Friday, June 3, 2022

आपके गैस सिलिंडर से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, सब्सिडी में हो गया बदलाव

एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलने का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए एलपीजी पर मिलने वाली 200 रुपए की सब्सिडी को खत्म कर दिया है। तेल सचिव पंकज जैन ने गुरुवार को बताया कि सब्सिडी का लाभ (lpg gas cylinder subsidy) अब केवल उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाले 9 करोड़ उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनमें गरीब महिलाएं शामिल हैं। आम लोगों को एलपीजी के लिए बाजार मूल्य का भुगतान करना होगा। बता दें कि मई 2020 के बाद से मोदी सरकार पहले ही गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देना बंद कर चुकी है और अब इसकी औपचारिक घोषणा के साथ आगे भी किसी तरह की सब्सिडी की उम्मीद हमेशा के लिए खत्म हो गई है। अब उपभोक्ताओं के लिए आगे सिलिंडर पूरे दामों पर ही उपलब्ध हो पाएगा।

मई 2020 से ही बंद है एलपीजी सब्सिडी

तेल सचिव पंकज जैन ने कहा, जून 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। इससे पहले 21 मई 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 रीफिल के लिए 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी। सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल पर और नवंबर 2014 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त कर दी थी। इस तरह से अब आम आदमी के लिए सभी पेट्रो पदार्थों पर अब सब्सिडी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बता दें, मोदी सरकार लंब समय से इस बात के लिए कोशिश करती आई है कि कैसे पेट्रो पदार्थों में सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ot5ck3v