Thursday, November 30, 2023

Sam Bahadur Movie Review: व‍िक्‍की कौशल की एक्टिंग देख भर जायेगा जोश, पर्दे पर ज‍िंदा कर द‍िया सैम मानेकशॉ का क‍िरदार

Sam Bahadur Movie Review: एक बार फिर व‍िक्‍की एक फौजी के अवतार में नजर आए हैं। फिल्म ‘सैम बहादुर’ की कहानी में विक्‍की कौशल ने सैम मानेकशॉ के क‍िरदार को पर्दे ज‍िंदा कर द‍िया है। सेना और युद्ध की कहानि‍यां ज‍िस तरीके से पहले की फिल्मों में बयां की गई हैं, ये कहानी भी उससे ज्यादा अलग नहीं है। लेकिन फिल्म ‘सैम बहादुर’ की सबसे अच्‍छी बात ये है कि सेना की ज‍िंदगी, उसके तौर तरीकों को बेहतरीन अंदाज में बताया गया है। पत्रिका सैम बहादुर’ को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है। अब पढ़ें ‘सैम बहादुर’ का रिव्यू…

फिल्म देखने आईं सौरभी और किया ने बताया कि एक्‍ट‍िंग के मामले में ये फिल्‍म एक बेहतरीन एक्‍सपीरंस दी है, लेकिन कहानी के तौर पर इसमें बहुत नया नहीं है। राघव और नीलोत्पल ने कहा कि फिल्‍म का फर्स्‍ट हाफ थोड़ा फ्लेट लगता है, पर सेकंड हाफ काफी इंगेज‍िंग है। राहुल और अरुण का कहना है कि वि‍क्‍की कौशल पर्दे पर सैम के अवतार में इतने सटीक लग रहे हैं कि आप‍ उनसे नजरें हटा नहीं पाएंगे।

थीम: मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है। फिल्म देखने बाद ‘सैम बहादुर’ को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में विककी की एक्टिंग की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। व‍िक्‍की कौशल की चाल उनका अंदाज, और अपने जवानों के ल‍िए उनके द‍िल में सेना का सम्‍मान आप हर सीन में महसूस करेंगे।

कहानी: ‘सैम बहादुर’ भारतीय सेना के फील्‍ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्‍म है, ज‍िसमें विक्‍की कौशल ने उनके किरदार को बखूबी न‍िभाया है। फिल्म में सैम मानेकशॉ की जवानी के द‍िनों से सीन शुरूआत होती है। जिसमें दूसरे व‍िश्‍वयुद्ध से लेकर बांग्‍लादेश के बनने तक के ह‍िस्‍सों के साथ मानेकशॉ के फील्‍ड मार्शल बनने तक के सफर को द‍िखाया गया है। इस कहानी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंद‍िरा गांधी (फात‍िमा सना शेख) तक कई अहम क‍िरदारों को द‍िखाया गया है। वहीं एक सीन है जब आयरन लेडी इंदिरा गांधी मानेकशॉ को युद्ध लड़ने के लि‍ए कहती हैं, लेकिन मानेकशॉ इंदिरा गांधी के सामने युद्ध लड़ने के लि‍ए साफ मना कर देते हैं। सैम मानेकशॉ की पर्सनैलिटी को फिल्‍म में बेहतरीन अंदाज में द‍िखाया गया है। इंटरवल से पहले सैम की कहानी के शुरुआती ह‍िस्‍सों, दूसरे व‍िश्‍वयुद्ध में उनकी लड़ाई और कुछ हद तक उनकी पर्सनल ज‍िंदगी के ह‍िस्‍सों को द‍िखाती है। वहीं इंटरवल के बाद इंद‍िरा गांधी की एंट्री होती है जहां कहानी में नए बदलाव होते हैं। इसके बाद उनकी ज‍िंदगी के आगे के ह‍िस्‍सों को द‍िखाया गया है। फिल्‍म की कहानी में सभी एक्‍टर्स को जवानी से लेकर उनके उम्रदराज होने तक द‍िखाया गया है। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी में राइफल ड्र‍िल से लेकर युद्ध के माहौल तक, हर चीज सच्‍चाई के बहुत करीब है। साथ ही फिल्‍म का संगीत और BGM यानी बैकग्राउंड म्‍यूज‍िक दोनों ही कहानी के साथ परस्पर बैठाए हुए हैं।

निर्माता: रोनी स्क्रूवाला
निर्माण कंपनियां: आरएसवीपी मूवीज, RSVP
निर्देशक: मेघना गुलजार
गीतकार: गुलज़ार और शंकर महादेवन
संगीत: शंकर महादेवन, विशाल ददलानी, दिव्या कुमार, श्रेया घोषाल, सोनू निगम, सुनिधि चौहान
कलाकार: विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, गोविंद नामदेव मोहम्मद जीशान अय्यूब
स्टार: ****



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dPrlAKC

Animal Movie Review: रणबीर कपूर का खतरनाक अवतार देख कांप जाएगी रूह, बॉबी देओल का रोल है बेहद डरावना

Animal Movie Review: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर है। एनिमल को लेकर कई महीनों से हाइप बनी हुई है, जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, फिल्म की समीक्षा अब सामने आ गई है। रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल को भी उनके अभिनय के लिए खूब प्यार मिला है। एक्शन थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है। पत्रिका ने ‘एनिमल’ को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है। अब पढ़ें ‘एनिमल’ का रिव्यू…

फिल्म देखने आए संतोष और अभिषेक को रणबीर कपूर की 'एनिमल' फूल एक्शन पैक फिल्म लगी। फिल्म का बेस्ट पार्ट बॉबी देओल की एंट्री थी। अमन और श्रेया ने कहा कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और कहानी दिमाग पर छाप छोड़ गई। प्रिंस और अभिनव को रणबीर की खूंखार लुक जानदार लगी।

थीम: संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन बनी फिल्म एनिमल एक अलग क्रेज के साथ दर्शकों के सामने आ गई है। थियेटर में रणबीर कपूर का ऐसा खूंखार लुक देख दर्शक दीवाने हो गए। दमदार एक्शन से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इंटरवल से पहले रणबीर का अनिल कपूर के साथ एक सीन होता है, जिस देखकर लोग दंग रह जाते हैं। रणबीर कपूर कभी कुल्हाड़ी से तो कभी गन से लोगों को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उतार-चढ़ाव दर्शकों को पसंद आया है। उनका कहना है कि यह संदीप वांगा रेड्डी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। दर्शकों ने रणबीर की तारीफ की है और कहा है कि वह फिल्म में चमक रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन पसंद नहीं आए हैं। फिल्म में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स बेहद दिलचस्प हैं।

कहानी: फिल्म एनिमल की कहानी बाप-बेटे के इमोशन पर बेस्ड है। रणविजय सिंह का किरदार एक्टर रणबीर कपूर ने निभाया है। फिल्म में रणविजय सिंह को पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) से कम टाइम की वजह से प्यार नहीं मिल पाता है, लेकिन बेटा रणविजय सिंह पिता को बेशुमार प्यार करता है। रणविजय सिंह को मां के अलावा परिवार के बाकी सदस्य भी इग्नोर करते हैं। जब बलबीर पर एक मुसीबत आती है तो इसका असर बलबीर-रणविजय के रिश्ते पर भी होता है। इसके बाद सीधा-सादा रणविजय एक भयानक इंसान में तब्दील हो जाता है। अपने पिता पर आई मुसीबत का बदला लेने के लिए वह खून का प्यासा हो जाता है। वह अपने दुश्मन विराज सुर्वे (बॉबी देओल) को खत्म करने के लिए खतरनाक गैंगवॉर शुरू कर देता है। इसके बाद रणविजय सिंह में हिंसा का खौफनाक रूप देखने को मिलता है।

निर्माता: भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार
निर्देशक: संदीप रेड्डी वांगा
गीतकार: मनोज मुंताशिर, जानी, सिद्धार्थ-गरिमा, राज शेखर, भूपिंदर, बब्बल, मनन भारद्वाज, आशिम केमसन, गुरिंदर सैगल
संगीत: जेएएम8, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, आशिम केमसन
कलाकार: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डीमरी, शक्ति कपूर
स्टार: ****



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gruDBsv

Sam Bahadur Movie Review: 'एनिमल' को मात देगी 'सैम बहादुर'? जानें क्यों शानदार है फिल्म, पढ़ें पहला रिव्यू

Sam Bahadur Review: फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) एनिमल (Animal) फिल्म को टक्कर देने के लिए और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। बुधवार रात सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने अब फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू दिया है। तो आईये जानते है फिल्म की क्या है कहानी और कैसी है फिल्म…

सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल ने की तारीफ (Sam Bahadur Movie Review)
सनी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘सैम बहादुर’ की तारीफ करत हुए लंबा सा नोट शेयर किया है। सनी कौशल ने ‘सैम बहादुर’ को एक "अद्भुत" फिल्म बताया है। साथ में ऐसी फिल्म बनाने के लिए मेघना गुलज़ार का शुक्रिया अदा किया है, सनी ने लिखा, “क्या फिल्म है..यह क्या अमेजिंग फिल्म है..@rsvpmovies @meghnagalzar सैम बहादुर बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत थैंक्यू..

ये ट्रूली रिमार्केबल है कि आपने इस आदमी के जीवन, चरित्र, प्यार को इतनी खूबसूरती से कैसे दिखाया है ढाई घंटे की अवधि में उन्होंने अपने देश और वर्दी के लिए काम किया.. इसने मुझे हंसाया, रुलाया, इंस्पायर किया और सबसे जरूरी बात यह है कि इसने मुझे एहसास कराया कि ग्रेट करेज और कैरेक्टर का क्या मतलब होता है।''

msg1822108393-49939.jpg


‘सैम के किरदार को विक्की ने दी जान’ (Vicky Kaushal Movie Sam Bahadur)
सनी ने लिखा, “विक्का कौशल जब मुझे लगता है कि आपने खुद को पछाड़ दिया है, तो आप मुझे फिर से सरप्राइज कर देते हैं.. मुझे पता है कि आपने इस फिल्म को मेनिफेस्ट किया है और अब मैं देख सकता हूं कि क्यों.. मुझे लगता है कि इस फिल्म ने आपको चुना है.. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा सैम का किरदार बेहतर ढंग से सकता है... आपने एक ऐसे व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने के लिए अपना दिल और आत्मा और सब कुछ लगा दिया है, जिसे बहुत बहादुरी से जीया गया था।'' सनी ने आगे बताया कि उन्हें अपने भाई विक्की पर बहुत गर्व है।

msg1822108393-49940.jpg


सैम की वजह से बना बांग्लादेश (Who is Sam Bahadur)

बता दें, सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड फिल्म है। सेना में उनका करियर 40 सालों और पांच युद्धों तक रहा। वह पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद दिया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CPQyd5a

Wednesday, November 29, 2023

Seema Haider के बच्चों के साथ सचिन करता है ऐसा बर्ताव, वीडियो से जानें सच्चाई

Seema Haider Sachin Meena: सीमा हैदर जबसे भारत आई हैं, तब ही से उनके वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सचिन मीणा की मरने की झूठी वीडियो भी वायरल हुई थी। इसके बाद सचिन मीणा की एक और वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सचिन और सीमा हैदर की बेटी दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। जिसे देख अब ट्रोलर्स का मुंह बंद हो गया है, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...

सीमा हैदर की बेटी के साथ सचिन का वीडियो वायरल (Seema Haider Video Viral)
सचिन मीणा के साथ जो सीमा हैदर की बेटी का वीडियो देखा जा रहा है उसमें सचिन और सीमा की बेटी दोनों छत पर खेल-कूद कर रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं। जहां सचिन जमीन पर बैठा है तो वहीं उसकी छोटी सी बेटी अपने पापा को किस कर रही है। पापा सचिन को परेशना कर रही है। सचिन के हाथों में एक किताब है मानों वह अपने बेटी को पढ़ा रहा हो। दोनों पापा और बेटी का ये इतना क्यूटा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें, सीमा हैदर के बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के बच्चे हैं।

बता दें, सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रुप से भारत आई थी। ये उनकी सबसे छोटी बेटी ने पापा सचिन के साथ वीडियो बनाया है। जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8KTHrpZ

Animal Box Office Collection Day 1: ‘एनिमल’ तोड़ेगी ‘पठान’-'जवान' का रिकॉर्ड? पहले दिन कलेक्शन 95 करोड़ होने की उम्मीद

Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) दिसंबर में धमाल मचाने के लिए तैयार है। जैसे फिल्म की एडवांस बुकिंग हई है उसके अनुसार फिल्म पहले दिन ही कई बड़ी फिल्मों को मात दे सकती है। फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को ओपनिंग पर पछाड़ सकती है। एनिमल को फर्स्ट डे देखने के लिए कई शहरों में थिएटर्स पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। लेकिन फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में विशेषज्ञों का क्या कहना है? चलिए जानते हैं।

...तो इतना रहेगा पहले दिन का कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 1)
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी हुई है। इस फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 95 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। बताया जा रहा है। अपनी एक रिपोर्ट में Sacnilk ने बताया कि फिल्म का कुल एडवांस कलेक्शन 33 करोड़ रुपए के लगभग रह सकता है और हिंदी वर्जन से यह 55 करोड़ के लगभग कमाएगी। वहीं, तेलुगू वर्जन से यह 10 करोड़ रुपए और अन्य देशो से फिल्म की कमाई 30 करोड़ रुपए रह सकती है।

'जवान' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड? (Animal Break Record Jawan And Pathan)
फिल्म पठान (Pathan) और जवान (Jawan) की बात करें तो रणबीर कपूर दोनों फिल्में को रिकॉर्ड तोड़कर खुद को नया सुपरस्टार साबित कर सकते हैं। किंग खान की फिल्म 'पठान' का ओपनिंग डे कलेक्शन 57 करोड़ रुपए रहा था जबकि 'जवान' ने रिलीज डेट पर 75 करोड़ रुपए कमाए थे।

'गदर-2' और 'टाइगर-3' का रिकॉर्ड (Gadar 2 And Tiger 3 First Day Collection)
सनी देओल की फिल्म गदर-2 (Gadar 2) फर्स्ट डे पर 40 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी जबकि सलमान खान की टाइगर 3 (Tiger 3) ने Day 1 पर 44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। अब देखना यह होगा कि रणबीर इनमें से कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4Iz6khS

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने बुधवार को मचाया गदर, 18वें दिन कलेक्शन की आई आंधी

Box Office Collection: 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए पूरे 18 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थिएटर्स में दर्शक कम आ रहे हैं पर टिकट सस्ती मिलने की वजह से फैंस सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म को मिस करना नहीं भूले हैं। जहां माना जा रहा था कि फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म हर दिन कम पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अब Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ो का हिसाब-किताब बताती है उसके अनुसार बुधवार को 'टाइगर 3' ने शानदार कमाई की है।

'टाइगर 3' 18वें दिन हुई मालामाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 18)
Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार जो आंकड़े जारी किए हैं। उससे पता चलता है कि फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अब रिलीज के 18वें दिन बुधवार 29 नवंबर को फिल्म ने 2.00 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 278.05 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' को मात देने के लिए शुक्रवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) रिलीज होने वाली है। 1 दिसंबर के बाद यानी वीकेंड पर 'टाइगर 3' से उम्मीद ज्यादा की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T2nChbA

ऐश्वर्या हर साल कमाती हैं 100 करोड़ से ज्यादा, अभिषेक को भी छोड़ा पीछे, नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान

Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर हैं। जब से ही अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम किया है। तब से ही ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच की अनबन ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। आज हम आपको बताते हैं कि ऐश्वर्या राय खुद कितना कमाती हैं। उनकी नेटवईर्थ क्या है आईये जानते हैं…

अभिषेक बच्चन से ज्यादा कमाती है पत्नी ऐश्वर्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 828 करोड़ रुपए के आसपास है। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के साथ साथ ब्रैंड एंडोर्समेंट भी करती हैं जिससे उनकी काफी मोटी कमाई होती है। ऐश्वर्या राय बच्चन कई बड़े ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ऐड करती हैं जिससे उनको सालाना करोड़ों की कमाई होती है।

एक फिल्म के लेती हैं करोड़ों रुपए
ऐश्वर्या राय शादी के बाद भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों लेकिन एक फिल्म के लिए वह 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। उन्हें सिर्फ ब्रैंड एंडोर्समेंट से ही एक साल में करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है। ऐश्वर्या राय बच्चन किसी भी ब्रैंड के एंडोर्समेंट के शूट के लिए एक दिन का 6 से 7 करोड़ रुपये वसूलती हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन कई इंटरनेशनल ब्रैंड का चेहरा हैं। इससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है।


ऐश्वर्या के मुंबई और दुबई में है करोड़ों के घर

आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5 BHK वाला आलीशान अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट को उन्होंने साल 2015 में खरीदा था। इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए के आसपास है। मुंबई के वर्ली इलाके में भी ऐश्वर्या राय बच्चन का एक लग्जरी अपार्टमेंट है, इसकी कीमत करीब 41 करोड़ रुपए है। इसके अलावा दुबई के सेंचुरी फॉल्स में ऐश्वर्या राय ने एक लग्जीरियस विला खरीद रखा है इसकी कीमत 15.6 करोड़ रुपए है।

ऐश्वर्या राय बच्चन का कार कलेक्शन
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास कई महंगी और लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं। उनके पास 7.95 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट कार है जिसे उन्होंने कुछ साल पहले ही खरीदा था। इसके अलावा ऐश्वर्या राय के पास लेक्सस एलएक्स 570 (2.33 करोड़) और ऑडी ए8 एल (1.56 करोड़) रुपए की कार मौजूद है। वह अपनी अलग कार में ही घूमना पसंद करती हैं। वह बच्चन परिवार की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ke0Zl21

Tuesday, November 28, 2023

लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने ऐसे किया रिएक्ट

Salman Khan Security Review: सलमान खान को एक बार फिर एक बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली है। धमकी की वजह अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की। 'टाइगर 3' एक्टर को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बाद में एक्टर को पुलिस ने वाई-प्लस सुरक्षा दी है।

सलमान खान की सिक्योरिटी बढाई गई (Salman Khan Security Alert)
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी पर फिर से देखी गई और देखा गया कि कहीं इसमें कोई चूक न रहे। सलमान से भी सिक्योरिटी के बारे में बातचीत की गई है।

पोस्ट के जरिए दिया हिंट (Lawrence Bishnoi On Salman Khan)
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के घर पर हमला हुआ था इसकी पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली और फेसबुक पर पोस्ट कर इसका ऐलान भी किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का ओरिजन इंडिया के बाहर का था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, 'तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए। ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा।'

पूरी फिल्म जल्द रिलीज होगी.. (Lawrence Bishnoi Threat Calls)
पोस्ट में आगे लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामे वाला रिस्पॉन्स भी हमारे ध्यान में हैं। हम सभी जानते हैं कि वो कैसा शख्स था और उसके कैसे क्रिमिनल कनेक्शन्स थे। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे सिर्फ ट्रेलर समझो.. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। चाहें जिस भी देश में भाग जाओ, लेकिन ध्यान रखना.. मौत को वीजा नहीं चाहिए होता है, वो बिन बुलाए आती है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/w2mkrOs

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने 17वें दिन काटा गदर, मंगलवार को हुआ कलेक्शन तूफानी

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। थिएटर्स में भीड़ कम है पर दर्शक अभी भी फिल्म देखने बॉक्स ऑफिस पहुंच रहे हैं। टाइगर 3 ने अपनी ओपनिंग से लेकर अभी तक अपने कलेक्शन के ग्राफ को बढ़ाया है। वीकेंड पर फिल्म ने अपना जलवा दिखाया था और वीकडेज में भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अब Sacnilk ने जो ट्रेड के अनुसार अपने आंकड़े जारी किए है। मंगलवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर दिखाई है।

'टाइगर 3' ने 17वें दिन किया गदर कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 17)
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार जो नंबर्स बताए हैं उससे पता चलता है कि फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी 28 नवंबर मंगलवार को 'टाइगर 3' ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद 'टाइगर 3' की कुल कमाई 275.88 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' को टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) रिलीज होने वाली है। इसके बाद फिल्म का ग्राफ नीचे गिरता है या नहीं ये देखने लायक होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AzbBT3m

kulhad Pizza कपल वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा, फेक नहीं थी Private Video; खुद सहज अरोड़ा ने कबूला सच

Kulhad Pizza Couple Viral Video: मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस सोशल मीडिया पर वो दोनों स्टार बने थे। उसी सोशल मीडिया की वजह से उनको इतनी परेशानी उठानी पड़ेगी। इसी बीच कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज अरोड़ा ने वायरल हुई प्राईवेट वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सोशल वर्कर के टॉक शो में पहुंचे सहज अरोड़ा ने बताया कि आखिर उनकी प्राईवेट वीडियो किस तरह वायरल हुई। सहज अरोड़ा ने टॉक शो में माना कि वीडियो बनाना उनकी गलती है। उन्होंने बताया कि 2-3 साल पहले बनाई वीडियो को कब किस तरह से हिस्ट्री से निकाल कर वायरल किया गया।

जिस फोन से वीडियो निकाला गया, उस फोन को काफी देर पहले ही चलाना बंद कर दिया था और उसे दुकान के काऊंटर पर पेमेंट लेने और देने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। फेम मिलता गया तो दिमाग में कभी नहीं आया कि मैंने इस फोन में कोई वीडियो भी बनाई है।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta Viral Video: 2.20 मिनट के इस MMS वीडियो ने कर दिया जिंदगी बर्बाद! सोशल मीडिया से बनी थी स्टार

दुकान में नेपालन लड़की काम पर रखी थी लेकिन इसी बीच उसका स्वभाव बिगड़ गया, जिसके बाद हमने काम पर आने से मना कर दिया। इसके कुछ दिन बाद बहन को मोबाइल में एक वीडियो आया और ब्लैकमेल कर पेमेंट की मांग की गई। रोते हुए बहन ने मुझे फोन किया कि यह आपका कोई वीडियो है, इसके बाद तुरंत हम थाने पहुंचे। शक पूरा नेपालन लड़की पर गया तो बात पूरी तरह कंफर्म नहीं थी।

पहली वीडियो में हमारी शक्ल आवाज कुछ पता नहीं चल रही थी, लेकिन जब पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां लोगों ने मुझे कहा कि बोल दो यह फेक है। मैंने ऐसे ही बोला कि यह वीडियो फेक है और मेरी नहीं है, मेरे बोलने की देर थी कि ब्लैमेलर ने 3 वीडियो वायरल कर दी। लोगों ने इस वीडियो को इतना वायरल किया कि हम पूरी तरह मर चुके थे।

यह भी पढ़ें: Gungun Gupta Video Viral: इंटरनेट पर गुनगुन गुप्ता का एक और वीडियो वायरल, 'दिल तोड़ने की हो रही बात'

पुलिस ने नेपालन लड़की पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। सहस अरोड़ा का यह तक कहना है कि लोग हमारे दुकान पर बैठकर खाते थे और हमारी वीडियो देखते थे।

इन बुरे हालातों में जब मैने छोटी बहन को दुकान संभालने के लिए भेजा तो उसकी आंखों के सामने फोन रखकर वीडियो दिखाते थे।वहीं sho ने ड्यूटी देखकर मौके के हालातों को संभाला। इतना हीं नहीं लोगों ने मेरी अंतिम विदाई तक कि वीडियो भी बना डाली यहां तक कि गुरप्रीत मेरी लाश को मुखाअग्नि दे रही है। साथ ही सहज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उस फोन में और भी वीडियो हो सकती है, मुझे याद नहीं, मेरी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अगर ऐसा कुछ दोबारा होता है तो आप समझना कि अपना छोटा भाई और बहन है जो बैठे हुए है।

यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple: 53 सेकंड के MMS वीडियो ने कर दिया जिंदगी बर्बाद, सोशल मीडिया से बने थे स्टार

जानें क्या था वायरल वीडियो का मामला, एक वीडियो ने दोनों कपल की जिंदगी कर दी तहस-नहस
सितंबर महीने से इंटरनेट पर एक "प्राइवेट वीडियो" वायरल होने के बाद यह कपल फिर से सुर्खियों में है, जिसमें कथित तौर पर उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया।

वायरल हुए अपत्तिजनक वीडियो के मामले में सहज अरोड़ा की बहन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। FIR में उनकी बहन हरनूर ने कुल्हड़ पिज्जा की दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ काम करने वाले उसके कई और साथियों पर ब्लैकमेलिंग करने और पैसे न देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने के आरोप लगाए गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/srNjyJ5

Monday, November 27, 2023

Animal Movie First Review: रणबीर का दिखा पागलपन, रिलीज से पहले जानें कैसी है फिल्म, पढ़े पहला रिव्यू

Animal first Movie review: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फैंस में एनिमल को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला रहा है। फिल्म में रणबीर का खूंखार अंदाज और बॉबी के लुक के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। अब रिलीज से पहले ही एनिमल का पहला रिव्यू सामने आ गया है फिल्म को 18 रेटिंग दी गई है। तो आईये जानते हैं इस अनोखी फिल्म में क्या होगा खास…

एनिमल का पहला रिव्यू आया सामने
एनिमल में रणबीर कपूर का एक खूंखार लुक दिखाया गया है। इससे पहले शायद ही कभी रणबीर कपूर ने ऐसी कोई फिल्म की होगी। 4 दिन पहले एनिमलफिल्म का रिव्यू सामने आ गया है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने रिव्यू किया है उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया गया है।

…तो ऐसी होगी एनिमल की कहानी
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने फिल्म को 18 रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म केवल अडल्ट के लिए है। BBFC यानी ब्रिटिश बोर्ड ऑफ क्लासिफिकेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फिल्म को रिव्यू दिया और लिखा, यह डार्क तमिल भाषा का एक्शन ड्रामा है इसमें एक आदमी जो हर कीमत पर बदला लेना चाहता है उसक पागलपन को दिखाता है। लड़ाई में बंदूक, ब्लेड और मुक्कों का इस्तेमाल किया गया है ये टिकाऊ और खूनी हैं। जिस वजह से ये फिल्म रणबीर की अबतक की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।

आज हैदराबाद में एनिमल का होगा इवेंट
आगे ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने फिल्म एनिमल के कुछ सीन के बारे में भी बताया है। बता दें कि एनिमल के लिए आज हैदराबाद में एक मेगा कार्यक्रम होने वाला है। इसमें साउथ एक्टर और फिल्म निर्माता महेश बाबू चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। पिंकविला की एक रिपोट की मानें तो इसमें एसएस राजामौली भी शिरकत करते नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tGbCFyn

रश्मिका मंदाना का ‘डिपफेक’ वीडियो पर छलका दर्द, बोलीं- 'लोगों ने इसे आम मान लिया लेकिन मेरे...

Rashmika Mandanna Video Viral: 'एनिमल' (Animal) हीरोइन रश्मिका मंदाना ने कई दिनों बाद पर अपने डिपफेक वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एनिमल की रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी वायरल वीडियो को लेकर अपना विरोध जताया। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है आईये जानते हैं एक्ट्रेस ने डिपफेक पर क्या कहा...

'लोगों ने इसे आम मान लिया है लेकिन' (Rashmika Mandanna Reaction Deepfake)
रश्मिका मंदाना का जब डिपफेक वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद और काजोल से लेकर आलिया भट्ट तक के डिपफेक अश्लील वीडियो सामने आए। रश्मिका मंदाना ने सभी का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों से डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और हमने उन्हें आम बात मानकर स्वीकार कर लिया है, लेकिन यह सब ठीक नहीं है।"

रश्मिका ने वायरल वीडियो के लिए मांगी मदद (Rashika Mandanna Video Viral)
रश्मिका मंदाना ने कहा, "अब मैं समझती हूं कि आगे आकर अपनी बात रखना बेहद जरूरी है। मैं सभी महिलाओं से अपील करूंगी कि जब भी उन्हें मदद की जरूरत हो तो आगे आकर लोगों से मदद मांगें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/i7cumsI

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' की मंडे को आई आंधी, 16वें दिन कलेक्शन बना सैलाब

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (टाइगर 3) को रिलीज हुए पूरे 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का धुआंधार एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ में इमरान हाशमी का विलेन रुप भी काफी अच्छा लग रहा है। फिल्म ने वीकेंड पर जहां ताबड़तोड़ कमाई की थी वो सिललिसा मंडे को भी फिल्म ने बरकरार रखा है। अब Sacnilk ने मंडे के ट्रेड आंकड़े जारी कर दिए हैं। 'टाइगर 3' ने दूसरे मंडे को भी दमदार कमाई की है।

'टाइगर 3' ने 16वें दिन किया तूफानी कलेक्शन
Sacnilk ने जो 16वें दिन के नंबर्स जारी किए हैं उसके अनुसार फिल्म हर दिन खुद को साबित करने में कामयाब हो गई है। फिल्म के मंडे यानी 27 नवंबर 16वें दिन 2.60 करोड़ का महाकाय कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 273.8 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' अब चंद दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। इसके बाद फिल्म अपने प्रोफिट के लिए कमाएगी। दिसंबर में एनिमल को टक्कर देने के लिए टाइगर 3 एक दम तैयार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AnLZy5S

Sunday, November 26, 2023

मोहम्मद शमी के बाद Haseen Jahan को मिला नया प्यार, शर्माते हुए बोलीं- 'दिल ले गया परदेसी...

Haseen Jahan viral video: क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने इस वर्ल्ड कप में अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया था। शमी के साथ ही विश्वकप के दौरान उनकी पत्नी हसनी जहां (Hasin Jahan) भी चर्चा में रहीं। एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई है। अब हसीन जहां ने एक इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। हसीन जहां का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिससे दर्शक कयास लगा रहे हैं कि उनकी जिंदगी में एक नया हमसफर आ गया है आईये जानते हैं क्या है वो वीडियो...

दिल ले गया परदेसी कोई… (Mohammed shami wife Hassin Jahan Video Viral)
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं और बॉलीवुड सॉन्ग पर अदाएं बिखेरती दिख रही हैं। हसीन जहां ने ‘तलाश’ फिल्म के गाने ’दिल ले गया परदेसी कोई रोकना था…’ पर रील बनाई है। ओरिजिनल गाने को करीना कपूर खान पर फिल्माया गया था. हसीन ने इस गाने पर अपनी चुन्नी को लहराते हुए यह गाती हुईं नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर हसीन जहां हमेशा एक्टिव रहती हैं और हाल ही कपिल देव को लेकर उन्होंने कमेंट किया था अब उनके इंस्टाग्राम के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लोगों के किए कमेंट (Hassen Jahan Video Comment)
एक ने इन नए वीडियो को हसीन जहां का ड्रामा बताया है। एक यूजर ने लिखा, ’जिस फोन से ये रील्स बना रही हो, वह शमी ने ही गिफ्ट किया है।’ वहीं, एक का कहना था, ‘शमी भाई से माफी मांग लो, वे माफ कर देंगे उनका दिल बहुत बड़ा है।’ एक ने कहा शायद मैडम को कोई दूसरा मिल गया है। बता दें, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से दूसरा निकाह किया था। उसके बाद उन्होंने क्रिकेटर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के आरोप लगाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XS4O8xH

Seema Haider के यूट्यूब चैनल ने काटा बवाल, इतने मिलियन पहुंचे फॉलोअर्स तो बढ़ी कमाई

Seema Haider 1 Million Followers: सीमा हैदर (Seema Haider) अब सचिन मीणा के परिवार का हिस्सा बन गई है। जब से सीमा हैदर आई हैं सचिन मीणा (Sachin Meena) की जिंदगी खुशी से भर गई है और आज एक और खुशी उनके परिवार के साथ जुड़ गई है। सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर 1 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं अब सीमा को सिर्फ यूट्यूब पर करीब 10 लाख लोग फॉलो करते हैं।

सीमा हैदर और सचिन मीणा का वीडियो वायरल (Seema Haider And Sachin Meena)
सीमा हैदर ने अपने 1 मिलियन फॉलोवर्स कोे लेकर सचिन और परिवार के साथ ये मूमेंट सेलिब्रेट किया और केक कटिंग भी हुआ। ऐसे में अब केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल आप नीचे देखिए ये वीडियो जो कि तेजी से वायरल हो रहा है...

सीमा हैदर यूट्यूब से कमाती है हजारों रुपए (Seema Haider Got First Salary Of Youtube)
सीमा हैदर और सचिन मीणा को एक साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है। क्लीव शेव सचिन के साथ सीमा ने सेलिब्रेट किया और पहला केक उन्होने अपनी सासू मां यानी सचिन की मां को खिलाया। हाल ही में वो सोशल मीडिया पर डोनेशन मांगती हुईं नजर आई थीं और लोगों ने उनकी मदद की थी अब उन्होंने बताया कि यूट्यूब से आई पहली सैलरी 45 हजार रुपए के करीब है। इसका श्रेय उन्होंने लोगों के प्यार और सपोर्ट को दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/skwqmL1

Tiger 3 Box office: 'टाइगर 3' ने 15वें दिन किया कमाल, संडे को सलमान का धमाल

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रविवार 26 नवंबर को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। फिल्म हर दिन विशाल कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री और दोनों एक्टर्स के बीच जो केमिस्ट्री दिखाई गई है उसपर थिएटर्स में तालियों का बजना तय है। एक सीन में जब सलमान खान रोते हैं तो फैंस को भी रोना आ रहा है। कुल मिलाकर टाइगर 3 में एक्शन, रोमांस पेटी भरकर रखे गए हैं। वीकडेज में भी टाइगर 3 ने झंडे गाड़ दिए थे और रविवार को भी शानदार कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है Sacnilk ने जो ट्रेड के अनुसार टाइगर 3 का कलेक्शन जारी किया है उससे साफ है कि फिल्म ने प्रचंड कलेक्शन किया है।

'टाइगर 3' ने 15वें दिन मचाया गदर (Tiger 3 Box Office Collection Day 15)
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार जो टाइगर 3 के नंबर्स है वो शानदार है। फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन यानी संडे 26 नवंबर को 6.65 करोड़ की भौकाल कमाई की है अब फिल्म का कुल कलेक्शन 271.09 करोड़ हो गया है। फिल्म 1 से 2 दिनों में 300 करोड़ का महाकाय रिकॉर्ड बना लेगी।

'टाइगर 3' की 1 दिसंबर से जंग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) से होने वाली है। कहा जा रहा है कि टाइगर 3 दिसंबर में बॉक्स ऑफिस से हटकर जल्द ओटीटी (OTT) पर आ जाएगी। टाइगर 3 को आप अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देख पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Uqw0Q9N

Saturday, November 25, 2023

Animal Advance Booking: ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, 1 दिसंबर को ओपनिंग होगी तूफानी

Animal Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ उसे 54 मिलियन के आसपास व्यूज मिले थे। अब 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग पर अपडेट आ गया है। इंडिया में एडवांस बुकिंग रिलीज से 6 दिन पहले ही शुरू हो गई है।

1 दिन में इतने बिके एनिमल के टिकट (Animal Advance Booking Start In India)
'एनिमल' के मैकर्स ने 6 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। कोइमोई (Koimoi) की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म के 23,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। हर घंटे फिल्म की 10,000 टिकटों की बिक्री हो रही है।

पहले दिन 'एनिमल' तोड़गी टाइगर 3 का रिकॉर्ड (Animal Break Tiger 3 Record)
एनिमल' का ऐसा बज देखा जा रहा है कि उसी से एडवांस बुकिंग की कमाई का अंदाजा लगाते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। Sacnilk के मुताबिक 'एनिमल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की भौकाल ओपनिंग करेगी। अगर एनिमल ने वाकई ओपनिंग पर 50 करोड़ की कमाई की तो यह सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसने पहले दिन 44 करोड़ कमाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iZ8hQ2N

वीकेंड में 'फर्रे' ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर आया कलेक्शन का सैलाब

Farrey Box Office Collection Day 2: सलमान खान के खानदान से एक और स्टार अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'फर्रे’ से एंट्री कर ली है। अलिजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। अलीजेह की फिल्म उनके मामू सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से मुकाबला कर रही है।


दूसरे दिन फर्रे’ की कमाई?
सलमान खान की भांजी की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ से मुकाबला करना पड़ा रहा है। हालांकि ‘टाइगर 3’ का अब बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है और इसके लिए 5 करोड़ की कमाई करना भी काफी मुश्किल हो गया है। 'फर्रे' की पहले दिन बॉक्स ऑफिस दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई की शुरुआती रिपोर्ट भी आ गई है जिसके मुताबिक अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म की पहले दिन शुरुआतअच्छी रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'फर्रे' ने रिलीज के दूसरे दिन 78 लाख की कमाई किया है। फिल्म ने अब तक टोटल 1.3 करोड़ की कमाई कर ली है।

'फर्रे' की 'टाइगर 3' से टक्कर
'फर्रे' थाईलैंड की फिलम बैड जीनियस की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म एग्जाम में हाईटेक चीटिंग पर बेस्ड है। फिल्म लास्ट में आज की जनरेशन को एक मैसेज देती है। 'फर्रे' से अलीजेह के साथ प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है। आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की टाइगर 3 के आगे उनकी भांजी की फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g17oaV0

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने 14वे दिन काटा बवाल, शनिवार को कलेक्शन हुआ आंतक

Box Office Collection: 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए शनिवार को 14 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म 12 नवंबर दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। सलमान खान (Salman Khan) की स्टारर फिल्म ने अपने बजट की लागत वसूल ली है। जबकि हर दिन आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 'टाइगर 3' का वीकडेज का आंकड़ा बेहद कम रहा है पर शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर शानदार दहाड़ लगाई है Sacnilk ने जो आंकडे शुक्रवार को बताए थे टाइगर 3 ने रिलीज के 14वें दिन उससे प्रचंड कलेक्शन किया है।

'टाइगर 3' ने 14वें दिन मचाया तहलका (Tiger 3 Box Office Collection Day 14)
Sacnilk के आंकड़ो के अनुसार टाइगर ने शनिवार को बवाल मचा दिया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 25 नवंबर को जबरदस्त कमाई की है। टाइगर 3 ने 6.00 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 264.67 करोड़ हो गया है।

'टाइगर 3' जल्द 300 करोड़ का महाकाय कलेक्शन पूरा कर लेगी। इसके बाद 1 दिसंबर को फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) से होगी। वहीं, टाइगर 3 से रविवार को भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qnBa07p

Friday, November 24, 2023

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने शुक्रवार को मचाया गदर, 13वें दिन कलेक्शन बना सैलाब

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को शुक्रवार को रिलीज हुए पूरे 13 दिन हो चुके हैं। फिल्म का क्रेज बना हुआ है। थिएटर्स में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म का ग्राफ काफी अच्छा होता जा रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी के विलेन रोल ने अपना दीवाना बना दिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 400 करोड़ पार की कमाई करते हुए टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 413.7 करोड़ हो गया है जबकि इंडिया ग्रॉस 300 करोड़ पार 305.7 करोड़ है। अब Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार शुक्रवार के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ऐसे में फिल्म ने एक रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है।

'टाइगर 3' ने 13वें लगाई कलेक्शन किया लंका (Tiger 3 Box Offiec Collection Day 13)
Sacnilk ने जो ट्रेड के मुताबिक टाइगर 3 के नंबर्स जारी किए हैं उसमें एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। फिल्म ने धांसू कलेक्शन करते हुए 24 नवंबर दूसरे शुक्रवार को रिलीज के 13वें दिन 3.50 करोड़ का विशाल कलेक्शन किया है इसके बाद 258.37 करोड़ की अद्भुत कमाई की है।

'टाइगर 3' के पिछले 12 दिनों की बात करें तो फिल्म ने एक प्रचंड कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म का बजट 300 करोड़ है जो फिल्म ने वर्ल्डवाइड के तौर पर पूरा कर लिया है पर घरेलू भी इस वीकेंड हो जाएगा। दिसंबर में 'टाइगर 3' ओटीटी (OTT) पर आ जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/823wXvK

Thursday, November 23, 2023

Animal Advance Booking: 'एनिमल' ओपनिंग पर लाएगी तूफान, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से हो जाएगें हैरान

Animal Box Office Collection Day 1 Prediction: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हो गया है। फिल्म में रणबीर कपूर का खूंखार लुक खूब वायरल हो रहा है साथ में बॉबी देओल भी धांसू रोल में नजर आ रहे है अब फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर भौकाल कलेक्शन करेगी। आईये जानते हैं ओपनिंग डे की कमाई...

'एनिमल' पहले दिन करेगी प्रचंड कमाई (Animal Box Office Collection Day 1)
Sacnilk
ने जो अर्ली ट्रेड की एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताए हैं वो काफी शॉक्ड करने वाले है क्योंकि फिल्म अपने पहले दिन ही 'टाइगर 3' को शांत करने वाली है। एनिमल पहले दिन यानी ओपनिंग पर 50 करोड़ की इंडिया ग्रॉस ओपनिंग करने वाली है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

USA में एनिमल की एडवांस बुकिंग (Animal Advance Booking)
एनिमल फिल्म की एडवांस बुंकिग USA में 172 लोकेशन पर पहले ही शुरु हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक फिल्म के करीब 1100 टिकट्स बिक भी गए हैं। फिल्म वहां करीब 16 लाख का बिजनेस कर चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Js8q0Ln

Tiger 3 Box Office: टाइगर 3 ने गुरुवार को काटा बवाल, 12वें दिन कलेक्शन बना सैलाब

Box Office Collection: 'टाइगर 3' (Tiger 3) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है। टाइगर 3 की इन दिनों टिकट के प्राइस में कम हो गए है इसकी वजह से दर्शक थिएटर्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। लगातार टाइगर 3 का ग्राफ पहले नीचे गिरा था फिर अचानक कलेक्शन वीकडेज में भी बढ़ने लगा है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 12वें दिन शानदार कमाई की है।

टाइगर 3 ने 12वें दिन काटा बवाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 12)
Sacnilk के गुरुवार के ट्रेड के अनुसार टाइगर 3 ने 23 नवंबर को जबरदस्त परिवर्तन दिखाते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी गुरुवार को 4.70 करोड़ का भौकाल कलेक्शन किया है अब फिल्म का कुल कलेक्शन 254.46 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने बुधवार को मचाया गदर, 11वें दिन कलेक्शन हुआ आंधी

वहीं, टाइगर 3 सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म जल्द ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज होने वाली है फिल्म को सभी दर्शक अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देख सकते हैँ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lTJHzDW

Wednesday, November 22, 2023

Koffee With Karan 8: करण जौहर ने खोले सिद्धार्थ-कियारा के रिलेशनशिप की पोल, बोलें- तेज बुखार में दोनों जाते थे मिलनें

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में करण जौहर ने साफ कहा था कि वह चाहते हैं कि सबकी जोड़ियां बन जाएं और शादी करके सभी घर बसा लें। करण ने बताया कि उन्हें यह बात पहले से पता थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रिलेशनशिप में हैं और दोनों शादी करेंगे।


सिद्धार्थ-कियारा के रिलेशन का सीक्रेट रिवील
करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आए हैं। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से दोनों ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से आलिया भट्ट ने भी अपने करियर को शुरू किया था।
वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ रिलेशन के बारे में कुछ बातें बताईं। इस गॉसिप से मालूम हुआ कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपने रिलेशन को काफी समय तक पब्लिक नहीं किया था। वरुण और करण जौहर को इस बारे में बहुत पहले अंदाजा लग चुका था।


यह भी पढ़े: अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारुकी का किया ‘उम्र और बॉडी शेमिंग’, फैंस ने हुए नाराज

बुखार में भी कियारा से मिलने जाते थे सिद्धार्थ
करण जौहर ने बताया की, "मुझे याद है कि सिद्धार्थ-कियारा का झगड़ा चल रहा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा को बुखार आ रहा था और यह मेरी पार्टी में आया हुआ था। लेकिन इसमें मैंने बहुत प्यारी बात देखी कि सिर्फ 2 घंटे बाद ये दोनों फिर से साथ में बैठे हुए थे, साथ खा रहे थे और कियारा इसे अपने हाथों से खिला रही थी।"
करण जौहर ने कहा कि उस वक्त उन्हें पता चल गया था कि दोनों की शादी होने वाली है। करण जौहर ने भी बात को आगे बढ़ाया और बताया कि कैसे सिद्धार्थ के आने की बात सुनकर कियारा आडवाणी खुश हो जाया करती थीं। उसने मुझे बताया था कि सिद्धार्थ को बुखार है। मैंने सोचा कि कुछ तो बात है यार कि बंदा बुखार में भी इस लड़की से मिलने पार्टी में आ रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W9rXkAO

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने बुधवार को मचाया गदर, 11वें दिन कलेक्शन हुआ आंधी

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का क्रेज बढ़ता जा रहा है, फिल्म को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है, वीकेंड के अलावा वीकडेज पर भी फिल्म प्रचंड कलेक्शन कर रही है, फिल्म की टिकट कम रेट में मिलनी शुरू हो गई है जिसकी वजह से दर्शक टाइगर 3 देखने के लिए थिएटर्स पहुुंच रहे हैं, अब Sacnilk ने ट्रेड आंकडे जारी किए हैं उसके अनुसार टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को धुआंधार कमाई की है।

'टाइगर 3' ने बुधवार को काटा बवाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 11)
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार जो नबंर्स सामने आए हैं उसके अनुसार फिल्म ने 22 नवंबर बुधवार को भौकाल कलेक्शन किया है रिलीज के 11वें दिन 5.75 करोड़ का अद्धभुत कलेक्शन किया है। अब इस वीकेंड फिल्म 250 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर लेगी।

'टाइगर 3' भले ही कम कमाई कर रही हो पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है, टाइगर 3 जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है टाइगर 3 दिसंबर में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0crNfk1

Kartik Aaryan के बर्थडे पर खत्म हुआ करण जौहर से झगड़ा, दुश्मनी भूल की नई फिल्म अनाउंस

Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन का आज 33वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने कार्तिक को एक खास तोहफ दिया है। जिसे देखकर लग रहा है करण जौहर ने कार्तिक आर्यन से झगड़ा खत्म कर लिया है। कार्तिक के बर्थ डे पर करण मतभेद भूलकर एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है। इसकी जानकारी करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।


जानिए करण ने कार्तिक के लिए क्या लिखा
कार्तिक आर्यन के साथ फोटो शेयर करते हुए करण जौहर ने बर्थडे पर खास तोहफा दिया है। साथ ही कार्तिक का बर्थडे विश भी किया है। करण ने लिखा, “जन्मदिन की आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। हमारा साथ इसी तरह से मजबूत होता रहे।” इसके बाद करण ने कार्तिक संग अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा की है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म 15 अगस्त साल 2025 को रिलीज होगी।


kartika_aryan_.jpg



कार्तिक ने कटोरी के साथ मनाया अपना बर्थडे
वहीं कार्तिक ने करण के बर्थडे पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में हार्ट वाली इमोजी शेयर की है। कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर एक खास फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पेट कटोरी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में केक कट करने से पहले एक्टर हाथ जोड़कर बर्थडे विश मांगते हुए दिख रहे हैं। वहीं उनके बगल में बैठा कटोरी केक की तरफ देख रहा है। कार्तिक आर्यन की डॉग का नाम कटोरी है। डॉग से उनका प्यार ही है कि उन्होंने कटोरी आर्यन नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोला हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/shPwEIU

Tuesday, November 21, 2023

इवेंट में 40 सेकंड तक फूट-फूट रोते रहे सनी देओल, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Gadar 2 Actor Sunny Deol: गदर 2 (Gadar 2) में एक्टिंग से सनी देओल (Sunny Deol) ने एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। वह अक्सर कई प्रोग्राम और इवेंट में नजर आते रहते हैं, हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसमें एक्टर रोते हुए नजर आ रहे हैं, ये वीडियो एक इवेंट का है जहां उनके फिल्मी सफर को लेकर बात हुई तो सनी देओल खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगे, आईये जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक्टर का इतना बुरा हाल हो गया, आप भी वीडियो देखिए...

...तो इस वजह से रोने लगे सनी देओल
बता दें, गदर 2 इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा रही है, ऐसे में एक्टर खुद भी इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए गोवा गए थे। इस इवेंट में सनी देओल अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे। सनी देओल ने बताया कि 'गदर' की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल शुरू हो गया था, क्योंकि उन्हें फिल्में ही नहीं मिल रही थीं। उन्हें कोई स्क्रिप्ट ऑफर ही नहीं कर रहा था। उनका इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल हो गया था।

सनी देओल ने बॉलीवुड का खोला बड़ा राज
सनी देओल ने इस इवेंट में डायरेक्टर राहुल रवैल की तारीफ की, क्योंकि उस मुश्किल समय में उनकी मदद की थी और उन्हें फिल्में ऑफर की थीं। सनी देओल ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें अपने करियर में कई जाने-माने डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला।


स्टार नहीं, एक्टर बनना चाहते थे सनी देओल
मैंने जो काम किया है मैं आज अपनी उन्हीं फिल्मों की वजह से ही आज यहां खड़ा हूं। मैं फिल्मों में इसलिए आया था क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था। मुझे एक्टिंग में रुचि थी।

जिस इवेंट में सनी देओस रोए उस इवेंट में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी मौजूद थे और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने अच्छे एक्टर सनी देओल के साथ ऐसा बर्ताव किया गया था। वहीं राजकुमार संतोषी ने कहा- मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी की काबिलियत और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। लेकिन भगवान ने न्याय किया है। डायरेक्टर की ये बात सुनकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वह इवेंट के बीच में ही फूट फूटकर रोने लगे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Mv6xaut

Animal Box Office Collection Prediction: 'एनिमल' पहले दिन 'टाइगर 3' को देगी मात, ओपनिंग पर लाएगी तूफान

Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, ऐसे में फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब कुछ दिनो पहले ही एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger) को भी पछाड़़ सकती है, देश के साथ विदेशों में भी एनिमल का क्रेज देखने लायक है, फिल्म की एडवांस बुकिंग से एक बड़ी ओपनिंग का अंदाजा लगाया जा रहा है, आईये जानते हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेगी...

'एनिमल' पहले दिन टाइगर 3 को चटाएगी धूल? (Animal Box Office Collection Day 1)
एनिमल का हाल ही मैं पहले टीजर फिर, नया गाना जारी हुआ हैं, अब सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर की एनिमल पहले दिन ही भौकाल कमाई करने वाली है। फिल्म 33 से 38 करोड़ रुपए की ओपनिंग दर्ज कर सकती है। वहीं जैसे-जैसे रिलीज के दिन करीब आ रहे हैं टिकटों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है, पर ये देखने लायक होगा कि फिल्म पहले दिन कैसा प्रदर्शन करती है।

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी फिल्म की जा कहे जा रहे हैं। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता बने हैं तो वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड दिखाई गई हैं। एनिमल का डायरेक्शन फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PVOFt40

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' का मंगलवार को मचा तहलका, 10वें दिन कलेक्शन की आई आंधी

Box Office Collection: टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म एक बार बेस्ट परफॉर्मेंस दे रही है। वीकडे़ज होने के बावजूद फिल्म खुद की कमाई को अच्छा करती नजर आ रही है। फिल्म में फैंस को सलमान खान के साथ कैटरीना का एक्शन भी पसंद आया है, वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के विलेन रुप में दर्शकों को खुश कर दिया है, थिएटर्स में फिल्म का क्रेज जोर-शोर पर पहुंच गया है, अब Sacnilk ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार टाइगर 3 ने मंगलवार को अद्धभुत कलेक्शन किया है।

टाइगर 3 ने मंगलवार का उड़ाया गर्दा (Tiger 3 Box Office Collection Day 10)
Sacnilk
के आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 10वें दिन प्रचंड कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है, फिल्म ने 21 नवंबर रिलीज के 10वें दिन 6.35 भौकाल कलेक्शन किया है, इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 243.60 करोड़ रुपए हो गई है।

'टाइगर 3 का कलेक्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जल्द फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगी। वहीं, जल्द फिल्म ओटीटी (OTT) पर भी आ जाएगी। इसके बाद सलमान खान के फैंस इसे अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आसानी से देख सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tobcUux

Monday, November 20, 2023

मोहम्मद शामी को मिला जीवनसाथी, ये एक्ट्रेस हुई क्रिकेटर के प्यार में पागल, बोलीं- तुम मुझसे…

Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शामी हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपनी पूर्व पत्नी को लेकर तो कभी अपने मैच में 7 विकेट झटकने को लेकर, पर क्या आप जानते हैं कि इन दिनों मोहम्मद शामी के जीवन में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है। इस फेमस एक्ट्रेस ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने प्रपोज किया है, आईये जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस...

बता दें, मोहम्मद शामी के प्यार में जो एक्ट्रेस पागल हैं वह साउथ की एक्ट्रेस है। हाल ही में पायल घोष ने मोहम्मद शामी को कहा था कि ‘शमी तुम अपनी अंग्रेजी सुधार लो मैं तुमझे शादी करने के लिए तैयार हूं’। यह पोस्ट साउथ के पायल घोष ने किया था। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर पायल का नया पोस्ट वायरल हो रहा है।

actress payal ghosh mad in love for cricketer Mohammed Shami
मोहम्मद शामी के लिए पायल घोष ने डाली इंस्टाग्राम स्टोरी IMAGE CREDIT:


टीम इंडिया पर लुटाया प्यार (Payal Ghosh On Team India)

पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया आपने बहुत बेहतर खेला। बस, आज हमारा दिन नहीं था और बदकिस्मती से यह फाइनल था। स्प्रिट हाई रखिए हम नेक्स्ट टाइम करेंगे। लव ऑलवेज मैन इन ब्लू’। पायल की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने भारत की हार पर दुख जताया, तो कुछ यूजर्स ‘शमी शमी’ पोस्ट करने लगे। एक यूजर का कहना था, ‘आपका शमी के लिए मैरिज प्रपोजल क्या अब भी ओपन है?’। एक ने कहा, ‘शादी कर लो शमी भाई’। एक ने लिखा, ‘भाभी मिल गई शमी भाई।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hm76xRz

कियारा आडवाणी को इन 3 नामों से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, स्पेशल तरीका अपनाते हैं एक्टर

Koffee With Karan: करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द नजर आने वाले हैं, इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी होंगे। अब इस शो के कुछ स्पेशन मूमेंट प्रोमो के तौर पर सामने आए हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को लेकर अपनी पर्सनल चीजे शेयर की। उन्होंने बताया कि वह कियारा को क्या कहते हैं, आईये आपको बताते हैं...

कियारा को पति सिद्धार्थ इन तीन नामों से पुकारते हैं (Koffee With Karan Season 8)
बता दें, 11 साल पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन दोनों एक्टर ने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी स्टूडेंंट ऑफ द ईयर से अपनी शुरुआत पहली डेब्यू फिल्म की थी। अब दोनों एक्टर एक साथ कॉफी विद करण में साथ आएंगे। एक मीडिया पोर्टल के मुताबिक करण जौहर ने शो के एक सेगमेंट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी को लेकर एक सवाल पूछा, करण ने पूछा "ऐसी कौन सी तीन चीजें हैं जिन्हें आप अपना पार्टनर कहते हैं?" इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया, "लव, की और बे।" शो का प्रोमो दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ गई है।

बता दें, कॉफी विद करण 8 में अब तक कईं सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट एक साथ पहली बार पहुंचे थे, इसके बाद देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल ने शो में शिरकत की थी। अब अपकमिंग एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर जोड़ी वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचेंगे। कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड हर गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fMsJdK5

Seema Haider के पति सचिन मीणा की गोली लगने से गई जान! जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Seema Haider And Sachin Meena Fake News: सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ सचिन मीणा के पास भारत आई थीं, दोनों साथ में काफी खुश भी थें, इस बीच सचिन मीणा को लेकर एक न्यूज तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है। लोग कमेंट कर रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि सचिन की हत्या कर दी गई है। ऐसे में क्या है वायरल न्यूज की सच्चाई जानिए।

रोती नजर आ रही सीमा हैदर (Sachin Meena Fake News)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुर पर एक न्यूज वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सचिन मीणा की किसी ने हत्या कर दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने खून कर दिया है, सचिन की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी के साथ दावा किया जा रहा है कि पति की मौत के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से टूट चुकी हैं। वहीं इसी के साथ एक पुलिस अधिकारी का बयान भी वायरल हो रहा है।

जानिए वायरल वीडियो का सच (Seema Haider And Sachin Meena Viral Video)
बता दें, 20 घंटे पहले एक वीडियो शेयर हुआ था, वीडियो पर अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है।यूजर भी इसे जबरदस्त तरीके से शेयर रहे हैं। ऐसे में अब सामने आया है कि ये वीडियो एक दम फेक हैं, ऐसा नहीं हुआ है। सचिन मीणा एक दम सुरक्षित हैं और अपने घर पर हैं। किसी भी न्यूज चैनल या मीडिया आउटलेट ने इस खबर को नहीं चलाया है। ऐसे में यह वीडियो पूरी तरह से फेक फर्जी है। इस तरह के भ्रामक वीडियो लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6fed5WR

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने मंडे को किया धमाका, 9वें दिन कलेक्शन ने मचाया आंतक

Box Office Collection: 'टाइगर 3' को रिलीज हुए मंडे को 9 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म का क्रेज इतना है कि थिएटर्स में साफ देखा जा रहा है, इस वीकेंड फिल्म ने धासूं कलेक्शन किया था वहीं, वीकडेज में जहां ऑफिस खुल जाते हैं, इसके बावजूद फिल्म खुद के कलेक्शन को अच्छा साबित कर रही है। अब मंडे को भी टाइगर 3 ने ऐसा ही कुछ कलेक्शन किया है, Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार बताया है कि टाइगर 3 ने मंडे को 9वें दिन जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बना डाला है।

'टाइगर 3' ने 9वें दिन मचाया तहलका (Tiger 3 Box Office Collection Day 9)
Sacnilk ने जो टाइगर 3 के ट्रेड के अनुसार नबर्स बताए हैं, वह देखने लायक हैं, फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 20 नवंबर मंडे को 6.50 करोड़ का भौकाल कलेक्शन किया है, इसका बाद फिल्म की कुल कमाई 236.43 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' फिल्म का बजट 300 करोड़ है, फिल्म ने अपना बजट वर्ल्डवाइड के अनुसार पूरा कर लिया है, वह अब प्रोफिट कमा रही है, वहीं, टाइगर 3 जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज होगी। दिसंबर में फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AqRhcfW

Sunday, November 19, 2023

'जवान' पर नहीं चला वर्ल्ड कप का दबदबा, 77वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में टिकी रही फिल्म

Jawan Box Office Collection Day 77: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा चुकी है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 77 दिन गुरुवार को पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार ओपेनिंग करके हाइएस्ट ओपेनिंग हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। 80 से ज्यादा करोड़ की कमाई के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।

77वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 'जवान' शाहरुख खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 641.06 करोड़ से ज्यादा रुपए का कारोबार किया है। वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2gPmxna

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने संडे को काटा बवाल, 8वें दिन कलेक्शन लाया तूफान

Box Office Collection: 'टाइगर 3' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपने 8 दिन पूरे कर लिए हैं, फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म का क्रेज ऐसा आया कि दर्शकों ने थिएटर्स में लाइन लगा दी। हर कोई भाईजान की फिल्म देखने के लिए दौड़ पड़ा। 'टाइगर 3' अपनी ओपनिंग से ही कमाल की प्रदर्शन कर रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने के लिए दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस फिल्म को दोनों को रोमांस तो देखा गया है ही साथ में एक्शन का फूल डोज भी है। वहीं, Sacnilk ने पहले संडे के आंकड़े जारी कर दिए हैं जो बेहद शानदार दिखाई दे रहे हैं।

टाइगर 3 ने संडे को मचाया तहलका (Tiger 3 Box Office Collection Day 8)
Sacnilk ने संडे के आंकडे जारी करते हुए बताया है कि टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है, फिल्म हर दिन कोई न कोई करिश्मा करती जा रही है, टाइगर 3 ने रिलीज के 8वें दिन यानी संडे 19 नवंबर को 10.25 करोड का धासू कलेक्शन किया है, इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 229.65 करोड़ हो गया है।

'टाइगर 3' का बजट 300 करोड़ है जो फिल्म ने पहले ही पूरा कर लिया है, और घरेलू कलेक्शन में भी फिल्म जल्द अपना बजट पूरा कर लेगी। इसके बाद टाइगर 3 महज अपना प्रोफिट कमाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pHTI2A3

Tiger 3 Box Office Collection Day 8: वर्ल्ड कप ने डुबाई 'टाइगर 3' की कमाई, 8वें दिन औधें मुंह गिरा कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 8:सलमान खान ने टाइगर 3 को दीवाली पर रिलीज करके फैंस को गिफ्ट दे दिया है। फिल्म हर दिन कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। 7 दिनों में भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुच गया है। वहीं केवल 7 दिनों दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है।

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए 8 दिन ही हुए हैं। फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है। वीकेंड पर शनिवार को टाइगर 3 की कमाई 13 करोड़ की हुई थी। रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच ने टाइगर 3 का काफी नुकसान पहुंचाया है। Sacnilk ने टाइगर 3 के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, फिल्म ने रविवार को बिल्कुल अच्छा कलेक्शन नहीं किया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 8वें दिन यानी रविवार 19 नवंबर को एक बार फिर अपने कलेक्शन को गिरता देखा गया है। टाइगर 3 ने संडे को 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GjXxP4h

Saturday, November 18, 2023

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' का शनिवार को आया तूफान, 7वें दिन कलेक्शन बना सैलाब

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन एक चमत्कार दिखा रही हैं, जहां फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं, फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वीकेंड पर टाइगर 3 से जो उम्मीद की जा रही थी, वह उसपर खरी उतरी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म को दोनों के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, फिल्म का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है, शनिवार को जैसी टाइगर 3 ने कमाई की है रविवार को भी फिल्म से यही उम्मीद की जा रही है, Sacnilk ने अपने ट्रेड के हिसाब के जो 7वें दिन के आंकड़े बताए हैं उसके अनुसार 'टाइगर 3' ने शनिवार को बवाल मचा दिया है।

टाइगर 3 ने शनिवार को लाई आंधी (Tiger 3 Box Office Collection Day 7)
Sacnilk के अनुसार टाइगर 3 के आंकड़े शनिवार को शानदार रहे। फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है। शनिवार यानी 18 नवंबर को टाइगर 3 ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 17 करोड़ का भौकाल कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 217.90 करोड़ हो गई है। जो इस हफ्ते 250 करोड़ हो जाएगी।

बता दें, टाइगर 3 दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का एक अलग ही बज बना हुआ है, टाइगर 3 का जो कलेक्शन कर रही है वह रविवार 19 नवंबर को भी वैसा ही कलेक्शन करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5udF7eS

Friday, November 17, 2023

IND Vs AUS: इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर साउथ एक्ट्रेस का बड़ा ऐलान, बोलीं- उस दिन बिना कपड़ों के…

World Cup 2023: इंडिया वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 नवंबर को महामुकाबला करेगी। इस दौरान बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक इसका जश्न मनाया जा रहा है, पूरा देशा टीम इंडिया को जीतने के लिए प्रोस्ताहित कर रहा है, ऐसे में साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा है कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप लेकर आएगा तो वह उस खुशी में बिना कपड़ो के रहेंगी। इंडिया की जीत के बाद वो बीच पर न्यूड घूमेंगी।

एक्ट्रेस का बिना कपड़ा का पोस्ट हुआ वायरल (South Actress Without Clothes Wandering)
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं, हर भारतीय टीम इंडिया को आज ट्रॉफी के साथ देखना चाहता है और इस बीच तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वो चर्चा में आ गई हैं। रेखा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि अगर टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप (ICC CWC) जीती तो वह विशाखापट्टनम की बीच पर बिना कपड़ों के इसकी खुशी मनाएंगी।

msg1822108393-48250.jpg
साउथ एक्ट्रेस रेखा बोज IMAGE CREDIT:


रेखा बोज ने शेयर किया पोस्ट (Rekha Boj Share Post)

रेखा बोज ने ये पोस्ट दो दिन पहले यानी 15 नवंबर को किया था, लेकिन अब ये चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट की वजह से तेजी से रेखा के फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं। एक ओर जहां उनके फैन्स इसके लिए एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

msg1822108393-48244.jpg

एक फैन ने लिखा- 'जीत के बाद बीच पर मिलते हैं। 'तो एक दूसरे इंस्टा यूजर ने लिखा- 'पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं लोग।' कुछ ने तो उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई है। जानकारी के मुताबिक रेखा ने मंगल्यम, स्वाति चिनुकु, रंगीला, कालया तस्माया नामा जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/08QwmBU

'12वीं फेल' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रफ्तार, मुठ्ठी में सिमट कर रह गई फिल्म की कमाई

12th Fail Box Office Collection Day 23: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है।1 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस मूवी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ रही है। पहले हफ्ते फिल्म ने 13 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार '12वीं फेल' ने 23वें दिन 0.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के हिसाब से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 23 दिन में कुल बिजनेस 36.68 करोड़ का किया है।

कन्नड़-तेलुगु में भी मचा रही गदर
विक्रांत मैसी और पल्लवी लालवानी की इस मूवी की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। हालांकि, उन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं है। तेलुगु में '12वीं फेल'’ ने 6 लाख से ज्यादा कमाए हैं, कन्नड़ में फिल्म ने 4 लाख से ज्यादा कमाई कर पाई है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी '12वीं फेल' अच्छा बिजनेस कर रही है।


यह भी पढ़ें: वीकेंड से पहले टाइगर 3 ने किया कमाल, 6 दिनों में तोड़ें ये रिकॉर्ड

नॉवेल बेस्ड है '12वीं फेल'
फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की लाइफ जर्नी पर लिखी गई अनुराग पाठक की फेमस नॉवेल पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी ने सारी परेशानियों को हैंडल करते हुए अपने गोल को हासिल किया। फिल्म में मेधा शंकर, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई, हरीश खन्ना, विकास दिव्यकीर्ति और विजय कुमार डोगरा अहम रोल में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QuRNTIw

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: वीकेंड से पहले टाइगर 3 ने किया कमाल, 6 दिनों में तोड़ें ये रिकॉर्ड

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: सलमान खान ने टाइगर 3 को दीवाली पर रिलीज करके फैंस को गिफ्ट दे दिया है। फिल्म हर दिन कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। 6 दिनों में भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुच गया है। वहीं केवल 6 दिनों दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है।

6वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार 6वें दिन टाइगर 3 ने 13 करोड़ की कमाई हासिल की है। भारत में कुल बॉक्स ऑफिस पर कमाई 200.65 करोड़ हो गई है। वर्ल्डवाइड कमाई 5 दिनों में 297 करोड़ की हुई है। उम्मीद है कि छठे दिन 300 करोड़ पार हो जाएगी।


यह भी पढ़ें: गुनगुन गुप्ता के नए प्राइवेट वीडियो ने मचाई सनसनी, पछताकर गुनगुन गुप्ता ने किया सुसाइड?

‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन ये आंकड़ा 59.25 करोड़ तक पहुंचा था। तीसरे दिन कमाई गिरकर 44 करोड़ पर आ गयी। चौथे दिन 21.1 करोड़ पर पहुंच गयी। पांचवे दिन केवल 18.5 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई हासिल कर पाई है। पांच दिनों में टोटल कलेक्शन 187.65 करोड़ हो गया है। सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का टोटल बजट 300 करोड़ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uANPxV3

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने शुक्रवार को मचाया गदर, 6वें दिन कलेक्शन लाया आंधी

Box Office Collection: टाइगर 3 (Tiger 3) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए शुक्रवार को 6 दिन हो चुके हैं, ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ की फिल्म का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है, भाईजान का एक्शन उनके फैंस को थिएटर्स पर जाने के लिए मजबूर कर रहा है। टाइगर 3 ने इतिहास रचते हुए 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन अपने नाम कर लिया है, अब Sacnilk ने जो आंकड़े बताए हैं उसके अनुसार शुक्रवार को 6वें दिन यानी 17 नवंबर को धाकड़ कमाई की है जो देखने लायक है।

टाइगर 3 ने किया 6वें दिन धमाका (Tiger 3 Box Office Collection Day 6)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने अपने पहले शुक्रवार को ही जबरदस्त कमाई की है, सलमान खान की टाइगर 3 ने छठे दिन यानी 17 नवंबर शुक्रवार को 13 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है, अब फिल्म की कुल कमाई 200.65 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' से वीकेंड पर एक और बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है दीवाली पर रिलीज हुई टाइगर 3 ने अबतक अपने फैंस को बॉक्स ऑफिस पर लाने को मजबूर कर दिया है, फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और इस वीकेंड भी ये फिल्म उम्दा कमाई करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QHMmP0O

'12वीं फेल' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रफ्तार, 22वें दिन भी करोड़ों में जारी है कलेक्शन

12th Fail Box Office Collection Day 22: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है।1 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस मूवी की कमाई हर दिन के साथ बढ़ रही है। पहले हफ्ते फिल्म ने 13 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार '12वीं फेल' ने 22वें दिन 0.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के हिसाब से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का 22 दिन में कुल बिजनेस 36.64 करोड़ का किया है।


यह भी पढ़ें: ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर फिसला कलेक्शन, 5वें दिन कमाई में आई गिरावट


कन्नड़-तेलुगु में भी बज रहा डंका

विक्रांत मैसी और पल्लवी लालवानी की इस मूवी की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया। हालांकि, उन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं है।
तेलुगु में '12वीं फेल'’ ने तीन दिन में सिर्फ 6 लाख कमाए, कन्नड़ में फिल्म ने केवल 4 लाख की ही कमाई कर पाई है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी '12वीं फेल' अच्छा बिजनेस कर रही है।

नॉवेल बेस्ड है '12वीं फेल'
फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की लाइफ जर्नी पर लिखी गई अनुराग पाठक की फेमस नॉवेल पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी ने सारी परेशानियों को हैंडल करते हुए अपने गोल को हासिल किया। फिल्म में मेधा शंकर, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई, हरीश खन्ना, विकास दिव्यकीर्ति और विजय कुमार डोगरा अहम रोल में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RhpVaAd

Tiger 3 की छप्पर-फाड़ कमाई जारी, 5वें दिन 300 करोड़ के करीब पहुंची सलमान की फिल्म

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। यह एक्शन-थ्रिलर दिवाली की छुट्टियों के मौके पर रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने कुछ दिनों बाद भाई दूज की छुट्टियों का भी पूरा फायदा उठाया, लेकिन तब से इसमें गिरावट आ रही है।

जानिए 'टाइगर 3' की पांचवें दिन की कमाई
वाईआरएफ ने उम्मीद नहीं की होगी कि फिल्म अपने शुरुआती कुछ दिनों में इतना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी, लेकिन दिन-ब-दिन गिरावट बढ़ रही है। लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सिनेमाघरों में अपने पांचवें दिन टाइगर 3 ने 18.5 करोड़ रुपये कमाए, जो चौथे दिन की 21 करोड़ रुपये की कमाई से कम है।

पांचवें दिन को मिलाकर फिल्म की कुल 187.65 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, ‘टाइगर 3’ की घरेलू कमाई अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। सिर्फ 4 दिन में फिल्म ने 271.50 करोड़ का कलेक्शन करके ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया है। फिल्म की कमाई को देख ऐसा लग रहा 'जवान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है।

जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाना लग रहा मुश्किल
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज के पांचवें दिन 39.1 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं सनी देओल की 'गदर 2' भी 55.4 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ इन सभी के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती नजर आ रही है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TK3YDzr

Thursday, November 16, 2023

'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर आया सैलाब, 74वें दिन फिल्म ने बनाया जबरदस्त कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Day 74: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा चुकी है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 74 दिन गुरुवार को पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार ओपेनिंग करके हाइएस्ट ओपेनिंग हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 80 से ज्यादा करोड़ की कमाई के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: गुनगुन गुप्ता का 17 सेकेंड का नया वीडियो आया सामने, प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया मचाया तहलका


74वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 'जवान' शाहरुख खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 641.06 करोड़ से ज्यादा रुपए का कारोबार किया है। वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZAOoKah

‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर फिसला कलेक्शन, 5वें दिन कमाई में आई गिरावट

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए पांच दिन हुए हैं। फिल्म को फैंस का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहरुख खान के कैमियो के हर तरफ चर्चे चल रहे हैं। इमरान हाशमी के निगेटिव रोल की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है। पांचवें दिन फिल्म की कमाई कम होती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में छाया भौकाल, 64वें दिन भी कलेक्शन पर नहीं रुका कमाई का शोर


पांचवें दिन का कलेक्शन
'टाइगर 3' ने पहले दिन 44.5 करोड़ के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन 44.3 करोड का कलेक्शन किया। फिल्म ने चौथे दिन 21.1 करोड़ का कारोबार ही किया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' के पांचवें दिन सिर्फ 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। गुरुवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है। ‘टाइगर 3’ ने अभी तक कुल 187.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VwQu9HI