Monday, February 28, 2022

संजय लीला भंसाली को लेकर बोल्ड Urfi Javed ने कही ये बात, बोलीं- 'कहानी में डिमांड होगी तभी वो न्यूड दिखने को कहेंगे'

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) बोल्ड फैशन च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी स्टाइल और अलग देखने वाले ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी के चलते वे इंडस्ट्री में सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर अपना नाम बना चुकी हैं. वैसे तो उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने तमाम फैंस के साथ अपने अलग दिखने वाली स्टाइल और ड्रेस में फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आती है. हालांकि इसको लेकर उनको कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है.

फिलहाल उर्फी जावेद अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में छा गई हैं. हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए दिए गए अपने स्टेटमेंट दिया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सुनने के बाद ट्रोलर्स भी खासे नाराज हो सकते हैं. दरअसल, उर्फी जावेद की दिली ख्वाहिश है कि वे फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म में काम कर सकें, जिसके लिए उन्होंने बेहज अजीब सा स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'अपने किसी भी प्रोजेक्ट में बेवजह न्यूड नहीं हो सकतीं जब तक कि उन्हें कहानी में उसकी जरूरत महसूस न हो'.

यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र ने सबके सामने मारी थी पॉकेट, फोटो हुई वायरल तो बोले - 'ऐसा कभी मत करना'

बता दें कि इससे पहले भी उर्फी जावेद अपनी बोल्ड फोटो और कई तरह के विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की खरी-खोटी बातों को सुनती आई हैं. उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा था कि 'वे किसी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी'. उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 'मुस्लिम पुरूष हमेशा अपनी औरतों को काबू में रखना चाहते हैं. यही वजह है कि वे इस्लाम में यकीन नहीं करतीं'.

उर्फी ने आगे कहा कि, 'मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं. मेरे खिलाफ किए गए ज्यादातर नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं. उन लोगों को लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. इसलिए वे मुझसे नफरत करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि 'वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या किससे शादी करेंगी'.

यह भी पढ़ें: जब सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके, दमदार वीडियो किया शेयर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OjcJlTX

इन एक्टर्स ने खुद से उम्र में बड़ी एक्ट्रेस संग की शादी, कोई 3 महीने तो कोई है 12 साल बड़ी

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज न केवल पर्दे पर बल्कि रीयल जिंदगी में भी कई बार इतने डेयरिंग स्टेप उठाते हैं कि वे लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं। भले ही फिल्मों में रोल को लेकर ये बहुत चूज़ी होते होंगे, लेकिन जब बात प्यार की आती है तो दिल के आगे फिर ये किसी की नहीं सुनते। आज हम आपको उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेस को अपना हमसफर चुना है।

तो आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने उम्र के फासले को दर किनार करके अपने से बड़ी उम्र की हीरोइन से शादी कर एक दूजे का हाथ थामा।

abhishek_bachchan_and_aishwarya_rai_1.jpg


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय


अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से 2 साल छोटे हैं। उनके रिश्तों को लेकर तमाम कयासबाजी चलती रहती थी, क्योंकि दोनों शादी से पहले कभी खुल कर समाज में नजर नहीं आए। 20 अप्रैल, 2007 को उन्होंने शादी कर ली। ऐश्वर्या के साथ मांगलिक योग जुड़ा हुआ था, लेकिन इससे दोनों के रिश्तों पर फर्क नहीं पड़ा। साल 2011 में दोनों प्यारी बेटी आराध्या के माता-पिता बने थे और अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।

shirish_kunder_and_farah_khan.jpg


शिरीष कुंदर और फराह खान


निर्देशक शिरीष कुंदर ने उम्र में 8 साल बड़ी कोरियोग्राफर फराह खान से शादी की है। फराह और शिरीष कुंदर के धर्म भी अलग हैं। उन्होंने 2004 में शादी की थी और अब उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।

karan_singh_grover_and_bipasha_basu.jpg


करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु


करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु से उम्र में 4 साल छोटे हैं। उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ 30 अप्रैल 2016 को मंकी वेडिंग की थी। करण की मां बिपाशा की ज्यादा उम्र की वजह से इस शादी के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन करण और बिपाशा ने दिखा दिया है कि उम्र महज एक नंबर है और प्यार का इससे कोई लेना देना नहीं है।

angad_bedi_and_neha_dhupia.jpg


अंगद बेदी और नेहा धूपिया


10 मई 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से पंजाबी रीति-रिवाज से दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। अंगद नेहा से करीब 2 साल छोटे हैं। इस वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स नेहा को ट्रोल भी कर चुके हैं। जिसके बाद अंगद ने अपनी पोस्ट के जरिए उन्हें जवाब दिया था।

kunal_khemu_and_soha_ali_khan.jpg


कुणाल खेमू और सोहा अली खान


नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की एक्‍ट्रेस बेटी सोहा अली खान ने 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी। कुणाल सोहा से 5 साल छोटे हैं। दोनों की एक तीन साल की बेटी है। शादी से पहले सैफ अली खान की बहन सोहा और कुणाल खेमू लिव दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे।

raj_kundra_and_shilpa_shetty.jpg


शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा


शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से तीन महीने ही बड़ी हैं। उन्होंने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड 'एस-2' की लॉन्चिंग पर हुई थी, और कम ही समय में वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए। आज वे दो प्यारे बच्चों वियान और समीशा के पैरेंट्स हैं।

nick_jonas_and_priyanka_chopra.jpg


निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा ने तो अपने से 11 साल छोटे हॉलीवुड एक्‍टर और सिंगर निक जोनस से शादी की है। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करते रहते हैं। अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पेरेंट्स बन गए हैं। सरोगेसी के जरिए प्रियंका मां बनी।

parmeet_sethi_and_archana_puran_singh.jpg


अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी


पहली शादी टूटने के गम से गुजर रहीं अर्चना पूरन सिंह की परमीत सेठी से मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। परमीत अर्चना से 7 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री ऐसी जमी कि वे चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। परमीत के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन विपरीत हालात के बावजूद दोनों ने शादी की। दोनों दो बेटों आर्यमान और आयुष्मान के माता-पिता हैं।

यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने कंगना रनौत ने पहनी जालीदार वनपीस, स्टाइल से ज्यादा ड्रेस खींच रहा ध्यान

saif_ali_khan_and_amrita_singh.jpeg


सैफ अली खान और अमृता सिंह

अमृता सिंह उस समय सैफ अली खान के प्यार में दीवानी हो गई थीं, जब वह बॉलीवुड में खुद एक बड़ी स्टार थीं। उस समय सैफ केवल 21 साल के थे, और 1991 में दोनों ने शादी कर ली थी। उस समय अमृता सिंह की उम्र 33 साल थी। हालांकि, इस शादी में सैफ के माता-पिता की रजामंदी शामिल नहीं थी। फिर भी दोनों के बीच उम्र के 12 साल के फासले उनके बीच दूरियां पैदा नहीं कर सके। दोनों ने 13 साल तक रिश्ता निभाने के बाद 2004 में तलाक ले लिया।

arjun_rampal_and_mehr_jesia.jpg


अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया


अर्जुन रामपाल ने उम्र में 2 साल बड़ी मेहर जेसिया से साल 1998 में शादी की थी और 20 साल साथ गुजारे। उनकी दो बेटियां भी हैं लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।

aditya_pancholi_and_zarina_wahab.jpg


आदित्य पंचोली और जरीना वहाब


रिश्तों में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद जरीना वहाब और आदित्य पंचोली ने 1986 में शादी की थी। आदित्य उनसे 6 साल छोटे थे, लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इनके दो बच्चे सूरज और सना हैं।

vicky_kaushal_and_katrina_kaif.jpg


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ


बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे। कैटरीना कैफ विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं। कैटरीन की उम्र अभी 38 साल है तो वहीं विक्की कौशल महज 33 साल के हैं।

sunil_dutt_and_nargis.jpeg


सुनील दत्त और नरगिस


दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने अपने से 1 साल बड़ी एक्ट्रेस नरगिस से शादी की थी। सुनील और नरगिस दत्त दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं।

farhan_akhtar_and_adhuna_bhabani.jpg


फरहान अख्तर और अधुना भबानी


डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर ने उम्र में 6 साल बड़ी अधुना भाबनी से शादी की थी। अधुना से फरहान की मुलाकात तब हुई थी, जब फरहान फिल्म 'दिल चाहता है' की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। उन्होंने साल 2000 में शादी कर ली और अब उनकी दो बेटियां हैं। हालांकि, दोनों के रिश्ते में कुछ दिक्कतें आईं, जिसके चलते 2016 में दोनों अलग हो गए। 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया। अब जहां दोनों की बेटियां अधुना के साथ रहती है तो वहीं फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है।

dhanush_and_aishwarya.jpg


धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत


दक्षिण भारत के सुपरस्टार धनुष ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के भगवान कहलाने वाले एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। ऐश्वर्या उनसे दो साल बड़ी हैं। दोनों दो बेटों के माता-पिता भी हैं, लेकिन साल 2022 में वह अलग हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाइकोर्ट ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' का टाइटल बदलने की याचिका पर विचार करने से किया इंकार, 10 जून को रिलीज होगी फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6VJwQFY

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध खरीदना अब होगा महंगा, जानिए कीमत में कितना हुआ इजाफा

अमूल दूध खरीदना अब और महंगा ( Amul Milk Price Hike ) हो जाएगा। अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। ये बदलाव 1 मार्च यानी मंगलवार से ही लागू कर दिए जाएंगे। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर होगी। वहीं अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिली, और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपए प्रति 500 मिली होगी। ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी। यानि अगर आप अमूल दूध पीते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकाना होगी।


GCMMF का एक साल पूरा होने पर फैसला

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी। इसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - 4 बड़े शहरों में अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे अब इतने रुपए


जुलाई 2021 में बढ़े थे दाम

अमूल ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। करीब 7 महीने और 27 दिन के अंतराल के बाद अमूल ने दूध कीमतों में बढ़ोतरी की है।

इस वजह से कीमतों में किया इजाफा

कंपनी की ओर से दिए गए बयान में दूध की कीमत बढ़ने की बड़ी वजह बताई गई है। कंपनी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।


अमूल की ओर से कहा गया है कि 2 रुपए का इजाफा सिर्फ 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 फीसदी की वृद्धि की है।

कंपनी का कहना है कि, एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है।

संघ की मानें तो वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपए में से 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है। यानी अब दामों में बढ़ोतरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें - महंगाई की मार: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा, देशभर में नए दाम लागू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DFUflIe

दिल्ली हाइकोर्ट ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' का टाइटल बदलने की याचिका पर विचार करने से किया इंकार, 10 जून को रिलीज होगी फिल्म

बहुत दिनों से अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' टाइटल को बदलने के लिए विवादो में घिर गई थी। करणी सेना के फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर करवाई थी। अब इस फिल्म के टाइटल को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट का फैसला आया है।

दरसअल, फिल्म पर इतिहास के साथ तथ्यात्मक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, जिसके चलते दो समाज आमने-सामने आ गए हैं। फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान में गुर्जर समाज के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी। गुर्जर समाज का कहा था कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया जा रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर विरोध किया और इसे बदलने की मांग की थी। मगर अब दिल्ली हाइकोर्ट ने इस फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है। अब ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने कंगना रनौत ने पहनी जालीदार वनपीस, स्टाइल से ज्यादा ड्रेस खींच रहा ध्यान

आपको बता दें, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म महान राजा पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। इसे चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं।

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में आने से पहले सीए की पढ़ाई कर रहे थे सिद्धांत चतुर्वेदी, सपनों के खातिर तोड़ दिया था 4 साल का रिश्ता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h5nfKye

माधबी पुरी बुच बनीं SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन, तीन साल के लिए मिली जिम्मेदारी

बाजार नियामक सेबी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आने से पहले सेबी ( SEBI ) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके तहत सेबी ने अपने नए चेयरमैन की घोषणा कर दी है। सेबी ने ये जिम्मेदारी एक महिला को दी है। माधबी पुरी बुच को सेबी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, जो अजय त्यागी का स्थान लेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब सेबी की चेयरपर्सन के तौर पर किसी महिला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि इस पद के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों और सेबी के पूर्व सदस्यों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किए थे। वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर, 2021 में सेबी चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2021 थी।


तीन साल के लिए मिली जिम्मेदारी

माधबी पुरी बुच को सेबी के चेयरमैन की जिम्मेदारी तीन वर्षों के लिए दी गई है। बुच सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य हैं। माधबी इस दौरान अजय त्यागी का स्थान लेंगी। बता दें कि अजय त्यागी का कार्यकाल पांच वर्ष का था, जो फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें - एनएसई में फर्जीवाड़ा, सीबीआइ की कार्रवाई

दरअसल माधबी पुरी बुच सेबी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं हैं। बाजार नियामक के पास पूर्णकालिक सदस्य बनने वाली वह पहली महिला हैं, जिन्होंने मार्च 2017 में पद संभाला था।


कौन हैं माधबी ( Who is Madhabi Puri )

माधबी पुरी बुच के करियर की बात करें तो उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से अपने करियर की शुरुआत की। फरवरी 2009 में वह उस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी बन गईं। इसके बाद वर्ष 2011 में उन्होंने सिंगापुर के ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल जॉइन किया। सेबी से जुडने से पहले माधबी शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक में काम कर रही थीं।

बता दें कि स्टॉक मार्केट इस बात का बड़ी बेसर्बी से इंतजार कर रहा था कि क्या सेबी को नया चेयरमैन मिलेगा या फिर वर्तमान चेयरमैन अजय त्यागी को ही एक्सटेंशन मिल जाएगा। जिसका जवाब अब हर किसी को मिल गया है।


वहीं पूर्व सेबी प्रमुख अजय त्यागी हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। सेबी चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति एक मार्च, 2017 में की गई थी। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई थी और उन्हें अगस्त, 2020 में छह महीने और बाद में 18 महीने का विस्तार दिया गया था।

यह भी पढ़ें - दुनिया की 17वीं सबसे ताकतवर महिला, जिनसे मिलते थे 'भगवान', कौन हैं ये चित्रा, जानिए इनकी कहानी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K5iLHmP

इंडस्ट्री में आने से पहले सीए की पढ़ाई कर रहे थे सिद्धांत चतुर्वेदी, सपनों के खातिर तोड़ दिया था 4 साल का रिश्ता

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां हर दिन करोड़ों लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते हैं किसी का ख्वाब पूरा हो जाता है, तो कई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते हैं। इस लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना सपना पूरा करने के लिए जी-जान एक कर देते हैं पर हार नहीं मानते हैं। इन्हीं सितारों में से एक हैं सिद्धांत चतुर्वेदी।

सिद्धांत चतुर्वेदी इन सातवें आसमान पर है। एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हुई। इस फिल्म में दर्शकों ने सिद्धांत चतुर्वेदी के एक्टिंग की खूब तारीफ की। वहीं अब एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। ये तो सभी जानते हैं कि सिद्धांत अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना ज्यादा पसंद नहीं करते। मगर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के बारे में खुल कर बात की।

उस वक्त सिद्धांत सीए की पढ़ाई कर रहे थे मगर उन्होंने जब करियर बदलने का फैसला किया तब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को वो सही नहीं लगा। उस वक्त उनके सामने ऐसी परिस्थितिआ गई जहां उन्हें अपने सपनें और गर्लफ्रेंड में से किसी एक को चुनना पड़ा। सिद्धांत ने कहा, "मैंने उनसे कहा था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता हूं और वहां तक पहुंचने की कोशिश करुंगा और देखिए आज मैं कहा हूं।"

यह भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन का फोन चुराकर प्रियंका चोपड़ा ने रानी मुखर्जी को भेजा था 'आई मिस यू' का मैसेज, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y62ZcV4

Sovereign Gold Bond: सरकार आज से बेच रही है सस्ता सोना, मात्र 5,059 रुपये में खरीदें

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है। उथल-पुथल के दौर में गोल्ड एसेट्स में पैसे लगाना (Investment in Gold Assets) सबसे बेहतर माना गया है। Gold को Safe Haven भी समझा जाता है। ताकि आपात हालातों में ये आपके लिए बेहतर निवेश साबित हो सकता है। युद्ध के इस माहौल में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आप ऐसे समय में Gold में निवेश कर सकते हैं। दरअसल Sovereign Gold Bond Scheme की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रही है।


जानें इस बार क्या है कीमत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RbI ने इस सीरीज के लिए सोने का भाव तय कर दिए हैं। इस बार कीमत की बात करें तो ये 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है।

इसी तरह बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशक महज 5,059 रुपए प्रति ग्राम की दर से इस स्कीम में निवेश कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें कीमतों के साथ सभी डिटेल्स


क्या है निवेश की लिमिट

निवेश की बात करें तो कोई भी व्यक्ति कम से कम एक ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। दूसरी ओर, व्यक्तिगत और HUFs एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा चार किलोग्राम सोने तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं। वहीं ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक तय है।


इस तारीख तक कर सकते हैं सब्सक्रिप्शन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 10वीं सीरीज में आप 28 फरवरी, 2022 सोमवार से ही निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस सीरीज के तहत निवेश करने की अंतिम तारीख चार मार्च है।

क्या हैं इस स्कीम में निवेश के फायदे

दरअसल फिजिकल गोल्ड ( हाजर )की डिमांड में कमी लाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी। गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश के कई फायदे हैं। आरबीआई इस बॉन्ड को भारत सरकार की ओर से जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी 8 साल होती है। गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को हर वर्ष 2.5 फीसद का ब्याज भी मिलता है।

यह भी पढ़ें - 'सस्ता सोना' खरीदने का शानदार मौका, दामों में आई गिरावट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JksMEf5

Sunday, February 27, 2022

बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है पाकिस्तानी फिल्मों में काम, किसी की हुई आलोचना तो किसी ने इसके लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

कला किसी एक देश की मोहताज नहीं है और कलाकार अपनी कला से ही सरहदों को पार कर लेता है। कुछ ऐसा हम अक्सर देखते हैं जहां एक जगह के एक्टर, पेंटर, म्यूजिशियन और अन्य आर्टिस्ट अलग-अलग देशों में जाकर अपना नाम करते हैं। बॉलीवुड के दरवाजे हर किसी के लिए खुले रहते हैं इसलिए कई बार विदेशी कलाकार यहां पर काम करने आते हैं। पहले बॉलीवुड में सबसे ज्यादा विदेशी कलाकार पाकिस्तान से होते थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम कर इस देश में भी अपनी अलग पहचान बनाई। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ वहां के सितारे ही यहां काम करने आते थे बल्कि पाकिस्तान की बहुत सी फिल्मों और टीवी शो में भारतीय कलाकार भी काम कर चुके हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान में भी किया अपनी कला का प्रदर्शन किया है और वहां के लोगों को भी अपना फैन बनाने में कामयाब रहे है।

naseeruddin_shah.jpg


नसीरुद्दीन शाह

भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक गिने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। उन्होंने पाक फिल्म 'खुदा के लिए' में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ फव्वाद खान, शान और ईमान अली भी थे।

om_puri.jpg


ओम पुरी


ओम पुरी ने कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया था। उनमें से एक थी 'एक्टर इन लॉ'। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा दोनों देशों के बीच शांति की बात की थी।

kirron_kher.jpg


किरण खेर


बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने 2003 में 'ख़ामोश पानी' नामक एक पाकिस्तानी फिल्म की है, जिसने स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किरण खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

neha_dhupia.jpg


नेहा धूपिया


नेहा धूपिया ने पाकिस्तानी फिल्म 'कभी प्यार ना करना' में आइटम सॉन्ग से डेब्यू किया था। इस फिल्म में ज़ारा शेख, वीना मलिक और मोअम्मर राणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

vinod_khanna.jpg


विनोद खन्ना


विनोद खन्ना ने पाकिस्तान की 'गॉडफादर: द लेजेंड कंटीन्यूज़' नाम की फिल्म में लीड रोल किया था और ये हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी। ये फिल्म हृदय शेट्टी और खन्ना द्वारा निर्देशित थी और पाकिस्तान में साल 2007 में रिलीज हुई थी।

amrita_arora.jpg


अमृता अरोड़ा


बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने भी सरहद पार एक फिल्म में काम किया था। उन्होंने फिल्म 'गॉडफादर' के रीमेक में काम किया था। इस फिल्म में अमृता के अलावा हर्षिता भट्ट, प्रीति झंगानिया और किम शर्मा भी नजर आईं थीं। इनके अलावा फिल्म अभिनेता अरबाज खान भी गॉडफादर की रीमेक का हिस्सा बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज, श्रीदेवी का नाम भी है शामिल

arbaaz_khan.jpg


अरबाज खान


पाकिस्तानी फिल्म गॉडफादर मे ही और भी इंडियन एक्टर्स ने काम किया था और अरबाज खान उनमें से एक थे। उन्होंने शाकीर खान का रोल किया था।

johnny_lever.jpg


जॉनी लीवर


बॉलीवुड के कॉमेडियन जिन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री में बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया है यानी कि जॉनी लीवर ने भी पाकिस्तानी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है। जॉनी ने ‘लव में गम’ नाम की फिल्म में काम किया था।

gulshan_grover.jpg


गुलशन ग्रोवर


2010 में बनी इस फिल्म 'विरसा' में बॉलीवुड के बैड ब्वॉय गुलशन ग्रोवर ने भी काम किया था। फिल्म ऑस्ट्रेलिया में शूट की गयी थी।

aarya_babbar.jpg


आर्य बब्बर


कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्में कर चुके राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहरीन राहील के साथ एक पाकिस्तानी फिल्म 'विरसा' में भी काम किया।

shilpa_shukla.jpg


शिल्पा शुक्ला


बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला ने किरण खेर के साथ पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी में काम किया था।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कई देशों ने किया है बैन, हाल की एक फिल्म को दी गई है केवल रात में दिखाने की अनुमति



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wT5MEGV

रश्मिका मंदाना संग विजय देवरकोंडा करने वाले हैं शादी, चलिए जानते हैं सच

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिलेशनशिप से बात शादी तक चली गई। बताया जा रहा था कि दोनों इस साल के अंत तक सात फेरे लेंगे। लेकिन इन अफवाहों पर अब खुद ऐक्टर विजय ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इसका खंडन कर दिया है। साथ ही सारी खबरों को सिर्फ बकवास बताया है। उनका ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन फैंस दोनो की शादी की बात सुनकर काफी खुश थे।

विजय देवरकोंडा ने एक ट्वीट किया हैं। जिसमें उन्होंने लिखा हैं- हमेशा की तरह बकवास है। क्या हमें इन खबरों से प्यार नहीं हो गया है। हालांकि, ऐक्ट्रेस की तरह से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। रश्मिका मंदाना को 'नेशनल क्रश' कहा जाता है। कुछ दिनों पहले उन्हें विजय संग डेट पर जाते देखा गया था। दोनो के अफेयर के चर्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस दोनो को साथ में देखना पंसद करते हैं। दोनो अक्सर साथ में दिख जाते हैं।

दोनों ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। इनका नाम 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' है। दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। इसके बाद से ही अक्सर उन्हें कई मौकों पर साथ देखा गया। फैंस को लगता हैं कि दोनो रिलेशनशिप में हैं और मीडिया और फैंस को अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा हैं।दोनों की केमेस्टी काफी पंसद की जा रही हैं। लेकिन फिल्हल के लिए विजय देवरकोंडा ने इसे खबर को बकवास बता दिया हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D0tbm3i

अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सो चुके है रणबीर कपूर, ऐसे किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी आलिया (Alia Bhatt) संग अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी लव लाइफ ही है। रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका नाम उनकी को-स्टार के साथ न जुड़े तो लगता है कि वो फिल्म ही पूरी नहीं हुई है। सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और दीपिका पादुकोण कटरीना कैफ बॉलीवुड की शायद ही ऐसी कोई लीडिंग लेडी बची होगी जिसका नाम रणबीर के साथ नहीं जुड़ा होगा।

रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट कितनी बड़ी है ये बात तो हर कोई जानता है। अपनी पहली फिल्म से रणबीर लड़कियों के मामले में बड़े आगे रहें हैं। जिसको लेकर रणबीर का चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो लोगों के बीच सुर्खियों में आ गया है. जिसमें रणबीर खुद अपने मुंह से खुलासा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने अपनी पार्टनर को धोखा देते हुए अपनी दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सो चुके हैं। इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।

आपको बता दें कि इसके अलावा रणबीर ने एक मैग्जीन के साथ इंटरव्यू में भी इस पर बात की थी। जिसमें एक्टर ने कहा था कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को धोखा दिया है। हालांकि, फिर वो कहते हैं कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उस समय वो नासमझ थे और उनमें रिश्ते को संभालने की समझ बिल्कुल नहीं थी।

खैर, बात करें रणबीर (Ranbir Kapoor) के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। जिनमें 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा', 'अंदाज अपना अपना 2', 'डेविल', 'एनिमल' का नाम शामिल है। दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें-इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज, श्रीदेवी का नाम भी है शामिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/v4aAMuO

श्रीदेवी की इस आदत से बेहद परेशान थे सनी देओल, एक्ट्रेस के सामने बताई थी ये बात

बॉलीवुड सिनेमा में एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़े कई ऐसे किस्से होते हैं, जिनको सुनना काफी रोमांचित लगता है. ऐसे ही एक किस्से के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री के एंग्री स्टार सनी देओल और खूबसबरत दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़ा है. सनी देओल और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. सनी देओल ने अपने एक इंटरव्यू दौरान अपने और श्रीदेवी के कई किस्सों के बारे में बात की थी, लेकिन उनमें उन्होंने एक किस्से को काफी चुपाए रखने के बाद बताई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो श्रीदेवी की एक आदात से काफी परेशान हैं.

सनी देओल जितने एंग्री और हंसी खिलखिलाते फिल्मी पर्दे पर नजर आते हैं उतने ही शांत वो असल दुनिया में हैं. सनी देओल के बारे में कहा जाता था कि शूटिंग के समय पर भी सनी सेट पर किसी से बात तक नहीं किया करते थे. वो बेगद शर्मीले स्वभाव के हुआ करते थे. इतना ही नहीं सनी देओल कभी किसी पार्टी या फंकशन में भी नहीं जाया करते थे और न ही उनको अवार्ड फंक्शन में जाना पसंद था. इतना ही नहीं उनसे जुड़े लोग बताते थे कि वो बेहद ही धीमी आवाज में बात करने वाले शख्स थे, लेकिन फिल्मों में उनके गुस्से वाले अंदाज को देखकर कोई इस बात पर यकीन ही नहीं करता था कि वो शांत स्वभाव के हैं.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पत्नी की चर्चा सालों-साल हो इसलिए कमाल अमरोही ने बनाई थी 'पाकीजा', आज भी अमर है एक्ट्रेस का नाम

sridevi.jpg

सनी देओल को मेन्युप्लेट और झूठ जैसी चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं थी और वो कई फिल्में इसी वजह से छोड़ भी चुके हैं. इसके अलावा सानी देओल को लेकर बताया जाता था कि कई बार जो अपनी फिल्म में काम रहे एक्टर या एक्ट्रेस की कुछ बातों या आदतों से परेशान भी हो जाया करते थे. ऐसे ही अपने एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो किसी आदतों से ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो पहले तो उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन बहुत ज्यारा पूछने के बाद उन्होंने श्रीदेवी का नाम लिया. इसके बाद उनसे पूछा गया कि श्रीदेवी की किसी आदात से वो परेशान हैं तो उन्होंने बताया कि वो सेट पर बेहद लेट आती हैं.

sunny_deol.jpg

सीन देओल ने बताया कि वो शूटिंग के लिए रेडी होकर सेट पर टाइम से पहुंच जाया करते थे, लेकिन श्रीदेवी मेकअप करके आने में काफी टाइम लगाया करती थीं, जो चीज उनको काफी परेशान करती थी. खास बात ये है कि जब सीन देओल ने ये बात बताई थी तब उस इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी वहीं उनके पास बैठी थी, लेकिन उन्होंने सनी की इस बात को लेकर कोई खास रिसपॉन्स नहीं दिया. बता दें कि दोनों साथ में निगाहें, चालबाज, राम अवतार, जोशीले जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: इस बड़े एक्टर के भाई को आर्थिक संकट से निकालने के लिए अमिताभ बच्चन ने बनाई थी 'खुद्दार', वो आज भी माने हैं 'बिग बी' का एहसान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vJj80ue

मोटापे से चिंतित नीति आयोग, अधिक चीनी, नमक और वसा वाले सामानों पर टैक्स का प्रस्ताव

पांचवें और नवीनतम राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार, भारत ने पिछले पांच वर्षों में पुरुषों और महिलाओं दोनों में मोटापे में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मोटापे से ग्रस्त महिलाओं की संख्या 24 फीसदी हो गई है जो कभी वर्ष 2015 में 20 फीसदी के करीब थी। पुरुषों में मोटापा 18 फीसदी से 22 फीसदी के करीब हो गई है। इस बढ़ते मोटापे ने नीति आयोग की टेंशन बढ़ा दी है। ऐसे में नीति आयोग इसे नियंत्रित करने के लिए एक नया प्रस्ताव लेकर आया है। इस प्रस्ताव के तहत चीनी, वसा और नमक वाले खाद्य प्रदार्थों पर टैक्स बढ़ाने और ‘फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग’ करने पर विचार कर रही है।

फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग (FOPL)से उपभोक्ताओं को अधिक चीनी, नामक और वसा वाले उत्पादों की पहचान करने में मदद मिलेगी। नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बढ़ते मोटापे से निपटने के लिए चीनी, वसा और नमक पर उच्च खाद्य पदार्थों पर कराधान और फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग जैसी कार्रवाई कर सकता है।

नीति आयोग ने लिखा, "मोटापे के मुद्दे से निपटने के लिए नीतिगत विकल्पों पर चर्चा करने के लिए 24 जून, 2021 को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), अध्यक्षता में मातृ, किशोर और बचपन को मोटापे से बचाने के लिए राष्ट्रीय परामर्श आयोजित किया गया था।"

यह भी पढ़े - जानिए मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर मोटापे का क्या प्रभाव पड़ता है

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि "नीति आयोग आर्थिक विकास संस्थान (IEG) और भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन (PHFI) के सहयोग से इस दिशा में काम कर रहे हैं। इस दिशा में किए जा सकने वाले कार्यों को समझने के लिए उपलब्ध सबूतों की समीक्षा की जा रही है, जैसे एचएफएसएस खाद्य पदार्थों के फ्रंट-ऑफ-पैक लेबलिंग, मार्केटिंग और विज्ञापन और वसा, चीनी और नमक में उच्च खाद्य पदार्थों पर टैक्स।"

गैर-ब्रांडेड नमकीन, भुजिया, सब्जी चिप्स और स्नैक फूड पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि ब्रांडेड और पैक्ड वस्तुओं के लिए जीएसटी दर 12 प्रतिशत है। अब ये दर बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़े - 13 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुलेंगे, हर मर्ज का होगा आयुर्वेद पद्धति से इलाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tAZTj2I

श्वेता तिवारी ही नहीं, TV की ये चर्चित एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं घरेलू हिंसा का शिकार

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने टीवी एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी। उनकी शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई। दोनों की शादी चार साल में ही टूट गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि ने नंदीश पर घरेलू हिंसा और धोखे के आरोप लगाकर तलाक लिया था। रश्मि देसाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाना चाहती थीं, लेकिन नंदिश के व्यवहार ने सब खराब कर दिया था।

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस और 'नच बलिए 4' की कंटेस्टेंट रह चुकीं दलजीत कौर ने अपने पति शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी। 2015 में दलजीत ने फिजिकल एब्यूज और धोखेबाज़ी का आरोप लगाया था और फिर तलाक ले लिया था।

श्वेता तिवारी

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दो शादियां टूटने की मुख्य वजह घरेलू हिंसा ही थी। घरेलू हिंसा के कारण उनकी एक नहीं बल्कि 2 शादियां टूट गई हैं। इसका खुलासा वह खुद कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं. श्वेता ने कहा था कि उनकी बेटी पलक ने उन्हें पहली शादी में पिटते हुए देखा हैं। श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. घरेलू हिंसा से परेशान होकर श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था। इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से दूसरी शादी की लेकिन यहां भी उन्हें मारपीट और गाली गलौज का शिकार होना पड़ा।

रिया पिल्लई

एक्ट्रेस और मॉडल रिया पिल्लई भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को कोर्ट ने दोषी पाया था। साथ ही उन्हें मॉडल रिया पिल्लई को मुआवजा भी देना पड़ा था। रिया पिल्लई ने साल 2014 में लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DE1cBnJ

Saturday, February 26, 2022

निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने शेयर की रोमांटिक फोटो

देशभर में इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि फैंस भोजपुरी फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे इस इंडस्ट्री के कलाकारों का भी बड़ा हाथ है। भोजपुरी इंडस्ट्री के इन्हीं कलाकारों में से एक हैं जानी-मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे। मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

आपको बता दें भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे के सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ रूबरू होती रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी तस्वीरें, वीडियोज और खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। वही फैंस भी अभिनेत्री की इन तस्वीरों और वीडियोज को बेहद पसंद करते हैं और इनका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।

amrapali_dinesh_lal_yadav.jpg

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे अपने फेवरेट को-स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर के सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कई देशों ने किया है बैन, हाल की एक फिल्म को दी गई है केवल रात में दिखाने की अनुमति

इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कलाकंद 🖤 के सह कलाकार 🖤 दिनेश लाल यादव।' इस तस्वीर के साथ आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव को भी टैग किया है।

आपको बता दें आम्रपाली ने इस तस्वीर को अपनी आने वाली फिल्म कलाकंद के सेट से शेयर की है। इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली अपनी भोजपुरी फिल्म कलाकंद की शूटिंग में व्यस्त हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी साथ नजर आते हैं, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है।

बात करें दोनों कलाकारों के वर्कफ्रंट की तो आम्रपाली और निरहुआ 'कलाकंद' के अलावा 'फिल्म आई मिलन की रात' में भी एक साथ नजर आने वाले हैं। इस सुपरहिट जोड़ी की फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म में निरहुआ आम्रपाली दुबे और प्रीति मौर्या के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को एक लेस्बियन लड़की ने किया था प्रपोज, बनाना चाहती थी रिलेशन, जैसे-तैसे बचाई अपनी जान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rPU7zJ1

देवर-भाभी के प्यार और मर्डर मिस्ट्री तक इन फिल्मों ने ओटीटी पर किया कब्जा, तापसी और नवाजुद्दीन की ये फिल्में भी हैं शामिल

लोगों को खाली समय में कुछ न कुछ देखते रहना काफी पसंद होता है. जैसे सफर के दौरान मौबाइल में वीडियो देखना या फिल्म देखना. अब तो ऐसा हो गया कि सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज होने से पहले ही कहीं न कहीं लीक हो जाती है या फिर ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो जाती है. इसके अलावा भी ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा. फिर चाहे वो बॉलीवुड का हो या हॉलीवुड. इसी को देखते हुए लोगों के बीच ओटीटी की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोगों ज्यादातर चीजें ओटीटी पर ही देखना पसंद करते हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए अब फिल्म मेकर्स की चॉइस भी ओटीटी की तरफ झुकती नजर आ रही है. भले ही उनकी फिल्म सिनेमा हॉल पर रिलीज हो रही है, लेकिन वो यही चाहते हैं कि उनकी फिल्म ओटीटी पर भी लोग देख सके. इसके अलावा कुछ मेकर्स ऐसे भी हैं जो अपनी फिल्मों को ओटीटी पर ही रिलीज करना पसंद कर रहे हैं. अगर देखा जाए तो ओटीटी पर मर्डर मिस्ट्री और बोल्ड कंटेंट भी तेजी से चल रहे हैं और काफी देखे भी जा रहे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि देखने वाले दर्शकों भी इस कंटेंट को देखना चाहते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें तापसी पन्नू-विक्रांत मैसी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दकी-राधिका आप्टे की फिल्में शामिल हैं.

haseen_dilruba_1.jpg

सबसे पहले भी करते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू और दमदार अभिनेता विक्रांत मैसी के फिल्म 'हसीन दिलरूबा' के बारे में. जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तब ही लोगों के अंदर इसको देखने के लिए इतनी उत्सुकता पैदा हो गई थी कि लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसको बेहद ज्यादा पसंद किया गया था. इस फिल्म में खास बात ये थे इसमें बोल्ड कंटेंट के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री का जबरदस्त बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है, जो आपकी सोचने की क्षमता को उस हद तक ले जाता है कि क्या ऐसा भी हो सकता है. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की इस फिल्म में कंटेंट और सीन दोनों ही बोल्ड हैं.

तापसी ने फिल्म में कई जगह पर भर-भर के बोल्ड सीन दिए हैं. साथ ही फिल्म में उनका अंदाज और लुक कई जगह पर काफी बोल्ड नजर आया है. प्यार से शुरूआत करती ये फिल्म तब सीरीयस हो जाती है जब तापसी को अपने देवर से प्यार में पड़ जाती है और उनके साथ इंटिमेट तक हो जाती है और इस बात का पता उनके पति का किरदार निभा रहे विक्रांत मैसी को पता चलता है. इसके बाद फिल्म में इतने ट्विस्ट आते हैं कि फिल्म को आखिर तक देखने की उत्सुकता तेजी से बढ़ जाती है. तापसी किसके मर्डर में फंसती हैं और आखिर में तापसी कैसे इस केस से निकलती हैं ये भी एक बड़ा ट्विस्ट होता है.

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी अपने देसी अवतार से जीत रहीं फैंस का दिल, खेतों में दुपट्टा लहराती नजर आ रहीं डांसर

raat_akeli_hai.jpg

वहीं दूसरी फिल्म के बारे में बात करें तो वो है नवाजुद्दीन सिद्दकी और राधिका आप्टे की 'रात अकेली है'. फिल्म का नाम भले ही रोमांटिक नजर आ रहा है, लेकिन ये फिल्म फुल ऑन सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री के दमदार ट्विस्ट टर्न से भरी पड़ी है. इस फिल्म में राधिका आप्टे की शादी में हुए मर्डर की कहानी को बेहद ही संजीदगी के साथ दिखाया गया है. फिल्म में राधिका अपनी उम्र से दोगुने बड़े बंदे से शादी कर रही होती हैं, लेकिन जिस बंदे से उनकी शादी होती है वो उसके भतीजे के साथ प्यार में होती है.

शादी में हुए मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का काम नवाजुद्दीन सिद्दकी को मिलता है, जो हर एक चीज पर अपनी नजर बारीकी से रखता है. साथ ही वो राधिका के लिए एक सॉफ्ट कार्नर भी रखता है और एक के बाद एक मर्डर में कई बार शक की सुई राधिका पर भी जाती है. हवेली में हुई हत्या में पॉलिटिकल कनेक्शन भी होता है और नवाज इस दबाव को झेलते हुए कैसे केस की गुत्थी सुलाझाते हैं ये बहुत दिलचस्प है. फिल्म में एक के बाद एक नए राज खुलते जाते हैं और अंत में जो सच सामने आता है उसे सुनकर सभी दंग रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें: इन एक्टर्स के अफेयर की खबर रखती थी पत्नियां, फिर भी साथ कभी नहीं छोड़ा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QfbThsa

बेहद ग्लैमरस हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, ग्लैमर में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर

जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीर सोसल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका लुक देख फैंस बाॅलीवुड की बाकी अभिनेत्रीयों को भूल जाते हैं। वह आए दिन अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं।

जॉर्जिया अपने डेली रूटीन से लेकर वेकेशन और शूट के दौरान के फोटोज भी शेयर करती हैं। जॉर्जिया अक्सर अपनी डॉगी को घूमाने घर से बाहर निकलती हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं। जो कि सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता हैं।जॉर्जिया अपने लुक से बाॅलीवुड के तमाम अभिनेत्रीयों को पिछे छोड़ते देती हैं।

जॉर्जिया को डांस का भी बहुत शौक हैं। वह अक्सर अपनी डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वह हर एक ट्रेडिंग गाने पर अपनी एक वीडियों बना कर अपने चाहने वाले फैंस के लिए शेयर करती हैं। फैंस कई बार जॉर्जिया की तुलना मलाइका अरोड़ा के साथ कर चुके हैं। जॉर्जिया और अरबाज साल 2017 से रिलेशनशिप में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wHqVk3f

'दो आंखें बारह हाथ' में लता मंगेशकर का ये गाया गीत बना पाकिस्तान के स्कूल का एंथम

आज हम जिक्र करेंगे उस गाने का जिसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ही देशों में एक सा प्यार और सम्मान मिला। वो गीत जो की 1957 में आई फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' में गाया गया था। इस गाने के बोल लिखे थे भारत व्यास ने और इसका म्यूज़िक दिया था वसंत देसाई ने। वी शांताराम की फिल्म का ये गाना हर किसी को बेहद भावुक कर देता है।

इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके गीत भी अमर हो गये। उन्हीं अगर गीतों में से एक गीत आज भारत के साथ-साथ सीमा पर उस देश में भी गाया जा रहा, जो आज के समय में हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है। लता मंगेशकर की आवाज ने जहां पूरे देश में अपनी खास पहचान बनाई, उसी तरह से इस गीत ने भी हर जगब एक दूसरे को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस गाने के बोल ने इस तरह से जादू बिखेरा है कि जिसे सुनने को हर देश उतावला रहता है, फिर चाहे पाकिस्तान ही क्यों ना हो।

lata_mangeshkar.jpg


फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' के उस गीत के बोल हैं 'ऐ मालिक तेरे बंदे हम', लता मंगेशकर की जादू भरी आवाज ने इस गाने में जान डाल दी थी। इस गीत का यही जादू इसे पाकिस्तान के स्कूल तक ले गया और ये गीत पाकिस्तान के स्कूलों के एंथम में गाया जाने लगा। वहां के एक स्कूल में सुबह इस प्रार्थना के साथ ही बच्चों के दिन की शुरुआत होती थी।

lata_mangeshkar_2.jpg


ये गाना, किसी को भी एक अजीब सी शक्ति देता है। यही कारण था कि पाकिस्तान के एक स्कूल ने इस भावुक गीत को अपने बच्चों की स्कूल प्रेयर के तौर पर शामिल किया। अभी भी ये गीत, स्कूलों में गाया जाता है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है। लेकिन लता मंगेशकर के कई ऐसे भक्ति गीत हैं जिन्हें सुनकर उनके फैन्स की सुबह होती थी।

lata_mangeshkar_featured.jpg


उन्हें जितना प्यार भारत से मिलता था उतना ही पाकिस्तानी भी उनसे मोहब्बत करते थे। भारत में उन्हे पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। जनवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह न्यूमोनिया से पीड़ित हो गईं।

यह भी पढ़ें: इस एक फिल्म के हैं 5 लाख प्रोड्यूसर, श्याम बेनेगल ने किया था डायरेक्ट

yai_malik_tere_bande_hum.jpg


हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। लेकिन 5 फरवरी को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार, 6 फरवरी को 'स्वर कोकिला' ने आखिरी सांस ली।


सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान में भी शोक मनाया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर भी लता मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित की गई और प्राइवेट न्यूज चैनलों पर भी लता जी के गाने चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें: 113 मिनट की इस फिल्म में है केवल एक ही एक्टर, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज है नाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Fnm5zgT