Sunday, February 20, 2022

ये बॉलीवुड स्टार था पहले फाइव स्टार होटल में वेटर, मां चलाती थी बेकरी, मगर किस्मत ने बना दिया बेहतरीन एक्टर

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बोमन ईरानी ने एक्टिंग में बहुत लेट, लेकिन बेहतरीन एंट्री की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपर टैलेंटेड बोमन ईरानी एक्टिंग में आने से पहले मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में वेटर के तौर पर काम करते थे। इसके साथ ही वह वहां रूम सर्विस स्टाफ का भी काम संभालते थे। इसके बाद इन्होंने बेकरी चलाने में अपनी मां की भी मदद की।

बॉलीवुड में यूं तो आए दिन नए एक्टर और एक्ट्रेस एंट्री लेते हैं। लेकिन इनमे से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में जगह बना पाते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं बोमन ईरानी, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब वो बॉलीवुड में आना ही नहीं चाहते थे। वो फाइव स्टार होटल में वेटर का काम करते थे, इस बात खुलासा उन्होंने खुद ही किया था।

'थ्री ईडियट्स' फिल्म ने बोमन के करियर को नई ऊंचाई दी। इसमें उनके वायरस के नाम के किरदार की बहुत तारीफ हुई। 42 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाले बोमन अब तक 90 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों में 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'दोस्ताना', 'युवराज', 'तीन पत्ती', 'हम तुम और घोस्ट', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2' और 'संजू' जैसी फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चूरन-लॉटरी बेचने वाला ये बॉलीवुड एक्टर आज बन गया है करोड़पति, अनिल कपूर की वजह से बदल लिया अपना नाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pPIWmiw