नई दिल्ली। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के प्रचार का आज आखिरी दिन है। जिसमें प्रत्येक पार्टी का बड़ा नेता जान फूंक रहा है। खासकर बीजेपी नेताओं और सांसदों की पूरी फौज बिहार के प्रत्येक जिले में लगी हुई हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का औरंगाबाद से चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा बयान आया है। उन्होंने बिहार के आईटी स्टूडेंट्स को 5 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले निर्मला सीतारमण ने बीजेपी संकप्ल की घोषणा करते हुए करीब 20 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया था।
मौजूदा समय में बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार बना हुआ है। इसी को भुनाने के लिए सभी पार्टियां लगी हुई हैं। रविशंकर प्रसाद ने औरंगाबाद में कहा कि हम सिर्फ आईटी में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे। उन्होंने बिहार को आईटी हब बनाने का भी दावा किया है। उन्होंने नीतीश कुमार के 15 साल के रिकॉर्ड का बखान करते हुए कहा कि सरकार में पिछले 15 सालों में 6 लाख लोगों को नौकरी मिली। वहीं उनके कार्यकाल के दौरान टीचर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 3-3.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35zJsqh