Sunday, December 31, 2023

महाभारत के ‘अर्जुन’ दूसरी बार बने पापा, शहीर शेख की पत्नी ने फोटो शेयर कर नाम किया रिवील

Shaheer sheikh Ruchika Second Baby: टीवी शो महाभारत के अर्जुन बने एक्टर शहीर शेख के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी रुचिका ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। ऐसे में खुद एक्टर की पत्नी ने एक फोटो शेयर की है। इसमें रुचिका ने अपनी दूसरी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। साथ में नए साल पर ये जानकारी अपने फैंस को शेयर की है। आईये जानते हैं आखिर क्या खास नाम रखा है अपनी बेटी का एक्टर ने...

रुचिका ने नाम भी किया रिवील
बता दें, रुचिका ने जो इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है उसमें पहली बेटी अनाया अपनी छोटी बहन को बेहद प्यार कर रही है। फोटो के साथ एक्टर की वाइफ ने अपनी दूसरी बेटी का नाम भी रिवील किया कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- बहन होने की दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि वास्तव में कुछ भी नहीं है। कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है। अनाया और कुदरत।

shaheer_sheikh.jpg

बता दें कि, रुचिका ने बेटी को कब जन्म दिया था उन्होंने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की। पर फोटो में उनकी बेटी कुछ महीने की लग रही है। शहीर ने भी अपनी पत्नी की दूसरी प्रेग्नेंसी की भनक किसी को नहीं लगने दी। लेकिन अब तीन साल बाद कपल दोबारा पेरेंट्स बन गया है। ये गुड न्यूज सुन उनके फैंस काफी खुश हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T1t7MP3

Amitabh Bachchan ने ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक के बीच लिया बड़ा फैसला, खास चीज को किया खुद से दूर

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय और बेटे अभिषेक बच्चन के तलाक की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने नए साल पर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी सबसे कीमती और लग्जरी चीज को किराए पर दे दिया है। ये सब क्यों किया गया है आखिर क्या है वो चीज आईये जानते हैं...

बेटी का घर देने के बाद लिया अमिताभ ने ये फैसला
बता दें, अमिताभ बच्चन अक्सर अपना पैसा प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपना प्रतीक्षा बंगला बेटी श्वेता बच्चन को तोहफे में दिया था जिसकी वजह से बच्चन परिवार में खटपट की खबरें सामने आने लगी है। अब खबर है कि उन्होंने लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग में बने ऑफिस को लीज पर दे दिया।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रॉपर्टी साजिद नाडियादवाला के ओशिवारा के पास है। जो कि 10,000 वर्ग फुट की है। अमिताभ ने ये डील 5 साल के लिए की है जो अब नए साल 2024 से शुरू होगी। एक्टर को इसके लिए हर साल 2.07 करोड़ रुपए किराया मिलेगा जबिक 1.03 करोड़ बतौर सिक्योरिटी जमा की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xGR7FzY

Saturday, December 30, 2023

'टाइगर 3' का 49वें दिन भी थम नहीं रहा कलेक्शन, शनिवार को कमाई हुई धुआंधार

Tiger 3 Box Office Collection Day 49: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को 49 दिन हो गए हैं, फिल्म की कमाई अब भी चर्चाओं में है। यह फिल्म दिन-ब-दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच कछुए की चाल चलते हुए तगड़ा कलेक्शन कर रही है। सलमान खान की फिल्म पहले करोड़ों में कमाई कर रही थी, लेकिन अब यह लाखों में कमा रही है। 'टाइगर 3' ने अपने 49वें दिन का कलेक्शन जारी किया है, चलिए जानते हैं फिल्म ने 49वें दिन कितनी कमाई की है।

जानिए ‘टाइगर 3’ के 49वें दिन का कलेक्शन
'द टॉप इंडिया' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ अपने 49वें दिन यानि शनिवार को 0.25 करोड़ का कलेक्शन की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 352.20 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड क्लेकशन की बात करें तो सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने अब तक 490.17 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।

यह भी पढ़ें: ‘सालार’ और डंकी के सामने 30वें दिन भी गर्दा उड़ा रही ‘एनिमल’, रविवार को हुई तूफानी कमाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GQycvEe

'डंकी' 10वें दिन पकड़ी जबरदस्त रफ्तार, रविवार को शाहरुख की फिल्म ने किया जबरदस्त कलेक्शन

Dunki Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान ने इस साल तीन धाकड़ फिल्में पेश की हैं, 'पठान', 'जवान', और हाल ही में 'डंकी' रिलीज हुई। 'पठान' और 'जवान' एक्शन से भरी फिल्में थीं, जबकि 'डंकी' कॉमेडी और इमोशन से भरी हुई है। रिलीज से पहले ही 'डंकी' को लेकर फैंस के बीच में तगड़ा क्रेज देखा गया था। लेकिन 'सालार' के बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद, 'डंकी' की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10वें दिन में कितना कारोबार किया है।

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद से ही प्रभास की 'सालार' रिलीज हुई। कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म 'डंकी' से आगे निकल गई। 'डंकी' ने उतना कारोबार नहीं किया जितने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। वहीं अब इसके 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

जानिए 'डंकी' ने 10वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनिसार, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने रिलीज के 10वें दिन 9.25 का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का 10वें दिन तक का कुल कलेक्शन 176.47 रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, 'डंकी' ने दुनियाभर में 340.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: इस ठंड में दरवाजा बंद करके देखें ये 5 वेब सीरीज, एडल्ट और सस्पेंस से भरी है कहानी


डंकी की शानदार स्टारकास्ट
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नु, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है। जो अपने सपने पूरे करने के लिए गलत तरीके से विदेश जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/epJZ5zR

‘सालार’ और डंकी के सामने 30वें दिन भी गर्दा उड़ा रही ‘एनिमल’, रविवार को हुई तूफानी कमाई

Animal Box Office Collection Day 30: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 30 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और थिएटर्स में डटी हुई है। ‘सालार’ और ‘डंकी’ की रिलीज के बाद भी फिल्म करोड़ो की कमाई कर रही है। एक दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर की फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पहले ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और अब ये धीरे-धीरे ही सही लेकिन 600 करोड़ की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। आइए जानते हैं 'सालार' और 'डंकी' की तूफानी कमाई के बीच एनिमल ने 30वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


30वें दिन 600 करोड़ की तरफ बढ़ी एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज उस समय हाई पीक पर था जब यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हुई थी। उस दौरान फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही काफी तगड़ा कलेक्शन किया था। ‘एनिमल’ ने अब तक खूब कमाई की है। वहीं ओपनिंग डे की बात करें तो रणबीर की फिल्म ने 63.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही हर दिन एनिमल का कलेक्शन काफी अच्छा होता रहा और फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। वहीं, अब इसके 30वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: इस ठंड में दरवाजा बंद करके देखें ये 5 वेब सीरीज, एडल्ट और सस्पेंस से भरी है कहानी

जानिए ‘एनिमल’ ने 30वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली टैड रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने रिलीज के 30वें दिन 1.35 का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 543.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी है, जो साउथ के मशहूर निर्देशक हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी हैं, जो विभिन्न किरदारों में नजर आएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rc37IDK

Salaar Box Office: 'सालार' की सुनामी 9वें दिन भी बरकरार, रविवार को कमाई हुई प्रचंड

Salaar Box Office Collection Day 9: प्रभास की फिल्म 'सालार' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। रिलीज से पहले से लेकर रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग दीवानगी देखने को मिल रही है। प्रभास की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 308 करोड़ रुपये का कमाई कर लिया है, जिससे यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है। इसके अलावा, इसने शाहरुख खान की 'डंकी' को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं अब इसके 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में…

केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' के कलेक्शन की बात करें तो, प्रभास की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 90.7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपये की कमाई किया था। इसके बाद फिल्म ने 8वें दिन यानी शनिवार को 9.62 करोड़ का कलेक्ट किया। इस बीच 9वें दिन यानी शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

जानिए 9वें दिन 'सालार' ने की कितनी कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी रविवार को 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ‘सालार’ ने 9 दिनों का कुल कारोबार कर 329.62 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड की बात करें तो, फिल्म ने 485 करोड़ का आकंड़ा छू लिया है। फिल्म हर रोज अच्छी कमाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: प्रभास के पास है लक्जरी कारों का कलेक्शन, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

'सालार' में प्रभास के अलावा कौन-कौन है?
'सालार' में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में हैं। इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू रेड्डी, टीनू देसाई समेत कई दमकार एक्टर अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दोस्ती पर बेस्ड है, जिसमें दो दोस्त किसी घटना की वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fqimCVR

Friday, December 29, 2023

Animal Box Office: 'एनिमल' ने 29वें दिन मचाया कोहराम, शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर लहराया परचम

Box Office Collection: रणबीर कपूर की एनिमल को रिलीज हुए 1 महीना हो गया है। ऐसे में फिल्म का धमाका हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के रुप में देखने को मिल रहा है। एनिमल में एक बेटे का अपने पिता के लिए जूनून फिल्म की कहानी को अलग बनाता है। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी ने खूब इंटिमेट सीन्स दिए हैं जो दर्शकों को पसंद आए हैं। एनिमल फिल्म डंकी और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के आगे घुटने टेकने को फिलहाल तैयार नहीं है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार एनिमल ने अपनी ओपनिंग पर 64 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था। अब शुक्रवार को भी एनिमल की दहाड़ बरकरार है।

एनिमल ने 29वें दिन किया इतना कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 29)
Sacnilk
ने जो ट्रेड के अनुसार एनिमल के आंकड़े बताए हैं उससे पता चलता है कि फिल्म हर दिन दूसरी फिल्मों का डटकर सामना कर रही है और शानदार कमाई कर रही है। फिल्न मे रिलीज के 29वें दिन शुक्रवार को 90 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 541.76 करोड़ हो गई है।

'एनिमल' से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें है जो फिल्म पूरी कर रही है। अब शनिवार तक एनिमल 550 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hoepvyT

क्रिप्टो कंपनियों पर सख्त हुई भारत सरकार, बाइनेंस समेत 9 क्रिप्टो एक्सचेंजों पर चला डंडा, यहां देंखे पूरी लिस्ट

विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सरकार का डंडा चल गया है। वित्त मंत्रालय ने क्रिप्टो एक्सचेंज ऑपरेटर बाइनेंस समेत नौ ऑफशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को कारण बताओ नोटिस थमाया है। आईटी मंत्रालय से कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का पालन किए बगैर देश में अवैध रूप से संचालन के लिए इनके यूआरएल को ब्लॉक कर दिया जाए। बाइनेंस के अलावा जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें कूकॉइन, हौबी, क्राकेन, गेट.आइओ, बिट्रेक्स, बिस्टैंप, मैक्स्क ग्लोबल और बिटफिनेक्स शामिल हैं।

कंपनियों को इन नियमों का पालन करना होगा

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऑफशोर और ऑनशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाता भारत में काम कर रहे हैं। वे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स और फिएट मुद्राओं के बीच आदान-प्रदान, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स या इंस्ट्रूमेंट्स के हस्तांतरण जैसी गतिविधियों में शामिल हैं। उन्हें फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट-इंडिया के साथ पंजीकृत होना होगा और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों का पालन करना होगा। फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट-इंडिया राष्ट्रीय एजेंसी है, जो प्रवर्तन एजेंसियों और उनके विदेशी समकक्षों से संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, विश्लेषण करने और प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार है। वित्त मंत्रालय ने कहा, भारतीय यूजर्स के एक बड़े हिस्से को सर्विस प्रोवाइड करने वाली कई ऑफशोर संस्थाएं पंजीकृत नहीं हो रही हैं।

निवेश की आड़ में ठगी के केस बढ़े

भारत में क्रिप्टो में निवेश का लालच देकर लोगों के साथ ठगी के मामले बढ़ गए हैं। क्रिप्टो कंपनियां ठगी की रकम विदेश भेज रही हैं। बैंक, म्यूचुअल फंड जैसे स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म खोलने के लिए दूसरी कंपनियों को तरह के लाइसेंस, जांच और प्रतीक्षा अवधि से गुजरना पड़ता है। क्रिप्टो बाजार में इस तरह का कोई सरकारी सेफ्टी नेटवर्क नहीं है। क्रिप्टो बाजार में मैनीपुलेशन होने पर निवेशक का नुकसान तय है क्योंकि उसके पास यह जानने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है कि उसके निवेश के साथ क्या हो रहा है?

रजिस्ट्रेशन के बगैर कारोबार में लिप्त

* क्रिप्टो प्लेटफॉर्म चाहे भारत से चल रहे हों या बाहर से, इनके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इनका रजिस्ट्रेशन भारत में फिजिकल उपस्थिति पर निर्भर न होकर भारत में चलने वाली इनकी गतिविधियों पर आधारित है। अब तक वर्चुअल डिजिटल संपत्तियों के 31 सेवा प्रदाताओं ने फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। बाकी बगैर रजिस्ट्रेशन कारोबार कर रहे हैं।

* इस साल मार्च में वर्चुअली डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स को एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) और काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म (सीएफटी) फ्रेमवर्क के तहत लाया गया था।

* दुनियाभर में क्रिप्टो एक्सचेंज संकट के घेरे में हैं। एफटीएक्स जैसी बड़ी गिरावट के कारण इस क्षेत्र में सदमे की लहर है। नवंबर में अमरीकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों को तोडऩे का दोषी ठहराए जाने के बाद चेंगपेंग झाओ ने बाइनेंस के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें - टॉप 20 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के राजस्व में भारत की सिर्फ 1.4% हिस्सेदारी, चीन को चुनौती देने में अभी भी हम काफी पीछे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZurtaM3

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' का 48वें दिन दबदबा कायम, शुक्रवार को जमकर बरसे नोट

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान-कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' दीवाली 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म की बंपर कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 48 दिन हो चुके हैं और टाइगर 3 कम ही सही पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म जनवरी 2024 में ओटीटी पर आने वाली है। फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ऐसे में भाईजान के फैंस अब भी टाइगर 3 को थिएटर में देखने जा रहे हैं। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 44.5 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। अब शुक्रवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।

टाइगर 3 ने 48वें दिन किया शानदार कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 48)
'टाइगर 3' ने अपने पहले दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का बम फोड़ दिया था और अब जब फिल्म थिएटर्स से हटने वाली है तब भी लाखों में कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 48वें दिन यानी शुक्रवार 29 दिसंबर को 2.5 लाख का कारोबार किया था।

'टाइगर 3' बड़ी-बड़ी फिल्मों के आगे डटी हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से उतरने का नाम नहीं ले रही है। इसने डंकी, सालार और एनिमल के साथ थिएटर्स पर आंधी कलेक्शन किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zLcpoPl

Thursday, December 28, 2023

Salaar Box Office: प्रभास की ‘सालार’ ने तोड़े रिकॉर्ड, ₹500 करोड़ क्लब में की एंट्री

Salaar Box Office Collection: प्रभास-स्टारर फिल्म सालार ने रिलीज के पहले दिन से ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। प्रभास की इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है।

'सालार' ने 6 दिनों में की इतनी कमाई
सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ और छठे दिन ₹ 15.1 करोड़ का कोराबर किया।

सातवें दिन की बंपर कमाई
सालार लगातार बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें दिन फिल्म ने ₹ 13.50 की कमाई की है।

₹500 करोड़ क्लब में की एंट्री
फिल्म सालार की रिलीज दुनियाभर में हुई। जिसके साथ महज सात दिन के अंदर 'सालार' ने ₹500 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पूरा कर लिया है। वहीं वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और दिलचस्प होने वाला है।

फिल्म के बारे में
यह फिल्म प्रशांत नील और प्रभास के बीच सबसे बड़े सहयोग का प्रतीक है, जो मेगा-एक्शन से भरपूर सिनेमा में तहलका मचाने पहली बार एक साथ आए थे। फिल्म में प्रभास 'सालार' का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म के तहत विजय किरागांदुर ने किया है। सालार में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी हैं।


यह भी पढ़ें: सिद्धांत चतुवेर्दी ने बताया आखिर क्या हुआ था 16 साल पहले, छोटी सी उम्र में टूटा था दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d32l4Z8

Animal Box Office Collection: 'एनिमल' ने 28वें दिन की बंपर कमाई, कलेक्शन में हुई तूफानी बढ़ौतरी

Animal Box Office Collection: 28 दिन से चल रही 'एनिमल' का क्रेज अब भी लोगों के अंदर कम नहीं हुआ है। शाहरुख खान की 'डंकी' और 'सालार' मिलकर भी रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' की रफ्तार रोक नहीं पा रहे हैं।

27 दिनों में की इतनी कमाई
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पिछले 27 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही भारत में ₹ 540.04 करोड़ रुपये की कमाई करली है।

एनिमल का 28वें दिन का कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 28)
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक 'एनिमल' ने बुधवार यानी की 28वें दिन सभी भाषाओं में ₹ 0.80 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई ₹ 540.84 करोड़ हो गई है।

इन फिल्मों का पड़ रहा असर
रणबीर कपूर की फिल्म पर डंकी' और 'सालार' का क्रेज आखिरकार भारी पड़ता नजर आया। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़ते हुए दिख रही है। हालांकि फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई लगातार कर रही है। वहीं आने वाले वीकेंड पर कलेक्शन में और बढ़ौतरी देखी जा सकती है।


यह भी पढ़ें:सिद्धांत चतुवेर्दी ने बताया आखिर क्या हुआ था 16 साल पहले, छोटी सी उम्र में टूटा था दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rdzYloq

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने गुरुवार को मचाया तहलका, 47वें दिन हुई तूफानी कमाई

फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी है, दुनिया भर में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि 47वें दिन तक जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है। उससे सलमान खान की फेन फॉलोविंग का पता चलता है। शुरुआती दिनों की तुलना में फिल्म की गति धीमी हो गई है, लेकिन इसकी कुल कमाई दर्शकों के बीच एक मिसाल पेश किए हुए है। जो फिल्म महीना बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है।

टाइगर 3 का जानें 47वें दिन का कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 47)

'boxofficecollection' की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को भारत में 47वें दिन की अनुमानित कमाई 3 लाख रुपये हुई है। "टाइगर 3" ने बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव भरा सफर देखा है। केवल भारत में लगभग 356 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने काफी नाम कमाया है। हालांकि, हाल के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कमाई में गिरावट का संकेत देते हैं, जिसका कारण "सलार" और "डंकी" "एनिमल" जैसी अन्य रिलीज़ से कॉम्पीटीशन है।

फिल्म के फीचर्स

सलमान खान की स्टार पावर, कटरीना की फेन फॉलोविंग के साथ इंट्रेस्टिंग एक्शन सीक्वेंस, शानदार लोकेशन और मजबूत सहायक कलाकारों ने इस फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय अपील में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को मिली नई कुर्सी, पति निक जोनास का आया ऐसा रिएक्शन




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HuNJezc

बॉलीवुड से आई बुरी खबर: फेमस एक्ट्रेस ने शादी के 14 साल बाद लिया तलाक, बेटी के साथ पति का छोड़ा घर

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की शादी टूट गई और 14 साल बाद तलाक हो गया है। ईशा कोप्पिकर ने बेटी के साथ घर छोड़ दिया और अब एक अलग घर में रह रही हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईशा और उनके पति के बीच कम्पैटिबिलिटी का इशू हो रहा था।

उनका तलाक पिछले महीने हुआ और ईशा अपनी नौ साल की बेटी रियाना के साथ अपने पति का घर छोड़ कर चली गई है।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की जिंदगी में ननद श्वेता बच्चन बनीं 'विलेन'! नफरत इतनी हुई कि Aishwarya Rai ने हटा दी फोटो?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले ही यह कपल अलग हो गया। उन्होंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। तमामा कोशिश के बाद भी जब संबंध नहीं ठीक हुए तो ईशा ने घर छोड़ दिया है और अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं।

वहीं इस मामले में ईशा कोप्पिकर ने एक मीडिया संस्‍थान के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “मुझे इस मामले में अभी कुछ नहीं कहना है। आप सब मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे तो मैं आपकी संवेदनशीलता की सराहना करूंगी। ईशा के पति टिम्मी ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने परिवार में अनबन के बीच ऐश्वर्या राय ‌को कर दिया Unfollow! अभिषेक से लेंगी तलाक?

ईशा के पति टिमी जो एक रेस्तरां मालिक हैं, उन्होंने नवंबर 2009 में ईशा से शादी की थी। बताया जा रहा है कि दोनों पहले एक जिम में मिले थे।

ईशा कोप्पिकर ने हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'अस्सी नब्बे पूरे सौ', 'कवच', 'लव यू लोकतंत्र', 'पिंजर', 'एलओसी कारगिल', 'हम तुम', 'रुद्राक्ष', 'डरना मना है', 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। , 'डी', 'क्या कूल हैं हम', और 'मैंने प्यार क्यों किया?' सहित अन्य। उन्हें फिल्म 'कंपनी' के आइटम सॉन्ग 'बचके तू रहना' से लोकप्रियता मिली। ईशा आखिरी बार तमिल फिल्म 'अयलान' में नजर आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KatXZPz

Wednesday, December 27, 2023

Salaar Box Office: ‘सालार’ ने बुधवार को उड़ाया गर्दा, 6वें दिन ही शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ को किया पीछे

Salaar Box Office Collection: प्रभास-स्टारर फिल्म 'सालार’ ने रिलीज के पहले दिन से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। प्रभास की इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है।

सालार: सीज़ फायर - भाग 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 280.3 करोड़ की कमाई की।

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office: ‘सालार’ ने मंगलवार को मचाया तूफान, 5वें दिन प्रभास की फिल्‍म का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर

जानें 'सालार' ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 6)
सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के छठे दिन 17.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 297.40 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4J6GB0g

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को मचाया तहलका, 46वें दिन कमाई हुई तूफानी

Box Office Collection: सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा है, दुनिया भर में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि 46वें दिन तक जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है। उससे सलमान खान की लोकप्रियता का पता चलता है। शुरुआती दिनों की तुलना में फिल्म की गति धीमी हो गई है, लेकिन इसकी कुल कमाई दर्शकों के बीच एक मिशाल पेश किए हुए है। जो फिल्म महीना बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है।

टाइगर 3 का जानें 46वें दिन का कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 46)
'boxofficecollection' की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को भारत में 46वें दिन की अनुमानित कमाई 3 लाख रुपये है। "टाइगर 3" ने बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव भरा सफर देखा है। अकेले भारत में 355.14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए फिल्म नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। हालाँकि, हाल के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कमाई में गिरावट का संकेत देते हैं, जिसका कारण "सलार" और "डंकी" "एनिमल" जैसी अन्य रिलीज़ से प्रतिस्पर्धा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TVal1E7

Tuesday, December 26, 2023

तृप्ति डिमरी 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस, बात हुई पक्की रिपोर्ट आई सामने

Tripti Dimri Kartik Aaryan In 'Aashiqui 3': 'एनिमल' के रिलीज होने के बाद से तृप्ति डिमरी की चर्चा हर जगह हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। हालांकि इससे पहले तृप्ति को फिल्म 'काला' और 'बुलबुल' के लिए भी सराहना मिली। लेकिन 'एनिमल' से वह इतनी फेमस हुईं कि लोगों ने उन्हें अब नेशनल क्रश कहना शुरू कर दिया है। इसी बीच उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

'आशिकी 3' के लिए भूषण कुमार ने तृप्ति को किया साइन
कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली 'आशिकी 3' की घोषणा की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु होंगे और इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। दिलचस्प बात यह है कि भूषण 'एनिमल' के निर्माता भी हैं, और एक ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि उन्होंने तृप्ति को साइन किया है।

'आशिकी 3' की लीड रोल में होंगी तृप्ति
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'आशिकी 3' में हीरोइन तृप्ति डिमरी होंगी। निर्माता भूषण कुमार ने उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया है। वैसे 'आशिकी 3' में फीमेल लीड रोल कौन निभाएगा, इस पर काफी समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन लगता है कि यह तलाश अब खत्म हो गई है। बातचीत बहुत समय से चल रही थी और आखिरकार तृप्ति को लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भूलकर भी ना देखें 2023 की ये 5 फिल्में, टाइम की बर्बादी के साथ होगा सिरदर्द

फिल्म 2024 के मार्च अप्रैल में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। दोनों कलाकार शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग करने वाले हैं। यह पहली बार है जब कार्तिक तृप्ति के साथ काम करते नजर आएंगे। 'आशिकी 2' को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं और फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले, निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की घोषणा बहुत जल्दी कर दी है क्योंकि अभी भी काफी कुछ फाइनल होना बाकी है, जिसमें फीमेल लीड भी शामिल है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म अब ट्रैक पर है और जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0kdoqWl

अभिषेक ने ऐश्वर्या से तलाक के बीच अमिताभ बच्चन को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- जो हुआ सब पापा…

Abhishek Bachchan बॉलीवुड के स्टार अभिषेक बच्चन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार वह ऐश्वर्या से तलाक को लेकर नहीं बल्कि अपने पिता अमिताभ बच्चन की वजह से सुर्खियो में हैं। एक्टर ने पापा अमिताभ बच्चन और अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चन खानदान का होने की वजह से उनके साथ क्या-क्या हुआ। आईये जानते हैं आखिर ऐसा हुआ अभिषेक बच्चन के साथ...

ऐसे खोले अभिषेक बच्चन ने बड़े राज (Abhishek Bachchan Movie)
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर बात की और खुद को लेकर कई बड़े राज भी खोले। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कोई डायरेक्टर अपनी फिल्मों में नहीं लेना चाहता था। क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। उन्हें अपने डेब्यू के लिए खूब स्ट्रग्ल करना पड़ा था। कई जगह भटकना पड़ा था।एक स्क्रिप्ट को तो खुद अमिताभ ने रिजेक्ट कर दिया था। अभिषेक को शुरू से अमिताभ से कम्पेयर किया जाता रहा है। इस वजह से एक्टर को बहुत कुछ सहना पड़ा।

अभिषेक को डेब्यू के लिए बेलने पड़े थे पापड़ (Amitabh Bachchan News)
अभिषेक ने बताया कि बता नहीं सकता कि मैं कितने डायरेक्टर्स से मिला। उन्हें हर किसी ने रिजेक्ट किया। हर कोई बड़े प्यार से मना करते हुए कहता था कि हम आपको देखने की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं उठा सकते। एक्टर बोले- वो मुझे लॉन्च नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं। मैं बड़े सारे डायरेक्टर्स से मिला था। सब मुझे बड़े ही प्यार से मना कर देते थे

ऐसे करते-करते अभिषेक बच्चन को बड़ी मुश्किलों से जेपी दत्ता की रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन ने डेब्यू किया। इस फिल्म से करीना कपूर ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/75dImcs

Monday, December 25, 2023

Salaar Box Office Collection Day 4: प्रभास की आंधी में 'सालार' क्रिसमस के दिन 250 करोड़ पार, सोमवार को कमाई में मचाया बवंडर

Salaar Box Office Collection: प्रभास की फिल्म 'सालार' इन दिनों पूरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। सालार ने अपने ओपनिंग डे पर एक शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। पहले दिन ही, फिल्म ने 90.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का लोगों के बीच में एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

सालार: सीज़ फायर - भाग 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 209.1 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को क्रिसमस पर कितना कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection: 'एनिमल' ने 25वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, सोमवार को 'डंकी' के सामने रणबीर की फिल्म का डंका

'सालार' का चौथे दिन की कमाई(Salaar Box Office Collection Day 4)
25 दिसंबर क्रिसमस के दिन फिल्‍म ने जबरदस्त कमाई की है। Sacnilk के मुताबिक सालार: सीज़ फायर - पार्ट 1 ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में 42.50 करोड़ की कमाई की। इस तरह इस फिल्म की कुल कमाई 251.60 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने सोमवार को मचाया तहलका, 44वें दिन कमाई हुई तूफानी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EG6gTpU

Animal Box Office Collection: 'एनिमल' ने 25वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, सोमवार को 'डंकी' के सामने रणबीर की फिल्म का डंका

Animal Box Office Collection: प्रशांत नील की प्रभास-स्टारर सालार: पार्ट 1 - सीजफायर और राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान की फिल्म डंकी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही।

'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 24 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 536.17 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें: Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल

एनिमल का 25वें दिन किया जानें कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 25)
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक 'एनिमल' ने सोमवार को 25वें दिन सभी भाषाओं में 1.80 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 537.97 Cr हो गई है।

डंकी' और 'सालार' का क्रेज आखिरकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म पर भारी पड़ता नजर आया। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़ते हुए दिख रही है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने सोमवार को मचाया तहलका, 44वें दिन कमाई हुई तूफानी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6ftvZdy

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने सोमवार को मचाया तहलका, 44वें दिन कमाई हुई तूफानी

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं। भले ही बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) शाहरूख खान की डंकी, प्रभास की सालार ने बवाल काटा हुआ हो। पर भाईजान की टाइगर 3 भी एक महीने के बाद भी कमाई कर रही है। टाइगर 3 की कमाई भले कम हो रही है, लेकिन दर्शक अभी भी फिल्म देेखने थिएटर्स जा रहे हैं। अब फिल्म का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है

'टाइगर 3' ने 44वें दिन किया कमाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 44)
'द टॉप इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार यानी 25 दिसंबर रिलीज के 44वें दिन सलमान खान की फिल्‍में बढ़ोतरी देखी गई, 'टाइगर 3' ने 0.12 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 351 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा हो सकते हैं गिरफ्तार? पत्‍नी आई खुलकर सामने; वकील का बड़ा दावा- मिले और सबूत

कब होगी टाइगर 3 ओटीटी पर रिलीज
सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) फिल्म ओटीटी (OTT) के प्राइम वीडियो (Prime Video) पर जनवरी (January 2024) में रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q1rEnMd

Sunday, December 24, 2023

Dunki Box Office Collection Day 4: 'डंकी' का चौथा दिन रहा तूफानी, संडे को ओपनिंग से भी ज्यादा हुई कमाई

Box Office Collection: शाहरुख खान की डंकी को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म का पहला दिन काफी निराशाजनक था क्योंकि मेकर्स ने फिल्म की ओपनिंग पर जो उम्मीद लगाई थी फिल्म उतना नहीं कमा पाई। पर धीरे-धीरे फिल्म अपनी सफलता की तरफ बढ़ रही है। किंग खान के फैंस डंकी को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। अब फिल्म के Sacnilk ने रविवार के आंकड़ें जारी कर दिए है। फिल्म ने रविवार को ओपनिंग से भी ज्यादा का कलेक्शन कर सबको हैरान कर दिया है।

'डंकी' का चौथे दिन रहा विशाल कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 4)
Sacnilk ने जो अपने ट्रेड के अनुसार डंकी के रविवार के आंकड़े जारी किए हैं। उसके अनुसार शाहरुख खान की फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी 24 दिसंबर रविवार को 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन डंकी का ओपनिंसे से भी ज्यादा है। अब 'डंकी' का कुल कलेक्शन 106.43 करोड़ हो गया है।

रविवार को अबतक का सबसे ज्यादा किया कलेक्शन (Dunki Day 4 Sunday Collection)
शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन 29 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 20 करोड़ की कमाई की। फिर तीसरे दिन यानी शनिवार को 25.61 करोड़ का बिजनेस किया। अब रविवार को फिल्म ने अब तक का सबसे ज्यादा 31 करोड़ का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख की Dunki की दहाड़, बॉक्स ऑफिस जाने से पहले पढ़ें ये 5 प्वाइंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gHFwIfN

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' लाई 43वें दिन कलेक्शन की आंधी, रविवार को बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका

Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 को रिलीज हुए 43 दिन हो चुके हैं। हर रोज फिल्म नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म का कलेक्शन बवाल काट रहा है। सुपरहिट फिल्मों के बीच टाइगर 3 की दहाड़ बरकरार है। ये फिल्म हर रोज खुद को साबित कर रही है। जल्द ये फिल्म OTT पर रिलीज होगी। तब भाईजान के फैंस इस फिल्म का लुफ्त प्राइम वीडियो ((Prime Video) पर देखकर उठा सकते हैं। Sacnilk के आंकड़ो के मुताबिक 'टाइगर 3' अपने पहले दिन से ही अपना दम दिखा रही है और रविवार को भी फिल्म ने शानदार कमाई की है।

'टाइगर 3' की रविवार को रही जबरदस्त कमाई (Tiger 3 Box Office Collection Day 43)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 'टाइगर 3' ने अपने पहले दिन 44 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। फिल्म के आंकड़ों से साबित होता है कि फिल्म बेस्ट रही है। ऐसे में फिल्म ने रविवार यानी 24 दिसंबर अपनी रिलीज को 43वें दिन भी 0.10 लाख की कमाई की है।
'द टॉप इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब टाइगर 3 का कुल कलेक्शन 350.88 करोड़ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच सलमान से मिले अभिषेक बच्चन, अमिताभ भी दिखे साथ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BTNmIE4

Saturday, December 23, 2023

अजय देवगन के साथ फिल्म के सेट पर हुआ हादसा, सिंघम 3 की शूटिंग करनी पड़ी रद्द

Ajay Devgn Accident: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अजय के साथ फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। फैंस एक्टर के लिए चिंता कर रहे है। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की भी दुआ कर रहे हैं। साथ ही फिल्म की शूटिंग भी रद्द कर दी गई है।

अजय देवगन को लगी चोट (Ajay Devgn Injured)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ‘सिंघम 3’ के शूटिंग के सेट पर घायल हो गए हैं और उनकी आंख में चोट लगी है। इस वजह से एक्टर आंख के डॉक्टर्स से सलाह ले रहे हैं। साथ ही अपना इलाज करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो बताया जा रहा है कि अजय की आंख में चोट लगने की वजह से अभी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है।

अजय के बिना नहीं हो पाएगी शूटिंग- रोहित शेट्टी
रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब जब भी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, वो पहले हैदराबाद से स्टार्ट हो सकती है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग के लिए ये तारीखें पहले से ही तय की जा चुकी है। हालांकि अभी जो शेड्यूल रद्द हुआ है उसे 2024 के हैदराबाद शेड्यूल की शूटिंग के बाद पूरा किया जाएगा। हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी है कि अजय के बिना शूटिंग शुरू नहीं की जा सकती।

दरअसल, जब रोहिट शेट्टी फिल्म के डायरेक्टर हैं जब उनसे पूछा गया कि दूसरे स्टार्स के साथ आप शूटिंग कर सकते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि अजय के बिना ये संभव नहीं है और वो फिल्म के मुख्य किरदार है, तो उनके बिना ये पूरा नहीं किया जा सकता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZU61I2A

क्या ऐश्वर्या को नहीं पसंद अमिताभ-जया के साथ रहना? बोलीं - परिवार के साथ रहना इतना बुरा…

Aishwarya Rai Divorce: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपना सुसराल छोड़ दिया है और वह बेटी आराध्या के साथ अपनी मम्मी के घर शिफ्ट हो गई है। ऐसे में ऐश्वर्या राय को एक बयान सामने आ रहा है इसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया कि उन्हें सास-ससुर के साथ रहना कैसा लगता है। आईये जानते हैं आखिर क्या बोलीं थी एक्ट्रेस...

...तो ऐश्वर्या ने ये दिया था जवाब (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan)
ऐसे में ऐश्वर्या राय से ये पूछा गया कि वह कैसे अपने सास-ससुर यानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ रह लेती हैं तो ऐश्वर्या ने इसपर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जॉइंट फैमिली या पैरेंट्स के साथ रहना इतना बुरा नहीं हैं और ये बिल्कुल ठीक है और इंडिया में ये कॉमन चीज है।

हमें अपने पैरेंट्स से मिलने या डिनर के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता। ऐश्वर्या के इस सवाल से होस्ट का मुंह बंद हो गया था। हर तरफ एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई थी और अब ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार छोड़ दिया है। यह कितना सच है और कितना झूठ ये तो बच्चन परिवार ही बता सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती सास जया बच्चन? बोलीं- मैं उसके मुंह पर…



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mESxPTF

Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख की 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, तीन दिन में कमा लिए इतने करोड़

Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डंकी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन के साथ एंट्री ली। वहीं दूसरे दिन बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज ने डंकी की कलेक्शन पर असर डाला। सालार की रिलीज के चलते डंकी का दूसरे दिन की कलेक्शन लगभग 30 करोड़ के आसपास ही रहा। लेकिन रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। वीकेंड के चलते दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ।

‘डंकी’ के तीसरे दिन का कलेक्शन (Dunki Day 3 Collection):
फिल्म को वीकेंड से काफी फायदा मिला है। 'डंकी' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान की फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन लगभग 26 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, कमाई के मामले में इसी साल रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान और जवान की तुलना में डंकी दोनों ही फिल्मों से पीछे चल रही है।

'जवान' और 'पठान' ने की थी इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में रिलीज हुई शाहरुख की 'जवान' और 'पठान' ने बेहतरीन कमाई की थी। 'पठान' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹ 39.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं 'जवान' की बात करें तो तीसरे दिन का कलेक्शन लगभग ₹ 77.83 करोड़ था।


यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को मिली नई कुर्सी, पति निक जोनास का आया ऐसा रिएक्शन

‘डंकी’ के स्टार कास्ट
‘डंकी’ एक कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है साथ ही अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने साथ मिलकर इसे लिखा है।


यह भी पढ़ें: सिद्धांत चतुवेर्दी ने बताया आखिर क्या हुआ था 16 साल पहले, छोटी सी उम्र में टूटा था दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MgwGk2O

Friday, December 22, 2023

मन्नारा और मुनव्वर के बीच हुआ भयंकर टकराव, दोस्ती में आई दरार

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के सफर में रोज़ नए मोड़ सामने आ रहे हैं, जिससे दर्शकों को नए दिलचस्प ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। शो के नए एपिसोड में मन्नारा और मुनव्वर के बीच काफी बहस हुई।

एपिसोड में हुई बहस
बिग बॉस में हुए कैप्टंसी टास्क में मुनव्वर फारुखी, ईशा मालवीय को सपोर्ट करने के चलते मन्नारा चोपड़ा को टास्क में ढोंगी कहते हैं, जिसके चलते मन्नारा उनसे काफी चिढ़ जाती हैं। फिर मुनव्वर जब उनके पास बात करने आते हैं और कहते हैं की उन्होंने उन्हें दोगला कहा तो बुरा लगा। तो मन्नारा पहले तो स्माइल करते हुए ये बोलती हैं कि उन्हें बहुत अच्छा लगा। लेकिन फिर वो उनसे कहती है कि वो अपने दोस्तों को जाकर दोगला बोलें और वह आगे से उन्हें दोगला ही बोलेंगी। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है। मन्नारा, मुनव्वर को काफी कुछ सुनाती हैं। वह सॉरी भी बोलते हैं पर मन्नारा उनकी एक बात नहीं सुनती हैं और दोनों के बीत बात बढ़ती चली जाती है।

इनके बीच भी हुई लड़ाई
एक तरफ मन्नारा और मुनव्वर के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ शो में अंकिता लोखंडे और अभिषेक के बीच भी लड़ाई हुई। दोनों के बीच पुराने मुद्दे को लेकर कई बार लड़ाई हो जाती है। जिस पर अंकिता फिर से वही बात ले आती हैं, जो अभिषेक ने विक्की को बोला था कि तुझे लड़की कैसे मिली, पता है। जिसके बाद अभिषेक, अंकिता से यह बोलते हैं कि वह उस बात को बार-बार सामने न लाएं और इस वजह से दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है।

यह भी पढ़ें: सैफ़ अली ख़ान से एयरपोर्ट पर हुई भारी चूक, क्या करीना कभी माफ़ कर पायेंगी?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WzPMxBU

Thursday, December 21, 2023

Dunki Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर आया तूफान

Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ कमाई की है। इससे पहले पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज के साथ यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग असल मायने में वे ही हैं।


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'डंकी' हिट होगी या फ्लॉप? एक्शन ब्लॉकबस्टर के बाद रोमांस की दुनिया में एक्टर लगाएंगे तड़का


‘डंकी’ का पहले दिन का कलेक्शन (Dunki Opening Day Collection)
Koimoi और Sacnilk ने कमाई की रिपोर्ट जारी की है। शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की ओपनिंग की है। हालांकि ये फिल्म पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं फिलहाल ये कहना अभी मुश्किल है। गौरतलब है कि डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। जो मुन्नाभाई MBBS, पीके, थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HEjmUNM

टॉप 20 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के राजस्व में भारत की सिर्फ 1.4% हिस्सेदारी, चीन को चुनौती देने में अभी भी हम काफी पीछे

भारत खुद को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। देश को इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन खुद को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए देश को अभी लंबी दूरी तय करनी है। फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में शामिल दुनिया के टॉप 20 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कुल राजस्व में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स यानी भारत की हिस्सेदारी अभी केवल 1.40% है जबकि चीन की हिस्सेदारी भारत से 6 गुना अधिक 8.3% है।

ग्लोबल एडवायजरी फर्म फीडबैक की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 20 ग्लोबल मैन्युफैक्चरर के 3348 अरब डॉलर के वैश्विक राजस्व में भारत की हिस्सेदारी केवल 46.6 अरब डॉलर है, जबकि चीन की हिस्सेदारी 279.4 अरब डॉलर है। फीडबैक के मुताबिक, भारत तेजी से ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को आकर्षित कर रहा है, जिससे अगले 5 से 10 साल में चीन की हिस्सेदारी घटने और भारत की बढऩे की उम्मीद है। कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का मैन्युफैक्चरिंग बाजार वर्ष 2025-26 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की राह पर है।

ऑटोमोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में तेजी

भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सेक्टर एफडीआइ को आकर्षित कर रहा है। पिछले 9 साल में एफडीआइ 55% बढक़र 148.97 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। विलय और अधिग्रहण गतिविधियों में भी वृद्धि हुई है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइन सेक्टर में पर्याप्त निवेश देखा गया है। देश का ऑटोमोटिव सेक्टर टेस्ला और फोर्ड जैसे ग्लोबल दिग्गजों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जो ग्लोबल सप्लाई चेन में देश के बढ़ते महत्व को बताता है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग विशेष रूप से स्मार्टफोन में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर सहित कई अन्य प्लेयर्स भारत में लोकल असेंबली यूनिट स्थापित कर रहे हैं।

औद्योगिक निवेश में गुजरात टॉपर

कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात औद्योगिक निवेश की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु उसके बाद हैं। टोयोटा ने 2026 तक चालू होने वाले एक नए प्लांट में लगभग 3,300 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। गुजरात सरकार ने साणंद में कोका-कोला की फैक्ट्री के लिए अहमदाबाद के पास 160,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।

तथ्य एक नजर में...

-8.3% हिस्सेदारी है चीन की दुनिया के टॉप 20 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के कुल राजस्व में, भारत धीरे-धीरे चीन को दे रहा चुनौती

-5.3% रेवेन्यू के साथ हुंडई और 4.5% राजस्व के साथ फॉक्सकॉन ने भारत में तेजी से बढ़ाया उत्पादन, सैंमसंग व एपल भी तेजी से भारत में कर रहा अपना विस्तार

-01 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की राह पर भारत का मैन्युफैक्चरिंग बाजार वर्ष 2025-26 तक, कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक

-17% हिस्सेदारी है देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अभी, जो अगले 6-7 सालों में 21% तक पहुंचने का अनुमान

-148.97 अरब डॉलर तक पहुंच गया 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एफडीआइ, पिछले 9 साल में 55% की बढ़ोतरी

टॉप 10 मैन्युफैक्चरर के कुल राजस्व में हिस्सेदारी

कंपनी भारत चीन
-एपल 1.1% 18.8%
-टोयोटा 1.0 0.9%
-वॉक्सवैगन 0.6 3.2%
-सैमसंग 4.6 11.8%
-डायमलर 0.7 18.2%
-होंडा मोटर्स 1.3 13.7%
-फॉक्सकॉन 4.5 5.8%
-बीएमडब्ल्यू 0.4 29.4%
-हुंडई मोटर्स 5.3 3.4%
-बॉश 1.7 19.9%



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FWvNxM8

फेमस सिंगर की चाकू मारकर हत्या, डोली से पहले उठी अर्थी

Malaysian singer Xu Jialing Passes Away: मलेशिया की मशहूर सिंगर जू जुआलिंग को लेकर बड़ी एक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए बताया जा रहा है कि सिंगर को किसी ने चाकू मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई है।

ऐसे चाकू मारकर हुई सिंगर की हत्या (Singer Murder News)
सूत्रों की मानें तो हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि जू जुआलिंग का ब्वॉयफ्रेंड है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है सिंगर की बॉडी हमलावर अपनी कार में लेकर जा रहा था। जब पुलिस ने चेक किया और उसे अरेस्ट करने पहुंची तो उसने खुद को सिंगर का ब्वॉयफ्रेंड बताया।

2024 में होने वाली थी शादी
रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सिंगर की मौत ज्यादा ब्लड निकलने से हुई है। सिंगर के दिल, चेस्ट और पीठ पर 8 बार चाकू मारा गया है। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया और सिंगर की जान चली गई। साल 2024 में सिंगर की शादी होनी थी। लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

singer_murder.jpg

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि जू जुआलिंग की मौत अधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिस दिन सिंगर की हत्या हुई उस दिन वो उस स्टॉकर के साथ कथित तौर पर डिनर करने वाली थी। दरअसल, स्टॉकर सिंगर से बार-बार मिलन की मांग कर रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/udxgEvm

Wednesday, December 20, 2023

Dunki की रिलीज पर राजकुमार हिरानी का ऐसा बयान आया सामने, हर कोई रह गया दंग, बोले- उम्मीदें थी वो...

Dunki Release: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'डंकी' शुक्रवार 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है। 'पठान' और 'जवान' की शानदार सफलता के बाद 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बड़ी रिलीज है। डंकी (Dunki) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हो गया है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आईये जानते है फिल्म रिलीज के दिन ऐसा क्या बोल गए डायरेक्टर...

डंकी पर किया डायरेक्टर का बड़ा खुलासा (Dunki On Rajkumar Hirani)
राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने अपनी फिल्म डंकी को अब तक की सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म को शूट करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पडा़ था। जो कहानी रियल लाइफ पर बेस होती हैं उन्हे फिल्म में दिखाना काफी मजेदार होता है। पूरी फिल्म की शूटिंग को डायरेक्टर ने आनंदमय बताया।

...तो ऐसे मिला डंकी बनाने का आइडिया (Dunki Movie Release 21 December)
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से शेयर किए गए वीडियो में, राजकुमार हिरानी ने डंकी का आइडिया उन्हें कहा से आया ये भी बताया। उन्होंने पंजाब के जालंधर में घरों के बारे में बताया। उनके मुताबिक, उन इलाके में यह परंपरा है कि जब परिवार से कोई अमेरिका या कनाडा जाता है तो सीमेंट का प्लेन रखा जाता है। इसी को देखते हुए हिरानी ने अपनी फिल्म की शुरूआत की थी। डंकी में शाहरुख खान के अलावा, तापसी पन्नू, विक्की कौशल जैसे बड़े स्टार हैं।

डंकी पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई (Dunki Box Office Collection Day 1)
बता दें, कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि यह पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं फिलहाल ये कहना अभी मुश्किल है। पठान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की थी। जबकि जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की तूफानी कमाई की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eSw6ILH

श्रेयस तलपड़े को मिली अस्पताल से छुट्टी, पत्नी दीप्ति ने कुछ इस तरह किया पति का स्वागत

अभिनेता श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने एक पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स को जानकारी दी। पोस्ट में दीप्ति ने बताया कि श्रेयस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दीप्ति ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और श्रेयस की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए छोटे नोट भी लिखा।

दीप्ति ने पोस्ट कर कहा
दीप्ति ने तस्वीरों के साथ लिखा, "मेरी जिंदगी। श्रेयस, घर वापस आ गया है... सुरक्षित और स्वस्थ। मैं श्रेयस से यह कहते हुए बहस करूंगी कि मुझे नहीं पता कि मैं अपना विश्वास कहां रखूं। आज मुझे अपने सवाल का जवाब पता है।" सवाल, सर्वशक्तिमान ईश्वर। वह उस शाम मेरे साथ थे जब हमारे जीवन में यह कठोर घटना घटी। मुझे नहीं लगता कि मैं अब से कभी उनके अस्तित्व पर सवाल उठाऊंगी।"

दीप्ति ने दोस्तों, परिवार को दिया धन्यवाद
दीप्ति ने यह भी कहा, "मैं अपने दोस्तों, परिवार और हमारी फिल्म इंडस्ट्री... हिंदी और मराठी सभी के प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। जिनमें से कुछ ने अपना सब कुछ छोड़ दिया और मेरे साथ खड़े रहे। यह आप सभी की वजह से है। मैं अकेली नहीं थी। मेरे पास सहारा लेने के लिए कंधे थे और मजबूत बने रहने के लिए अपार समर्थन था।"

यह भी पढ़ें: 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर के साथ वायरल हुई इस सुपरस्टार की बेटी की फोटो, डिनर पर दोनों दिखे संग

श्रेयस की सेहत
हाल ही में श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एंजियोप्लास्टी की गई थी। श्रेयस को कथित तौर पर बेचैनी की शिकायत थी। श्रेयस 14 दिसंबर को अपने घर पर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने खरीदी ₹3.5 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज,सामने आई तस्वीरें




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dm4on92

Tuesday, December 19, 2023

शाहिद कपूर ने खरीदी ₹3.5 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज,सामने आई तस्वीरें

बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी नई लग्जरी कार, मर्सिडीज मेबैक, को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने गुडीज के साथ गाड़ी के साथ एक तस्वीर साझा की है।

करोड़ों में कार की कीमत
इस नई मर्सिडीज मेबैक की कीमत करोड़ों रुपये में है। शाहिद की कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इस तस्वीर पर काॅमेंट कर एक्टर को नई कार के लिए बधाई भी दे रहे हैं।

बॉलीवुड सितारों की लग्जरी गाडियां
हाल ही में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने गाड़ियां खरीदी हैं जिसके बाद अब शाहिद कपूर का भी इस लिस्ट में नाम शामिल हो गया है, जहां बॉलीवुड के सितारे अपनी लग्जरी गाड़ियों के साथ चर्चा में रहते हैं। इस साल तापसी पन्नू और श्रद्धा कपूर भी नई लग्जरी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

फिल्मी फ्रंट पर शाहिद का वर्कफ्रंट
व्यापारिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि फिल्मी फ्रंट पर भी शाहिद कपूर का प्रदर्शन दमदार है। उनकी आने वाली फिल्म 'देवा' जल्द स्क्रीन्स पर दिखेगी, जो 2024 में रिलीज होगी साथ ही शाहिद ने 'फर्जी' और 'ब्लडी डैडी' जैसी प्रोजेक्ट्स में भी दमदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग, पहले दिन की कमाई जान हो जायेंगे हैरान




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GfzvB83

Monday, December 18, 2023

फेमस क्रिकेटर की बेटी है Salaar हीरोइन, कैमियो से शुरू हुआ करियर, आज बनी बड़ी एक्ट्रेस

Salaar Movie: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग ने शाहरुख खान की डंकी को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद की जा रही है। जिसपर ये अभी से ही खरी उतर रही है। पर आज हम आपको प्रभास नहीं सालार की हीरोइन के बारे में बताएंगे। श्रिया रेड्डी सालार में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वह एक फेमस क्रिकेटर की बेटी हैं। आईये जानते हैं कौन है वो...

इस फेमस क्रिकेटर की बेटी हैं श्रिया (Salaar Actress Sriya Reddy)
बता दें, सालार को लेकर एक अलग ही बज बना हुआ है। KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ही सालार के डायरेक्टर हैं। उन्होंने इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रिया रेड्डी को कास्ट किया है वह फेमस क्रिकेटर की बेटी हैं। उनके पिता कोई और नहीं बल्कि वह पूर्व इंडियन टेस्ट क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं।

cricketer_bharath_reddy.jpg
क्रिकेटर भरत रेड्डी IMAGE CREDIT:


पिता नहीं चाहते थे एक्टिंग करे बेटी (Salaar Movie Release)

श्रिया रेड्डी ने फिल्मों के साथ-साथ वीडियो जॉकी, प्रोड्यूसर, टीवी प्रेसेंटर भी रच चुकी हैं। वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। श्रिया की पहली डेब्यू फिल्म समुरई थी। स्कूल से ही श्रिया को मॉडलिंग के ऑफर्स आते थे। उनके पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करे। फिर श्रिया को लीडिंग म्यूजिक चैनल में काम करने का ऑफर आया और उन्होंने पिता को मनाया और फिर VJ Sriya बन गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mHwq5U

Sunday, December 17, 2023

Animal Sunday Collection: ‘एनिमल’ 17वें दिन 500 करोड़ की कमाई करते हुए रचा इतिहास, रविवार को कलेक्शन बना आंधी

Animal Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, दूसरे हफ्ते में 'एनिमल' की कमाई में थोड़ी कमी हुई थी, लेकिन तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर से बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई करते हुए चर्चा को अपनी तरफ कर रखा है। तीसरे शनिवार के बाद तीसरे रविवार भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और धूमधाम से कमाई की है। चलिए, जानते हैं 'एनिमल' ने रिलीज के 17वें दिन, यानी थर्ड संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

'एनिमल' ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
100 करोड़ के बजट में बनी 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली थी। फिल्म तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है। 'एनिमल' ने पहले हफ्ते में 337.58 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 139.26 करोड़ रुपये रही। वहीं, तीसरे हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनाए रखा है।

'एनिमल' ने तीसरे शुक्रवार को 8.3 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं तीसरे शनिवार को 'एनिमल' की कमाई में 54.22 फीसदी की बढ़ोतरी आई और इसने 12.8 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे संडे फिल्म ने एक बार फिर इतिहास रचा है और यह 500 करोड़ के पार हो गई है। सैनकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी थर्ड संडे 15 करोड़ का रिकॉर्ड़ तोड़ कलेक्शन किया है। ‘एनिमल’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 512.94 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर का किया गया था मर्डर, नारायण राणे ने किया खुलासा

‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी है?
‘एनिमल’ ने देश ही नहीं, दुनियाभर में हलचल मचाई हुई है। घरेलू बाजार में, फिल्म ने सिर्फ 17 दिनों में 500 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही, विश्वभर में भी फिल्म ने एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन दर्ज किया है।17वें दिन ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 830 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6fkhqDv

Dunki की कहानी हुई लीक! शाहरुख खान ने खुद किया खुलासा, हैरान करने वाला ट्विस्ट आया सामने

Dunki: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 4 दिन पहले पूरा खेल पलट दिया है और डंकी की रफ्तार बढ़ गई है। अब शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। पर फिल्म की कहानी रिलीज से पहले ही सामने आ गई है। आईये जानते हैं कैसे और क्या है फिल्म के अंदर की बातें…

…तो ये है फिल्म की कहानी (Dunki Story Leak)
बता दें, शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर बात की। दुबई में फैंस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि आप में से काफी लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है और दुबई को अपना दूसरा घर बसा लिया है। भारत, बांग्लादेश, उपमहाद्वीप के बाकी हिस्सों से, आप में से बहुत से लोग पाकिस्तान से यहां आए हैं और श्रीलंका से भी।

अब आप सभी घर से बहुत दूर हैं, लेकिन आपने एक नया घर ले लिया है। फिर भी आपको अपने घर से गहरा प्यार है और वापस जाने की लालसा है। ये पूरी फिल्म घर के बारे में बात करती है जहां दिल है।"शाहरुख खान ने ये भी कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ जाए, बच्चों को लेकर जाएं, घरवालों के साथ जाएं। इसमें बहुत खूबसूरत बाते है।

बता दें कि 'डंकी' को पिछले हफ्ते सीबीएफसी ने मंजूरी दे दी गई है और कुछ मोडिफिकेशन के साथ 'यू/ए' सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म की ड्यूरेशन 161 मिनट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/r6jR5zY

Sushant Singh Rajput और दिशा सालियान का किया गया था मर्डर, नारायण राणे ने किया बड़ा खुलासा

Sushant Singh Rajput-Disha Salian Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत को तीन सालों से अधिक का समय हो गया है। लेकिन, इसके बावजूद, इस मामले की रहस्यमयी घटना का पर्दा अब तक हटा नहीं है कि इनकी मौत की असली वजह क्या थी। पहले एक्टर के परिवार ने आरोप लगाया कि उनका कत्ल हुआ था। इस केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी जेल में जाना पड़ा था। इसी बीच, अब केंद्रीय मंत्री ने सुशांत और दिशा की मौत पर दावा किया है कि उनका मर्डर हुआ है।

जानिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शनिवार को उन्होंने दावा किया, “सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है और दिशा सालियान की हत्या की गई है। जब इन दोनों की हत्या हुई, तब वे सरकार में थे।” उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में एक मंत्री शामिल हैं, और पहले कोई जांच नहीं हुई थी। लेकिन अब जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी और सच्चाई का पता लगने के बाद आदित्य ठाकरे को जेल जाना होगा।”

शर्मिला ठाकरे ने आदित्य ठाकरे का किया समर्थन
महाराष्ट्र सरकार ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस मामले में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने आदित्य ठाकरे का समर्थन किया है और कहा, "हमें नहीं लगता कि आदित्य ठाकरे ऐसा कुछ करेंगे।" जब नारायण राणे के बयान पर उनसे सवाल किया गया।

इस पर उन्होंने कहा, ”मैं किसी के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगी। अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए।” शर्मिला ठाकरे ने आगे कहा, “आदित्य ठाकरे एक साधारण लड़का है। ऐसा कुछ नहीं करेंगे। आदित्य सुबह उठकर भगवान का नाम लेता है। दिशा सालियान मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। यह एसआईटी सब कुछ सामने लाएगी।”


यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने 'डंकी' में कराए ये 4 बड़े बदलाव, विक्की कौशल का जरूरी सीन्स हो गया लीक


सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान का निधन साल 2020 में हो गया था। पहले सुशांत सिंह राजपूत को उनके फ्लैट में मृत पाया गया था, और उसके बाद दिशा सालियान का। इसके बाद, इस घटना ने इंडस्ट्री में एक विवाद और सवालों का सिलसिला बना दिया। इनके परिवार से लेकर उनके प्रशंसकों तक, सभी ने इस मामले की गहरी जांच की मांग की है, लेकिन अब तक इस घटना के पीछे की सच्चाई का पर्दा उठाना मुश्किल रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KwZb9ez

Tanuja Hospitalised: 80 साल की तनुजा की बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट काजोल की मां

Tanuja Hospitalised: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें मुम्बई के जुहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनुजा इस वक्त अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। तनुजा 80 साल की हो गई हैं और कहा जा रहा है कि उन्हें उम्र के चलते कई बीमारियां हो गई हैं। जिस कारण उनकी हालत खराब हुई तो उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

डॉक्टर्स की निगरानी में है एक्ट्रेस (Actress Tanuja Admit In Hospital)
80 साल की तनुजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मां फिलहाल डॊक्टरों की निगरानी में हैं और उनके हेल्थ को लगातार मॊनिटर किया जा रहा है। PTI के अनुसार, सूत्र से पचा चला है कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं। वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। घबराने वाली बात नहीं है। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि उन्हें आखिर हुआ क्या है।

16 साल की उम्र में की थी एक्टिंग की शुरूआत (Kajol Mother Heath Update)
बता दें कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था। कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया था। केवल 16 की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म 'छबीली' (1960) रिलीज हुई और इसके बाद वह साल 1962 की फिल्म 'मेम दीदी' में नजर आईं थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o8vM4xh

Saturday, December 16, 2023

Tripti Dimri इस बिजनेसमैन को कर रहीं डेट? 'एनिमल' में इंटिमेट सीन्स देकर काटा था बवाल

Animal Actress Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' में इंटिमेट सीन्स देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। अब तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है उनकी एक बिजनेसमैन के साथ फोटो सामने आई हैं। माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आईये आप भी देखिए...

...तो इस बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri Boyfriend)
बता दें, एनिमल एक्ट्रेस चोरी-छिप्पे किसी को डेट कर रही हैं। वह कोई स्टार नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह बिजनैसमैन कोई और नहीं बल्कि सैम मर्चेंट हैं।
दरअसल, इन दिनों तृप्ति अपने किसी खास दोस्त की शादी में गई हुई हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में वह सैम मर्चेंट नाम के एक शख्स के साथ पाज देती हुई नजर आ रही है। दोनों की तस्वीरें देख चारों तरफ ये चर्चा होनी शूरू हो गई है कि तृप्ति डिमरी सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं।

msg1822108393-52906.jpg
तृप्ति डिमरी की सैम मर्चेंट के साथ फोटो वायरल IMAGE CREDIT:

कौन है सैम मर्चेंट? (Tripti Dimri And Sam Marchant Photo)
सैम मर्चेंट एक मॉडल रह चुके हैं। साल 2002 में उन्होंने 'ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता' का खिताब भी जीता था। अब वह गोवा में 'वॉटर बीच लाउंज एंड ग्रील' नाम से अपना खुद का क्लब और होटल चलाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 249 हजार हैं। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी उन्हें फॉलो करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8FfiBbe

Friday, December 15, 2023

"बेटी को पता नहीं है कि पिता को क्या मिला है?" सुहाना खान से बोले अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में सुहाना खान, हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'द आर्चीज' की पूरी टीम के साथ पहुंची। जहां सुहाना खान और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक-दूसरे से सवाल जवाब करते नजर आए। वहीं सवालों की कड़ी में सुहाना के पिता से जुड़ा भी एक सवाल पूछा गया जिसका वह सही उत्तर नहीं दे सकी। आखिर ऐसा कौन सा सवाल था आईये जानते हैं।

यह था सवाल
शो में अमिताभ ने सुहाना से पूछा कि उनके पिता शाहरुख खान को इनमें से कौनसा सम्मान नहीं मिला है ? जिसके ऑप्शन थे: A) पद्म श्री, (B) लीजन ऑफ ऑनर, (C), एल'एटोइल डी'ओर और (D) वोल्पी कप। सुहाना ने जवाब दिया, "पद्मश्री।" प्रश्न का सही उत्तर (D) वोल्पी कप था।

अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
सुहाना के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए, द आर्चीज़ के उनके को-एक्टर वेदांग रैना ने पूछा, "आप इसका गलत जवाब कैसे दे सकती हैं?" सुहाना को चिढ़ाते हुए अमिताभ ने कहा, "बेटी को पता नहीं है कि पिता को क्या मिला है।"


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर संग Viral Video पर तोड़ी तृप्ति डिमरी ने चुप्पी, कहा 'मैं वास्तव में घबरा गई थी'

पिता शाहरुख ने दी थी ये सलाह
अमिताभ ने सुहाना से पूछा कि क्या केबीसी 15 में आने से पहले शाहरुख ने उन्हें कोई सलाह दी थी? सुहाना ने जवाब देते हुए कहा, "उन्होंने कहा बस याद दिला दूं कि आपने उनके पिता का रोल प्ले किया था तो मुझसे आसान सवाल पूछें (उन्होंने मुझे याद दिलाने के लिए कहा) आपने उनके पिता को ऑनस्क्रीन भुगतान किया है और इसलिए आसान प्रश्न पूछें)"। बता दें की 'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ ने शाहरुख के पिता का किरदार निभाया था।


यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं Tripti Dimri, 'एनिमल' के बाद बदली जिंदगी, पूरे देश में होने लगी चर्चा, 'रातों की नींद हो गई...'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zWfHMX9

Amitabh Bachchan का निकला बेटी श्वेता नंदा पर गुस्सा, ये हरकत नहीं आई पसंद, बोले- बेटी हो तो…

Aishwarya Rai And Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय ने अपना ससुराल छोड़ दिया है। इन खबरों के बीच अब अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा की एक हरकत से नाराज हो गए हैं। आईये जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ है दोनों के बीच...

अमिताभ बच्चन इस हरकत पर हुए गुस्सा (Amitabh Bachchan And Shweta Bachchan)
'कौन बनेगा करोड़पति 15' पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन पहुंची थी। वह उस शो का हिस्सा नहीं थी क्योंकि शो में 'द आर्चीज' की टीम आई थी। तो श्वेता के बेटे अगस्त्य ने कंटेस्टेंट्स बन जब लाइफलाइन यूज की तो श्वेता को वीडियो कॉल किया था। कॉल पर आते ही श्वेता ने अमिताभ बच्चन को पापा कह दिया। इस बात पर अमिताभ ने उन्हें टोक दिया। फिर श्वेता इंग्लिश में जवाब देने लगीं तो फिर अमिताभ ने उनकी खिंचाई कर डाली। बावजूद इसके अमिताभ बच्चन की बेटी की मदद भी सक्सेसफुल रही और जवाब सही निकला। दोनों का ये एक मजेदार किस्सा दर्शकों को खूब पसंद आया।

अंग्रेजी बोलने पर टोकी गईं श्वेता (Abhishek Bachchan And Shweta Bachchan)
श्वेता का बताया ऑप्शन सही निकलता है तो बिग बी श्वेता से बोलते हैं, मैं आपको प्रणाम करता हूं। आप घर पर मिलिए फिर आपको बताता हूं। आपको कैसे पता कि यह सही जवाब है? श्वेता अंग्रेजी में बोलती हैं कि वह बड़ी आर्चीज फैन हैं। बिग बी फिर उन्हें याद दिलाते हैं कि केबीसी हिंदी शो है। इसके बाद श्वेता हिंदी बोलती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, क्योंकि आप मेरी बेटी हैं इसलिए माफ करता हूं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c5RtnYv

Thursday, December 14, 2023

Shahrukh Khan की 'डंकी' पहले दिन इतने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जानिए सबकुछ

Dunki Advance Booking: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शाहरुख खान की यह एक बहुत प्रतीक्षित फिल्म है, जो साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। चलिए यहां जानते हैं कि ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो रही है? क्योंकि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार,‘डंकी’ की टिकटों की प्री-सेल शनिवार, 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। हालांकि कुछ सेंटर्स शुक्रवार, 15 दिसंबर से आंशिक बुकिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन ऑफिशियली तौर पर फिल्म की फुल स्केल बुकिंग शनिवार यानी 16 दिसंबर से शुरू होगी। 'डंकी' की ओवरसीज में यानी विदेशों में एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी, और प्री-सेल्स में फिल्म को काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिला है।

‘डंकी’ की वर्ल्डवाइड धुंआधार हो रही है एडवांस बुकिंग
फिल्म की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग देखते हुए इसे 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर या उससे ज्यादा की ओपनिंग मिलने का अनुमान है। विदेशी बाजार में, इसे 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पार जाने की संभावना है। इसके अलावा, चार दिन के वीकेंड पर भी, फिल्म को कुल 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की 'डंकी' करीब 80 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 'एनिमल' के बाद अब 'राम' बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग?

हालंकि एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़े होने लिए तैयार है। अगर ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रहती है तो ये साल 2023 की शाहरुख खान की पठान, जवान और फिर डंकी से ब्लॉकबस्टर फिल्में देने की हैट्रिक होगी। अब देखन वाली बात होगी कि ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JLfyFcO

स्टेज पर 30 साल का सिंगर कर रहा था परफॉर्म, अचानक से गिरकर हुई मौत, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

Pedro Henrique heart attack: ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई। 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मन्स के बीच वो अचानक से जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया है।

परफॉरमेंस के बीच सिंगर की हुई अचानक मौत
वीडियो में पेड्रो हेनरिक को स्टेज के किनारे पर खड़े होकर गाना गए रहे हैं। पेड्रो Vai Ser Tão Lindo नाम का गाना गा रहे थे। व्हाइट पैंट-सूट पहने वो अपनी बाहें फैलाए खड़े थे। ऑडियंस में खड़े फैंस भी उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे थे। एक लंबा नोट लेने के बाद वो थोड़ा रुके, उनका बैलेंस बिगड़ा और वो स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए।


यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने 14 साल बाद किया बड़ा खुलासा, जानें कुर्बान फिल्म में बोल्ड सीन्स की सच्चाई

सामने आया अचानक मौत का कारण
स्टेज पर गिरने के बाद पेड्रो हेनरिक को तुरंत पास के क्लीनिक लेकर जाया गया। क्लीनिक में सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्टेज पर परफॉर्म करने जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वो बहुत थके हुए हैं। हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने रेडियो 93 से बातचीत में कहा कि सिंगर को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी जान गई रिकॉर्ड लेबल ने सिंगर को एक अच्छा और खुशमिजाज इंसान भी बताया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SRxqMgl

Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने गुरुवार को काटा बवाल, 33वें दिन कलेक्शन का आया सैलाब

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए 33 दिन हो गए हैं। भाईजान का क्रेज फैंस में कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां माना जा रहा था कि 'एनिमल' (Animal) के रिलीज के बाद 'टाइगर 3' के बुरे दिन शुरू हो जाएंगे, वहां फिल्म टस से मस नहीं हो रही है। बॉक्स ऑफिस खिड़की पर प्रचंड कलेक्शन करती जा रही है। अब Sacnilk के ट्रेड के अनुसार टाइगर 3 ने पहले दिन से लेकर अभी तक अपना जलवा बरकरार रखा है। इसकी मानें तो फिल्म ने 33वें दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया है।

'टाइगर 3' ने 33वें दिन किया धमाका (Tiger 3 Box Office Collection Day 33)
Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखता है उसके अनुसार 'टाइगर 3' नें ओपनिंग पर 44.5 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर डाला था। अब रिलीज के 33वें दिन यानी गुरुवार 14 दिसंबर को टाइगर 3 ने 23 लाख का विशाल कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 283.76 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nFKx1z4

Shreyas Talpade: 47 साल के श्रेयस तलपड़े को आया हार्टअटैक, अक्षय कुमार के साथ कर रहे थे शूटिंग

Shreyas Talpade: बॉलीवड के एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म जैसे ही खत्म हुई एक्टप बेहोश होकर गिर गए। उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है।

घर जाकर आया एक्टर को हार्ट अटैक
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 47 साल के श्रेयस तलपड़े को मुंबई के अंधेरी एरिया के Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया कि आज 10 बजे के आसपास उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है। एक्टर अब रिकवर कर रहे हैं। फिलहल वह खतरे से बाहर हैं। सोर्स ने इंडिया टुडे को बताया कि, श्रेयस पूरे दिन शूटिंग कर रहे थे और बिल्कुल ठीक थे। वो सेट पर हर किसी के साथ मस्ती मजाक कर रहे थे। उन्होंने अपना शॉट दिया। इसमें थोड़ा एक्शन सीक्वेंस भी था।

शूट खत्म करने के बाद वो घर गए और अपनी पत्नी से कहा कि वो अच्छा फील नहीं कर रहे हैं। पत्नी दीप्ति तलपड़े जल्दबाजी में पास के हॉस्पिटल ले गईं, लेकिन इससे पहले ही एक्टर बेहोश होकर गिर गए थे। हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया है कि उन्हें देर शाम लाया गया था।

जल्द आने वाली है अगली फिल्म
श्रेयस कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो मराठी सिनेमा का भी जाना माना चेहरा हैं। वो इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखा चुके हैं। जल्द ही वह एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cawZHFE

Wednesday, December 13, 2023

‘इश्क’ फेम एक्टर सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग, जलकर खाक हुए 4 फ्लैट

Sadashiv Amrapurkar: 'इश्क' फिल्म के विलेन और अजय देवगन के पापा बने सदाशिव अमरापुरकर को लेक एक बड़ी खबर सामने आई है। दिवंगत अभिनेता के घर पर बुधवार को आग लग गई, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया। एक्टर के अहमदानगर में चार फ्लैट हैं इसमें शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी और पूरा घर धूं-धू कर जल गया।

हादसे में हुई महिला घायल (Sadashiv Amrapurkar House Fire)
बता दें, जिस समय आग लगी थी उस समय घर में कई लोग मौजूद थे। पर समय रहते सभी बाहर आ गए। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझा दी गई। हालांकि, जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, एक महिला अंदर ही फंसी हुई थी।

आग के समय घर में मौजूद थी महिला (Ishq Movie Actor Fire)
हादसा करीब 2 बजे हुआ और इस हादसे में फ्लैट में मौजूद सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, फ्लैट में जो महिला मौजूद थी, उसे कुछ मामूली चोटें आई हैं, जिसे रेस्क्यू करते ही अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

बता दें, सदाशिव अमरापुरकर के सुमन अपार्टमेंट में चार फ्लैट्स हैं जिस फ्लैट में आग लगी, वह उनकी पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है। एक्टर की पत्नी ने ये फ्लैट किराए पर दिया हुआ था। जिस महिला को ये घर किराए पर दिया है। उसका नाम ज्योति भोर बताया जा रहा है। जो जलते हुए फ्लैट में मौजूद थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/M51jFNy

Animal OTT: ओटीटी पर रणबीर-बॉबी का होगा किसिंग सीन, यहां देखने को मिलेगा ये कॉन्ट्रोवर्शियल हंगामा

Animal OTT Release: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब फिल्म के OTT रिलीज पर भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। फैंस 1 से ज्यादा बार फिल्म देख चुके हैं और बार-बार उन्हें फिल्म उतनी ही पसंद आ रही है जितनी पहली बार में आई थी। अब खबर आ रही है कि फिल्म जल्द ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी। उसी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अनकट सीन्स के साथ ओटीटी पर आएगी।

अनकट के साथ आएगी एनिमल (Animal OTT Release)
संदीप रेड्डी वांगा की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म ‘एनिमल’ में भरपूर एक्शन है तो इमोशन भी है, रोमांस भी है और खूब इंटीमेट सीन्स भी हैं। इनमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) का किस सीन भी कट कर दिया गया था। लेकिन फिल्म को ओटीटी पर अनकट रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ओटीटी पर दोनों का किस सीन दिखाया जाएगा।

‘एनिमल’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Animal Box Office Collection)
जैसे ही ये खबर आई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनकट वर्जन के साथ होगी, उसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। हर कोई बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं खबरें हैं कि ‘एनिमल’ अगले महीने जनवरी में 14 या 15 जनवरी को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। वहीं, फिल्म ने बुधवार को तूफानी कमाई करते हुए 10 करोड़ का शानदरा कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 467.84 करोड़ हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J2knx7V