Sunday, February 6, 2022

Rest in Peace Lata Didi : लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा पूरा देश पीएम मोदी से लेकर साउथ एक्टर चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि, बीच में एक बार उनकी तबीयत में सुधार भी हुआ था लेकिन, शुक्रवार को फिर से सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन से पूरा देश गमगीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

अक्षय कुमार ने जताया दुख

अभिनेता अक्षय कुमार ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्विटर पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी आवाज ही पहचान है, अगर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति।' गायक विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लता मंगेशकर के निधन को शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि सिंगर की 5 फरवरी की सुबह अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्‍हें दोबारा वेंटिलेटर पर श‍िफ्ट किया गया था। हालांकि शाम तक राहत भरी खबर आ गई थी कि उनकी हालक स्थिर है। बहन आशा भोसले, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), सीएम उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्‍ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- 'भारत रत्न' लता मंगेशकर का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tJ3IOfn