Friday, February 18, 2022

इस बॉलीवुड एक्टर ने खाई कसम, कहा - यूपी में अगर जीते योगी आदित्यनाथ तो इंडिया कभी वापस नहीं आऊँगा

अभी उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, चुनाव सात चरणों में होने वाला है, जिसमें से दो चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं। इसका तीसरा चरण अब 20 फरवरी को होने वाला है। इसी बीच अभिनेता कमाल राशिद खान, जो आए दिन नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं। अक्सर अटपटे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केआरके ने उत्तर प्रदेश चुनाव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

हाल ही में केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। जिसे पढ़कर ट्विटर यूजर्स धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने जोश में आकर ये कह दिया है कि अगर यूपी में योगी जी जीते तो वो हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे। उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनके ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

krk.jpg


दरअसल, केआरके ने अपने अने ट्वीट में लिखा है, 'आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली'। केआरके की इस ललकार को सुन फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो रिएक्ट नहीं किया है लेकिन उनके समर्थकों ने केराके को जरूर घेरा है। कुछ यूजर्स उनेक इस ट्वीट पर अजब-गजब ट्वीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।


आपको बता दें, 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश चुनाव का रिजल्ट आएगा। उत्तर प्रदेश के पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जा चुके हैं। सात चरणों में यूपी में चुनाव होने हैं, इसके तहत 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होने वाले हैं। इस चुनाव का फैसला 10 मार्च 2022 को हो जाएगा कि जनता किसे चुनेगी।

यह भी पढ़ें: जब बप्पी लहरी को अपनी पहचान साबित करने के लिए कोट खोलकर दिखाना पड़ा था अपना सोना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hJf3gRM