Friday, June 3, 2022

जया ने लिखी थी अमिताभ की फिल्म 'शंहशाह' की कहानी, विवाद के चलते रोकी गई थी शूटिंग फिर ऐसे पूरी हुई फिल्म

वैसे तो इन दोनों से जुड़े कई किस्से आपको सुनने को मिलेंगे, लेकिन कुछ किस्से ऐसे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। उनमें से सबसे खास यह है कि जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की कहानी लिखी थी। जी हां और सिर्फ यहीं नहीं ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

jaya bachchan

आपको वो डायलॉग तो याद ही होगा 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं'। जी हां हम इसी फिल्म की बात कर रहे हैं। साल 1988 में अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शंहशाह' आई थी। इसमें उनके साथ मीनाक्षी शिशाधरी थीं। ये फिल्म रिलीज होते ही बड़ पर्दे पर छा गई थी। इस फिल्म का डायलॉग, 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं' खूब हिट हुआ था, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की कहानी जया बच्चन ने लिखी थी।

टीनू आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जया ने लिखा था। उन दिनों जया बच्चन फिल्मी दुनिया से दूर थीं। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी जो बहुत पसंद की गई। फिल्म ने अग्रिम बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और शीला सिनेमा (दिल्ली) में पहले शो के लिए 20,000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह फिल्म 1988 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई।

jaya bachchan

टीनू आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जया ने लिखा था। उन दिनों जया बच्चन फिल्मी दुनिया से दूर थीं। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी जो बहुत पसंद की गई। फिल्म ने अग्रिम बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और शीला सिनेमा (दिल्ली) में पहले शो के लिए 20,000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह फिल्म 1988 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई।

jaya bachchan

खास बात यह थी कि शूटिंग के दौरान अमिताभ और टीनू एक विशेष दृश्य को लेकर असहमत हो गए। वह जिसमें टीनू चाहते थे कि अमिताभ अपनी पुलिस की वर्दी पहनें, लेकिन अमिताभ ने इसके बजाय ब्लेजर पहनने पर जोर दिया। बहस बढ़ते बढ़ते इतनी यहां तक पहुंच गई कि दोनों में से कोई भी अपना रुख बदलने के लिए तैयार नहीं था। इस वजह से शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। हालांकि बाद में टीनू के पिता इंदर राज आनंद के हस्तक्षेप से यह फिर शुरू हो सकी थी। उन्होंने अमिताभ को इस दृश्य के महत्व को समझाते हुए पुलिस की वर्दी पहनने के लिए राजी कर लिया कि शूटिंग फिर से शुरू हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E7LWQy3