Monday, October 26, 2020

तेजस्वी के बयान के बाद, भाजपा नेताओं का पलटवार, दसवीं पास नेता देगा नौकरी

नई दिल्ली। बिहार में राजद और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव भाजपा पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। बिहार प्रमुख संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि कि जिसके माता पिता दोनों सीएम रह चुके हों वो दसवीं भी पास नहीं कर सका। वो नौकरी देने का ऐलान करता है तो थोड़ा हास्यास्पद जरूर है। वहीं बीजेपी सांसद नित्यानंदराय के कहा कि राजद सरकार नहीं बन रही है। एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ आएगी और नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं के आने शुरू हो गए।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारे बहाने नीतीश जी पीएम जी को निशाना बना रहे हैं, पीएम जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें। अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35AvHrz