नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls ) में पहले चरण के मतदान का दिन अब नजदीक आ गया है। यही वजह है कि राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ मची है और जुबानी जंग भी तेज हो रही है। शुक्रवार को जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए नीतीश कुमार और एनडीए के पक्ष में वोट मांगे तो वहीं महागठबंधन की कमान संभाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सुशासन बाबू की सरकार की पोल खोली। ये सिलसिला अब भी जारी है। शनिवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने सीएम पर सीधी और खुली चुनौती भी दे डाली। राजद नेता ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है?
तेजस्वी की सीएम को चुनौती
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा- सीधी और खुली चुनौती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है?
यही नहीं उन्होंने कहा कि - अगर मेरी बात गलत और इसमें कोई संदेह है तो अपने भाषण में जरा एक बार पब्लिक से पूछ लीजिएगा। जवाब मिल जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ooMaI3