कुछ समय पहले बीजेपी नेती नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनको पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था, जिसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया लेकर असल जिंदगी में काफी विवाद छिड़ा हुआ है. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज करवाए गए थे, जिसको लेकर नूपुर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने इस सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसके अब नूपुर शर्मा के लिए आई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की खूब चर्चा हो रही है.
कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए कहा गया है कि 'पूरे देश में जो भी आज धार्मिक बवाल मचा है उन सबकी जिम्मेदार नुपूर शर्मा ही हैं'. कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या कर दी गई, जिसको लेकर देश भर में तूफान और कोहराम मचा हुआ है. वहीं नूपुर कोर्ट की तरफ से मिली फटकार के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन्स साझा कर रहे हैं, जिनमें आम लोगों से लेकर नेता और अभिनेता, सिंगर सभी शामिल हैं. इन्हीं में से एक एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: Made in India की याद दिलाने वापस लौटे Milind Soman, 25 साल बाद म्यूजिक एल्बम में की वापसी; सेम लुक देख फैंस हुए हैरान
इतना ही नहीं उनके अलावा गीतकार मनोज मुन्ताशिर (Manoj Muntashir) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई: सुप्रीम कोर्ट. मैं समझता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय का ये वक्तव्य नूपुर शर्मा के विरुद्ध भावनाएं भड़का सकता है. उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. जूडिशरी भी शब्द सम्पादित किए बिना बोलने लग जाए, तो निस्संदेह हम कठिन समय से गुजर रहे है!'. बता दें कि कोर्ट ने नूपुर शर्मा के साख-साथ दिल्ली पुलिस पर भी टिप्पणी की है. कोर्ट ने नूपुर से कहा है कि वे टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगें.
यह भी पढ़ें: 'ड्रग्स केस में मुझे क्लीन चिट मिल गई है, अब मेरा पासपोर्ट लौटा दें', Aryan Khan ने कोर्ट में दायक की याचिका
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R8zichI