Monday, February 28, 2022

Sovereign Gold Bond: सरकार आज से बेच रही है सस्ता सोना, मात्र 5,059 रुपये में खरीदें

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है। उथल-पुथल के दौर में गोल्ड एसेट्स में पैसे लगाना (Investment in Gold Assets) सबसे बेहतर माना गया है। Gold को Safe Haven भी समझा जाता है। ताकि आपात हालातों में ये आपके लिए बेहतर निवेश साबित हो सकता है। युद्ध के इस माहौल में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आप ऐसे समय में Gold में निवेश कर सकते हैं। दरअसल Sovereign Gold Bond Scheme की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रही है।


जानें इस बार क्या है कीमत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RbI ने इस सीरीज के लिए सोने का भाव तय कर दिए हैं। इस बार कीमत की बात करें तो ये 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है।

इसी तरह बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशक महज 5,059 रुपए प्रति ग्राम की दर से इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें कीमतों के साथ सभी डिटेल्स


क्या है निवेश की लिमिट

निवेश की बात करें तो कोई भी व्यक्ति कम से कम एक ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। दूसरी ओर, व्यक्तिगत और HUFs एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा चार किलोग्राम सोने तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं। वहीं ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक तय है।


इस तारीख तक कर सकते हैं सब्सक्रिप्शन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 10वीं सीरीज में आप 28 फरवरी, 2022 सोमवार से ही निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस सीरीज के तहत निवेश करने की अंतिम तारीख चार मार्च है।

क्या हैं इस स्कीम में निवेश के फायदे

दरअसल फिजिकल गोल्ड ( हाजर )की डिमांड में कमी लाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश के कई फायदे हैं। आरबीआई इस बॉन्ड को भारत सरकार की ओर से जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी 8 साल होती है। गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को हर वर्ष 2.5 फीसद का ब्याज भी मिलता है।

यह भी पढ़ें - 'सस्ता सोना' खरीदने का शानदार मौका, दामों में आई गिरावट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JksMEf5