बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) कल यानी 11 अगस्त को देशभर के 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर उनके दिल की धड़कन काफी तेज है और इसके पीछे की वजह है सोशल मीडिया पर लगातार उनकी फिल्म के बायकॉट की मांग उठना। कई दिनों सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच उनकी एक्स वाइफ और निर्माता-निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि वो जल्द ही अपने 11 साल पूराने सपने को पूरा करने की ठान चुकी हैं। जी हां, ‘लगान’ (Lagaan) जैसी जबरदस्त फिल्म बनाने वाली किरण राव ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘धोबी घाट’ बनाई, जिसके बेहद लंबे समय बात अब वो एक बार फिर निर्देशन में वापसी का मन बना चुकी हैं। उनकी अलगी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘लापता लेडीज’ (Laapata Ladies) है। हालांकि, इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी निर्माता पूरी तरह से शांत हैं।
यह भी पढ़ें: सगे भाइयों का करियर बनाने में छूटा इन स्टार्स का पसीना, फिर भी इंडस्ट्री में नहीं मिली बड़ी पहचान
बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ ही किरण राव की इस फिल्म ‘लापता लेडीज’ का पहला टीजर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म जहां आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है। इसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की एक कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं और बाकी संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने भरी महफिल में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के लिए कह दी ऐसी बात, वायरल हो गया Video
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OtsRcBd