नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के दौरान बीजेपी (BJP) के बिहार के लोगों को 'फ्री कोरोना वैक्सीन' देने के वादे पर देश में सियासत गरमा गई है। पूरा विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगी है। इस जंग में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वैक्सीन पर सबका अधिकार है, न कि केवल एक राज्य को।
केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
दिल्ली के शास्त्री पार्क-सीलमपुर फ्लाइओवर का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को फ्री कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए। इस पर सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है। लिहाजा, पूरे देश में फ्री कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि जब वैक्सीन आएगी तो तब देखेंगे कि यह कैसी और कितने की है। उन्होंने कहा कि आखिर जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, उनका क्या होगा? जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया क्या उन्हें मुफ्त में टीका नहीं मिलेगा? गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी फ्री कोरोना वैक्सीन मामले पर मोदी सरकार को घेरा था। गौरतलब है कि बीजेपी ने 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा था कि कोरोना टीक आने पर बिहार के लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा। बीजेपी के इस ऐलान के बाद देश में सियासत गरमा गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3krtIfo