Saturday, August 13, 2022

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: परिवार के लिए इतने पैसे छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, एक दिन में कमाए थे 1061 करोड़

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth: 15 अगस्त से एक दिन पहले भारत को आज एक क्षति हुई है। देश के मशहूर शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया। 62 वर्ष की उम्र में राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई में अंतिम सांस ली। तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनके निधन की पुष्टि की गई।

राकेश झुनझुनवाला के निधन से भारतीय शेयर कारोबारियों में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्यों ने राकेश के निधन पर शोक जताया है। मालूम हो कि सात दिन पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन नामक एक कंपनी शुरू की थी। यह एयरलाइन कंपनी कम कीमत पर लोगों को हवाईयात्रा कराने की सपना लिए शुरू हुआ था। लेकिन अफसोस कि 7 अगस्त को अकासा एयरलाइन की पहली उड़ान भरने के मात्र 7 दिन बाद ही राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया।

पत्नी रेखा के अलावा दो बेटे और बेटी को अकेले छोड़ गए राकेश


राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला है। जिनसे उनकी शादी 22 फरवरी 1987 को हुई थी। राकेश और रेखा की तीन संतान है। निष्ठा झुनझुनवाला बेटी तो आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला बेटा है। राकेश के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला इनकम टैक्स ऑफिसर थे। राकेश के भाई राजेश झुनझुनवाला भी सीए हैं।

यह भी पढ़ेंः राकेश झुनझुनवाला की Akasa Airline ने भरी उड़ान, जानिए रूट व किराया

मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे राकेश


राकेश झुनझुनवाला मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिला के रहने वाले थे। झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित मलसीसर कस्बे में उनका परिवार रहा करता था। हालांकि राकेश के दादा परिवार सहित उत्तर प्रदेश के कानपुर चले गए थे। वहां पर उन्होंने सिल्वर का कारोबार किया और सिल्वर किंग कहलाये। राकेश झुनझुनवाला के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आईआरएस अधिकारी थे। हैदराबाद में पोस्टिंग के दौरान 5 जुलाई 1960 को राकेश का जन्म हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vQZJins