Tuesday, March 19, 2024

सिद्धू मूसे वाला के पिता ने सरकार पर गंभीर आरोप, नन्हे बेटे से जुड़ा है पूरा मामला

Sidhu Moose wala Father: फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की साल 2022 में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनके माता-पिता ने 58 साल की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया है अब उनके पिता बलकौर सिंह ने दो दिन पहले जन्मे बच्चें को लेकर भगवंत मान की पंजाब सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला...

सिद्धू मूसे वाला के पिता के आरोप (Sidhu Moose wala Father Balkaur Singh)

बलकौर सिंह ने मंगलवार करीब रात 10 बजे एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा “वाहेगुरु के आशीर्वाद की वजह से हमें हमारा शुभदीप यानी सिद्धू मूसे वाला वापस मिल गया है लेकिन सरकार सुबह से हमें परेशान कर रही है। मुझसे बच्चे के डॉक्यूमेंट देने को कह रही है। वे यह साबित करने के लिए मुझसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह बच्चा लीगल है या नही। उन्होंने आगे कहा...

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह ने लिया शॉकिंग फैसला, प्रेग्नेंसी को लेकर कपल ने उठाया ये बड़ा कदम


बलकौर सिंह ने आगे कहा- “मैं सरकार, खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से यह विनती करना चाहता हूं कि सभी डॉक्यूमेंटेशन को पूरा होने तक हमें समय दे। मैं यहीं का रहने वाला हूं और आप मुझे (पूछताछ के लिए) जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3KNc2IZ