Sunday, March 10, 2024

Oscars 2024: इंडिया की एकमात्र डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से चूकी, इस फिल्म ने मारी बाजी

Oscars 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के नॉमिनेशन में जगह बनाने वाली इंडिया की एकमात्र डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' (To Kill A Tiger Loses Best Documentary Oscars) के हाथ निराशा लगी है। गैंग रेप की दर्दनाक घटना पर आधारित 'टू किल ए टाइगर' डॉक्यूमेंट्री फिल्म दुनियाभर के अलग-अलग फिल्म अवॉर्ड्स से कुल 19 अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं, लेकिन ये डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से चूक गई है।

फिर किसे मिला ऑस्कर अवॉर्ड?


'टू किल ए टाइगर' की जगह यूक्रेन की '20 डेज इन मारियुपोल' (20 Days In Mariupol) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब मिला है। यह 2023 में आई थी, जिसका डायरेक्शन मस्टीस्लाव चेर्नोव ने किया है। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म BAFTA और डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड भी जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें:
ऑस्कर के गुडी बैग में मिलेंगे 1.5 करोड़ के लग्जरी गिफ्ट्स, जानें इस बार क्या है स्पेशल

ये फिल्में भी ऑस्कर 2024 की रेस से हुईं बाहर


'टू किल ए टाइगर' के अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में हॉलीवुड फिल्में 'बोबी वाइन: द पीपल्स प्रेजिटेंड', 'फोर डॉटर्स' और 'द एटर्नल मेमोरी' भी नॉमिनेशन में शामिल थी। जो कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/baLc95j