Free Ration Update: केंद्र सरकार ने गरीबों और जरूरत मंदों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रखी हैं। इनमें ऐसे एक पीएम गरीब कल्याण योजना भी है। इसके तहत लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। राशन कार्ड के लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे है। इसके लिए आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवाना अनिर्वाय है। आप इस योजना के पात्र है और इसका लाभ नहीं मिला रहा है। या फ्री में राशन लेने में परेशानी आ रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है।
कहां करें शिकायत
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन नहीं मिलने पर आप वेबसाइट और ई-मेल के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा आप शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं। आप इसके माध्यम से आसानी से अपनी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत में अपना राशन कार्ड नंबर के साथ राशन डिपो के नाम की जानकारी देनी होगी। इससे फ्री राशन आपके घर पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- राशन कार्ड में तुरंत अपडेट करें मोबाइल नंबर, वरना नहीं मिलेगा राशन, ये है आसान प्रोसेस
ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
वेबसाइट और ई-मेल के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। E-Mail से शिकायत करने के लिए आपको cfood@nic.in पर मेल करना होगा। हालांकि इस आईडी पर बस दिल्ली के राशन कार्ड होल्डर अपनी परेशानी बता सकते है। इसके अलावा आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/dI1ep05 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
यह भी पढ़ें- इन लोगों के राशन कार्ड किए जा रहे है कैंसिल, चेक करें कहीं आप तो नहीं लिस्ट में
टोल फ्री नंबर
सरकार की तरफ से इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर भी दिए गए है। इन नंबर पर कोई भी अपनी शिकायत बता सकता है। इसके लिए आपको 1800110841 पर फोन करना होगा। इन टोल फ्री नंबर पर राशन ब्लैक करने की शिकायत भी कर सकते है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tMePUn4