumtaz) और महमूद (Mahmood) के साथ हुआ था। दोनों भाई बहन को एक खास सिचूऐशन के चलते एक दूसरे से ही रोमांस करना पड़ गया था। ये चीज कुछ दर्शकों को चुभ गई थी और इसे लेकर बहुत हंगामा भी हुआ था। लेकिन सवाल ये उठता है कि दोनों की ऐसी क्या मजबूरी थी जो वे एक दूसरे से रोमांस करने लगे? चलिए जानते हैं।

मीनू मुमताज ने 1950 और 1960 के दशक की कई हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से एक नर्तकी और अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्धि हासिल की थी। 26 अप्रैल 1942 को जन्मी मीनू मुमताज का आज 80वां जन्मदिवस है।

पहले ट्यूमर फिर कैंसर की वजह से हुआ निधन
वहीं, अगर मीनू मुमताज के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 जून 1963 को एक फिल्म निर्देशक एस अली अकबर से शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थी। जांच में पता चला कि उन्हें ट्यूमर है लेकिन उनका ऑपरेशन हुआ तो वो ठीक हो गई थीं। इसके बाद वो कनाडा में रहने लगी थीं लेकिन 23 अक्तूबर, 2021 की सुबह को वो हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गईं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मीनू मुमताज को कुछ समय पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक इंफेक्शन भी हो गया था, जिसके बाद उनकी सेहत दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही थी।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन 3 चीजों को पसंद नहीं करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बदलना चाहते है बॉलीवुड का नाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ItMpQBr

Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स

Aadhaar Card : मौजूदा समय में आधार कार्ड हमारे लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। मौजूदा समय में आधार के बिना कोई भी काम नही किया जा सकता। सरकारी से लेकर प्राइवेट तक हर जरूरी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के स्कूल दाखिला, बैंक मे खाता खुलवाना, गाड़ी और घर खरीदना या बेचना सहित सरकारी राशन की दुकान में भी बिना आधार के काम नहीं हो सकता। आधार में आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक सहित कई निजी जानकारियां मौजूद होती हैं। क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं। हर आधार के अलग अलग फीचर्स होते है। लेकिन इन सभी आधार कार्ड में एक ही नंबर होता है। आइए जाते है आधार के प्रकार और उनके फीयर्स।

चार प्रकार के होते है आधार कार्ड
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, आधार कार्ड चार प्रकार के होते है। इन सभी आधार का काम और पहचान अलग अलग होता है। पहला पेपर आधार कार्ड, दूसरा ई-आधार, तीसरा एम आधार और चौथा पीवीसी आधार कार्ड होता है। इन सभी आधार कार्ड में एक ही नंबर होता है।

आधार लेटर
इस आधार कार्ड को यूआईडीएआई डाक के माध्यम से नागरिकों को उनके आवास पर भेजा जाता है। यह एक बंद लिफाफे में आपके घर पहुंचता है। इसके अंदर एक मोटे रंग के कागज पर आपका नाम, पता, फोटो सहित कई जानकारियां लिखी होती हैं। इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसे साधारण आधार कार्ड कहते हैं।

यह भी पढ़ें-Aadhaar Card: आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता


एम आधार कार्ड
एम आधार एक प्रकार के मोबाइल आधार होता है। इसको मोबाइल ऐप के अंदर सुरक्षित रखा जाता सकता है। इस एप को मुफ्त में गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इस एप में आधार नंबर की डिटेल एक बार भरकर सेव किया जाता है। ई-आधार की तरह एम आधार भी प्रत्येक आधार नामांकन या अपडेट के साथ ऑटोमेटिक जेनरेट होता है। इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक


ई-आधार कार्ड
ई-आधार कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। इसे मुफ्त में UIDAI वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे यूजर्स फोन में या फिर अन्य किसी डिवाइस में सुरक्षित करके रख सकता है। यह मोबाइल में क्यूआर कोड के रूप में सुरक्षित रहता है। जरूरत पड़ने पर क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार की जानकारी हासिल की जा सकती है।

पीवीसी आधार कार्ड
पीवीसी आधार कार्ड एक कॉम्पैक्ट साइज का आधार कार्ड है। इसका साइज एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ट की तरह ही होता है। इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहते हैं। UIDAI को 50 रुपए का भुगता कर पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है। इसमें आपके घर का पता, फोटो आधार नंबर भी लिखा हुआ है। इसमें भी फोटोग्राफ के साथ डेमोग्राफिक जानकारियां शामिल होती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZySG3Ii

Alia Bhatt ने शादी के बाद पहली बार किया किचन का रुख, नई-नवेली दुलह्न की मसालेदार सब्जी का कैसा लगा सबको टेस्ट?

14 अप्रैल को हमेशा के लिए दूसरे का हाथ थामने वाले बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) शादी के बाद अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं. इसके अलावा दोनों से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं. इस बीच आलिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किचन में नजर आ रही हैं. ये पहला मौका है जब आलिया को शादी के बाद किचन में देखा गया है.

आलिया के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वो अपने ससुराल में शादीशुदा लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने एक खास तरह की डिश बनाकर अपने ससुराल वालों को खिलाई थी, जिसको काफी पसंद किया गया था. साथ ही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया किचन में कैजुअल लुक में खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक हाथ से गैस पर रखी कड़ाही पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ में चमचा है.

यह भी पढ़ें: 18 साल पुरानी है Alia-Ranbir की लव स्टोरी?, आज हैं जीवनसाथी; थ्रोबैक फोटो हो रही वायरल

बता दें कि आलिया का ये वीडियो पुराना है, जो उनकी शादी के बाद वायरल हो रहा है. किचन में आलिया एक सेफ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. हालांकि किचन में उनका ये एक्सपीरिएंस पहली बार नहीं था. इसके अलावा आलिया-रणबीर की शादी इन दिनो लाइमलाइट में बनी हुई है. खासतौर पर आलिया भट्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा जोरों पर है. नई नवेली दुल्हन बनीं आलिया भट्ट ने अब ससुराल की रसोई में कदम रख दिया है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: खुद लव मैरिज करने वाले Dharmendra की वजह से Bobby Deol का पहला प्यार रह गया था अधूरा, इस एक्ट्रेस से करने वाले थे शादी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bIMqXm6

बॉलीवुड की इन 3 चीजों को पसंद नहीं करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बदलना चाहते है बॉलीवुड का नाम

बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीतकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। विलन हो या हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर किरदार में जान फूंक देते हैं। लेकिन बॉलीवुड में कई चीजें हैं जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पसंद आती हैं और उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के तरीके पर सवाल उठाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों के कॉन्टेंट से लेकर बॉलीवुड में काम करने के तरीकों पर सवाल उठाया है।

आज के वक्त में जब साउथ की फिल्मों का बोलबाला है तब नवाजुद्दीन ने इस पर भी अपनी राय रखी और बताया कि क्यों साउथ की फिल्में छाई हुई हैं। हाल के दिनों में देखें तो ’पुष्पा’, ’आरआरआर ’ और फिर ’केजीएफ चैप्टर 2’ ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं। यही नहीं इन फिल्मों के आगे हिन्दी फिल्में भी फीकी पड़ती दिखीं। नवाजुद्दीन ने बताया कि वह बॉलीवुड की कौन सी 3 चीजें बदलना चाहते हैं।

आपको बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से किया था। इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी एक बहुत ही छोटे से किरदार में दिखें। लेकिन अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर को एक नया मुकाम दिया। इस फिल्म के बाद नवाजुद्दीन ने अपने करियर में कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा और उन्होंने बदलापुर, रमन राघव 2.0, किक, द लंचबॉक्स, पतंग, मंटो, फोटोग्राफ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही कंगना के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें-'मैंने दिल्ली के उस सरकारी कार्यक्रम में खुद को बेहद अपमानित महसूस किया' चिरंजीवी के साथ क्या हुआ था?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ofEhyXz

Monday, April 25, 2022

Petrol-Diesel Price Today: क्‍या आज बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते 21 दिनों से तेल के दाम स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि प्रमुख तेल कंपन‍ियों ने 6 अप्रैल 2022 को आख‍िरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 80 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के भाव में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

क्रूड ऑयल के दामों में फिर उछाल
क्रूड ऑयल के दामों में आज फिर उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड सोमवार के कारोबार में 7 फीसदी तक नीचे आ गया था। लेकिन मंगलवार को फिर से तेल हल्के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.2 पर्सेंट की उछाल के साथ 102.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था।

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपए के पार जा चुकी है। कई शहरों पेट्रोल शतक लगा चुका था। बीते कुछ दिनों में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल भी 100 के पार जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- अब घर बैठे मिनटों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई


आपके शहर के लेटेस्ट भाव
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

 

 


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/01t9rp8

'कपड़ो से एलर्जी है क्या मैडम?', प्लास्टिक पॉलीथिन के बाद खुद पर सिर्फ फूल चिपकाए नजर आईं Urfi Javed; भड़के यूजर

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी (Urfi Javed) हर दिन अपने अलग-अलग लुक्स से लोगों को चौंकाने में काफी तेज हैं. वो हर दिन कुछ ऐसा कर देती हैं कि लोग उनको ट्रोल करने के साथ-साथ उनपर भड़क भी जाते हैं. उर्फी के अब तक कई रंग देखने को मिल चुके हैं. जैसे कभी कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस में नजर आती हैं, तो सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस में तो कभी प्लास्टिक पॉलीथिन से ड्रेस में नजर आती हैं. लोग उनकी हर वीडियो पर एक ही सवाल करते हैं कि 'क्या उनको कपड़े पहने पसंद नहीं है क्या?'

वहीं एक बार फिर से उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब लुक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दअसल, हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पूरी बॉडी पर केवल फूल चिपकाए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि लोग उनके कमेंट्स बोक्स में अपनी सलाह देने के साथ-साथ भड़क भी रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो इतना तक कह दिया कि 'अब ये वीडियो देखने के बाद इन मोहतरमा को अनफॉलो ही करना ठीक है'.

यह भी पढ़ें: 'प्रड्यूसर ने कहा हीरो के सामने अच्छी बनना, उसके कहने पर एक्टर को किया फोन, उसने कहा अकेले आकर मिलो, ये सुनकर टूट गई थी मैं', Isha Koppikar छलका दर्द

इसके अलावा उर्फी जावेद अपने कपड़ों के साथ-साथ अपने टोलर्स को जवाब देती हुई भी नजर आ ही जाती हैं. साथ ही वो अपने कई बयानों को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वो किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि उनको बंदिशों में रहना पसंद नहीं है'. बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी अतरंगी फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं उनको 5 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'गुटखे की पीक से 70 साल पुराने हावड़ा ब्रिज की सेहत खराब हो रही है', जब IAS ऑफिसर ने Shahrukh, Akshay, Ajay और Amitabh से मांगा जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EnymWuj

आप भी कमा सकते हैं 45 हजार रुपए महीना, अगर आपकी बीवी की उम्र है 30


आज के इस महंगाई के दौर में बचत करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। लोग दिन रात मेहनत करके बचत करते हैं ताकि संकट के समय में यह बचत उनके काम आए। तो कई लोग इस बचत को निवेश कर बेहतर रिटर्न पाने के लिए कई अन्य तरीकों का सहारा भी लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सरकारी योजनाओं में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि सरकारी योजनाओं में निवेश करना कम जोखिम वाला काम होता है।

वही एक आम आदमी अपने बचत के पैसे किसी प्राइवेट कंपनी के किसी स्कीम में लगाए तो वहां जोखिम अधिक होता है। साथ ही आए दिन हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि फलाना प्राइवेट कंपनी वाले इस योजना का पैसा लेकर भाग गया कि उस योजना का पैसा लेकर भाग गया। लेकिन आज हम आपको सरकार द्वारा एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप निवेश करके प्रतिमाह 45 हजार रुपए कमा सकते हैं। तो क्या है सरकार की यह स्कीम आइए आपको बताते हैं।

न्यू पेंशन स्कीम (NPS)

आम जनमानस में यह धारणा प्रचलित है कि बचत हमेशा सरकारी स्कीम में ही करनी चाहिए जिससे पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है। सरकार द्वारा एक योजना है जिसका नाम है न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस (NPS)। इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं

इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पत्नी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के तहत आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपए प्रति महीने जमा करवाकर एनपीएस (NPS) अकाउंट खुलवा सकतें हैं। गौरतलब है कि 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर या परिपक्व हो जाता है। इस समय आपके द्वारा जमा कराया गया पैसा, पूरे ब्याज सहित वापिस मिल जाता है। इस योजना में आप कम पैसा लंबे समय के लिए लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस योजना के तहत आप 45 हजार रुपए महीना कमा सकतें हैं।

मानिए आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है और आप अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं। अब इस इन्वेस्टमेंट पर प्रतिवर्ष 10 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो 60 वर्ष की उम्र तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए इकट्ठा हो जाएंगे। इसमें से आपको 45 लाख रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे तथा बचे हुए पैसों से हर महीने 45000 रुपए पेंशन के रूप में उन्हें मिलती रहेगी।

इस गणना को समझिए

माना आपकी पत्नी की उम्र है – 30 वर्ष, इन्वेस्टमेंट की कुल अवधि – 30 वर्ष, प्रति महीने आप निवेश करेंगे -5000 रुपए, आपके निवेश पर मिलता है – 10 फीसदी रिटर्न, मैच्योरिटी पर आपके पेंशन फंड में जमा होता है – 1,11,98,471 रुपए, एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपए, अनुमानित एन्युटी रेट यदि 8 फीसदी मानी जाए तो आपकी रकम – 67,19,083 रुपए।

यह भी पढ़े - Free में मिलेगा Gas सिलेंडर बस करना होगा यह काम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W8SHzCv

कई स्टार से ज्यादा संपत्ति रखते हैं सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, जानिए कितनी है कुल संपत्ति

हमारे देश के भीतर बॉलीवुड सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है। जी हां ऐसे में जब कई बार ये सितारे किसी पब्लिक फंक्शन वग़ैरह में जाते हैं। फ़िर वहां इन्हें फैंस चारों तरफ से घेर लेते हैं। फिर ऐसे वक़्त में इनके काम आते हैं बॉडीगार्ड। बता दें कि, बॉलीवुड सितारों की तरह ये बॉडीगार्ड्स भी हमेशा चर्चा में रहते हैं, जहां ये अपने स्टार को किसी भी परिस्थिति से निकालकर बाहर ले आते हैं।

वहीं ये बॉडीगार्ड हमेशा उनके साथ होते हैं, चाहे वो किसी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे या फिर शूटिंग पर। आइए ऐसे में जब आज चर्चा इन सितारों के बॉडीगार्ड की ही चल निकली है, तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कुछ दिलचस्प बातें…

आख़िर में बता दें कि शेरा, सलमान खान के साथ हमें हर तस्वीर में नजर आते हैं और सलमान खान खुद शेरा को अपने परिवार की तरह रखते हैं। इसके अलावा यहां तक कि सलमान खान ने शेरा के कंपनी की यूनीफॉर्म को अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में खुद पहना था। वहीं शेरा ने अपने एक खास इंटरव्यू में कहा था कि जितना सलमान खान ने मेरे लिए किया है, उतना इस इंडस्ट्री में किसी ने अपने बॉडीगार्ड के लिए नहीं किया होगा।

यह भी पढ़ें-भूख से रोते Varun Dhawan के लिए Divya Bharti ने बनाया था ऑमलेट, ऐक्टर ने कहा था-वो होतीं तो साथ काम करता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HnDkL8J

Free में मिलेगा Gas सिलेंडर बस करना होगा यह काम

Free gas cylinder Yojana : आप भी यदि गैस की आसमान छूती हुई कीमतों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। सरकार द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं उसी में से सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसका नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) इस योजना में आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं और फ्री में आपको गैस सिलेंडर कैसे मिल सकता है, साथ ही इस योजना में आप किस तरीके से आवेदन कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर

वैसे आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी से भी कम रेट पर गरीब वर्ग के लोगों को सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य था कि ग्रामीण महिला खाना पकाते समय धुंए से होने वाली बीमारी और परेशानी से बच सकें। इसलिए मोदी सरकार ने इस योजना को चलाया था। गौरतलब है कि इस योजना के तहत गरीब घर की महिलाओं को गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को शुरुआत में तीन गैस सिलेंडर बिना कोई शुल्क के उपलब्ध करवाए जाते हैं उसके बाद घरेलू सिलेंडर बाजार से कम कीमतों पर सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाते हैं।


इस योजना का लाभ लेने के लिए ये है मापदंड

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा एक घर में किसी अन्य महिला ने इस योजना का लाभ ले लिया है तो उस परिवार की अन्य महिलाएं इस योजना का लाभ नही मिल पाएगा।

योजना के लिए इन कागजात की होगी आवश्यकता

पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक महिला के पास राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक कर्ता महिला के पास आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, बैंक का अकाउंट नंबर, एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। ध्यान दे कि आवेदन के लिए KYC करवाना अनिवार्य है। अतः उन सभी डॉक्यूमेंट्स को भी साथ रखें।

इस प्रकार करें आवेदन

इस योजना के लिए अप्लाई करने हेतु आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in पर जाना होगा। यहां पर आपको होम पेज पर ही इंडियन गैस, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ऑप्शन नजर आएंगे। आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी एक को चुन सकते हैं। यहां से आप फॉर्म भर कर उसे डाउनलोड कर लीजिए। इस डाउनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर उसे सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने निकटतम गैस एजेंसी डीलर के पास जमा करवा दें। गैस एजेंसी द्वारा आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। वेरिफिकेशन का कार्य पूरा होने के बाद आपको योजना के तहत LPG गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे मिलेगा Free सिलेंडर

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को गैस चूल्हा और एलपीजी कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा आवेदक कर्ता को पहले गैस सिलेंडर भी फ्री में उपलब्ध करवाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप गैस एजेंसियों के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पूरी जानकारी पा सकतें हैं।

हेल्पलाइन नंबर-1906

टोल फ्री नंबर-18002666696

यह भी पढ़े - Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GZ1xsEW

'प्रड्यूसर ने कहा हीरो के सामने अच्छी बनना, उसके कहने पर एक्टर को किया फोन, उसने कहा अकेले आकर मिलो, ये सुनकर टूट गई थी मैं', Isha Koppikar छलका दर्द

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इंडस्ट्री में कितने ऐसे स्टार्स और एक्ट्रेस हैं, जिनको अक्सर कास्टिंग काउच जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा या आज भी करना पड़ता है. कुछ सितारें अपने इस दर्द को सभी के बीच बयां कर देते हैं तो कुछ इन बातों को अपने अंदर ही कहीं दबा कर रखते हैं. आज हम एक ऐसी ही खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बातने जा रहे हैं, जिनका करियर बाकी एक्ट्रेस की तरह आसान तो नहीं छू पाया, लेकिन उनके अभिनय के लोग आज भी दीवाने हैं.

उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ चली तो कुछ फ्लॉप साबित हुई, लेनिक आज भी उनको ‘खल्लास गर्ल' के नाम से जाना जाता है. जी हां, हम एक्ट्रेस ईशा कोपिकर (Isha Koppikar) के बारे में बात कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के बारे में कई बातें की.

यह भी पढ़ें: 'गुटखे की पीक से 70 साल पुराने हावड़ा ब्रिज की सेहत खराब हो रही है', जब IAS ऑफिसर ने Shahrukh, Akshay, Ajay और Amitabh से मांगा जवाब

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे लगता है कि हम सभी की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं. मेरे लिए काम से बड़ी मेरी जिंदगी है. मुझे आईने में खुद को देखने के बाद अच्छा महसूस करना है'. बता दें कि ईशा ने ‘कयामत’, ‘पिंजर’, ‘डरना मना है’ और ‘क्या कूल हैं जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: शादी की खबरों के बीच Siddharth Malhotra और Kiara Advani का हुआ ब्रेकअप?, सामने आई बड़ी वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yfeE2JK

Sunday, April 24, 2022

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट जानें कीमतें घटी या बढ़ी

Petrol-Diesel Price Today. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते 20 दिनों से तेल के दाम स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि देश में 07 अप्रैल से ईंधन के भाव स्थिर हैं।

क्रूड ऑयल में हल्‍की ग‍िरावट
सोमवार को कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की ग‍िरावट देखी गई। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 100.30 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 104.7 डॉलर प्रत‍ि डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। बीते कुछ दिनों से क्रूड क्रूड ऑयल में तेजी देखी गई थी। बता दें कि प्रमुख तेल कंपन‍ियों ने 6 अप्रैल 2022 को आख‍िरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 80 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के भाव में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के साथ 24713 करोड़ रुपए की डील रद्द की


आपके शहर के लेटेस्ट भाव
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक



हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।



ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V5tiJbm

शिल्पी राज से पहले बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों का भी लीक हो चुका है MMS, इंटरनेट पर मचा था खूब बवाल

त्रिशाकर मधु

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री त्रिशाकर मधु का MMS ताल 2011 के अगस्त महीने में वायरल हुआ था। इस वीडियो में अभिनेत्री एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में नज़र आ रही थी। इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाया था। बाद में अभिनेत्री ने इस वीडियो को लेकर कहा था कि यह वीडियो बचपन का हैं।

करीना कपूर

करीना कपूर और शाहिद कपूर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बता दें कि जब करीना कपूर शाहिद कपूर को डेट कर रही थी उस दौरान यह वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए नज़र आ रहे थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

कैटरीना कैफ़

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ का भी एक समय पर MMS वायरल हो चुका हैं। हम बात साल 2014 कि कर रहे हैं साल 2014 में कैटरीना कैफ़ का एक वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के महज़ कुछ ही देर के बाद कैटरीना कैफ़ ने अपनी सफ़ाई दी थी और कहा था कि यह वीडियो पूरी तरीक़े से ही फेंक हैं। हालाँकि उनका ये वीडियो देख फैंस काफ़ी ज़्यादा हैरान हो गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c1Dy0UI

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं ‘बालिका वधू’ की नन्हीं आनंदी Avika Gor, विक्रम भट्ट ने दिया चांस

अविका सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फ़ैन्स के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। अविका ने बालिका बधू के बाद कई सीरियल्स किए। लेकिन इस दफ़ा उन्होने काफी लंबा छलांग मारा हैं। बता दें कि अविका अब सीरियल में नहीं बल्कि फ़िल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में क़दम रखेंगी। वह फ़िल्म मेकर विक्रम भट्ट की अगली फ़िल्म करने वाली हैं।

बता दें कि अविका की फ़िल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज़ होगी। वह विक्रम भट्ट के अगले प्रोजेक्ट ‘1920 हारर्स ऑफ़ दि हॉट’ में काम करने वाली हैं। बता दें कि इस फ़िल्म को महेश भट्ट ने लिखा है और कृष्णा भट्ट निर्देशित करेंगे। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि विक्रम भट्ट ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया पेज पर दी हैं।

अविका को लेकर लंबे समय से उनके फ़ैन्स इंडिया अंदाज़ा लगा रहे थे कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फ़ैन्स अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफ़ी ज़्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि TV के अलावा भी अविका ने पहले भी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। साल 2013 में उनकी पहली तेलगू फ़िल्म रिलीज़ हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z92QSC1

गांव का लड़का जिसने साबित कर दिया कि हीरो बनने के लिए सिर्फ़ शक्ल या बॉडी की जरूरत नहीं

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है और कड़ी मेहनत के साथ दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में खुद को शामिल किया है। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी शाही है। मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए हमेशा उनकी तारीफ होती रहती है।

मनोज बाजपेयी, मिट्टी से जुड़े एक ऐसे एक्टर जो स्कूल की गर्मी की छुट्टियों में अपने पिता के साथ खेतों पर काम करते थे। बोर्डिंग स्कूल से घर लौटकर अपने पिता का हाथ बंटाते और खेती की बारीकियां सीखते थे। पिता किसान थे लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे ताकि बच्चे बड़े होकर कुछ बने। मनोज बाजपेयी को उनके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे।

मनोज के बारे में हुई थी ये भविष्यवाणी

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के जन्म के साथ ही उनकी कुंडली बनवाई गई और कुंडली देखते ही ज्योतिषी ने बता दिया कि मनोज की राह क्या है। मनोज के पिता राधाकांत बाजपेयी ने बताया था, “हमारे बेतिया में पंचानंद मिश्रा नाम के एक ज्योतिषी थे। उन्होंने मनोज की कुंडली देखने के बाद बताया था कि ये लड़का काफी नाम करेगा। उन्होंने उसी वक्त बता दिया था कि ये लड़का या तो नेता बनेगा या अभिनेता। दोनों में जिस क्षेत्र में भी जाएगा, ये नाम करेगा।”

यह भी पढ़ें-गुटखा पीक से कोलकाता का हावड़ा ब्रिज कमजोर: IAS अफसर ने शाहरुख खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन से माँगा ‘जवाब’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AuNqU4K

Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक

Ration card Aadhaar linking: महामारी कोरोना वायरस ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। पिछले 2 साल से काम धंधे काफी प्रभावित हुए हैं। मार्केट में मंदी आने के बाद हजारों लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। रोजगार नहीं मिलने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कोरोना में किसी की नौकरी चली गई तो किसी के पास खाने के लिए पैसे नहीं। ऐसे में सरकार ने पिछले 2 साल से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन की योजना शुरू की। सरकार ने मुफ्त राशन योजना को अब सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राशन कार्ड के जरिए सरकार की तरफ से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अगर आपके पास राशन कार्ड है और सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो अपने राशन को तुरंत आधार से लिंक करें। आइए जानते हैं आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कैसे करते हैं।

ऑनलाइन ऐसे करें राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'Start Now' के विकल्प चुने।
— इसके बाद अपना राज्य, जिला और बाकी जरूरी जानकारी यहां पर दर्ज करें।
— अब 'राशन कार्ड' के विकल्प पर क्लिक करना है।
— अपने राशन कार्ड नंबर को दर्ज करने के बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
— अब आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: अब आधार में घर बैठे करें जन्मतिथि में सुधार, ये है आसान तरीका




राशन-आधार लिक का ऑफलाइन तरीका
ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यता पड़ती है। इन दस्तावेजों को लेकर राशन की दुकान पर जाएं और फॉर्म भरें। इसके बाद आपका बायोमेट्रिक का सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया होने के बाद राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। आधार से राशन लिंक होने की जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अपडेट



अन्य काम भी आता है कार्ड
राशन कार्ड सिर्फ फ्री या सस्ता राशन लेने के काम नहीं आता, बल्कि ये हमारे अन्य काम भी आता है। जैसे...
— पैन बनवाने में
— स्‍कूल-कॉलेज में
— पासपोर्ट बनवाने में
— LPG कनेक्‍शन लेने में
— बैंक अकाउंट खोलने में
— वोटर आईडी बनवाने में
— लाइफ इंश्‍योरेंस करवाने में
— ID प्रूफ और एड्रेस प्रूफ में
— ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में
— लैंडलाइन कनेक्शन/ब्रांडबैंड या वाईफाई लगवाने में
— आधार कार्ड बनवाने में या उसकी डिटेल्स के अपडेशन में
— सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IjyY6JG

Saturday, April 23, 2022

गुटखा पीक से कोलकाता का हावड़ा ब्रिज कमजोर: IAS अफसर ने शाहरुख खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन से माँगा ‘जवाब’

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस बात पर विवाद छिड़ गया है कि बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स को तंबाकू-गुटखे का विज्ञापन करना चाहिए या नहीं। अजय देवगन (Ajay Devgn) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गुटखे का विज्ञापन किए जाने पर जहां लोग खुलकर विरोध कर रहे हैं वहीं इनके फैन्स इन सुपरस्टार्स के बचाव में भी सामने आए हैं। विवाद बढ़ने पर अक्षय कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी मांग चुके हैं।

अक्षय कुमार की सार्वजनिक माफी और तंबाकू ब्रांड के इलाइची उत्पाद विज्ञापन में अभिनय करने की अपनी 'व्यक्तिगत पसंद' पर अजय देवगन के जवाब के बाद, पश्चिम बंगाल के एक आईएएस अधिकारी शाहरुख, अजय और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं पर भारी पड़ गए हैं। आईएएस अधिकारी ने एक तस्वीर शेयर कर इन बॉलिवुड सितारों से सोशल मीडिया पर जवाब मांगा है।

बता दें कि ‘पुष्पा द राइज’ के लिए दर्शकों से भरपूर प्यार बटोरने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाल ही में एक तंबाकू ब्रांड का टीवी प्रचार करने से इनकार कर दिया था। इसके लिए उन्हें तंबाकू कंपनी ने भारी-भरकम फीस ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने एड करने से इनकार करते हुए ये कहा था कि इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा।

यह भी पढ़ें-RRR और KGF2 को देख Nawazuddin Siddiqui ने कहा एक्टिंग गई तेल लेने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q3s9c62

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए कीमतें जारी, चेक करें प्रमुख शहरों की रेट लिस्ट

Petrol-Diesel Price Today. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। तेल की आसमान छू रही हैं कीमतें से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते 18 दिनों से तेल के दाम स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि देश में 07 अप्रैल से ईंधन के भाव स्थिर हैं। माना जा रहा है कि कच्‍चे तेल का भाव में गिरावट नहीं आती है तो पेट्रोल-डीजल दोबारा महंगा हो सकता है।

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।

आपके शहर के लेटेस्ट भाव
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: अब आधार में घर बैठे करें जन्मतिथि में सुधार, ये है आसान तरीका



चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


यह भी पढ़ें- Bank Holidays in May 2022: मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, जानिए कितने दिन नहीं होगा काम



 

 

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/56Pla3j