नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से बीजेपी पर जोड़तोड़ और सौदेबाजी की राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर पत्र भी लिखा है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी को को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं। 10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाजार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो। मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि बीजेपी उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ooHyBv