Saturday, February 26, 2022

'दो आंखें बारह हाथ' में लता मंगेशकर का ये गाया गीत बना पाकिस्तान के स्कूल का एंथम

आज हम जिक्र करेंगे उस गाने का जिसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही देशों में एक सा प्यार और सम्मान मिला। वो गीत जो की 1957 में आई फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' में गाया गया था। इस गाने के बोल लिखे थे भारत व्यास ने और इसका म्यूज़िक दिया था वसंत देसाई ने। वी शांताराम की फिल्म का ये गाना हर किसी को बेहद भावुक कर देता है।

इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके गीत भी अमर हो गये। उन्हीं अगर गीतों में से एक गीत आज भारत के साथ-साथ सीमा पर उस देश में भी गाया जा रहा, जो आज के समय में हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है। लता मंगेशकर की आवाज ने जहां पूरे देश में अपनी खास पहचान बनाई, उसी तरह से इस गीत ने भी हर जगब एक दूसरे को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस गाने के बोल ने इस तरह से जादू बिखेरा है कि जिसे सुनने को हर देश उतावला रहता है, फिर चाहे पाकिस्तान ही क्यों ना हो।

lata_mangeshkar.jpg


फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' के उस गीत के बोल हैं 'ऐ मालिक तेरे बंदे हम', लता मंगेशकर की जादू भरी आवाज ने इस गाने में जान डाल दी थी। इस गीत का यही जादू इसे पाकिस्तान के स्कूल तक ले गया और ये गीत पाकिस्तान के स्कूलों के एंथम में गाया जाने लगा। वहां के एक स्कूल में सुबह इस प्रार्थना के साथ ही बच्चों के दिन की शुरुआत होती थी।

lata_mangeshkar_2.jpg


ये गाना, किसी को भी एक अजीब सी शक्ति देता है। यही कारण था कि पाकिस्तान के एक स्कूल ने इस भावुक गीत को अपने बच्चों की स्कूल प्रेयर के तौर पर शामिल किया। अभी भी ये गीत, स्कूलों में गाया जाता है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है। लेकिन लता मंगेशकर के कई ऐसे भक्ति गीत हैं जिन्हें सुनकर उनके फैन्स की सुबह होती थी।

lata_mangeshkar_featured.jpg


उन्हें जितना प्यार भारत से मिलता था उतना ही पाकिस्तानी भी उनसे मोहब्बत करते थे। भारत में उन्हे पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। जनवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह न्यूमोनिया से पीड़ित हो गईं।

यह भी पढ़ें: इस एक फिल्म के हैं 5 लाख प्रोड्यूसर, श्याम बेनेगल ने किया था डायरेक्ट

yai_malik_tere_bande_hum.jpg


हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। लेकिन 5 फरवरी को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार, 6 फरवरी को 'स्वर कोकिला' ने आखिरी सांस ली।


सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान में भी शोक मनाया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर भी लता मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित की गई और प्राइवेट न्यूज चैनलों पर भी लता जी के गाने चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें: 113 मिनट की इस फिल्म में है केवल एक ही एक्टर, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज है नाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Fnm5zgT