Saturday, July 2, 2022

Driving License New Rules: बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव

Driving License New Rules: देश के नए मोटर वाहन कानून के लागू होने के बाद बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है। यदि आप बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है तो 5,000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। अगर आपके पास Driving License नहीं है तो जल्दी बनवा लीजिए। केंद्र सरकार ने डीएल बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस वहीं बनेगा जिस जिले से आधार कार्ड बना हुआ है। यानी अब तक किसी भी जगह से डीएल नहीं बनवा सकते है। आइए जाने सरकार ने डीएल को लेकर क्या क्या बदलाव किया है।

बदले डीएल बनवाने के नियम
सरकार ने हाल ही में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाले के नियमों में कुछ बदलाव किया है। अब आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड वाले जिले में जाना पड़ेगा। डीएल के लिए आवेदन करने वालों को ऑनलाइन ही टेस्ट देना होगा। अब आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिर्वाय हो गया है। यह नया नियम ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए है।

यह भी पढ़ें- पासपोर्ट में पार्टनर का नाम जोड़ना या हटाना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

देना होगा बायोमीट्रिक टेस्ट
नए नियम के तहत यदि आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को परमानेंट करवाते है तो आपको उसी जिले में कराना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को अपने आधार से से संबंधित जिले में जाना होगा। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक बायोमीट्रिक टेस्ट देना होगा।

यह भी पढ़ें- NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन


इसलिए बदले नियम
खबरों के अनुसार, सरकार ने यह बदलाव इसलिए किया ही क्योंकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की के लिए फेसलेस टेस्ट होता है। मैन्युअल टेस्ट में आवेदक किसी भी जिले से लर्निंग डीएल बनवा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड से ही पते का सत्यापन किया जाएगा। इसलिए जहां से आधार कार्ड बना है वहां से ही अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OzcGYBA