Monday, February 21, 2022

जब हेमा मालिनी के करियर पर सनी देओल के बेटे करण देओल ने किया कमेंट, कहा की- मैंने उनकी जो फिल्में देखीं वो..

बॉलीवुड में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार ही इंडस्ट्री का हिस्सा है। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का नाम भी शामिल हैं। धर्मेंद्र जिन्हें इंडस्ट्री में धरमपाजी भी कहा जाता है उनके परिवार के लगभग सभी लोग फिल्मों में आ चुके हैं। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी तो इंडस्ट्री की सुपरहिट हीरोइन हैं हीं वहीं बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अब सनी देओल के बेटे करण देओल भी फिल्मों में आ चुके हैं। करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन करण अपनी प्रतिभा को लेकर आशावादी हैं। करण को यकीन है कि वो भी अपने दादा और पिता की तरह इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की थी साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए थे।

आपको बता दें धर्मेंद्र ने 1979 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। जबकि पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे (दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता) हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर हेमा से शादी की थी। धर्मेंद्र और हेमा ने 'शोले', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'द बर्निंग ट्रेन' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें-कभी पेट पालने के लिए सड़क पर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर, अब जीते है आलीशान जिंदगी जानिए इनकी पूरी संपत्ति



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Vv0mCZ5