Friday, June 10, 2022

Bank Holiday : कल से 15 जून तक बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday Alert: मोबाइल बैंकिंग, ई-बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधा ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है। हर लेनदेन के लिए लोगों बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। अब ये काम घर बैठे कर सकते है। हालांकि, कई काम अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना ही पड़ता है। अगर आपका भी कोई ऐसा काम है तो आज ही उस काम को निपटा लीजिए। क्योंकि कल से 15 जून तक बंक बंद रहेंगे। इन दिनों देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले है। इस दौरान नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटा सकते हैं।

घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
देशभर में कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस महीने कुल आठ दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के मुताबिक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को कुछ स्पेसिफिक डेट्स पर बंद रहते है। 11 जून से 15 जून के बीच 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेंं।

4 दिन बंद रहेंगे बैंक
11 जून को इस महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी रहती है। इसके बाद 12 जून को संडे पड़ रहा है, इसलिए सप्ताहिक अवकाश रहता है। 13 जून को बैंक खुलेंगे। 14 जून को संत गुरु कबरी जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके दूसरे दिन 15 जून को राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है। इसलिए बैंक छुट्टी रहेगी। बता दें कि देशभर के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। RBI ने भी रविवार को बैंकों का बंद रहना अनिवार्य कर दिया है।

तारीख वार छुट्टी
11 जून शनिवार महीने का दूसरा शनिवार
12 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
14 जून मंगलवार पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती
15 जून बुधवार राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
19 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 जून बुधवार खारची पूजा
25 जून शनिवार चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 जून बुधवार रेमना नी


यह भी पढ़ें- ICICI बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा



घर से निपटा सकते हैं ये काम

बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं। बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं। सबसे खास बात बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं। ऐसे में आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर सहित अन्‍य जरूरी काम निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब 15 हजार तक के ऑटो-डेबिट पेमेंट में OTP की नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI का बड़ा फैसला


एसबीआई ग्राहकों को ये खास सुविधा
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं आप घर बैठे बैठे ही बैंकिंग से संबंधित अपने कई कामकाज पूरे कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप सर्विस सुविधा दे रहा है। इसके तहत आप घर बैठे ही चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट और IT चालान की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PSp2Duz