Saturday, February 5, 2022

एक्टिंग में आने से पहले LIC एजेंट का काम कर चुके हैं अभिषेक बच्चन, जानें- क्यों गिनीज में दर्ज है नाम?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन हैं। आज के दिन वह 46 वर्ष के हो गए हैं। इस ख़ास मौक़े पर सोशल मीडिया से लेकर उनके क़रीबी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। चलिए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम किसे जिसे शायद ही कोई जानता होगा।

फ़िल्मों में आने से पहले उनका इरादा LIC एजेंट बनने का था जिसके लिए वो जी जान से मेहनत भी किया करते थे लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बॉलीवुड में आने का फ़ैसला किया। एक स्टार किड होने के बावजूद भी उन्हें फ़िल्मों में आने के बाद काफी स्ट्रगल करना पड़ा। बॉलीवुड में आने के बाद भी वो बॉलीवुड में अपना करियर बना नहीं सके। एक दिलचस्प क़िस्सा उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने को भी लेकर हैं।

बॉलीवुड में क़दम अभिषेक बच्चन ने साल दो हज़ार में फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ से किया था। उनकी डेब्यू फ़िल्मी बॉलीवुड में फ़्लॉप साबित हुई थी इसके बाद फ़िल्मों के ऑफ़र नहीं मिल रहे थे और अगर मिले भी तो वो फ़्लॉप ही रही। बॉक्स ऑफ़िस की बात करें तो बॉक्स ऑफ़िस में भी अभिषेक बच्चन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब था चार साल में अभिषेक बच्चन के खाते में लगभग 17 फ़्लॉप फ़िल्में हो चुकी थी।

abhishek_1.jpg

इसके बाद उन्होंने काफ़ी लंबे समय तक फ़िल्मों से दूरी बनाए रखी और फिर साल 218 में उन्होंने फ़िल्म ‘मनमर्जियां’ से कमबैक किया। OTT की बात करें तो उन्होंने वेब सीरीज़ ‘ ब्रीद 2 ‘ से OTT की ओर रुख़ किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन फ़िल्मी करियर से पहले LIC एजेंट का काम किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टर बनने का फ़ैसला किया।

इसके बाद उनका नाम फ़िल्म ‘पा’ के दौरान जब वो बड़े पर्दे पर रियल लाइफ़ रोल रिवर्सल करते हुए नज़र आएं तो ‘पा’ में अभिषेक अपने रियल लाइफ़ पिता अमिताभ बच्चन के पापा बने थे। इन दोनों फ़िल्मों की बात करें तो ये दोनों फ़िल्मों बॉलीवुड में आईकॉनिक मूवीज़ में गिनी जाती हैं।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut से रिपोर्टर ने पूछा दीपिका पर ऐसा सवाल, भड़क गईं एक्ट्रेस बोलीं- निकालो इसे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YdJHVzu