Thursday, June 30, 2022

Mahhi Vij को कुक ने दी खंजर मारने की धमकी, कहा- अभी 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा

कुक ने जय माही के साथ उनकी 2 साल की बेटी तारा को जाने से मारने की धमकी दी है। कपल बेटी तारा को लेकर चिंतित है। हालांकि दोनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत की और फिलहाल उसे जेल पहुंचा दिया गया है। अब जब वो बाहर आ गया तो उन्हें चिंता हो रही है कि वो हमसे बदला ले सकता है और हमें नुकसान पहुंचा सकता है। डिलीट कए गए ट्वीट्स में माही ने लिखा था कि उनके पास वीडियो भी है। अब एक इंटरव्यू में माही विज ने इस पूरे मामले के बारे में बताया है।

माही विज ने बताया कि उनकी नैनी ने इस कुक के बारे में अलर्ट किया था। माही बताती हैं, तीन दिन ही हुए थे और हमें उसकी चोरी के बारे में आगाह किया गया। मैं जय को बताने का इंतजार कर रही थी। जब जय आए तो वह हिसाब क्लीयर करना चाहते थे लेकिन वह पूरे महीने के पैसे मांगने लगा। जब जय ने वजह बताई तो बोला, 200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा। उसने शराब पी और हमें गालियां देने लगा। हम पुलिस के पास भी गए।

माही ने बताया कि जब हम पुलिस स्टेशन गए थे वो मुझे बार बार फोन कर रहा था। मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग है। वह आदमी उन्हें फोन करके धमकियां दे रहा है। वो बोलीं आजकल आसपास जो हो रहा है, उसे देखते हुए डर लगता है। क्या होगा अगर वह सच में मुझे खंजर मार दे? अगर मुझे कुछ हो जाए तो लोग तो बाद में प्रोटेस्ट करेंगे, इसका क्या फायदा होगा। मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए डरी हुई हूं। माही बोलीं, मैंने सुना है कि वह बेल देकर बाहर आ गया है। उन्हें डर है कि जेल से छूटकर वह उनके परिवार से या बेटी से बदला ले सकता है। माही ने ट्वीट में लिखा था कि कुक ने खंजर मारने की धमकी दी थी।

माही ने बताया कि इस कुक के लिए उनके किसी दोस्त ने सिफारिश की थी। कुक ने नौकरी पाने के लिए अपने परिवार का वास्ता दिया था। हमने उसका बैकग्राउंड निकाला तो उसने यही चीज दिल्ली में भी की थी। आपको बता दें कि जय और माही टीवी के नामित चेहरे हैं। दोनों ने 2011 में शादी की थी। 2019 में दोनों बेटी के पेरेंटेस बनें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rhaJBP8

मुकेश अंबानी फूड एंड बेवरेज रिटेल बिजनेस में रखेगे कदम, ब्रिटेन की कंपनी से मिलाया हाथ

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अब फूड एंड बेवरेज रिटेल बिजनेस में तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड(RBL) ब्रिटेन के मशहूर फूड चेन ब्रांड प्रेट ए मोंजेएर (Pret A Manger) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। दोनों कंपनियों की ओर से संयुक्त बयान में बताया गया कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) और प्रेट ए मोंजेएर (Pret A Manger) के बीच एक साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के द्वारा देश के प्रमुख शहरों में फूड चेन आउटलेट खोले जाएंगे। भारत में फूड एंड बेवरेज रिटेल बिजनेस में दोनों कंपनियां मिलकर करोबार करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेट ए मोंजेएर वर्तमान में 9 देशों में 550 फूड शॉप का संचालन कर रही है। प्रेट ए मोंजेएर दुनिया भर में ताजा खाने और ऑर्गेनिक कॉफी के लिए मशहूर हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस भारत के सबसे बड़े लक्जरी और प्रीमियम रिटेलर बिजनेस को रूप में जाना जाता है।


रिलांयस के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक

रिलायंस ब्रांड्स के MD दर्शन मेहता ने कहा कि पूरी दुनिया की तरह भारतीय लोग भी देश में ताजा व जैविक सामग्री से बने भोजन का अनुभव लेना चाहते हैं। प्रेट ए मोंजेएर ब्रांड भारत की इस मांग को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है। वहीं प्रेट ए मोंजेएर के CEO पैनो क्रिस्टोउ ने इस साझेदारी के बाद कहा कि हम रिलांयस के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।


भारत में फूड व बेवरेज रिटेल बिजनेस के विकास की अपार संभावना

रिलायंस के MD दर्शन मेहता ने कहा कि भारत में फूड व बेवरेज रिटेल बिजनेस के विकास की अपार संभावना है। रिलायंस भारतीय उपभोक्ताओं की नब्ज पर बारीकी से नजर रखती है। देश के उपभोक्ताओं में खाने को लेकर जागरूकता बढ़ी है। वहीं रेडी-टू-इट भोजन खाना नया फैशन बन गया है। अब पूरी दुनिया की तरह भारतीय लोग भी देश में ताजा व जैविक सामग्री से बने भोजन का अनुभव ले पाएंगे। प्रेट ए मोंजेएर ब्रांड भारत की मांग को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ecShmEJ

LPG Price 1 July: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से 198 रुपए कम हो गए दाम

जुलाई का महीना शुरू होते ही आम आदमी के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। देश में एलपीजी के दाम कम हो गए हैं। 1 जुलाई को LPG सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। शुक्रवार को इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपए सस्ता हो गया है। लेकिन दामों में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। घरेलु गैस के दामों में कोई कमी नहीं की गई है। ऐसे में आम आदमी के घर का बजट अब भी बढ़ा हुआ ही रहेगा। बीते महीने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि, एलपीजी के दामों में कमी की जाएगी। 1 जुलाई से कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने व्यवसायिक LPG सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती की है और नया रेट जारी किया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें अब भी गैस के इस्तेमाल के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करना होगी।

दरअसल 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। इसके दाम आखिरी बार 19 मई को जारी किए गए थे, जो अब भी लागू हैं।

यह भी पढ़ें - LPG Price 1 June 2022: खुशखबरी! सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, मई में तीन बार बढ़े थे दाम

कहां कितने कम हुए दाम
LPG सिलेंडर के रेट में दिल्ली में जहां 198 रुपए कम हुए हैं, वहीं कोलकाता में 182 रुपए रेट में कमी हुई, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 190.50 रुपए, जबकि चेन्नई में 187 रुपए कमी की गई है।

एक साल में इतना महंगा हुआ एलपीजी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपए पर पहुंच गया है। आखिरी बार 19 मई 2022 को इसकी कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

वहीं इससे पहले 7 मई को रेट 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर दाम तय हुए थे। जबकि 22 मार्च 2022 को 949.50 रुपए के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ था।

आपके शहर में एलपीजी का रेट

दिल्ली - 1,003
मुंबई - 1,003
कोलकाता - 1,029
चेन्नई - 1,019
लखनऊ - 1,041
जयपुर - 1,007
पटना - 1,093
इंदौर - 1,031
अहमदाबाद - 1,010
पुणे - 1,006
गोरखपुर - 1012
भोपाल - 1009
आगरा - 1016
रांची - 1061


यह भी पढ़ें - LPG Cylinder Price 1 July: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से जयपुर में 191.50 रुपये कम हो गए दाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q1BpA4I

LPG Cylinder Price 1 July: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से जयपुर में 191.50 रुपये कम हो गए दाम

LPG Price 1 July 2022: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर जयपुर में 191.50 पैसे और दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।

नए दाम अब इस प्रकार

जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2046 रुपए 50 पैसे हो गए हैं और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब भी 1006 रुपए 50 पैसे ही बने हुए हैं।

बता दें जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

शहरवार 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)

दिल्ली 1,003
मुंबई 1,003
कोलकाता 1,029
चेन्नई 1,019
लखनऊ 1,041
जयपुर 1,007
पटना 1,093
इंदौर 1,031
अहमदाबाद 1,010
पुणे 1,006
गोरखपुर 1012
भोपाल 1009
आगरा 1016
रांची 1061
स्रोत: IOC

एक साल में 168.50 रुपये महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर


जयपुर में पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1006 रुपये पर पहुंच गया है। इसके पहले 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार करीब 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aDldpVP

ये थीं Aamir Khan की पहली मोहब्बत, टेनिस खेलते हुए दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे झेला दिल टूटने का दर्द

फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं। गाने के लॉन्च के दौरान आमिर ने लाइव अपने पुराने प्यार का किस्सा सुनाया। एक्टर ने लाइफ के उस हिस्से को याद करते हुए बताया कि ये काफी दर्द भरा था।

आमिर खान ने बताया कि उनका पहला प्यार कोई और नहीं बल्कि उनकी क्लोज फ्रेंड ही थी, जिन्हें उनकी फीलिंग के बारे में कोई आइडिया नहीं था। आमिर खान ने कहा, 'यह वो दौर था जब मैं टेनिस खेला करता था और वह भी उसी क्लब में मेरे साथ थी। और एक दिन मुझे पता लगा कि वह अपनी फैमिली के साथ देश छोड़कर चली गई। मेरा दिल टूट गया था और हैरानी वाली बात ये है कि उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।'

aamir-khan-1.jpg

उन्होंने आगे कहा, 'बस एक चीज अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस प्लेयर बन गया। इसके कुछ साल बाद मैंने स्टेट लेवस चैंपियनशिप में टेनिस खेला और स्टेट लेवल का चैंपियन बन गया।'

अधिकतर लोगों को ये पता है कि आमिर को पहला प्यार उनकी पहली पत्नी रीना दत्त से हुआ था, लेकिन ये सुनने के बाद ये तो साफ हो गया है कि उनका पहला प्यार उनकी पत्नी नहीं बल्कि उनकी दोस्त थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है, जिसे आमिर खान के अलावा किरण राव और Viacom18 Studios द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में करीना कपूर, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MPCIUWo

जुलाई महीने में 14 दिन बैंको में रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in July: आज जून महीने का आखिरी दिन है और कल से जुलाई महीना शुरू हो रहा है। जुलाई महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे इसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई 2022 में बैंको में 14 दिन की छुट्टी रहेगी। यानी कि लगभग आधे महीने ही बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आप बैंक किसी काम से जा रहे हैं तो एक बार छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए कि कहीं जिस दिन आप बैंक जाने वाले हैं उस दिन छुट्टी तो नहीं है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार जुलाई महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टी रहेगी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि देश के सभी बैंक जुलाई महीने में 14 दिन बंद रहेंगे। 14 दिन कि इन छुट्टियों में 8 छुट्टियां स्टेट स्पेसिफिक हैं। वहीं सभी निजी व सरकारी बैंक रविवार को बंद रहते हैं, इसे भी इन छूट्टियों में गिना गया है। इसके अलावा महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों का अवकाश रहता है। इन सभी छुट्टियों को मिलाकर जुलाई महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।


जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियां

- 1 जुलाई 2022: (रथ यात्रा/कंग यात्रा) इसके कारण भुवनेश्वर और इम्फाल के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 7 जुलाई 2022: (खर्ची पूजा) इसके कारण अगरतला रीजन के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 9 जुलाई 2022: (दूसरा शनिवार व बकरीद) इसके कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 11 जुलाई 2022: (ईद उल-अज़हा) इसके कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 13 जुलाई 2022: (भानू जयंती) इसके कारण गंगटोक रीजन के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 14 जुलाई 2022: (बेह दिएनख्लाम) इसके कारण शिलांग रीजन के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 16 जुलाई 2022: (हरेला) इसके कारण देहरादून के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 26 जुलाई 2022: (केर पूजा) इसके कारण अगरतला के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

 


साप्ताहिक छुट्टियां

- 3 जुलाई 2022: रविवार
- 9 जुलाई 2022: दूसरा शनिवार (बकरीद के कारण भी छूट्टी है)
- 10 जुलाई 2022: रविवार
- 17 जुलाई 2022: रविवार
- 23 जुलाई 2022: चौथा शनिवार
- 24 जुलाई 2022: रविवार
- 31 जुलाई 2022: रविवार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TGp4RLE

PAN को Aadhaar से लिंक करने का आज आखिरी दिन, कल से देने होंगे 1000 रुपए, जानिए क्या है आसान तरीका

कई सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए PAN और Aadhaar Card जरूरी हो गए हैं। इन दोनों कार्ड का आपस में लिंक होना भी जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आज यानी 30 जून आखिरी तारीख है। ऐसे में अब तक आपने पैन और आधार को लिंक नहीं करवाया है तो फटाफट इस प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि 1 जुलाई से इस काम को करने के लिए दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। दोगुना जुर्माना इसलिए क्योंकि UIDAI की तरफ से दी गई पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी और इसके बाद इसे 500 रुपए के जुर्माने के साथ 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया गया था।

PAN और Aadhaar कार्ड को आपस में लिंक करने में दोगुना जुर्माने यानी 1000 रुपए की पैनल्टी से बचना चाहते हैं तो आपके पास महज चंद घंटों का वक्त बचा है। हलांकि आसान प्रक्रिया के जरिए आप इस काम को कुछ ही मिनटों में अंजाम दे सकते हैं।

इस आसान प्रक्रिया के जरिए PAN-Aadhaar को लिंक करें

- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://ift.tt/NYshfvx पर जाएं।
- इसके बाद आपको Link Aadhaar का विकल्प चुनना होगा।
- फिर स्टेटस को देखने के लिए आप Click Here पर क्लिक करके PAN के डिटेल्स भरें
- अगर Aadhaar से PAN लिंक दिखे तो आपको पैन और आधार लिंक हैं, लेकिन ऐसा नहीं दिखे तो आपको इसे लिंक करना होगा।
- इसके लिए आपको https://ift.tt/FQwS4pO के वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां Link Aadhaar को सलेक्ट करें

यह भी पढ़ें - अब सिर्फ आधार पर ओटीपी के माध्यम से पेपरलेस तरीके से बन सकेगा पैन कार्ड

- फिर आपसे आधार डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसे आपको खाली जगह पर दर्ज करना है
- इसके लिए आप OPT विकल्प का चयन करें ताकि कोई फ्रॉड ना हो
- अब Registered Mobile Number पर एक OPT आएगा जिसे दर्ज करें
- यहां आपको जुर्माने की रकम जो फिलहाल 500 रुपए है वो भरना होगी।
- ये रकम भरते ही आपका PAN और Aadhaar लिंक हो जाएगा

इस तरह भरें पैनल्टी की रकम


- जुर्माने की रकम भरने के लिए https://ift.tt/pQ4g0eM Protean पर क्लिक करें।
- यहां Linking Request में CHALLAN NO./ITNS 280 पर जाएं
- आगे टैक्स एप्लीकेबल विकल्प का चयन करें
- यहां आप अपने जुर्माने की राशि का भुगतान करें तो 30 जून तक 500 रुपए और इसके बाद 1 जुलाई से 1000 रुपए है।
- इसके लिए जुर्माने के पेमेंट के तरीके को चुनना होगा।
- यहां पैन नंबर और Assessment Year फील करें.
- फिर कैप्चा दर्ज करें
- Submit ऑप्शन पर क्लिक करते ही पैन और आधार लिंक हो जाएगा।

यह भी पढ़े - 1 जुलाई से महंगाई के नए कदम, जुलाई में भी जेब कटने का सिलसिला रहेगा जारी, हो रहे हैं 7 बड़े बदलाव



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xfjKyEL

Wednesday, June 29, 2022

एक्ट्रेस Swara Bhasker को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा-'मर्यादा में रहो वरना जनाजे उठेंगे'

स्वरा को मिली चिट्ठी में भेजने वाले के नाम की जगह देश का नौजवान लिखा है। अभिनेत्री को चेतावनी दी गई है कि कि अपनी भाषा को मर्यादा में रखो। वीर सावरकर का अपमान करना बंद करो और सिर्फ अपनी फिल्मों पर ध्यान दो। इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फिल्म बनाओ वरना जनाजे उठेंगे। स्वरा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने चिट्ठी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देश के नौजवान तो ख़ैर सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी सब सहेगी बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश - पर नंबर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने!' इस चिट्ठी के अंत में 'इस देश के नौजवान' के रूप में साइन किए गए हैं। लेटर में लिखा है कि देश के युवा नौजवान वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बीती रात स्वरा भास्कर ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर ट्वीट के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने लिखा, ‘घोर निंदनीय… कानून के मुताबिक अपराधियों के साथ तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए। जघन्य अपराध… अनन्यापूर्ण, जैसा कि अक्सर कहा जाता है, अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं तो अपने आप से शुरुआत करें। बीमार राक्षस।'

आपको बता दें कि स्वरा ने अब तक वीर सावरकर के लिए भी कई ट्वीट किए हैं। साल 2017 में अभिनेत्री एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी। जेल से बाहर निकलने की गुहार लगाई! यह निश्चित रूप से 'वीर' नहीं हैं।' ऐसे ही और भी ट्वीट अभिनेत्री द्वारा किए गए हैं।

स्वरा अक्सर देश दुनिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं, जिसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन वो इन्हें दरकिनार कर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xXdSgfV

अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक ने 4 साल में दिया 183% का CAGR रिटर्न, 1 लाख को बनाए 64 लाख रुपए

Adani Group Multibagger stock: शेयर मार्केट में उथल-पुथल के बीच भी अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। यह स्टॉक कोरोना महामारी बाबजूद भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। बीते 4 साल से अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों का भरोसा नहीं तोड़ा है। पिछले 4 साल में यह स्टॉक 29.45 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए में पहुंच गया है। इस दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6,350% का रिटर्न दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान 30 जुलाई 2021 को यह मल्टीबैगर स्टॉक 882 रुपए में बंद हुआ जो 29 जून 2022 तक 1899 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस दौरान अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं आज भी इस शेयर में लगभग 12 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है।

 


1 लाख को बनाए 64 लाख रुपए

अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अदानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले चार साल में 29.45 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न दिया। वहीं 6,350% का नार्मल रिटर्न दिया। इसके साथ ही एक साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वालों के पैसों को अदानी ग्रीन एनर्जी ने 1.70 लाख रुपए बना दिया है। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया है तो उसका 1 लाख रुपए 4.75 लाख रुपए हो गया है। वहीं 4 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए को 64 लाख रुपए बना दिया है।


पिछले 6 महीनों में मिला 43% का रिटर्न

अदानी ग्रीन एनर्जी पिछले 6 महीनों में 1330 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक में 43% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में यह स्टॉक 1125 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इसमें 70% की बढ़ोतरी हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qojsKX

फ्लॉप फिल्म से भी कम नहीं हुए Shahid Kapoor के नखरे, अगली फिल्म के लिए मांगे इतने करोड़ कि सुनकर रह जाएंगे दंग

शाह‍िद कपूर (Shahid Kapoor) को लास्ट टाइम फिल्म 'जर्सी' में देखा गया था. इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद अब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर तो आ रहे हैं, लेकिन खबरों की माने तो शाहिद ने अपनी फीस को कई गुना बढ़ा दिया है. खबरों की माने तो शाह‍िद कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए काफी हाई डिमांड रखी है, जो किसी भी मेकर के होश उड़ा दे. बताया जा रहा है कि एक फिल्म डायरेक्टर ने शाहिद को फिल्म के लिए ऑफर दिया था.

वहीं खबरों की माने तो इस ऑफर को शाहिद एक्सेप्ट करने को तैयार है, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए करीबन 35 करोड़ की डिमांड की है, जो काफी चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि शाहिद की ये डिमांड उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म 'जर्सी' से भी 5 करोड़ रुपये ज्यादा है.

वहीं उनकी एस डिमांड और पिछली फ्लॉप फिल्म को देखते हुए डायरेक्टर के लिए बड़ी दुव‍िधा का विषय ये बन चुका है कि वो अपनी इस फिल्म के लिए शाहिद को बुक करें या नहीं. वहीं शाह‍िद की बढ़ी डिमांड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर पर अपनी फ्लॉप फिल्म का कोई खास असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़ें:


वहीं अगर शाह‍िद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिलहाल उनके पास अभी कोई बड़ा ऑफर नहीं है. साथ ही वो इस समय अपने परिवरा यानी पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों के साथ यूरोप घूमने गए हैं. उन्होंने स्व‍िट्जरलैंड से अपनी कई खूबसूरत फोटोज भी शेयर की थीं. वहीं अब शाह‍िद परिवार के साथ इटली में अपना आगे का टूर एंजॉय कर रहे हैं.

इसके अलावा उनको कुछ समय पहले IIFA 2022 में देखा गया था, जहां उन्होंने गधे पर एंट्री की थी और साथ ही अनन्या पांडे के साथ अपनी डांस परफॉर्मेंस भी दी थी. उनकी सिजलिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि दोनों जल्द ही साथ काम करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/60eK318

GST काउंसिल की 47वीं मीटिंग: जानिए होटल के कमरों समेत क्या क्या हुआ महंगा, किन सामानों पर घटी GST rates, देखें लिस्ट

आज 30 जून को जीएसटी को पांच साल हो चुके हैं और इसके ठीक पहले चंडीगढ़ में दो दिनों तक चली जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई उत्पादों और वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी की दरों में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है की दरों पर बनी फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों को काउंसिल की मंजूरी मिल गई है। इनमें के कई कैटेगरी की वस्तुओं और तमाम श्रेणियों की सेवाओं में दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रयास किया गया है।


क्या हुआ सस्ता

  • हड्डी से जुड़ी बीमारी के इलाज के सामान पुरानी दर 12%, नई दर 05%
  • फाइलेरियारोधी दवा पुरानी दर 05%, नई दर 00%
  • सैन्य उत्पाद पर नई दर 00
  • ट्रक-मालवाह को किराये पर देना तेल सहित पुरानी दर 18%, नई दर 12%
  • रोपवे से माल ढुलाई और यात्रा 18% से अब 05%
    नोट: खाद्य तेल और कोयला पर आईटीसी रिफंड नहीं मिलेगा

क्या हुआ महंगा

  • एक हजार रुपए से सस्ते होटल - 12 प्रतिशत, पहले इन पर शून्य दर थी
  • प्रिंटिंग इंक 12 से अब 18 फीसद
  • चिट फंड सेवा 12 से बढ़कर 18 फीसद
  • पानी के पंप, साइकिल पंप 12 से बढ़कर 18 फीसद
  • आटा चक्की, दाल मशीन, 05 से बढ़कर 18 फीसद
  • अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन 12 से बढ़कर 18 फीसद
  • सर्किट बोर्ड 12 से बढ़कर 18 फीसद
  • ड्राइंग और मार्किंग उपकरण 12 बढ़कर 18 फीसद
  • सोलर वाटर हीटर 05 से बढ़कर 12 फीसद
  • नक्शे, ग्लोब 00 से अब 12 फीसद
  • मिट्टी से जुड़े उत्पाद 05 से बढ़कर 12 फीसद
  • सरकारी संस्थानो को दिए जाने वाले उपकरण 05 से बढ़कर 18 फीसद
  • टेट्रा पैक 12 से बढ़कर 18 फीसद

इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर हटा दिया गया
कई दरों से इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर हटा दिया गया है। साथ ही पहले से दी जा रही वस्तुओं पर छूट को भी खत्म कर दिया गया है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था में अब प्रिंट्रिंग, ड्रॉइंग और लिखने वाली स्याही पर 12 की जगह 18 फीसदी, ब्लेड वाले चाकू, कागज वाले चाकू, पेंसिल शार्पनर, चाकू, कांटे जैसी चीजों पर भी दरें 12 के बजाए 18 फीसदी हो गई हैं।

एलईडी उत्पाद हुए महंगे

एलईडी लैंप और उनसे जुड़े धातु मुद्रित सर्किट बोर्ड और अन्य उपकरणों पर भी नई व्यवस्था में दरें 12 फीसदी के बजाए 18 फीसदी हो गई हैं। सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम पर जीएसटी युक्तिसंगत किए जाने के बाद पांच फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगा।

कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्ट होंगे महंगे
सेवाओं की बात की जाए तो सड़कों, पुलों, रेलवे, मेट्रो, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, श्मशान आदि के लिए कार्य अनुबंधों पर जीएसटी 12 से बढ़कर 18 फीसदी हो जाएगा। इसके अलावा चेकबुक पर शून्य के मुकाबले 18 फीसदी, दीवार वाले नक्शों, एटलस ग्लोब इत्यादि पर शून्य के मुकाबले 12 फीसदी जीएसटी लगा करेगा। खाद्य तेल और कोयला पर आईटीसी रिफंड नहीं मिलेगा।

गैर ब्रांडेड चीजों पर टैक्स की सिफारिश

साथ ही बिना ब्रांड वाले खाने के आइटम और अनाजों पर अब तक जीएसटी नहीं लगाया जाता था लेकिन अब इन पर संशोधन किया गया है। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्री-पैक, प्री-लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित चीजों को लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के तहत प्री-पैकेज्ड और प्री-लेबल रिटेल पैक से छूट के दायरे को संशोधित करने की सिफारिश की गई है। सरकार की तरफ से इन चीजों से जुड़े नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

फर्जीवाड़ा करने वालों पर नकेल कसने का फैसला

जीएसटी काउंसिल में ऐसी व्यवस्था बनाने पर फैसला लिया गया है कि जिन लोगों ऊपर फर्जीवाड़ा करने की आशंका है उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान ही पकड़ा जा सकेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इसके लिए तकनीकी व्यवस्था तैयार की जाएगी जो आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित होगी।

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बताया है कि इस बारे में गुजरात में कुछ पायलट प्रोजेक्ट चलाए गए हैं। उनके नतीजों के आधार पर पूरे देश में जीएसटीएन सिस्टम तैयार करेगा। 4-6 महीने में इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो लोग नया रजिस्ट्रेशन करेंगे उनकी पुरानी गतिविधियों जैसे बिजली बिल पेमेंट, दूसरे राज्यों में कारोबार के दौरान जीएसटी पेमेंट जैसी चीजों के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि कहीं भविष्य में धोखाधड़ी को अंजाम तो नहीं दे सकता है।

आशंका सही साबित होने पर उन पर एक्शन लिया जा सकेगा। जीएसटी पर आईटी मामलों के मंत्रियों के समूह ने इस बात की सिफारिश की है। चंडीगढ़ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में उन्हीं सिफारिशों के आधार पर फैसला लिया गया है।

कारोबारियों को राहत

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर - 4 पर लेट फीस से राहत दे दी गई है। साथ ही पहली तिमाही के लिए रिटर्न भरने की तारीख भी बढ़ा दी गई है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर - 4 फॉर्म भरने के लिए तारीख 28 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है। ये तारीख 30 जून तक के लिए बढ़ाई गई थी।

साथ ही पहली तिमाही जीएसटी कंपोजीशन -08 फॉर्म भरने के लिए अंतिम तारीख भी 18 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 तक के लिए बढ़ा दी गी है। काउंसिल ने जीएसटी नेटवर्क से कंपोजीशन करदाताओं के इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर में निगेटिव बैलेंस की समस्या का भी तुरंत समाधान करने की हिदायत दी है। इसके अलावा काउंसिल ने राज्यों की तरफ से जीएसटी ट्रिब्युनल बनाने के मुद्दे को लेकर मंत्रियों का समूह गठित करने का फैसला किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vnZLaJt

पहली बार Akshay Kumar की इस फिल्म को एक्टर ने बताया ब्लॉकबस्टर, बोले - 'ये करियर बचा सकती है'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. साथ ही वो हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के ट्रेलर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए अक्की के फैंस खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स नंबर 1 बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने उनकी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.

जी हां, आप सभी जानते हैं कि इससे पहले उन्होंने जब भी अक्षय की किसी फिल्म को लेकर कोई ट्वीट या कमेंट किया है तो उसमें उनके लिए कुछ विवादित ही बोला है और साथ ही उनकी हर फिल्म को बकवास और सुपर फ्लॉप बताया है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं उनके इस ट्वीट को पढ़ने के बाद यूजर्स काफी चौंक से गए हैं, क्योंकि ये पहला मौका है, जब केआरके ने अक्षय की किसी अपकमिंग फिल्म के लिए कोई अच्छा ट्वीट किया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर को भी काफी अच्छा बताया है. केआरके ने अक्की की इस फिल्म के लिए ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें: रीमेक लिस्ट में शामिल हुई R Madhavan की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Rehnaa Hai Terre Dil Mein', बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे Alia Bhatt-Kartik Aryan?


वहीं एक और यूजर ने लिखा 'हे भगवान, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये अक्षय की तारिफ कर रहा है.. मुझे बताओ कि ये सच नहीं है'. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर ऐसे काफी सारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे, जो उनके पक्ष और विपक्ष दोनों में हैं. वहीं अगर अक्षय कुमार की फिल्मों के बारे में बात करें तो, वो इस फिल्म के अलावा 'राम सेतू', 'गोरखा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा उनको आखिरी बार 'सम्राट पृथ्वीराज' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले उनकी 'बच्चन पांडे' भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

यह भी पढ़ें: खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GFHn39x

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन, जल्द हो सकती है घोषणा

Reliance Retail: एक दिन पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद उनके बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का कारोबार अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौपा है। वहीं अब वह अपने रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी बेटी ईशा अंबानी को सौपने की तैयारी में हैं। हालांकि रिलायंस की ओर से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईशा अंबानी को जल्द ही रिलायंस रिटेल बिजनेस का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। रिलायंस की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है, जिसके बाद वह रिलायंस रिटेल बिजनेस को कारोबार पूरी तरह से संभालेंगी।

 


रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं ईशा अंबानी

अभी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने येल और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई किया है। वह अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं। इसके साथ ही वह रिलायंस जियो की बोर्ड में भी शामिल हैं। वह 2015 से अपने परिवार के बिजनेस में शामिल हुई हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है।


पिछले साल मुकेश अंबानी ने दिया था बदलाव के संकेत

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही मुकेश अंबानी ने कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। उन्होंने तब कहा था कि कंपनी को और ऊपर ले जाने के लिए नए नेतृत्व को भी आगे ले आना आवश्यक है। इसके बाद से ही वह कंपनी को अगली पीढ़ी को सौंपने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oy7tS6R

Tuesday, June 28, 2022

Shenaz Treasury हुईं इस भंयकर बीमारी का शिकार, बताया- 'लोगों को चेहरे से नहीं आवाज से पहचानती हूं'

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके जेहन में हमेशा रहती हैं। उनमें से एक है 'इश्क विश्क'। ये फिल्म युवाओं को खूब पसंद आई थी। फिल्म में लव ट्राई एंगल था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। इसी फिल्म से एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी ने फिल्मी दुनिया में कदम रख था। एक्ट्रेस के चुलबुले अंदाज को काफी पसंद किया गया था, लेकिन अचानक एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली।

शहनाज ट्रेजरी ने साल 2003 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो शाहिद कपूर और अमृता राव संग 'इश्क विश्क' मूवी में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चौकाने वाला खुलसा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है। इसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं।

शहनाज ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया डायग्नोस किया गया है, इस बीमारी की जानकारी उन्हें भी अभी ही मिली है। शहनाज ने कहा कि - 'मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं। मुझे सिर्फ आवाजें पहचान में आती थी।'

 shenaz treasury post

एक दूसरी स्टोरी अपडेट में शहनाज ने लिखा कि- 'हां ये मैं हूं, मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है। कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है।'

शहनाज ने आगे कहा कि 'मुझे पहचानने में दिक्कत होती है। मैं पहचान नहीं बता सकती अगर मेरे सामने दो एक जैसे कद-काठी के शख्स खड़े हों। अगर उनकी आंखे, बाल या बॉडी टाइप सेम हो, तो मुझे समझने में वक्त लगता है।' शहनाज ने कहा 'मुझे लगता था मैं बेवकुफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं। मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है।'

 shenaz treasury post

शहनाज ने लोगों से अपील की कि 'प्लीज, मुझे समझे, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था। मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं। बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है। ये एक असली दिमागी तकलीफ है। कृप्या दयालु रहें और और समझें।'

शहनाज के फिल्मी करियर की बात करें तो इश्क विश्क से डेब्यू करने के बाद उन्हें उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का दि एंड और डेली बेली जैसी फिल्मों में देखा गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wzuonU3

रीमेक लिस्ट में शामिल हुई R Madhavan की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Rehnaa Hai Terre Dil Mein', बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे Alia Bhatt-Kartik Aryan?

आर माधवन (R Madhavan) नई हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल' (Rehna Hai Tere Dil) से की थी. ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. आज भी ये फिल्म लाखों लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में माधवन के साथ दिया मिर्जा (Dia Mirza) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के गाने 'सच कह रहा है दीवाना' और 'जरा-जरा' आज भी लोगों के पसंददीदा गानों में से एक है.

वहीं अब इस फिल्म का नाम भी रीमेक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. इस फिल्म के रीमेक की खबरें आ रही हैं. वहीं इस खबरों की सामने आने के बाद जहां कुछ लोगों काफी खुश हैं तो कुछ कहा कहना है कि इसका रीमेक बनाकर इस फिल्म को खराब कर दो. इसके अलावा खबरों की माने तो आर माधवन अपनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट कर सकते हैं. फिलहाल इन खबरों की कोई पुष्टी नहीं है. वहीं अपने एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने इस फिल्म की रीमेक को लेकर बात की.

यह भी पढ़ें: खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान


उन्होंने कहा कि 'वैसे तो बहुत सारे टैलेंटेड और प्यारे एक्टर्स हमारी इंडस्ट्री में है, लेकिन अगर मुझे किसी को कास्ट करना हुआ तो मैं कार्तिक और आलिया को कास्ट करना पसंद करूंगा. मेरे और रानी की तरह एक नया जोड़ा दोनो एक्टर्स के लिए एक्टिंग में एक दिलचस्प अनुभव होगा. बता दें कि आर माधवन की फिल्म RHTDM की तरह ही विवेक की फिल्म 'साथिया' भी एक तमिल फिल्म का रीमेक थी, जिसके निर्देशक मानी रत्नम थे. बता दें कि इन दिनों आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: थे नंबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने शादी से पहले ही सोच लिए थे बच्चों के नाम, बनना चाहती हैं इतने बच्चों की मां



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IApNhoF

Alia Bhatt को UK लेने जाएंगे पति Ranbir वाली रिपोर्ट पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- ‘मैं एक महिला हूं, पार्सल नहीं’

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट को देख आलिया भड़क उठीं जिसमें बताया गया था कि वह लंदन की शूटिंग खत्म कर वापस आएंगी इसके लिए रणबीर कपूर उन्हें लेने जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया वर्क कमिटमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ने देना चाहती हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग जुलाई से पहले खत्म कर लेंगी।

इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई। एक्ट्रेस ने इसमें लिखा, 'इस बीच हम अभी भी कुछ लोगों के दिमाग में रहते हैं। हम अभी भी किसी पितृसत्तात्मक दुनिया में रहते हैं। अभी कोई देर नहीं हुई है! किसी को किसी को पिक करने की जरूरत नहीं है, मैं एक महिला हूं पार्सल नहीं! मुझे आराम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेशन होगा। यह 2022 है। क्या हम पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं? अब अगर आप मुझे समय देंगे तो...मेरा शॉट तैयार है।'

alia bhatt post

आपको बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ गल गैडोट हैं। वहीं रणबीर कपूर जल्द ही 'शमशेरा' के बाद आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। साथ ही ये फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौका दिया। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही हैं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी।

मालूम हो कि आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल महीने में शादी की थी। आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी उनके शादी के दो महीने बाद आई है।

दोनों पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। आपको बता दें कि कपल न घर की बालकनी में ही शादी की थी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में सिर्फ 40 मेहमान पहुंचे थे, जो बेहद करीबी थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YSoDApl

इन लोगों के राशन कार्ड किए जा रहे है कैंसिल, चेक करें कहीं आप तो नहीं लिस्ट में

Ration card cancellation: केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई महत्वकांक्षी योजनाओं से लोग जुड़े हुए है। इसके जरिए जरूरमंद लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ मिल रहा है। राशन कार्ड के जरिए लोगों को सस्ते और मुफ्त राशन दिया जा रहा है। यदि आप भी राशन कार्ड लाभार्थी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सरकार राशन कार्ड को लेकर सख्ती दिखा रही है। कई लोगों के राशन कार्ड निरस्त होने जा रहे हैं और इस पर काम जारी भी हो चुका है। आइए जानते है किन लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो रहे हैं। तुरंत लिस्ट में चेक करें कहीं आप तो नहीं है।

राशन को लेकर सरकार का बड़ा एक्शन
राशन में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार बीते कुछ दिनों से जांच कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश के गया जिले के शेरघाटी में 12 हजार से ज्यादा संदिग्ध राशनकार्डों की पहचान की गई है। उनको तुरंत रद्द करने की कार्रवाई शुरु हो चुकी है। राशन कार्ड को कैंसिल करने से पहले कार्डधारियों से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें- Bank Holidays: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

इन लोगों का राशन कार्ड होने जा रहा है निरस्त
एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच से पता चला है कि कई राशन कार्ड छह महीने या इससे ज्यादा समय से राशन नहीं ले रहे है। 3 कमरों से ज्यादा के पक्के मकान, खेत-जमीन और ट्रेक्टर-ट्रक, कार-बाइक के मालिकों या फिर सरकारी नौकरी करने वालों की पहचान कर उनके राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं।

12,608 राशन कार्डधारियों को नोटिस
शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में 12 हजार 608 राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किए है। इसके बारे में जानकारी देते हुए शेरघाटी के एसडीओ अनिल कुमार रमण ने कहा कि शेरघाटी अनुमंडल में 2 लाख 27 हजार राशन कार्डधारी परिवार हैं। उन्होंने बताया कि कार्डधारी परिवारों को दिए गए नोटिस के जवाब के आधार पर अपात्र पाए गए 1,374 परिवारों के राशन कार्ड रद्द भी किए जा चुके हैं। शेरघाटी के प्रखंड के सर्वाधिक 626 परिवारों के राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। वहीं शेरघाटी शहर में 145, डुमरिया में 356, गुरुआ में 116 और आमस में 131 राशन कैंसिल कर दिए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9wCuQ7f

GST Council Meeting: महंगाई की मार! ब्रैंडेड पनीर-दही समेत कई चीजें होंगी महंगी, बैंक की इस सर्विस भी लगेगा टैक्स

आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ने वाला है। इसकी वजह है गुड्स एंड सर्विस टैक्स। दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यता में चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक चल रही है। इस बैठक में कई चीजों के टैक्स की दरों में बदलाव करने और कुछ चीजों पर टैक्स छूट खत्म करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब आपको ब्रैंडेड दही-पनीर समेत कई चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकाना होगी। यही नहीं गैर ब्रैंडेड चावल और आटा पर भी टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। इतना ही नहीं बैंक की खास सर्विस के पर अब टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है।

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आज अंतिम दिन है। इस बैठक के पहले ही दिन कुछ चीजों के टैक्स दायरों में बदलाव पर चर्चा हुई। ऐसे में रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं।

यानी आदम आदमी की जेब पर बोझ भी बढ़ने वाला है। आइए जानते हैं कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में किन चीजों के दामों को बढ़ाने का फैसला हुआ है।

यह भी पढ़ें - GST में आते ही 17 रुपये सस्ती होगी शराब, इतना हो जाएगा प्राइस

ये होगा महंगा
जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीन चीजों पर टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है उनमें, अब दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त या ब्रांडेड चीजें महंगी हो जाएंगी।

क्योंकि इन खाद्य पदार्थों पर माल एवं सेवा कर यानी GST T लगाने का फैसला हुआ है। इसके अलावा अब गैर ब्रैंडेड चावल और आटा भी टैक्स लगेगा। दरअसल अब तक सिर्फ ब्रैंडेड चावल और आटा पर ही जीएसटी लगता था, लेकिन राज्यों के रेवेन्यू को बढ़ाने के मकसद से गैर ब्रैंडेड चीजों पर भी कर लगाने का निर्णय लिया गया है।

बैंक की इस सुविधा पर लगेगा टैक्स
बैंक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा। लेकिन अब बैंक के जरिए लेन-देन पर भी टैक्स लगेगा। हालांकि ये टैक्स चेक जारी करने पर लगेगा। दरअसल चेक जारी करने पर बैंकों की ओरसे लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फीसदी GST लगेगा। वहीं एटलस समेत नक्शे और चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है।

होटल में रहना भी होगा महंगा
बिजनेस या घूमने के लिए अगर आप होटल का इस्तेमाल करते हैं खास तौर पर सस्ती दरों वाले होटल ढूंढते हैं तो अब यहां भी आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करना होगी। क्योंकि जीएसटी की बैठक में 1,000 रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल कमरों पर 12 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। अभी इसपर कोई कर नहीं लगता है।

आज इन मसलों पर होगा फैसला
जीएसटी परिषद की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को जिन मसलों पर फैसला होगा उनमें राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति व्यवस्था जून, 2022 के बाद भी जारी रखने की मांग पर विचार किया जा सकता है।

कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर नजर
इसके अलावा कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ जैसे विपक्ष-शासित राज्य जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को पांच साल के लिए बढ़ाने या राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70-80 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं। इस पर भी बैठक में फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें - जीएसटी परिषद की बैठक आज से, फैसलों पर टिकी निगाहें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/61WBAgH

खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान

80 से लेकर 90 दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो, हीरोइन से ज्यादा ध्यान फिल्म में दिखाए जाने वाले खतरनाक और खूंखार विलेन्स पर दिया जाता था. फिल्म में ऐसे खलनायकों को चुना जाता था, जो असल जिंदगी में लोगों के होश उड़ा सके और उनके मन में खौफा पैदा कर सके. आप भी उन दशकों के खूंखार और भयकंर खलनायाकों को जानते भी होंगे, जैसे गब्बर, मोगेंबो, शाकाल और बिल्ला जैसे कई विलेन रहे हैं, जो आज भी मशहूर हैं, लेकिन इन सभी से ज्यादा डर लोगों के मन में बैठाने वाले एक स्टार रामी रेड्डी (Rami Reddy) का नाम सबसे ऊपर आता है.

उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे विलेन्स का किरादर निभाया है, जो आज भी लोगों के जहन में कहीं न कहीं मौजूद है. रामी रेड्डी के किदारों को कभी किसी दूसरी फिल्म के खलनायकों के साथ जोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि उनके अभिनय में वो झलक नजर आया करती थी, जो लोगों के जहन में उनका डर बैठाने के लिए काफी हुआ करती थी. उनकी एंट्री के साथ सुनाई देने वाला बैकग्राउंड म्यूजकि उनकी एंट्री को और खौफनाक बना देता था. रामी ने कभी कर्नल चिकारा बनकर लोगों को डराया तो कभी अन्ना बनकर हीरो की रातों की नींद को उड़ाया.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने शादी से पहले ही सोच लिए थे बच्चों के नाम, बनना चाहती हैं इतने बच्चों की मां

rami_reddy_1.jpg


आज हम आपको उन्हीं के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. रामी रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित गांव वाल्मीकिपुरम में हुआ था. उनका असली नाम गंगासानी रामी रेड्डी था. रामी रेड्डी ने हैदराबाद में अपनी पढ़ाई की, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो शुरूआत से ही एक पत्रकार हुआ करते थे और उसके पास पत्रकारिता की डिग्री भी थी. रामी को एक्टिंग करना पसंद था. उन्होंने अपनी किस्मत पहले तेलुगू फिल्मों में आजमाई. उनकी फिल्में और करिदार काफी हिट हुए. इसके बाद रामी ने हिंदी फिल्मों में भी काम करना शुरू किया.

rami_reddy_2.jpg


रामी रेड्डी को पहले हिंदी फिल्मों में आम सा किरदार मिला करता था, जिसको कोई नोटिस ही नहीं किया करता था. इसके बाद उनको फिल्मों में विलेन का किरदार मिलना शुरू हुआ, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया और विलेन के किरदार में रेड्डी इंडस्ट्री पर छा गए. इतना ही नहीं रामी रेड्डी के बारे में कहा जाता था कि 'वे भले ही फिल्मों में विलेन बनते हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर काफी नर्म दिल और सुलझे हुए व्यक्ति थे, लेकिन उनके खूंखार विलेन के रोल्स का ऐसा असर था कि लोग रियल लाइफ में भी उनसे डरने लगे थे'. रेड्डी ने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया.

rami_reddy_3.jpg


रामी रेड्डी का फिल्मी करियर बेहतरीन चल रहा था और उन्हें काम की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ तब टूटा जब वो एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि रेड्डी को एक भयंकर लीवर से जुड़ी बीमारी हो गई थी, जिसके चलते वे बेहद ज्यादा बीमार रहने लगे थे. रामी सालों बाद जब एक इवेंट में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पहचान ही नहीं पाए, जिसकी वजह से उनके शरीर में केवल हड्डियां ही दिखने लगी थीं. बीमारी से जूझते हुए साल 2011 में रामी रेड्डी दुनिया को अलविदा कह दिया. सबसे बड़े दुख की बात ये है कि रामी के आखिरी समय में उनसे मिलने फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हैं Salman Khan, इतने सालों बाद खुद खोला राज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/psgcyM9

मीका की दुल्हन बनने को बेताब उमर रियाज की गर्लफ्रेंड, शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर मारेंगी धमाकेदार एंट्री

जी हां शो में एक नई लड़की दस्तक देने वाली है, लेकिन ये लड़की कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस फेम उमर रियाज की कथित गर्लफ्रेंड की होगी। खबरों के अनुसार, उमर रियाज की कथित गर्लफ्रेंड मनप्रीत कौर अब मीका सिंह के शो स्वयंवर मीका दी वोटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। इस खबरके बाद मानों तहलका मच गया हो और लोगों के दिमाग में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं।

इस शो से जुड़े एक सोर्स ने यह जानकारी दी है कि उमर रियाज की कथित गर्लफ्रेंड मनप्रीत कौर ने इस शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस सूत्र ने यह भी बताया कि मनप्रीत कौर मीका सिंह को इंप्रेस करने के लिए बहुत एक्साइटिड हैं। इस शो में उनकी एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगी। उन्हें इस टीवी शो के नए प्रोमो में देखा जाएगा। मीका सिंह को इंप्रेस करने के लिए अपनी एंट्री को लेकर अदाकारा बहुत उत्सुक नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि मनप्रीत कौर इससे पहले रियलिटी शो लव स्कूल में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सनी चीमा संग एंट्री ली थी। एक दूसरे संग लिव इन में रहने के बाद कपल ने ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद मनप्रीत का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ा।

वैसे तो सभी लड़कियां सिंगर को इंप्रेस करने में लगी हुई हैं। हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी शो में मीका की बहन बनकर आई थीं। इसके साथ थी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी शो में शिरकत की थी। इन्होंने राजकुमारियों से कुछ तीखे और मीठे सवाल पूछे थे।

गौरतलब है कि स्वयंवर में 12 लड़कियों आईं हैं। इनमें से कुछ लड़कियों ने पहले ही एपिसोड में मीका का दिल जीत लिया था और इसका असर दूसरे एपिसोड पर साफ साफ दिखाई दिया। वहीं कुठ समय बाद ही शो से 4 लड़कियों का सफर खत्म हो गया था। बता दें कि शो सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे स्टार भारत पर प्रसारित होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xGdOt9E

कोर्ट में पेश नहीं हुईं कंगना रनौत, जावेद अख्तर के वकील ने की गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग

कंगना रनौत का कोर्ट में पेश न होना उनपर भारी पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया कि कंगना रनौत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए, क्योंकि वह कई मौकों पर अदालत में पेश नहीं हुई हैं। हालांकि कुछ समय बाद एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्दीकी पेश हुए और उन्होंने कहा कि अभिनेत्री 4 जुलाई को अदालत में पेश होंगी।

इसके बाद मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई अब 4 जुलाई को शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी है। अब आगे की कार्रवाई 4 जुलाई को होगी, लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने कोर्ट के सामने मांग रखी है कि जब उनके बयान दर्ज होंगे तब कोई भी मीडिया कोर्ट में मौजूद नहीं रहना चाहिए।

 kangana ranaut

क्या था मामला-

2020 में कंगना द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद जावेद अख्तर ने कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानी का केस कर दिया था। दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म उद्योग में मौजूद एक विशेष गिरोह के बारे में बात करते वक्त जावेद अख्तर का नाम लिया था। गौरतलब है कि अभिनेत्री ने यह साक्षात्कार 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद दिया था। उसके बाद क्या था ये दोनों के बीज लड़ाई छिड़ गई।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया था और कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुमने उनसे माफी नहीं मांगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम बर्बाद हो जाओगी। इसके बाद तुमको आत्महत्या करनी पड़ेगी। यह उनके शब्द थे। वह मेरे ऊपर चिल्लाए भी थे। मैं उनके घर में कांप गई थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/21SMuBl

दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा के बाद इस एक्टर ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को कहा अलविदा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टप्पू यानि राज अनादकट (Raj Anadkat) भी इस शो को बाय- बाय कहने वाले हैं। उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है। आपने गौर किया हो तो काफी समय से टप्पू का किरदार शो में नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके पीछे का कारण उनकी पढ़ाई को बताया जा रहा था, लेकिन असल में खबर थी कि वो अब शो को अलविदा कह चुके हैं अभी तक इस पर केवल बातें ही हो रही लेकिन अब खबर आई है कि राज अनादकट बॉलीवुड के लिए राह पकड़ चुके हैं।

खबरों के अनुसार राज अनादकट (Raj Anadkat) जल्द ही कुछ बड़ा करने वाले हैं और वो भी अपने फेवरेट स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ। जी हां राज अनादकट ने बड़ी एक्साइटमेंट के साथ इसकी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि, वह बी-टाउन के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं। राज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणवीर सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में रणवीर के साथ राज पोज दे रहे हैं।

राज ने कैप्शन में लिखा है, “शांत नहीं हो सकता, क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह हैं, जो मेरे फेवरेट स्टार हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और उनके साथ फिर से काम करना मेरे लिए एक अलग अनुभव था। लीजेंड रणवीर सिंह के साथ वास्तव में बहुत बड़ी चीज़ के लिए शूट किया है। अपने जीवन के इस स्पेशल प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारी देने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इसकी जल्द ही अनाउंसमेंट होगी, हमारे साथ जुड़े रहें। इसके अलावा उन्होंने मेरी बहुत प्रशंसा की। सेट पर उनकी एनर्जी अलग लेवल पर थी। इस खास प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करके खुशी हुई। अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।”

हालांकि फिलहाल उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है। यहीं वजह मानी जा रही उनके शो से अलग होने की। वहीं शो के लिए जोरों से दयाबेन की तलाश की जा रही है। बीच में खबर आई थी कि कि राखी विजन को दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है, लेकिन उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया है।

राखी विजन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वायरल हो रही तमाम रिपोर्ट्स को गलत बताया है। इस पोस्ट के साथ राखी विजन ने कैप्शन में लिखा, 'सभी को हैलो, यह खबर अफवाह है, जिससे मैं हैरान हूं। मुझे चैनल या निर्माताओं की ओर से अप्रोच नहीं किया गया है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9qFdJXO

Aadhaar-Pan Link: जल्दी निपटा लें आधार-पैन से जुड़ा ये काम, वरना लगेगा डबल जुर्माना

PAN Aadhaar Card Link: यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्दी यह काम कर लें। आधार- पैन को लिंक करवाने की अंतिम तारीख 30 जून है। अगले महीने यानी जुलाई से लिंक करवाने के लिए डबल जुर्माना भरना पड़ेगा। 31 मार्च से पहले पैन से आधार को लिंक करवाने के लिए फ्री यानी कोई पैसे नहीं लग रहे थे। इसके बाद 500 रुपए के जुर्मान के साथ इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।

लगेगा डबल जुर्माना
जुलाई से इन दिनों को लिंक करवाने के बदले आपको दोगुना जुर्माना चुकाना पड़ेगा। आधार को पैन से कम जुर्माने के साथ लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 है। 30 जून तक आपके 500 रुपए लगेंगे। वहीं अगर आप 30 जुलाई के बाद पैन-आधार लिंक करवाते हैं तो आपको 1000 रुपए चुकाने पड़ेंगे। जुलाई से आपको डबल जुर्माना (Double Fine) देना पड़ेगा।

पैन को आधार से कैसे लिंक करें
— सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा।
— आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी।
— यहां आप 'लिंक आधार' विकल्प का चयन करें।
— इसके बाद आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम दर्ज करना होगा।
— I validate my Aadhaar details के विकल्प को चुनें
— अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP मिलेगा।
— OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक (Aadhaar-PAN Link) हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- UPI पेमेंट बना लोगों की पहली पसंद, 2022 की पहली तिमाही में हुआ 10.2 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन


वरना रद्द हो जाएगा पैन कार्ड
यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ते हैं तो पैन डीएक्टिवेट हो जाएगा। अगर पैन एक बार डीएक्टिवेट हो जाता है, तो आपके कई काम अटक जाएंगे। इसके बाद आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवने जैसे काम पैन कार्ड से नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/odhPTzL

Monday, June 27, 2022

Neetu Kapoor का बयान सुन दंग रह गए सब, कहा- Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं था पता, यहां से मिली खबर

सभी इस खबर से खुश हैं, लेकिन इसी बीच आलिया की सास यानी नीतू कपूर ने चौकाने वाला बयान दिया है। दरअसल में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को खुद ये बात पता नहीं था कि वो दादी बनने वाली हैं इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया।

सोमवार को डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर स्पॉट हुईं। उन्हें देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उन्हें बधाई देने लगे। जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि इसके लिए क्या खास तैयारियां की हैं तो एक्ट्रेस का जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया। नीतू कपूर का कहना था कि उन्हें पहले से इस खुशखबरी के बारे में पता नहीं था, बल्कि पैपराजी से ही ये बात पता चली है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर और आलिया ने नीतू कपूर को भी ये बात नहीं बताई थी।

आपको बता दें सोमवार को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही है। उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर बैठे हैं। इसके साथ ही उन्होंने गुड न्यूज दी।

फोटो पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा बच्चा….जल्द आने वाला है।’ इस फोटो में आलिया के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। हालांकि एक्टर का चेहरा इसमें नहीं दिख रहा।

आलिया का ये पोस्ट देख जहां लोग हैरान हुए वहीं, बॉलीवुड और फैंस उन्हें बधाई देने के लिए लाइन में लग गए हैं। मालूम हो कि आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल महीने में शादी की थी। आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी उनके शादी के दो महीने बाद आई है।

दोनों पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। आपको बता दें कि कपल न घर की बालकनी में ही शादी की थी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में सिर्फ 40 मेहमान पहुंचे थे, जो बेहद करीबी थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f9D85QE

दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री का निधन, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज कारोबारी और शापूरजी पालोनजी के चेयरमैन पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया है। पालोनजी मिस्त्री ने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी है। वैसे तो शापूरजी ग्रुप के कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हैं, लेकिन कंपनी की तमाम बड़ी उपलब्धियों में मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग का निर्माण करना भी शामिल है। बता दें, कंस्ट्रक्शन के अलावा शापूरजी ग्रुप इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य सेक्टर जैसे में भी काम करता है और इन क्षेत्रों में भी कंपनी ने नई ऊंचाईयों हासिल की हैं।

शापूरजी ग्रुप में 50 हजार कर्मचारी करते हैं काम
पालोनजी मिस्त्री का जन्म गुजरात के एक पारसी परिवार मुंबई में हुआ था। कारोबार जगत में शापूरजी ग्रुप के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, इस समूह में 50 हजार के करीब लोग काम करते हैं।

50 देशों में फैला है कारोबार
इतना ही नहीं शापूरजी ग्रुप का कारोबार एक दो नहीं बल्कि 50 देशों में फैला हुआ है। भारत के अलावा एशिया के अन्य देशों से अफ्रीका तक शापूरजी पालोनजी ग्रुप का कारोबार फैला हुआ है। फोर्ब्स के ताजा अपडेट के मुताबिक, दुनिया में शापूरजी ग्रुप अमीरों की सूची में 143वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें - Startup World में भारत के पांच शहरों ने मचाई धूम, दिल्ली-मुंबई से आगे निकला ये शहर

palonji_mistry_padmabhushan.jpg

2016 में पद्मभूषण से सम्मानित
पालोनजी मिस्त्री को कारोबार जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था। पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को ही एक बार टाटा संस के चैयरमैन पद पर भी नियुक्त किया गया था, हालांकि बाद में विवाद के चलते उन्हें पद से हटाया गया।

1865 में हुई ग्रुप की स्थापन
शापूरजी पालोनजी ग्रुप की स्थापना 1865 में हुई थी। पिछले साल शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने अपने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस को अमरीकी प्राइवेट इक्विटी एंड फंड एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था। बता दें कि पालोनजी परिवार के पास टाटा सन्स में 18.4 फीसदी पार्टनर्शिप है।

जानकारी के मुताबिक, शापूरजी पालोनजी ग्रुप इस समय वित्तीय संकट से गुजर रहा है। कंपनी पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनी कर्ज से के बोझ को हल्का करने के लिए टाटा संस में मौजूद उनकी हिस्सेदारी को बेचना चाहती है।

परिवार में कौन-कौन?
पालोनजी मिस्त्री का जन्म भारत में पारसी परिवार में हुआ। लेकिन 2003 में शादी के बाद उन्होंने आइरिश नागरिकता ले ली। पालोनजी के परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी पाट्सी पेरिन डुबास और चार बच्चे हैं।
दो बेटे शापूर मिस्त्री और साइरस मिस्त्री के अलावा दो बेटियां लैला मिस्त्री और अलू मिस्त्री हैं।

यह भी पढ़ें - UPI पेमेंट बना लोगों की पहली पसंद, 2022 की पहली तिमाही में हुआ 10.2 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5TtSX2Q

जब ICU में Remo D'Souza को जिंदगी और मौत से लड़ते देखकर कांप उठे थे Varun Dhawan, याद कर भर आईं आंखें

वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) हाल में 24 जून को रिलीज हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं हाल में जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5' (Dance India Dance Little Masters 5) में अपनी फिल्म की टीम के साथ पहुंचे थे. इसी बीच वरुण धवन ने डांस कोरियोग्राफर रेमो डी'सूजा (Remo D'Souza) से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.

इस किस्से को याद करने के दौराव वरुण धवन काफी इमोशनल भी नजर आए. वरुण धवन ने उस समय को याद किया जब रोमो डिसूजा काफी बीमार हो गए थे. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करया गया, जब ये बात उन्हें पता चली कि रेमो को हार्ट अटैक आया है, तो वे उनकी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे. साथ ही उन्होंने रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने रेमो का हमेशा साथ दिया और बीमारी के साथ में भी उनका साथ नहीं छोड़ा.

यह भी पढ़ें: 'गोरे लोगों को ऊपर समझते हैं', अपने सांवले रंग को लेकर Isha Gupta को छलनी पड़ी इंडस्ट्री की कई कड़वी बातें

वरुण ने कहा कि 'मैंने इससे पहले कभी यह नहीं कहा लेकिन आज मैं यह जरूर कहूंगा! ये बात ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन रेमो सर मेरे दिल के बहुत करीब हैं और वो हमेशा रहेंगे. असल में जब मुझे उनकी बिगड़ी सेहत के बारे में पता चला तो मैं वाकई काफी डर गया था. मैं लिजेल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने रेमो का ख्याल रखा और हमेशा उनकी सपोर्ट सिस्टम बनी रहीं'. वरुण ने आगे कहा कि 'मैं जानता हूं कि उन्हीं की वजह से रेमो आज यहां खड़े हैं. उन्होंने ही रेमो को स्वस्थ होने का हौसला दिया'.


वरुण ने आगे कहा कि 'मैं उन्हें दिल की गहराइयों से चाहता हूं और डीआईडी लिटिल मास्टर्स के फिनाले में उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है'. बता दें कि डांस इंडिया डांस (DID) की शुरूआत साल 2009 में हुआ था, तब से लेकर अब तक ये पिछले 13 सालों से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. वहीं इस शो का 5वां सीजन चल रहा है, जिसका पिनाले हो चुका है. इस शो को रेमो डिसूजा, सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जज कर रहे हैं. शो के हर एपिसोड में कई फिल्म स्टार्स आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: इस बॉडी पार्ट को लेकर 65 हजार बार सोचने के बाद Anshula Kapoor ने शेयर की वीडियो, बताई बड़ी वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1yV9WY2

एक्टर रणदीप हुड्डा ने पूरा किया वादा, पाक जेल में शहीद हुए सरबजीत की बहन दलबीर कौर की अर्थी को दिया कंधा

दोनों का भाई-बहन का यह रिश्ता इतना पवित्र था कि दलबीर ने रणदीप को मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था। अभिनेता ने भी दलबीर को वादा किया था कि वह उनकी इस इच्छा को जरूर पूरा करेंगे और अब एक्टर ने अपना ये वादा निभाया। बता दें कि दलबीर कौर अटवाल को शनिवार की आधी रात अमृतसर के निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ गया उन्होंने यहीं अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार रविवार को भिखीविंड में किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पहुंचकर परिवार के साथ हमदर्दी जताई और दलबीर को अंतिम विदाई दी।

अपना वाजा निभाते हुए एक्टर ने दौरान एक्टर ने ना सिर्फ दलबीर को कंधा दिया बल्कि उन्हें मुखाग्नि भी दी।

साल 1990 में भिखीविंड गांव के रहने वाले सरबजीत सिंह नशे में सीमा पार करके पाकिस्तान चले गए थे। वहां उन्हें पुलिस ने पकड़कर बम धमाकों का आरोपी करार दे दिया। पुलिस ने दावा किया कि सरबजीत सिंह भारत का जासूस है और मनजीत सिंह बनकर वो भारत से पाकिस्तान आया था। पाकिस्तान की अदालत ने भी सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई। इसके बाद उनकी बहन दलबीर कौर ने अपने भाई की वतन वापसी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी पर वो सफल नहीं हो पाईं।

अप्रैल 2013 में पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत पर जेल के अंदर ही मौजूद कुछ कैदियों ने हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था। हमले के छह दिन बाद अस्पताल में सरबजीत की मौत हो गई थी।

इसके बाद 2016 में सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' बनी। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत और ऐश्वर्या राय बच्चन ने दलबीर कौर की भूमिका निभाई थी। फिल्म 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसको एवरेज रिएक्शन मिला था।

इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दलबीर कौर भी मौजूद थीं और वह रणदीप को सरबजीत के किरदार में देख भावुक हो गई थीं। तभी दलबीर कौर ने कहा था, 'मैं रणदीप से कहना चाहती हूं कि उनमें मैंने अपने भाई सरबजीत को देखा है। मेरी एक इच्छा है। मैं रणदीप से वादा लेना चाहूंगी कि जब मैं मरूं तो वह मुझे कंधा जरूर दें। मेरी आत्मा को यह सोचकर शांति मिलेगी कि भाई ने मुझे कंधा दिया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरा भाई रणदीप मिला। फिल्म में वह सिर्फ हीरो ही नहीं मेरे भाई भी हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hqTcy8M

क्या सास-बहू में सब कुछ नहीं चल रहा है ठीक? नीतू कपूर ने फैमिली फोटो से आलिया भट्ट को किया क्रॉप

दरअसल में हाल ही में नीतू कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' रिलीज हुई है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी खुशी के चलते नीतू ने हाल ही में एक फैमिली फोटो शेयर की है। गौर करने वाली बात ये है कि इस फोटो में उनके बच्चे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी बहू तस्वीर से गायब हैं।

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और रिद्धिमा (Ranbir Kapoor and Riddhima) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रील से रियल वर्ल्ड तक !! मेरे प्रिय।” रिद्धिमा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।”

वहीं फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने भी नीतू के इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा - लव यू ऑल।

हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान नीतू ने कहा था कि “अगर मुझे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो यह एक सपने के सच होने जैसा होगा। मैं इसे बयां कर रही हूं! ये अलग बात है के दोनों मेरे बच्चे हैं, लेकिन सुपरस्टार भी तो हैं न?”

आपको बता दें हाल ही में नीतू कपूर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी हैं। वहीं रणबीर कपूर, शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। ट्रेलर आने के बाद से फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tquLepK

Sunday, June 26, 2022

'गोरे लोगों को ऊपर समझते हैं', अपने सांवले रंग को लेकर Isha Gupta को छलनी पड़ी इंडस्ट्री की कई कड़वी बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों ‘आश्रम 3’ में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. ये वेब सीरीज ‘आश्रम’ का तीसरा पार्ट हैं, जिसमें ईशा गुप्ता ने बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ इंटीमेट सीन दिए है. इसके अलावा ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं अपने एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया था कि कैसे शुरूआत से लेकर अब तक उनको उनके लुक्स और रंग को लेकर सर्जरी को लेकर तमाम तरह के सलाह दी जाती है.

ईशा ने ये भी बताया कि 'उनके सांवले रंग की वजह उन्होंने फिल्मों में रोल नहीं मिलते, लेकिन उन्होंने अपने रंग को स्वीकार किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे अपनाया'. ईशा गुप्ता ने इंडस्ट्री के इस दोगलेपन के बारे बात करते हुए बताया कि ‘एक वक्त था जब मैं सोचती थी काश मैं इडंस्ट्री से होती. मैं जानती हूं तब मैं इन सबका सामना नहीं करती, जब आप इंडस्ट्री से होते हैं तो आप फ्लॉप भी दे दें तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि आपके पास अभी भी एक और फिल्म होगी. मुझे याद है जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं बहुत डरी हुई थी'.

यह भी पढ़ें: इस बॉडी पार्ट को लेकर 65 हजार बार सोचने के बाद Anshula Kapoor ने शेयर की वीडियो, बताई बड़ी वजह


ईशा ने आगे कहा कि ‘भारत में ये समस्या अभी नहीं से नहीं बहुत पुरानी है. हमारा मानना है कि गोरा रंग बेहतर होता है, गोरी लड़कियां अच्छी होती हैं, गोरे लोग अपना रास्ता बनाते हैं. हम अपने ऐड्स में भी यही सब दिखाते हैं. तुम एक क्रीम लगाओ और लड़का तुम्हें अपना के लिए तैयार हो जाएगा. आप क्रीम लगाएं और आपको ड्रीम जॉब मिल जाएगी, लेकिन जब आप अपनी इंडियन स्कीन की टोन के साथ बिना मेकअप के अपने असली चेहरे के साथ विदेश में या यूरोप जाते हैं तो वहां के लोग कहेंगे कि आप सबसे खूबसूरत हैं'.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर है हॉलीवुड कॉपी? एक्टर ने दिया तगड़ा सबूत; बोले - 'पोस्टर भी चोरी का'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tnVTGNz

Rajasthan Invest Summit : कांग्रेस शासित राजस्थान में 1.68 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी में Rahul Gandhi के 'Double A'

राज्य के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीओआईपी) द्वारा प्रस्तुत किए गए डेटा से पता चलता है कि दो कॉरपोरेट घरानों ने दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) और समझौता ज्ञापन (एमओयू) में 1.68 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का वादा किया है। राज्य सरकार को मिले कुल 9,40,453 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों में से ये निवेश प्रस्ताव लगभग 18 प्रतिशत के हैं।

राहुल गांधी बता चुके हैं Ambani और Adani को Double A Variant

ये प्रस्ताव तब मिले हैं जब, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करने के लिए राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेता मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के नाम का सहारा लेते हैं। कांग्रेसी इसे अंबानी-अडानी की सरकार बताते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र में भाजपा सरकार पर क्रोनी कैपिटलिज्म का आरोप लगाते रहे हैं। यहां तक कि इस साल फरवरी में लोकसभा में - उन्होंने अडानी और अंबानी को भारतीय अर्थव्यवस्था में फैल रहे "डबल ए वेरिएंट" की तरह भी संबोधित किया है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में एकाधिकार पनप रहा है।

रिलायंस करेगा सबसे अधिक एक लाख करोड़ का निवेश

आरटीआई में मिले ऑंकड़ों के अनुसार, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (1,00,000 करोड़ रुपये), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (60,000 करोड़ रुपये), अडानी इंफ्रा लिमिटेड (5,000 करोड़ रुपये), अडानी द्वारा दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें टोटल गैस लिमिटेड (3,000 करोड़ रुपये) और अडानी विल्मर लिमिटेड (246.08 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं।

वेदांत समूह होगा दूसरा सबसे बड़ा निवेशक

राजस्थान बीओआईपी द्वारा सूचीबद्ध 4,016 संस्थानों में जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड (40,000 करोड़ रुपये), वेदांत समूह की स्टरलाइट पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (40,000 करोड़ रुपये), वेदांत समूह की हिंदुस्तान जिंक केयर्न (33,350 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इनमें एनर्जी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (30,000 करोड़ रुपये), एक्सिस एनर्जी (30,000 करोड़ रुपये), ईडन-रिन्यूएबल्स (20,000 करोड़ रुपये) और टाटा पावर (15,000 करोड़ रुपये) का भी नाम शामिल है।

सीएम ने की थी गौतम अडानी समेत कई उद्योगपितयों से मुलाकात

राजस्थान ने इस साल जनवरी में 'निवेश राजस्थान शिखर सम्मेलन' आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया और अब ये Invest Rajasthan सम्मेलन अब जयपुर में 7-8 अक्टूबर को निर्धारित है। । प्रस्तावित शिखर सम्मेलन invest Rajasthan 2022 से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने गौतम अडानी सहित कई उद्योगपतियों से मुलाकात की थी।

देश के लिए विनाशकारी AA वैरियंट

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने "एए" (अंबानी-अडानी) के हाथों में देश की पूरे देश की पूंजी को जाने की बात कही थी और इसको देश के लघु और मध्यम उद्योगों के लिए विनाशकारी बताया था।

गलती अडानी-अंबानी की नहीं, पीएम मोदी की: राहुल

इसके पहले दिसंबर 2021 में मूल्य वृद्धि के विरोध में जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ''अच्छे दिन आ गए हैं। किसके लिए? यह 'हम दो, हमारे दो' के लिए है। चाहे वह हवाई अड्डा हो, बंदरगाह हो, कोयले की खान हो, टेलीफोन हो, सुपरमार्केट हो, जहाँ भी आप देखेंगे, आपको दो लोग मिलेंगे, अडानी जी और अंबानी जी। यह उनकी गलती नहीं है। अगर आपको मुफ्त में कुछ मिलता है, तो क्या आप इनकार करेंगे? नहीं, आप नहीं करेंगे। यह उनकी गलती नहीं है, यह प्रधानमंत्री की गलती है।''



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/A7u8vdw

'इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता', Ananya Pandey को लेकर बदली एक्टर की सोच तो यूजर्स बोले - 'ये तो पता है हमे'

आईफा अवार्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) का हाल में प्रसारण किया गया, जिसके दौरान कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इन्हीं में से एक अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का प्रफोर्मेंस भी थी. अनन्या पांडे के फैंस को उनकी प्रफोर्मेंस खूब पसंद आई. इसी बीच बॉलीवुड की एक दो फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कहे जाने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने भी उनको लेकर अपनी सोच में थोड़ा परिवर्तन किया है. साथ ही ये पहला मौका है, जब केआरके ने अनन्या की तारीफ की.

दरअसल, एक समय पर केआरके ने अनन्या के लिए कहा था कि 'इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता', लेकिन अब केआरके के बोल बदलते नजर आ रहे हैं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने आईफा अवार्ड्स के दौरान अनन्या का प्रफोर्मेंस देखा, जिसके बाद उनके बोल बदल गए. वहीं केआरके के बोल बदलने के बाद यूजर्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं केआरके ने अनन्या को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि '#IIFAAwards में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद मैं @ananyapandayy के बारे में अपनी भविष्यवाणी वापस लेता हूं!'

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की 'Brahmastra' का प्रमोशन नहीं करना चाहते Shah Rukh Khan, क्या है वजह?


केआरके आगे लिखते हैं कि 'इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता है. उसके पास 0 प्रतिभा है. ये केवल चंकी पांडे के नाम को ही आगे बढ़ेंगे'. वहीं अब वो अपने इस ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं. इन्हीं में एक यूजर ने लिखा 'आपको यहां बुलाया गया था'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आप सही कह रहे हैं'. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर काफी सारे मिक्स रिएक्शन देखने को मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 'ये 90s में चलता था कुछ भी दिखा दो', Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' को लेकर एक्टर ने कही ये बात, यूजर्स बोले - 'किसी ने पूछा आपसे?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jX8wapr

Ranbir Kapoor की 'Brahmastra' का प्रमोशन नहीं करना चाहते Shah Rukh Khan, क्या है वजह?

इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं और साथ ही सुर्खियों में भी बने हुए हैं. इसके अलावा उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) हैं, जिसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में कैमियो करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है.

खबरों की माने तो उनको प्रमोशन के लिए कहा गया था. इसके बाद शाहरुख ने इसके लिए तुरंत ही इससे इंकार कर दिया. खबरों की माने तो फिल्म के निर्माताओं अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और करण जौहर (Karan Johar) ने ये फैसला लिया कि फिल्म का प्रमोशन खुद शाहरुख खान करें, जिससे फिल्म को काफी बड़ा फायदा हो सकता है, लेकिन निर्माताओं का ये प्लान सफल नहीं रहा, क्योंकि शाहरुख ने इस फिल्म की हर तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी से दूर रहने का फैसला लिया है और इसके प्रमोशन का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: 'ये 90s में चलता था कुछ भी दिखा दो', Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' को लेकर एक्टर ने कही ये बात, यूजर्स बोले - 'किसी ने पूछा आपसे?'


खबरों की माने तो शाहरुख खान ने ये सभी बातें बेहद ही शांति और सहजता के साथ फिल्म के निर्माताओं के सामने रखा, जिसके बाद करण जौहर और अयान मुखर्जी ने शाहरुख खान की इस बात को समझा और फिल्म की में कास्ट आपके साथ ही प्रमोशन करने का फैसला किया है. बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म के फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी, जिसके बाद से अब तक कई बार इसकी रिलीज डेट को टाला जा चुका है, जिसके बाद अब फाइनली ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma को ट्विटर पर 'Shame On You' कहते हुए ब्राह्मण हो क्यों याद दिलाया?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wmAyNeU

'ये 90s में चलता था कुछ भी दिखा दो', Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' को लेकर एक्टर ने कही ये बात, यूजर्स बोले - 'किसी ने पूछा आपसे?'

हाल में 25 जून को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने के मौके पर उनकी फिल्म 'पठान' (Pathan) के टीजर और पोस्टर रिलीज किए गए, जिसको लेकर SRK के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कहे जाने वाले कमाल राशिर खान यानी केआरके (KRK) ने भी शाहरुख की फिल्म का पोस्टर शेयर किया और साथ ही उनका मजाक भी उड़ाया है. KRK ने पोस्टर साझा कर उसका लॉजिक पूछा है? केआरके कहा कहना है कि 'ऐसी फिल्में 90 के दशक में चला करती थी अब नहीं'.

शाहरुख खान की फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए केआरके ट्वीट कर लिखते हैं 'मेरा आसान प्रश्न! अगर डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर के पास लॉजिक वाला पोस्टर तक बनाने का दिमाग नहीं है तो वे एक अच्छी फिल्म कैसे बना सकते हैं? ये सब 90 के दशक में चलता था कि कुछ भी दिखा दो. अब ये काम नहीं करता'. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि 'आपके किसने पूछा है?'. वहीं कुछ यूजर्स उनका समर्थन कर फिल्म के बायकॉट करने की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma को ट्विटर पर 'Shame On You' कहते हुए ब्राह्मण हो क्यों याद दिलाया?


इसको लेकर केआरके को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. कुछ समय पहले केआरके ने बॉलीवुड के बाकी क्रिटिक्स को समोसा बताते हुए खुद को नंबर. 1 फिल्म क्रिटिक्स बताया था. इसके अलावा वो अक्सर ही शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. इसके अलावा वो देश दुनिया की खूबरों पर भी अपनी बातों को बेहद बेबाकी के साथ रखते हैं, जिसको लेकर वो हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं.

यह भी पढ़ें: '106 साल तक बना रहना चाहता हूं हीरो', Shah Rukh Khan की बात सुन फैंस बोले - 'जिंदगी भर रहेंगे'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j0W8nSF

Saturday, June 25, 2022

Kapil Sharma को ट्विटर पर 'Shame On You' कहते हुए ब्राह्मण हो क्यों याद दिलाया?

इन दिनों सभी के पसंददीदा कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पूरी टीम के साथ विदेश दौरे पर गए हुए हैं. जहां से वो अपनी फोटो-वीडियो साझा कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें एक्टर ने अपनी फिल्म के टीजर को साझा किया था, जिसके बाद कपिल शर्मा को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स उनको ट्वीट कर याद दिला रहे हैं कि 'वो एक ब्राह्मण है'. साथ ही उनको 'Shame On You' भी कहा जा रहा है.

दरअसल, कपिल शर्मा ने शाहरुख की ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'आपको स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं भाई ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं आ जाओ जल्दी लव यू'. कपिल के इस ट्वीट पर यूजर्स उनको खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'कश्मीर फाइल्स को मना करके अब शाहरुख को प्रमोशन कर रहे हो. तुम्हे शर्म आनी चाहिए. एक ब्राह्मण होके ब्राह्मण को बढ़ावा नहीं दिया, लेकिन शाहरुख बड़ा आदमी है तो उसको बढ़ावा दे रहे हो. क्या सिस्टम है ये तुम लोगों को #ShamOnYou'.

यह भी पढ़ें: '106 साल तक बना रहना चाहता हूं हीरो', Shah Rukh Khan की बात सुन फैंस बोले - 'जिंदगी भर रहेंगे'


बता दें कि कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो है, जो फिलहाल कुछ समय के लिए ऑफएयर हो चुका है. कपिल शर्मा इन दिनों वो अपनी टिम के साथ कैनेडा में हैं. इसके बाद 25 जून को वैंकूवर में उनका पहला लाइव शो होगा. वहीं दूसरा शो 3 जुलाई को टोरंटो में होने वाला है. कनाडा के बाद सभी अमेरिका का दौरा करेंगे. कपिल शर्मा वहां से लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी और टीम के साथ फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कभी देखी है इंसान और मधुमक्खी की जंग? सीरीज Man vs Bee में देखें और हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3E46W5e

'106 साल तक बना रहना चाहता हूं हीरो', Shah Rukh Khan की बात सुन फैंस बोले - 'जिंदगी भर रहेंगे'

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को 25 जून को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं. आज के समय में वो केवल एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से लेकर फैंस के दिलों के किंग कहे जाते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से की थी. शाहरुख की ये पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद बाद उनको कई बड़े फिल्मों में देखा गया और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जाता और आज के समय में इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. शाहरुख ने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है.

शाहरुख को 'दीवाना' के लिए 'बेस्ट डेब्यू' का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. खास बात ये है कि उस दौर में शाहरुख की कोई ऐसी फिल्म नहीं थी, जो फ्लॉप रही हो. इतना बी नहीं शाहरुख 'बाजीगर', 'डर' और 'अंजाम' जैसी फिल्मों में डरावने नेगेटिव रोल भी निभा चुके हैं. साथ ही 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से शाहरुख देश दुनिया की फीमेल फैंस के दिलों में समा गए और उनके लिए फैंस दीवानगी बढ़ती चली गई. इसी बीच शाहरुख के कई इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक ने शाहरुख के फैंस का दिल चुरा लिया है.

यह भी पढ़ें: कभी देखी है इंसान और मधुमक्खी की जंग? सीरीज Man vs Bee में देखें और हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट


दरअसल, साल 2019 में डेविड लेटरमैन (David Letterman) ने शाहरुख खान का एक इंटरव्यू लिया था, जिसके दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में कई बातें की और बताया कैसे उन्होंने संघर्ष कर आज इंडस्ट्री में नाम और शौहरत कमाई है. डेविड लेटरमैन अपनी बातों को लेकर जाना जाता है. इतना ही नहीं उनको कला के टॉप कलाकारों में से एक माना जाता हैं. नेटफ्लिक्स पर अपने शो के दौरान डेविड ने शाहरुख पूछा कि 'तो आप कितने साल तक दुनिया का हीरो बने रहना चाहते हैं?', जिसका जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं 'मैंने हिसाब लगाया है लगभग 106 साल'.


उनके इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस उनके कह रहे हैं कि आप लाइफ टाइम हमारे हीरो रहेंगे. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि 'फिल्मों के अलावा और किसी फील्ड में के बारे में सोच पाएं?', जिसका जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने साइंस की पढ़ाई पूरी की, मैं इंजीनियर बनना चाहता था, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं नहीं बन पाऊंगा, बहुत सारी चीजें हैं जो मुझे लगा कि मैं नहीं बन पाऊंगा, तो मैं बस एक्टर बन गया'. बता दें कि शाहरुख को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जिसके बाद अब वो 'पठान', 'जवान', 'डंकी' और 'डॉन 3' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के साथ 'जवान' में 'बाहुबली' का ये एक्टर करेगा दो-दो हाथ? फिल्म में होगा अहम किरदार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n9F8MQH

NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन

NPS pension calculator: हर कोई चाहता है कि 60 साल के बाद बुढ़ापा चैन से गुजरे। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपके बुढ़ापे का ख्याल रखने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। जहां पर आप निवेश कर सकते है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है। इसमें इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है। सेवानिवृत्ति के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए निवेशकों को एनपीएस योजना में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने 2 लाख रुपए की पेंशन पा सकते है।

आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि
NPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है। इसके तहत निवेशक को परिपक्वता पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है। कोई निवेशक एकमुक्त परिपक्वता राशि का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें- जीवन बीमा खरीदते समय लोगों से अक्सर होती हैं ये गलतियां, ऐसे चुने सही पॉलिसी



रिटायरमेंट के लिए NPS बेहतर स्‍कीम
धन ट्रांसेंड कैपिटल कार्तिक झावेरी निदेशक ने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) योजना रिटायरमेंट के लिए बेहतर स्कीम हो सकती है। इसमें निवेशक को इक्विटी के साथ कर्ज की भी सुविधा मिलती है। इसके तहत इक्विटी में 60 फीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर मिलता है। कार्तिक झावेरी के अनुसार, 12 फीसदी के लॉन्ग टर्म इक्विटी रिटर्न और 8 फीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न को मानकर लॉन्ग टर्म में एनपीएस के 10 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा पेंशन के लिए एनपीएस में जल्द से जल्दी निवेश करना चाहिए।

20 साल में 63,768 रुपए मासिक पेंशन
यदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रुपए निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त परिपक्वता राशि मिलेगी। इस पद 6 फीसदी रिटर्न के अनुसार 1.27 करोड़ पर निवेशकों को हर महीने 63,768 रुपए मासिक पेंशन पा सकता है।

यह भी पढ़ें- Pension Scheme: इस स्कीम में करें 2 रुपए निवेश, मिलेंगे 36,000 की पेंशन, जानिए कैसे

हर महीने 2 लाख का पेंशन
वहीं अगर एनपीएस में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 1.91 करोड़ रुपए मिलते है। इसके बाद एकमुश्त परिपक्वता राशि के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी। इसमें SWP से 1.43 लाख रुपए और 63,768 रुपए मासिक आय वार्षिक रिटर्न से मिलेंगे। इस योजना में निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रुपए मासिक आय जारी रहेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/53t8XA2

'इधर-उधर का खाना छोड़ दिया', Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt संग शादी को लेकर कही ये बात

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ जिसके दौरान फिल्म मेकर्स से लेकर सभी कलाकार वहां मौजूद थे. इसी इवेंट के दौरान वहां पर मौजूद रिपोटर्स ने रणबीर कपूर ने उनकी निजी और शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई सवाल किए, जिसको लेकर एक्टन ने भी खुलकर बात की और पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में भी काफी बातें की. इन दिनों आलिया विदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

रणबीर और आलिया बॉलीवुड के पॉवर कपल्स माने जाते हैं. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने इसी साल मई में शादी कर ली, जिसके बाद से उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दोनों की शादी की फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद अब रणबीर ने इस इवेंट के दौरान बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही हैं? वहीं रणबीर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘पिछले दो साल सबके लिए बहुत खराब रहे, लेकिन मेरे लिए तो बहुत ज्यादा ही खराब रहें’.

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai नहीं बल्कि Karishma Kapoor से शादी करना चाहते थे Abhishek Bachchan, मां जया बच्चन की वजह से रह गया प्यार अधूरा


रणबीर ने कहा कि ‘आलिया ही मुझे दाल में तड़का लगा के चावल दाल खिलाती है. अब जिंदगी में जो कुछ भी है वो आलिया ही है और मैं अपने जीवन में इससे बेहतर साथी नहीं पा सकता था’. इससे पहले नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी अपनी बहू आलिया के बारे में कई बातें बताई थी. बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही 'शमशेरा' के बाद आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. साथ ही ये फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna की इस हरकत से बुरी तरह डर गए थे Karan Johar, कई रातों की उड़ गई थी नींद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p2GEDqZ

‘तारक मेहता’ के मेकर्स ने अंजलि भाभी के आरोपों को बताया झूठा, बताई पेमेंट नहीं करने की असली वजह

मेकर्स ने कहा कि फीस क्लियर करने को लेकर नेहा से संपर्क करने की कोशिश की गई थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके अलावा भी प्रोडक्शन हाउस ने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, "हम अपने कलाकारों को अपना परिवार समझते हैं। हमने नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया, जिससे वह सारी प्रक्रियाएं पूरी कर सकें, लेकिन उन्होंने एग्जिट दस्तावेज साइन नहीं किए, जिसके बिना हम कंपनी की पॉलिसी के अनुसार फुल एंड फाइनल सेटलमेंट पूरा नहीं कर सकते हैं।'

इस बयान में आगे ये भी लिखा है, 'पिछले दो सालों से Neha Mehta ने हमारे सभी कम्युनिकेशन पर रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया है और वो हमसे मिले बिना ही शो छोड़कर चली गईं। हम चाहते हैं कि वो मेकर्स के बारे में झूठे आरोप लगाने की बजाय हमारे ईमेल का जवाब देतीं, जिसने उन्हें 12 साल का फेम और करियर दिया है। हम उचित कार्रवाई के लिए अपने राइट्स (अधिकार) रिजर्व रखते हैं।'

neha mehta

आपको बता दें कि इन्होंने करीब 12 साल शो में काम करने के बाद 2020 में शो छोड़ दिया था। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं बहुत सम्मानजनक लाइफ जीती हूं और किसी भी चीज की शिकायत करने में विश्वास नहीं करती। मैंने 2020 में शो छोड़ने से पहले 12 साल तक तारक मेहता में अंजलि के रूप में काम किया। पिछले छह महीने का पैसा पेडिंग है। शो छोड़ने के बाद मैंने अपनी बकाया राशि के लिए कई बार फोन किया। मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है, उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान होगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिल जाएगी, जिसके बाद मेकर्स ने पलटवार करते हुए ये बयान जारी किया है।

नेहा तारक मेहता की पत्नी अंजलि का रोल नेहा मेहता निभाती थीं। वहीं तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेष लोढ़ा भी शो छोड़कर जा चुके हैं। एक्टर एक नया कविता शो वाह भाई वाह होस्ट कर रहे है। इसका प्रोमो वीडियो भी सामने आया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vuqXxSi

Friday, June 24, 2022

Aishwarya Rai नहीं बल्कि Karishma Kapoor से शादी करना चाहते थे Abhishek Bachchan, मां जया बच्चन की वजह से रह गया प्यार अधूरा

90 दशक तक बॉलीवुड और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली और अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. आज उनके बर्थडे के खास मौके पर हम आपको उनके पहले प्यार और शादी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों शादी भी करना चाहते थे.

करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. करिश्मा और अभिषेक ने भी साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसके दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार, लेकिन दोनों का ये प्यार एक बड़ी वजह के चलते अधूरा ही रह गया. अभिषेक बच्चन ने अपनी करियर की शुरूआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की था, जिसमें उनके साथ करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) उनके अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद साल 2002 में आई फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में अभिषेक और करिश्मा ने साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna की इस हरकत से बुरी तरह डर गए थे Karan Johar, कई रातों की उड़ गई थी नींद

abhishek_bachchan_karishma_kapoor.jpg


इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. बताया जाता है कि यही से दोनों की लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई थी. इतना ही नहीं दोनों के परिवार वाले भी चाहते थे कि दोनों जल्द ही शादी कर लें. दोनों ने साल 2002 में ही पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 60वें जन्मदिन के मौके पर सगाई भी की थी. खबरों की माने तो करिश्मा कपूर शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) इसके सख्त खिलाफ थीं. बताया जाता है कि करिश्मा की मां बबीता कपूर (Babita Kapoor) अभिषेक के फ्लॉप करियर से परेशान थीं.

abhishek_bachchan_aishwarya_rai.jpg


माना जाता है कि बबीता कपूर ने करिश्मा को अभिषेक से शादी न करने की सलाह दी थी. अभिषेक से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ शादी की थी, जिसके कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया. वहीं अभिषेक बच्चने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) से शादी की थी, जो आज तक एक दूसरे का साथ बने हुए हैं और बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. साथ ही ऐश्वर्या राय शादी के बाद भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और फिल्मों में नजर आती हैं. वहीं करिश्मा आज के समय में फिल्मी पर्दे से गायब सी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: 'वहां की ऐसी चीजें मुझे पसंद नहीं', Pankaj Tripathi नहीं करना चाहते किसी और भाषा की फिल्मों में काम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aeXJMQg