बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हुए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ही अपने फैंस के दिलों पर राज किया है। इन एक्टर्स में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में काम किया और स्ट्रगल के दिनों में उन्हें काफी आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। पकंज त्रिपाठी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना से की है। उनके पिता एक किसान और धार्मिक स्वभाव वाले व्यक्ति हैं।
पटना में पढ़ते समय वह एबीवीपी में शामिल हुए और छात्र आंदोलनों में भाग लेने लगे। वह पटना कॉलेज में एक सक्रिय छात्र नेता थे और एक वक्ता भी थे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट में एक कोर्स किया और पटना के होटल मौर्य में दो साल तक एक बावर्ची के रूप में काम किया।
जब वह पटना में थे तब वह कला की ओर काफी आकर्षित हुए, जिसके चलते उन्होंने कई नाटक कार्यक्रमों और सिनेमाघरों का दौरा करना शुरू किया, जिसके कारण वह धीरे-धीरे अभिनय के प्रति मोहित हो गए। वह राह चलते साईकिल वालों, ऑटो वालों और छोटे-मोटे कलाकारों से मित्रता कर लेते थे और उनसे अपने अभिनय के बारे में राय मांगते थे।
फिर उन्होंने आगे बताया, "नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के होस्टल के फोन पर पंकज त्रिपाठी की पत्नि अक्सर फोन किया करती थीं। मैं अपनी थाली लेकर 8 बजे फोन के पास पहुंच जाता था। 8 बजते ही बेल बजती थी और मैं फोन उठा लेता था। 3 साल की पढ़ाई करने के लिए मैं ड्रामा स्कूल आ गया था।"
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के काबुल में जन्मा था ये बॉलीवुड एक्टर, यहूदी कब्रिस्तान में जाकर करता था डायलॉग्स की प्रैक्टिस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yWnYzbR