Thursday, February 29, 2024

Krystle D'Souza Birthday: 34 साल की हुई ‘एशिया की सेक्सी वुमेन’, अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी के साथ कर चुकीं हैं काम

Krystle D'Souza Birthday Special: टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा आज यानि 1 मार्च 2024 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से लाखों दिलों पर राज करने वाली क्रिस्टल आज किसी मोहताज से काम नहीं हैं। एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री और एशिया में भी नाम बनाया है।

‘सेक्सी’ कहलाना पसंद है


क्रिस्टल डिसूजा का जन्म 1 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था। 16 साल की उम्र में उन्होंने उस टीवी सीरियल में एंट्री की थी। उन्होंने 'काहे ना कहे' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उसके बाद एक्ट्रेस ने कई सारे सीरियल में काम किया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। क्रिस्टल अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। क्रिस्टल डिसूजा को साल 2016 में एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी शेयर किया था कि उन्हें सेक्सी कहलाना पसंद है। क्रिस्टल गोवा में रहना ज्यादातर पसंद करती हैं। वो अक्सर गोवा वोकेशन एन्जॉय करने जाती रहती हैं। कई बार उनको दोस्तों के साथ भी गोवा में देखा गया है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं।

क्रिस्टल डिसूजा करियर


क्रिस्टल डिसूजा ने सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से घर घर में पहचान बनाई। 'काहे ना कहे' और 'क्या दिल में है', 'एक हजारों में मेरी बहना है' के अलावा साल 2008 में वह 'कस्तूरी' और 'किस देश में है मेरा दिल' 'बात हमारी पक्की है' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह 'एक नई पहचान', 'ब्रह्मराक्षस' और 'बेलन वाली बहू' में भी नजर आई थीं। क्रिस्टल डिसूजा ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। 2018 में वह एएलटी बालाजी की वेब सीरीज 'फितरत' में नजर आई थीं। वह अपनी फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। क्रिस्टल ने हाल ही में अपना ऐप भी लॉन्च किया है।


यह भी पढ़ें: सवी पर लगे झूठे आरोप, ईशान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, खोई आंखों की रोशनी

एक्टिंग नहीं एयर होस्टेस बनाना चाहती थीं क्रिस्टल

क्रिस्टल डिसूजा को टीवी सीरियल देखना पसंद था लेकिन एक्टिंग करना पसंद नहीं था। क्रिस्टल डिसूजा एक्ट्रेस नहीं बल्कि एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। क्रिस्टल ने टीवी सीरियल देखते-देखते एक्टिंग भी करना शुरू कर दिया और आज उस मुकाम पर पहुंच गई हैं जिसकी तुलना किसी ने नहीं की जा सकती है। क्रिस्टल डिसूजा करण टेकर के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने उनके साथ 'एक हजारों में मेरी बहना है' में काम किया था। लेकिन कुछ साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8iZyhNf

1 मार्च 3 फिल्में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका, जानें शानदार-दमदार मूवी लिस्ट

Movie Release March 2024: शुक्रवार 1 मार्च को 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। इस लिस्ट की फिल्में थिएटर्स में धमाका करने को तैयार हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा से लेकर अजय देवगन की शैतान कर बड़ी-बड़ी फिल्में इस महीने मार्च में आने को तैयार है आईये जानते हैं रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट

1. लापता लेडीज(Laapataa Ladies)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव का नाम आता है। किरण अपनी नई फिल्म 'लापता लेडीज' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी ग्रामीण भारत पर आधारित है। इसमें 2 दुल्हनें ट्रेन से यात्रा करते समय लापता हो जाती हैं। इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस का साथ मिला है। इस फिल्म में अतिशय जैन अखिल, नितांशी गोयल, रवि किशन और कीर्ति श्रीयांश जैन शामिल हैं। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लापता लेडीज शुक्रवार 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

2. कागज़ 2(Kaagaz 2)
इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था और 2024 में आज यानी शुक्रवार को इसका दूसरा पार्ट कागज 2 रिलीज हो गया है। 'कागज 2' में अनुपम खेर, अनिरुद्ध दवे, सतीश कौशिक, नीना गुप्ता और अनंग देसाई जैसे शानदार कलाकार शमिल हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन वीके प्रकाश ने किया है। ये फिल्म एक आम आदमी के महत्वपूर्ण संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने तलाक की खबरों के बीच पति रोहनप्रीत पर की बात, बोलीं- अब हमारे बीच...

3. ऑपरेशन वैलेंटाइन(Operation Valentine)
1 मार्च यानी आज वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की नई फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है जो भारत में सबसे भीषण हवाई हमलों में से एक के दौरान वायु सेना के नायकों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाती है। फिल्म में मानुषी छिल्लर और वरुण तेज के अलावा रूहानी शर्मा और मीर सरवर भी हैं। इसका डायरेक्शन शक्ति प्रताप सिंह ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/awbKd5Y

Wednesday, February 28, 2024

TBMAUJ Box Office Day 20: शाहिद -कृति ने बुधवार को मचाया गदर, 20वें दिन बजट पूरा कर बनाया रिकॉर्ड

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: बुधवार को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने थिएटर्स में गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए है और शाहिद कपूर और कृति सेनन (Kriti Sanon) की रोबोटिक लव स्टोरी को फैंस पसंद कर रहे हैं। दिल टूटने से लेकर दुनिया से प्यार के लिए लड़ जाना फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 'आर्टिकल 370' जबरदस्त टक्कर दे रही है। ऐसे में बुधवार को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार शाहि-कृति की फिल्म ने गदर मचा दिया है।

शाहिद-कृति की फिल्म ने 20 दिनों में कमाया पूरा बजट ((Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Day 20)


Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने तीसरे बुधवार को महाकाय कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी 28 फरवरी को 80 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 75.95 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने तलाक की खबरों के बीच पति रोहनप्रीत पर की बात, बोलीं- अब हमारे बीच...

'तेरी बातों में ऐला उलझा जिया' का बजट 45 से 75 करोड़ तक बताया जा रहा था इस हिसाब से फिल्म ने 20 दिनों में ही अपनी पूरा लागत कमा ली है अब फिल्म अपने प्रोफिट के लिए कलेक्शन करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XqcyQZW

क्लेम रहित बीमा राशि लौटाने में मदद करेंगे एजेंट, इंश्योरेंस कंपनियों को जिम्मेदारी तय करने का निर्देश

बीमा नियामक बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) इरडा ने बिना क्लेम वाली बीमा पॉलिसी के मामलों में बड़ा बदलाव किया है। नियामक ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे दावारहित राशि लौटाने में बीमा एजेंट की मदद लें। इसके लिए एजेंटों और मध्यस्थों को ऐसी पॉलिसी के ग्राहकों का पता लगाना होगा और सभी दावा रहित पॉलिसी में उनके संपर्क विवरण, बैंक खाते आदि को अपडेट करना होगा। इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपने एजेंटों और मध्यस्थों को की ओर से बेची गई पॉलिसियों के प्रति जवाबदेह बनाएं। इसके तहत बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एजेंट या मध्यस्थ अपने ग्राहकों के प्रस्ताव फॉर्म और आवेदन पत्र जमा करते समय अपना फोन नंबर या ईमेल ID न दें।

लावारिस पॉलिसी की परिभाषा हुई तय

इरडा ने दावा न की गई राशि की परिभाषा को भी संशोधित किया है। अब ऐसी पॉलिसी, जहां मुकदमेबाजी, क्लेम पर किसी तरह की आपत्ति अथवा सरकारी एजेंसियों द्वारा पॉलिसी को फ्रीज करने के कारण दावा राशि रोक दी गई है, उन्हें लावारिस राशि नहीं माना जाएगा। नियामक ने स्पष्ट किया कि जिन पॉलिसी में लाभार्थी या उपभोक्ता संपर्क योग्य नहीं हैं, उन्हें लावारिस की श्रेणी में रखा जाएगा।

बीमा कंपनियों को दिए ये निर्देश

1. पॉलिसी रिन्यू करते समय पॉलिसीधारकों का मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, नॉमिनी का विवरण आदि अपडेट करना होगा।

2. अधूरी केवाईसी पूरी करनी होगी। साथ ही नाबालिगों की दोबारा केवाईसी करनी होगी।

3. ग्राहकों को अपना कॉन्टैक्ट नंबर यानी मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करना होगा।

4. बिना क्लेम वाली पॉलिसी के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करना होगा।

5. पॉलिसीधारकों को पॉलिसी के मैच्योर होने से कम से कम 06 माह पहले अग्रिम सूचना देनी होगी।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों में सस्ते इलाज की उम्मीद, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हॉस्पिटल्स में तय करे स्टैंडर्ड रेट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7FK1va5

Tuesday, February 27, 2024

GHKKPM 28 Feb: भोसले परिवार के सामने खुला सवि का राज, अक्का साहिब गिरी मुंह के बल धड़ाम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: गुम है किसी के प्यार में सीरियल के आने वाले एपिसोड में सवि के कैफे में काम करने का खुलासा हो जाएगा। ये सच जान कर अक्का साहिब भड़क जाती हैं। उसके बाद सवी के पेरेंट्स सई-विराट के लिए उल्टा सीधा बोलेगीं। सवि पलटकर जवाब देगी और अक्का साहब उस पर हाथ उठा देगी। सवि पीछे हटेगी तो अक्का साहब गिर जाएंगी। आगे की स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

ईशान सवी पर दिखाया प्यार


रिसेप्शन में अक्का साहब के ना आने पर सवि उन्हें मनाने जाएगी। उस पर अक्का साहिब सवी को गन्दी तरह से बात करके अपने कमरे से भगा देती हैं। लेकिन सवी के बार बार कहने पर अक्का मान जाती हैं। अक्का साहिब भी काफी परेशान होने का बाद रिसेप्शन में आ जाती है और वह बोलती है, 'हां... ईशान से मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।' अक्का साहिब को देखकर सब खुश हो जाते हैं, लेकिन अक्का साहिब ईशान के कान में बोल देती है कि वह यहां आई जरूर है लेकिन उसने सवि को माफ नहीं किया। इसके बाद सभी लोग खुश होकर केक कट करते हैं। पार्टी के मेहमान सवि की तारीफ भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'कुमकुम भाग्य' फेम Abhishek Malik लेंगे पत्नी Suhani Chaudhary से तलाक, 2 साल में खत्म हुआ प्यार

सवी की सच्चाई आई सबके सामने


अक्का साहिब सबके सामने सवि को आशीर्वाद देती है। इसके बाद ईशान सवि को थैंक्यू बोलता है क्योंकि उसकी वजह से ही अक्का साहिब पार्टी में आती है। तभी पार्टी में रीवा के मां-पापा भी आ जाते हैं, जो अपनी बेटी से मिलते हैं। वह अपनी बेटी को साथ चलने के लिए बोलते हैं। तभी पार्टी में आए मेहमान राव साहेब से सवि का परिचय पूछते हैं। तब राव साहेब बोलते हैं, 'बहू का नाम तो आप जानते हैं। लेकिन ये हमारे कॉलेज की टॉपर है। यूपीएससी की तैयारी कर रही है। इनका परिवार बहुत इज्जतदार है। खानदानी अमीर है। बिजनेसमैन है।' ये सुनकर सवि हैरान रह जाती है और ईशान से बात करती है।

सवी अक्का पर उठाएगी हाथ


इस टीवी सीरियल के एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि रीवा की मां पार्टी में एक फैमिली को बात करते सुन लेती है कि सवि कैफे में वेटर की जॉब करती है और वह तभी हंगामा शुरू कर देती है। वह पहले तो तालियां बजाती हैं और फिर बताती है कि सवि एक कैफे में वेटर का काम करती है। सवी की सच्चाई जान कर अक्का साहिब सवी के पेरेंट्स को खूब सुनाती है। ये सुनकर सवी अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाती है। और अक्का साहिब को चुप रहने को बोलती है। सवी के इस बर्ताव पर अक्का साहिब सवी कोप मारने के लिए आगे बढ़ती हैं तो खुद से वो गिर जाती हैं। ये सब तमाशा ईशान खड़ा खड़ा देखता रहता है। ईशान किसी का साइड नहीं लेता दीखता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QJ5ECbA

पत्रिका एक्सप्लेनर: स्मॉलकैप फंड्स में लगातार बढ़ रहे निवेश से इंडस्ट्री चिंतित, एकमुश्त निवेश के लिए बंद हो रहे दरवाजे

Patrika Explainer: स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगातार बढ़ते निवेश को देखते हुए कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड्स ने 4 मार्च, 2024 से स्मॉलकैप फंड्स में लंपसम यानी एकमुश्त निवेश पर रोक लगा दी है। कंपनी ने कहा कि उसने मौजूदा यूनिटहोल्डर्स के हितों की रक्षा और स्मॉलकैप में हालिया उछाल को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कोटक से पहले एसबीआइ म्यूचुअल फंड ने भी अपने स्मॉलकैप फंड में एकमुश्त निवेश को निलंबित कर दिया था। निप्पॉन इंडिया और टाटा म्यूचुअल फंड ने भी घोषणा की थी कि वह स्मॉलकैप में एकमुश्त राशि स्वीकार नहीं करेंगे। एक्सपट्र्स का कहना है कि फंड हाउस की ओर से स्मॉलकैप स्कीम्स में एकमुश्त निवेश के लिए दरवाजे बंद करना इस बात का संकेत है कि अब ये निवेश के लिए सुरक्षित ठौर नहीं रहे।

12,000 करोड़ से ज्यादा कैश पड़ा है स्मॉलकैप फंड के पास, सूझ नहीं रहा कहां करें निवेश 40% बढ़ी नकदी टॉप 10 स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स के पास पिछले 06 माह में स्मॉलकैप फंड्स में इतना आया निवेश

माह- नेट इनफ्लो

अगस्त 4,265

सितंबर 2,678

अक्टूबर 4,495

नवंबर 3,699

दिसंबर 3,857

जनवरी 3,257

(राशि करोड़ रुपए में)

क्यों निवेश लेना बंद कर रहे फंड हाउस

वाइटओक म्यूचुअस फंड के सीईओ आशीष सौमय्या ने कहा, पिछले दो साल में स्मॉलकैप में काफी रिटर्न आ चुका है और अब ये स्टॉक्स काफी महंगे हो चुके हैं। इनमें पिछले साल जितना रिटर्न आए, यह अब डाउटफुल है। स्मॉलकैप में 250 स्टॉक्स हैं और मिडकैप में 150 और इनका साइज भी लिमिटेड है। अगर बहुत सारा पैसा आता है तो फंड हाउस उसे सिलेक्टेड स्टॉक्स में ही डालेंगे। जिससे जोखिम बढ़ जाएगा। एतमुश्त निवेश पर रोक का निर्णय निवेशकों के हित में है।

क्या अधिक रिटर्न है इसकी वजह

फंड हाउस का कहना है कि अधिकतर स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स कई गुना तक बढ़ चुके हैं और तेजी के ट्रेंड के कारण इनकी कीमत फेयर वैल्यू से अधिक हो चुकी है। वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार ने कहा, स्मॉलकैप स्टॉक्स लार्जकैप की तुलना में अधिक वोलेटाइल होते हैं। इसलिए इसमें लॉन्गटर्म व्यू होना जरूरी है। मिडकैप-स्मॉल कैप फंड्स ने 2023 में 45त्न तक रिटर्न दिया है। इस जोरदार परफॉरमेंस के बाद जिस गति से पैसा आ रहा है, वह चिंता पैदा करता है।

क्या है डर?

बाजार नियामक सेबी ने भी रिटेल निवेशकों की ओर से स्मॉलकैप शेयरों और फंड्स में जरूरत से ज्यादा निवेश करने को लेकर चिंता जताई है। अगर बाजार में गिरावट आती है तो स्मॉलकैप से भारी मात्रा में विड्रॉवल हो सकता है, जिससे निवेशकों को बड़ा घाटा हो सकता है। इसलिए सेबी ने फंड हाउस से स्मॉल-मिडकैप को लेकर क्या जोखिम हैं, यह निवेशकों को बताने को कहा है। साथ ही पूछा है कि बड़ा रिडेम्प्शन आने पर वे कैसे निवेशकों को भुगतान करेंगे। इसके लिए फंड हाउस के कितने कैश का प्रावधान किया है।

ये भी पढ़ें: ITR में हुई गलतियों को सुधारने का एक और मौका, सरकार ने लॉन्च की ये नई स्कीम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jU2SbwT

Monday, February 26, 2024

Birthday Special: पिता ने लगाए गंभीर आरोप, गानों की वजह से टूटी शादी, जानें कौन हैं विवादों के किंग

Manoj Muntashir Birthday: फिल्म इड्स्ट्री के फेमस गीतकार आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये अक्सर अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं ये कोई और नहीं बल्कि फेमस लिरिक्स आर्टिस्ट और कवि मनोज मुंतशिर हैं। सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के शानदार डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने ही लिखे थे। कैसे मनोज शुक्ला नाम का लड़का जब मनोज मुंतशिर बना तो काफी दिलचस्प है ये कहानी...

मनोज शुक्ला से ऐसे बने मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Birthday Special)


बता दें, मनोज मुंतशिर का जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में हुआ था। जन्म से इनका नाम मनोज शुक्ला था पर एक दिन अचानक सब बदल गया। मनोज मुंतशिर ने बताया 'साल 1997 को मैं घर से चाय पीने के लिए निकला था, एक टपरी पर पहुंचा तो वहां रेडियो बज रहा था और तब मैंने पहली बार एक शब्द सुना “मुंतशिर”। इस शब्द से मुझे मानों प्यार हो गया हो। तब ही मैंने अपना नाम मनोज शुक्ला से मनोज मुंतशिर रखने की ठान ली थी। उस दिन पिता जी को लगा मैंने अपना धर्म बदल लिया है क्योंकि मैंने घर की नेम प्लेट पर भी अपना नाम बदल दिया था।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

bollywood_manoj_muntashir_birthday.jpg

जब गानें से टूटी शादी (Indian lyricist and poet)


जब नाम बदला तो परिवार में मातम छा गया। घर वालों ने जल्दबाजी में मेरी शादी करवा दी। लेकिन दो महीने बाद ही शादी टूट गई। शाद से कुछ दिन पहले लड़की का भाई मुझसे मिलने आया और उसने मुझसे पूछा कि आप शादी के बाद क्या करोगे, मैंने कहा में गीत लिखूंगा और उसी में अपना करियर बनाउंगा। फिर लड़की का भाई ये सुनकर चला गया और फिर मेरी शादी टूट गई।

मनोज मुंतशिर ने बॉलीवुड के फेमस गानों जैसे- 'तेरी मिट्टी में मिल जावां', 'तेरी गलियां', 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' को लिखा है। वहीं, फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स भी मनोज मुंतशिर ने ही लिखे थे जिनपर पूरे देश में बवाल छीड़ गया था। पूरे देश में कवि को बायकॉट करने की मांग उठी थी फिर रिलीज के बाद दुबारा फिल्म के डायलॉग बदले गए।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक मिनट 100 लिपलॉक का रिकॉर्ड, इमरान हाशमी को दी टक्कर, जानें कौन है वो एक्ट्रेस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7TG1FQd

Sunday, February 25, 2024

Article 370 OTT Release: थिएटर्स में धूम मचाने के बाद यामी गौतम की फिल्म मचाएगी ओटीटी पर तहलका, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Article 370 OTT Release: यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि (Priyamani) अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' की ओटीटी रिलीज (OTT Release) के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की चर्चा ट्रेलर के रिलीज के साथ ही शुरू हो गई थी। वहीं अब सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। वहीं आने वाले दिनों में फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर भी रिलीज की जाएगी। तो आइए जानते हैं फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में।

'आर्टिकल 370' फिल्म रिलीज (Article 370 Theatre Release)


फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई है। यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, एक्ट्रेस के साथ प्रियामणि (Priyamani), किरण करमरकर (Kiran Karmarkar), अरुण गोविल (Arun Govil), अश्विनी कौल (Ashwini Kaul), राज अर्जुन (Raj Arjun), सुमित कौल (Sumit Kaul), वैभव तत्ववादी (Vaibhav Tatvawadi) और दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah) ने भी खास रोल निभाए हैं। लोगों को 'आर्टिकल 370' पसंद आ रही है जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।

'आर्टिकल 370' की कहानी (Story of Film Article 370)


मुख्य रूप से कश्मीर में फिल्माई गई यह फिल्म 'आर्टिकल 370' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है किस तरह आर्टिकल 370 को हटाया गया और किन मुश्किलों से सरकार को गुजरना पड़ा था। इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम कश्मीरी अंदाज में नजर आई हैं। फिल्म की शुरूआत कश्मीर के सुन्दर घाटी से की गई है और फिर कहानी एक अच्छी पेस से आगे बढ़ती है। ये फिल्म उनके लिए है जो आर्टिकल 370 को असल मायनों में समझना चाहते हैं और उस समय के हालातों को जानना चाहते हैं।



यह भी पढ़ें: 'डंकी' और 'भक्षक' मचा रही ओटीटी पर धमाल, मिल रहे तगड़े व्यू, आपने देखी ये फिल्में?



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


'आर्टिकल 370' की ओटीटी रिलीज (Article 370 OTT Release)


ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्म की रिलीज की तारीख और समय को लेकर अभी तक कोई ऑफिशिअल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। हालांकि, अनुमान है कि ओटीटी रिलीज अगले दो-तीन महीनों के अंदर हो सकती है। यामी गौतम की ये फिल्म क्यूंकि जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूज की है इसलिए इस बात की संभावना है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज जियो सिनेमाज पर की जा सकती है।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5t0sm3P

जेनरेटिव AI 2024 का सबसे बड़ा साइबर सिक्योरिटी खतरा, हैकर्स कर रहे इस्तेमाल

Generative AI cybersecurity: जेनरेटिव AI को वर्ष 2024 के सबसे बड़े साइबर सिक्योरिटी खतरे की तरह देखा जा रहा है। मार्च 18 से 19 तक सिडनी में होने वाले गार्टनर सिक्योरिटी और जोखिम प्रबंधन शिखर सम्मेलन से पहले गार्टनर ने कहा है कि 2024 में जेनरेटिव AI की ताकत पर सवार हैकर्स सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर सकते हैं। लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) हैकिंग स्पेस में एक नए डिसरप्शन की शुरुआत हो सकते हैं। गार्टनर के अनुसार, एआइ जेन के इस आरंभिक दौर में ही हैकर्स पहले ही चैटजीपीटी और जेमिनी का इस्तेमाल अपने काम को गति देने के लिए कर चुके हैं। इसके पहले इसी तरह की चिंता सिस्को 2024 डेटा प्राइवेसी बेंचमार्क स्टडी में जताई गई थी।

27 फीसदी कंपनियों में AI पर रोक


यही वजह है कि दुनिया की हर चार में एक कंपनी AI के उपयोग को प्रतिबंधित कर रही हैं। सिस्को के अध्ययन के अनुसार, 27 फीसदी कंपनियां डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी की चिंता के मद्देनजर तात्कालिक रूप से एआइ के प्रयोग को प्रतिबंधित कर चुकी हैं। कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता (69 फीसदी) है संगठन के वैधानिक और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा। इसके बाद अपने प्रतिस्पर्धी के समक्ष कारोबारी सूचनाएं और अपने ट्रेड सीक्रेट का उजागर हो जाना दूसरा सबसे बड़ा खतरा माना गया है।

AI से बनाए गई प्रचार सामग्री असली जितनी असरदार


उधर, शोधकर्ताओं की एक टीम ने 8,000 से अधिक अमरीकी वयस्कों पर किए एक अध्ययन में पाया है कि एआइ से बनाए गई प्रचार और प्रोपेगैंडा सामग्री भी लगभग उतने ही असरदार और प्रेरक हैं, जितने कि असल में बनाए गए प्रोपेगेंडा के साधन। इसके लिए अमरीका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने छह अंग्रेजी भाषा में लिखे लेखों की पहचान की, जो खोजी पत्रकारों और शोधार्थियों के अनुसार, संभवतः ईरानी या रूसी के गुप्त प्रचार अभियानों का हिस्सा थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि जैसे-जैसै इस तरह की प्रचार सामग्री की मात्रा बढ़ जाएगी और उनका पता लगाना कठिन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: कौन है अमित जैन, जयपुर में खड़ी की $1.2 बिलियन की कंपनी, जानिए Shark Tank India के सबसे अमीर शार्क का सफर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YOaqv1P

Birthday Special: एक मिनट 100 लिपलॉक का रिकॉर्ड, इमरान हाशमी को दी टक्कर, जानें कौन है वो एक्ट्रेस

Birthday Special: विवादों की वजह बनीं ये एक्ट्रेस आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं, इन्होंने हमेशा लाइमलाइट में रहने के लिए कई ऐसे काम किए जो हमेशा सुर्खिया रहे। हम कोई और नहीं पाकिस्तानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही वीना मलिक (Veena Malik) की बात कर रहे हैं। ये वहीं, एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए एक मिनट में 100 लिपलॉक करने का चैलेंज किया था

वीना मलिक थी कंडोम की ब्रांड एम्बेस्डर (Veena Malik Birthday Special)


वीना मलिक का जन्म रावलपिंडी में 26 फरवरी 1984 में हुआ था। उनका असली नाम जाहिदा मलिक है। एक्ट्रेस ने अनोखा रिकॉर्ड सिर्फ इसलिए बनाना चाहती थीं ताकि गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड में उनका नाम शामिल हो जाए और उन्होंने 137 किस का रिकॉर्ड बनाया। ये इसलिए किया था ताकि उनका जन्मदिन एक यादगार पल बन जाए। उन्होंने ऐसे में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को पीछे छोड़ने का भी सोच लिया था।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस

बता दें, वीना मलिक ने बॉलीवुड में राम गोपाल वर्मा की जिंदगी 50-50 में, 'मुंबई 125 किमी' इन फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में उनके बैकलेस, लिपलॉक और इंटिंमेट सींस थे। इससे पहले उन्होंने एक मैंगजिन के लिए टॉपलेस शूट करवाया था, उन्हे अपनी अपनी इस बोल्डनेस की वजह से ही कंडोम कंपनियों ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/puTX0B6

Saturday, February 24, 2024

FD में इन्वेस्ट कर पाएं अच्छा लाभ, इन बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है अधिक ब्याज

भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश चुनना सबसे अच्छा होता है। यही कारण है कि कई वरिष्ठ नागरिक अपना पैसा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे स्थिर विकल्पों में लगाना पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर आप भी अच्छा लाभ उठा सकते हैं। कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर सामान्य निवेशकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर देते हैं। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की जमा अवधि के लिए 4 ले 9% तक का ब्याज प्रदान करता है। 444 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर यह बैंक 9% ब्याज देता है, लेकिन अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश (invest) करता है तो बैंक उन्हें 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देगा।

ये बैंक प्रदान करती हैं अधिक ब्याज

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.60-9.21 फीसदी ब्याज प्रदान करती है। वहीं 750 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9.21% ब्याज मिलता है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 365 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9 प्रतिशत ब्याज दर देता है। यह बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.50-9 फीसदी तक का ब्याज प्रदान करता है।

यहां भी उठा सकते हैं अधिक ब्याज का लाभ

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank Limited) वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4.50% से 9.10% तक ब्याज देती है। साथ ही 2 साल, 2 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 9.10% का उच्चतम ब्याज (Interest) प्रदान करती है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) वरिष्ठ नागरिकों को 1,001 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9 फीसदी ब्याज प्रदान करती है। 7 दिनों से 10 साल के बीच की वाली अवधि के लिए बैंक 4.50-9.50 फीसदी ब्याज देती है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में होगी 4% बढ़ोतरी, इतनी बढ़ेगी सैलरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AqRW5Yh

गौतम अडानी करेंगे Uber के साथ काम, CEO दारा खोसरोशाही से की मुलाकात

Gautam Adani Collaborations With Uber: अडानी समूह ने अगले 10 वर्षों में भारत के हरित ऊर्जा परिवर्तन में अनुमानित $100 बिलियन का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें 2027 तक सौर विनिर्माण क्षमता को 10 गीगावॉट तक बढ़ाने की योजना है। यह बैठक तब हुई जब भारत का हरित और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में वृद्धि का मंच तैयार हो रहा है। अडानी समूह ने पिछले दिसंबर में कहा था कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक नेता बनने की कगार पर है और अदानी ग्रीन एनर्जी इस क्रांति में सबसे आगे है।

गौतम अडानी ने कहीं ये बातें

अडानी ग्रीन एनर्जी ने दिसंबर में घोषणा की थी कि कंपनी के प्रमोटर 1,480.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अधिमान्य वारंट जारी करके इसमें 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। गौतम अडानी ने कहा कि अडानी परिवार का यह निवेश न केवल हमारे देश के स्वच्छ ऊर्जा के सपने को साकार करने के लिए बल्कि एक न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जहां हम पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करते हैं, साथ ही साथ अपनी तेज वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए हरित, किफायती विकल्पों को भी अपनाते हैं।

डिजिटल रूप से परिवहन को सक्षम बनाने पर की चर्चा

इस बीच, उबर (Ubar) भारत सहित दुनिया भर में अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicle) से बदलने की प्रक्रिया में है। इस महीने की शुरुआत में, राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसकी पर्यावरण-अनुकूल, वैश्विक ईवी सेवा, जिसे उबर ग्रीन कहा जाता है अब दिल्ली में उपलब्ध है। उबर ने उबर ऐप (Uber App) पर गतिशीलता पेशकशों की सीमा का विस्तार करने के लिए नेटवर्क के साथ एकीकरण का पता लगाने के लिए डिजिटल कॉमर्स के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उबर के CEO दारा खोसरोशाही (Dara Khosrowshahi) ने अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और टिकाऊ और डिजिटल रूप से सक्षम परिवहन को सक्षम करने की पहल पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में व्यापार करने को लेकर खोसरोशाही की आशावादिता को सुनना उत्साहवर्धक है।

ये भी पढ़ें: पीपीएफ अकाउंट से 1% ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए नियम और शर्तें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iCsYQKc

Birthday Special: सनी देओल संग दिए इंटिमेट सीन्स, इंस्टाग्राम पर मांगे लड़कों से Kiss, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये फेमस हाइपेड एक्ट्रेस हर मिनट का एक-एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। आज ये अभिनेत्री अपना 30वां जन्मदिन मना रही है ये कोई और नहीं एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला हैं। जिनका नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं, फिल्मों में डेब्यू के लिए उर्वशी ने सनी देओल के साथ जो उनसे उम्र में 38 साल बड़े थे फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे...

उर्वशी रौतेला ने दिए थे इंटीमेट सीन्स (Urvashi Rautela Birthday Special)


वहीं, उर्वशी को सोशल मीडिया का क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में वह अक्सर अपनी अदाओ से इंस्टाग्रा पर फोटो शेयर करती रहती हैं। एक बार तो उर्वशी रौतेला ने सारी हदें पार कर दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बेड पर लेटी हुई है उन्होंने हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है वह काफी वाइल्ड एक्स्प्रेशन दे रही हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या तुम मुझे और किस कर सकते हो? हम कितने जवान है, लड़के, हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, ओह..ओह।’

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने कपड़ो के प्राइस और अपनी फोटो से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती है। वह कभी 37 लाख की ड्रेस पहनती हैं तो कभी इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Al7FiEW

Friday, February 23, 2024

Article 370 Box Office: ओपनिंग हुई ताबड़तोड़, यामी की आंधी में 'द कश्मीर फाइल्स' का टूटा रिकॉर्ड

Article 370 Box Office Collection: यामी गौतम की स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 का शुक्रवार 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। यामी की फिल्म को दर्शको का भरपूर साथ मिला है और फिल्म ने ओपनिंग पर ही एक बड़ी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार 'आर्टिकल 370' ने ओपनिंग पर तूफानी कमाई की है।

'आर्टिकल 370' ने पहले दिन किया धमाका (Article 370 Box Office Collection Day 1)


Sacnilk के ट्रेड के मुताबिक फिल्म 'आर्टिकल 370' ने इतिहास रचते हुए उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। वीकडेज में भी फिल्म करोड़ों रुपए के नोट छाप ले गई। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग पर 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, द कश्मीर फाइल्स ने अपने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो


रिपोर्ट्स की माने तो 'आर्टिकल 370' का कुल बजट 20 करोड़ रुपए के आसपास है। ऐसे में यामी गौतम की इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का दोगुना कमाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5nCfdL3

अगस्त में बंद हो रहा Gmail? गूगल ने X पर किया ये पोस्ट

Gmail shutting down: Google की ओर से जीमेल उपयोगकर्ताओं को संबोधित एक Email के कथित स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कंपनी इस साल 1 अगस्त को Gmail को बंद कर रही थी। Email में यह भी दावा किया गया है कि अगस्त के बाद gmail से ईमेल भेजने प्राप्त करने और संग्रहीत करने का समर्थन नहीं करेगा।

gmail स्क्रीनशॉट में क्या लिखा

वर्षों तक दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, निर्बाध संचार को सक्षम करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के बाद gmail की यात्रा समाप्त हो रही है। 1 अगस्त, 2024 तक gmail आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा। ये इसकी सेवा के अंत का प्रतीक होगा। इसका मतलब है gmail स्क्रीनशॉट में लिखा है कि अब ईमेल भेजने, प्राप्त करने या संग्रहीत करने का समर्थन नहीं करेगा। स्क्रीनशॉट को X (पूर्व में ट्विटर) और टिकटॉक (Tik Tok) पर हजारों बार साझा किया गया था। यह कदम Google द्वारा अपने एआई (AI) इमेज टूल जेमिनी पर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद आया है। छवि उपकरण इस सप्ताह एक विवाद का केंद्र था जब इसने नस्लीय-विविध नाजी सैनिकों की छवियां उत्पन्न कीं।

Google ने किया X पर पोस्ट

Google ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह अपनी लोकप्रिय ईमेल सेवा, जीमेल को बंद नहीं कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों के बाद कि यह सेवा इस साल के अंत में बंद हो रही है। आख़िरकार Google ने कदम उठाया और अटकलों पर विराम लगाते हुए पोस्ट लिखा, ‘जीमेल यहाँ रहने के लिए है।'
टेक विशेषज्ञों ने भी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि कंपनी इस साल जीमेल का HTML संस्करण बंद कर रही है, न कि संपूर्ण ईमेल सेवा। तकनीकी शिक्षक मार्शा कोलियर ने कहा, ‘जीमेल ने जनवरी 2024 से अपनी सेवा का केवल HTML संस्करण बंद कर दिया है। मानक @gmail बिल्कुल ठीक काम करता है। मूर्खतापूर्ण धोखा।’ जीमेल का HTML संस्करण उपयोगकर्ताओं को कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में अपने ईमेल तक पहुंचने की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें: कौन है अमित जैन, जयपुर में खड़ी की $1.2 बिलियन की कंपनी, जानिए Shark Tank India के सबसे अमीर शार्क का सफर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NRdasz6

Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस

Birthday Special: बॉलीवुड में विवादों की क्वीन कही जाने वाली ये फेमस एक्ट्रेस आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही है। ये कोई और नहीं हम आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट की बात कर रहे हैं। पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 में हुआ था। पूजा भट्ट मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण की बेटी हैं। पूजा ने अपने शुरूआती करियर में खूब शानदार फिल्में दी और फिर शराब के नशे में करियर डुबा भी दिया...

पूजा भट्ट हुआ 52 साल की (Pooja Bhatt Birthday Special)


बता दें, पूजा भट्ट का नाम अपने पिता महेश भट्ट के साथ भी जुड़ा था उनकी और महेश भट्ट के अफेयर के भी खूब चर्च हुए थे। दोनों पिता और बेटी की लिपलॉक की तस्वीरों ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था।

यह भी पढ़ें: Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो

photo_6253582987430050936_x.jpg

शराब ने पहुंचा मौत की कगार तक (Pooja Bhatt Kissed Father Mahesh Bhatt)

वहीं, 90 के दशक में पूजा भट्ट सड़क ग्लैमर और सनसनी का दूसरा नाम बन चुकी थीं उन्होंने जख्मी जैसी फिल्मों के जरिए एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। रिपोर्टेस के मुताबिक, पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की लत लग गई। शराब ने उनके करियर को तो खराब किया ही साथ ही वह मरने के कगार पह पहुंच गई थी। फिर 45 साल में उन्होंने शराब छोड़ दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aIQNfwz

Thursday, February 22, 2024

किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, कृषि कर्ज 20 लाख करोड़ के पार

मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में बैंक कर्ज में तेजी से वृद्धि हुई है। बैंकों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रेल-जनवरी अवधि के दौरान कर्ज के रूप में 20.39 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया है, जबकि पूरे 2013-14 में किसानों को 7.3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था।सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में कृषि ऋण लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपए निर्धारित किया था। बैंक पहले ही लक्ष्य पार कर चुके हैं और इस वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 22 लाख करोड़ रुपए को पार कर सकता है।
कृषि मंत्रालय ने किसानों को सालाना सात प्रतिशत के कम ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए तीन लाख रुपए तक के अल्पकालिक फसल कर्ज को लेकर ब्याट योजना लागू की हुई है। योजना के तहत बैंकों को उनके संसाधनों के उपयोग पर प्रतिवर्ष दो प्रतिशत की ब्याज छूट दी जाती है। ऋण का समय पर भुगतान करने पर किसानों को 3% प्रोत्साहन दिया जाता है।

DBT के जरिए मिलेंगे 2.81 लाख करोड़

इसके अलावा, सरकार ने 2019 में पीएम-किसान योजना शुरू की। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपए की राशि तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन किसानों को योजना का लाभ दिसंबर, 2018 से दिया गया। 2018 से अबतक 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को विभिन्न किस्तों के माध्यम से 2.81 लाख करोड़ रुपए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए दिए गए।

हरित क्रांति 2.0 की जरूरत


आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने कहा कि भारत को दाल, तेल और सब्जी जैसी कम पानी की खपत वाली फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति 2.0 की शुरुआत करने की जरूरत है। GTRI ने कहा है कि सरकार इस तरह की फसलों पर MSP(न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी दे सकती है।
ये भी पढ़ें: 'मैं योगाभ्यास करता हूं, शाकाहारी आहार खाता हूं', सुप्रीम कोर्ट में आयुष वेलनेस सेंटर ओपनिंग पर सीजेआई ने दिए फिटनेस मंत्र



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ULKf3Ag

क्या शाहरुख खान के साथ 'सेक्शुअल' रिलेशन में थे विवेक वासवानी? बोले- हम दोनों 2 साल तक...

Shahrukh Khan And Vivek Vaswani: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इस बार कुछ अलग ही वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। एक्टर और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने शाहरुख खान और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सालों पहले मैं और शाहरुख खान एक साथ रहते थे और हमारे बीच में...

शाहरुख खान थे विवेक वासवानी के साथ रिश्ते में? (Shahrukh Khan Sexual Relationship)


विवेक वासवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख और अपने रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में शाहरुख के पास पैसे नहीं होते थे। एक दिन शाहरुख खान ने विवेक से घर वापस जाने के लिए पैसे मांगे पर उनके पास भी पैसे नहीं थे तब विवेक ने कहा कि शाहरुख तुम मेरे घर रुक जाओ, सुबह मां से पैसे लेकर घर जा सकते हो। फिर शाहरुख उनके साथ ही रहने लगे। कभी वापस नहीं गए। वह अपनी बीमार मां से मिलने दिल्ली जाते और फिर आ जाते।

यह भी पढ़ें: Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

ऐसे शाहरुख, विवेक के साथ 2 साल तक रहे। विवेक ने कहा कि शाहरुख शुरू से गौरी से शादी करना चाहते थे हम अच्छे दोस्त की तरह रहते थे। इस बीच सेक्शुअल रिलेशनशिप पता नहीं कहा से आ गया, जबकि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। विवेक ने कहा कि जब कोई मेहनत कर रहा होता है या सफलता हासिल कर रहा होता है तो लोग इस तरह की अफवाहें उड़ाते रहते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MPGhmTE

Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

Alia Bhatt New Movie Poacher OTT Release: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब ओटीटी पर भी धमाका करने आ गई हैं। आलिया की नई शानदार क्राइम-थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज पोचर (Poacher) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस सीरीज के टोटल 8 एपिसोड हैं ये सभी आप इस बड़े प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

आलिया की पोचर हुई OTT पर रिलीज (Alia Bhatt Poacher OTT Release)


‘पोचर’ की कहानी एक हाथी अशोक की हत्या के इर्दगिर्द घूमती है। इस सीरीज की पहली झलक ही आपको हैरान कर देगी। ‘पोचर’ को आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज के डायरेक्टर रिची मेहता है। ये सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक हाथी दांत के अवैध शिकार पर बेस्ड सीरीज है और ये वेब सीरीज आज यानी 23 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने महेश भट्ट को किया याद, बेटे के कैंसर पर एक्टर बोले- दुनिया दर्द समझती है पर…

इसे हिंदी के साथ इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा भाषा में देखा जा सकता है। इसके ट्रेलर को देखकर फैंस को इस वेब सीरीज का इंतजार था। इसमें हाथी के अवैध शिकार में पुलिस वालों के साथ कई और लोग भी शामिल हैं। अब इसे आप ओटीटी पर देखकर अपना वीकेंड शानदार बना सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/edTS5oQ

Emraan Hashmi ने महेश भट्ट को किया याद, बेटे के कैंसर पर एक्टर बोले- दुनिया दर्द समझती है पर…

Emraan Hashmi And Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' कह जाने वाले इमरान हाशमी अक्सर अपनी फिल्मों और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में इमरान हाशमी ने महेश भट्ट की सलाह को याद किया और बताया कि जब उनके बेटे को कैंसर हुआ था तब क्यों महेश भट्ट ने उन्हें हर प्रोड्यूसर को कॉल करने को कहा था और काम मांगने को कहा था।

महेश भट्ट ने दी थी इमरान हाशमी को सलाह (Emraan Hashmi And Mahesh Bhatt)


इमरान हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महेश भट्ट की सलाह का खुलासा करते हुए बताया कि जब साल 2014 में उनके बेटे को कैंसर हुआ था, तो एक तरह से गुरु महेश भट्ट ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि तुम जिस प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहे हो या करने वाले हो उसपर ध्यान दो। महेश भट्ट ने कहा अपने काम पर फोकस करो और मेहनत करो। महेश भट्ट की इस सलाह पर ही इमरान हाशमी चले। वहीं, महेश भट्ट की सलाह को एक्टर आज भी याद रखे हुए हैं। एक्टर ने आगे कहा कि दुनिया काफी अजीब है आपका दर्द हर कोई समझेगा पर कोई-कोई होता है जो आपको सही रास्ता दिखाता है।


यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने बॉलीवुड को गंभीर बीमारी से बताया पीड़ित, बोले- ड्रग्स और पार्टियों से भरा है ये…



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ibhVeJO

Wednesday, February 21, 2024

Emraan Hashmi ने बॉलीवुड को इस गंभीर बीमारी से बताया पीड़ित, बोले- ड्रग्स और पार्टियों से भरा है सब…

Emraan Hashmi On Bollywood: बॉलीवुड एक्टर और 'टाइगर 3' के विलेन रहे इमरान हाशमी ने बॉलीवुड के काले राज खोले हैं। एक्टर ने बताया कि पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो बॉलीवुड "विपरीत नकारात्मक धारणा" (Opposite Negative Perception) का शिकार रहा है और इसे खराब यहां काम करने वालों ने ही किया है, इसकी झूठी तस्वीरें दर्शकों को दिखाई हैं।

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड को बताया खराब (Emraan Hashmi On Bollywood)


इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) बोले, "मैं नहीं जानता पर बॉलीवुड पिछले तीन सालों से काफी खराब स्थिति की तरफ चला गया है। जो भी चीजे हमारे समाज के लिए गलत है वह सब बॉलीवुड में होता है। चाहे वह ड्रग्स पार्टी हो या वाइल्ड पार्टी हर चीज बॉलीवुड में देखने को मिलती है।"
"हिंदी फिल्म इंडस्ट्र को कुछ सालों से सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। इसे सभी ने सड़ी-गली चीजों देने वाली एक जगह बना दिया है। बॉलीवुड को इंटरनेट पर खराब समझ और सोच का सामना भी करना पड़ता रहा है।

यह भी पढ़ें: Fighter की 28वें दिन भी नहीं रुकी आंधी, बुधवार को कलेक्शन हुआ सुनामी

इमरान हाशमी ने आगे कहा, हर फिल्म इंडस्ट्री में "कुछ बुरे लोग" होते हैं जो इसे बदनाम करते हैं खराब करते हैं लेकिन किसी ने और कई इंडस्ट्री के बारे में ऐसा कभी नहीं सुना होगा। बॉलीवुड अब लोगों के लिए एक आसान टारगेन बन चुका है। इसके बारे में गलत चीजे सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं। साथ ही एक्टर ने कहा कि यहां नेपोटिज्म भी काफी है जिसकी वजह से बाहर के लोगों का टेलेंट कैमरे पर नहीं आ पाता। कई लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर वो हर चीज होती है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री को चाहिए पर वह आगे नहीं आ पाते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/09HYUZX

Patrika Explainer: MSME को पेमेंट के नए नियम, कारोबारियों में घबड़ाहट, कैंसिल करवा रहे पंजीकरण

 

एमएसएमई के हितों की रक्षा के लिए सरकार की ओर से लाए गए नए भुगतान नियमों ने बाजार के छोटे कारोबारियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्थिति यह है कि कई छोटे कारोबारी खुद एमएसएमई रजिस्ट्रेशन को ही कैंसल कर रहे हैं।

क्या हैं नए नियम ?

असेसमेंट ईयर 2024- 25 के लिए नए पेमेंट नियमों के मुताबिक 50 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाले एमएसएमई से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के 45 दिनों के अंदर पेमेंट को सेटल करना होगा। इसके अलावा पेंडिंग पेमेंट के भुगतान का काम भी 31 मार्च, 2024 तक किया जाना चाहिए। अगर खरीदार नई पेमेंट टाइमलाइन का पालन नहीं करते हैं, तो एमएसएमई को किए जाने वाले बकाया भुगतान को टैक्स योग्य इनकम माना जाएगा।

 

msmes.jpg



क्यों है विरोध ?

‘फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन्स ऑफ महाराष्ट्र' (फेम) के प्रेजिडेंट जीतेंद्र शाह कहते हैं कि नए पेमेंट रुल्स में लघु उद्योग टिक ही नहीं सकेंगे। ऐसे में सेल्फ डिक्लेरेशन के तहत ही खुद अलग हो रहे हैं। कई बायर्स ने 31 मार्च को देखते हुए माल वापस करना शुरू कर दिया है।

क्या है चिंता?

मेटल कारोबारियों ने बताया कि नए नियम ने चिंता बढ़ा दी है और एमएसएमई को दिए गए ऑर्डर कैंसल करने की नौबत आ गई है। बाजार में डर का माहौल है।

 

logo.jpg

 

क्या रजिस्ट्रेशन रद्द करवाना सही है?

जानकारों का कहना है एमएसएमई को समय पर पेमेंट मिले और उसकी वर्किंग कैपिटल की रिक्वायरमेंट पूरी हो सके, इसके लिए इसे कंपनी एक्ट में डाला गया है। यह प्रोविजन तो पहले से है, लेकिन इसकी रिपोर्टिंग नहीं हो रही थी, इसलिए इसे इनकम टैक्स के दायरे में डाला गया है। इससे कारोबारियो में अफरा-तफरी मच गई। पेमेंट में देरी होने पर 3 गुना इंटरेस्ट देने के अलावा इनकम में जुड़ने की बात सामने आई तो बैचनी पैदा हो गई । अगर पमेंट में डिले हुआ तो 31 मार्च को आउटस्टेंडिंग खर्चे में क्लैम नहीं मिलेगा। जब तक पेमेंट नहीं होगा, यह इनकम में ऐड रहेगा और पेमेंट होने पर अगले साल डिडक्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: CRI की रिपोर्ट में खुलासा: रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत हुआ मालामाल, जानें कैसे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZtcmeIJ

OTT Release:ओटीटी पर होगी The Indrani Mukerjea Story रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज

The Indrani Mukerjea Story OTT Release: दर्शक सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी (OTT) पर भी फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठाते हैं। आजकल दर्शक घर बैठे ही फिल्में -सीरीज देख एंटरटेनमेंट (Entertainment) करना चाहते हैं, ऐसे में वे ओटीटी का रुख करते हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रूथ' लेकर आ रहा है। क्राइम और सस्पेंस के शौकीन के लिए एक रियल लाइफ मर्डर केस की डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही है।

'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' इस दिन होगी रिलीज (The Indrani Mukerjea Story Release Date)


डॉक्यु-सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी की रिलीज को लेकर चर्चा की जाए तो 23 फरवरी को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: रोमांस देखना नहीं है पसंद, तो देखें थ्रिलर-मिस्ट्री से भरपूर ओटीटी पर ये 5 सीरीज



OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' के बारे में (About The Indrani Mukerjea Story)


'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित है और इसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों की कहानी शामिल होगी। यह सीरीज शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की कहानी बताएगी।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j5hR6E4

Tuesday, February 20, 2024

Deepal Shaw Birthday: सनी लियोनी से पहले ये एक्ट्रेस थी बॉलीवुड की 'बेबी डॉल',बोल्ड- हॉट अंदाज के लाखों थे दीवाने

Deepal Shaw Birthday: सनी लियोनी को बॉलीवुड में कई लोग बेबी डॉल के नाम से जानते हैं। सनी से पहले इस एक्ट्रेस को बॉलिवुड का बेबी डॉल कहा जाता था। आज यानी 21 फरवरी को ये एक्ट्रेस अपना बर्थडे मना रही हैं। इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस का जन्म 21 फरवरी,1986 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। एक्ट्रेस ने 2004 में मिस इंडिया (Miss India) ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट किया था। एक्ट्रेस फाइनल राउंड तक वह पहुंची थीं। उनके माता-पिता बचपन से ही उन्हें गाने के लिए किया है। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी शौक है।

बॉलीवुड की असली 'बेबी डॉल'


हम बात कर रहे हैं 2000 के समय की फेमस एक्ट्रेस दीपल शॉ (Deepal Shaw) की। दीपल शॉ आज यानी 21 फरवरी को अपना 38वां जन्मदिन मन रही हैं। सनी लियोनी से पहले दीपल शॉ (Deepal Shaw) को बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' माना जाता था। 2004 में बॉलीवुड के अंदर पुराने हिंदी गानों को रीमिक्स करके म्यूजिक एलबम बनाने का दौर चला था। उस दौरान दीपल ने 'कभी आर कभी पार' गाने पर अपने हॉट एंड बोल्ड डांस से सभी को दीवाना बना दिया था। उनका यह गाना काफी हिट हुआ था। उनकी इस म्यूजिक एलबम का नाम 'बेबी डॉल' था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था और इस एलबम के बाद से लोग उन्हें 'बेबी डॉल' के नाम से जानने लगे।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, TV इंडस्ट्री में छाया मातम

दीपल शॉ करियर


दीपल ने फिल्म 'अ वेडनसडे' में एक मीडिया रिपोर्टर का रोल किया था। वह 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' और 'कलयुग' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। दीपल शॉ ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी। भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हों, मगर वह अभी भी मॉडलिंग और विज्ञापन के नजर आती हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/S2VdIwg

प्यार में मिला है धोखा! समझिए दिल टूटने के बाद के हालात, बिक्कू सिंह का गाना ‘बदनाम’ रिलीज

शिवकुमार बिक्कू ने अपना नया गाना 'जेएमएफ' भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस म्‍यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू भयानक गम में डूबे दिखाई दे रहे हैं। इस नए गाने में शिवकुमार के साथ रेनू कश्यप भी नजर आ रही हैं।


क्या है ‘बदनाम’ गाना
गाना बदनाम एक सैड सांग है जिसमें बिक्कू ऑनस्क्रीन दुखी दिखाई देते हैं। इस गाने के साथ-साथ इसका म्यूजिक वीडियो भी दिल छू लेने वाला है। इसी कारण इसे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है। उनका यह गाना अनुपम यादव से प्यार में मिले धोखे की बानगी है। इस भोजपुरी गाने में भयानक दर्द है, जिसके भाव बिक्कू ने बखूबी बयान किए हैं।


दिल टूटने के बाद…
गाने के बारे में बात करते हुए शिवकुमार बिक्कू कहते हैं कि दिल टूटने के बाद की जो हालत होती है, उसमें इंसान कहीं का नहीं रह जाता। गाने के साथ उन्‍होंने दुख के इस इमोशन को दुनिया के जबरदस्त तरीके से पेश किया है।

यह भी पढ़ें: ना रवि किशन ना मनोज तिवारी, भोजपुरी सिनेमा के इस एक्टर के नाम है गर्दा उड़ा देने वाला रिकॉर्ड


शिवकुमार ने कहा, ‘'मुझे लगता है कि यह गाना प्यार में धोखा खा चुके हर इंसान को पसंद आएगा। इस गाने के लिरिक्स और संगीत दोनों बेहतरीन हैं, जो गाने की थीम और इसके इमोशन को सपोर्ट करते हैं। मेरे लिए यह गाना बेहद खास है। मैं इस गाने के लिए जेएमएफ भोजपुरी का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं, जिन्‍होंने मुझे जबरदस्‍त तरीके से सपोर्ट किया है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lYeNjzy

Monday, February 19, 2024

इन Top 5 फिल्म-वेब सीरीज को ना करें मिस, OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

OTT New Release: आज हम आपको बताने वाले हैं वो 5 मूवीज-वेब सीरीज जो इस हफ्ते की मस्ट वाच होने वाली हैं। अगर आप इस हफ्ते फ्री हैं और बिंज वाचिंग करना चाहते हैं तो जानिए इन 5 कंटेंट्स के बारे में।

डंकी (Dunki)


अगर आपने डंकी थियेटर नें नहीं देखी तो चिंता की कोई बात नहीं आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जी हां ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी एक अनाउंसमेंट उनके ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई है

सालार (Salaar)

ओटीटी पर प्रभास की सालार की हिंदी रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। 16 फरवरी 2024 को इस मूवी को ओटीटी पर हिंदी भाषा में डाल दिया गया है। इससे पहले केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth)


एम. पद्मकुमार की नई मूवी क्वीन एलिजाबेथ अब ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध है। 14 फरवरी से ही यह रोमांटिक कॉमेडी लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जा रही है। अगर ये मूवी आपसे सिनेमाघर में मिस हो गई है तो आप इसे जी5 पर देख सकते हैं। ये मूवी एंटरटेनमेंट के अच्छे पैकेज के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: ‘ओपनेहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, दीपिका के लुक ने मचाया धमाल

सबा नयागन (Saba Nayagan)


'सबा नायगन' एक खुशमिजाज इंसान सबा और उसके बड़े होने की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी की स्टोरी सबा की दोस्ती और प्यार की घटनाओं को दिखाती है। मूवी में अशोक सेलवन, मेघा आकाश, कार्तिका मुरलीधरन और चांदनी चौधरी, मयिलसामी, माइकल थंगादुराई, उडुमलाई रवि, अरुण कुमार और जयसीलन शिवराम भी मैं रोल में हैं। मूवी 14 फरवरी, 2024 को वैलेंटाइन डे के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। आप इसे अभी भी देख सकते हैं। ये मूवी एक मस्ट वाच मूवी है।

लव स्टोरियां (Love Storiyaan)


करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनीं वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इसमें कुछ आम लोगों की खूबसूरत लव स्टोरीज दिखाई गई हैं। ये लव स्टोरीज कहीं न कहीं आपको इंस्पायर करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D2cFT4e

Jackky Bhagnani रकुल को देंगे दिल छू लेने वाला सरप्राइज, कपल की शादी बनेगी यादगार

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में 21 फरवरी में बंध जाएंगे। इससे पहले जैकी ने अपनी होने वाली पत्नी रकुल को एक शानदार गिफ्ट दिया है। ये सरप्राइज बेहद रोमांटिक है।

जैकी देंगे रकुल को ये सरप्राइज (Jackky Bhagnani And Rakul Preet Singh Wedding)


रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिस होने कई बॉलीवुड स्टार्स गोवा पहुंच गए हैं। ऐसे में बॉम्बे टाइम्स ने बताया कि अब जैकी रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को एक हैप्पी सॉन्ग के साथ सरप्राइज देंगे। ये दोनों कपल की लव स्टोरी का एक गाना होगा।

यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की गोवा से पहली तस्वीर आई सामने

इस गाने से पता चलेगी दोनों की लव स्टोरी (Jackky Bhagnani And Rakul Preet Singh)


“जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने रकुल के लिए एक सॉन्ग चुना है जो दोनों की लव स्टोरी को बताएगा। इस पूरे कॉन्सेप्ट को शादी को महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है। जैकी रकुल को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो एक्ट्रेस को हमेशा याद रहे। ऐसे में जैकी सॉन्ग के जरिए रकुल और अपनी लव स्टोरी की शुरूआत से लेकर शादी तक इस गाने से यादगार बनाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qlG8kaT

Sunday, February 18, 2024

TBMAUJ Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म ने छापे ताबड़तोड़ नोट, 10वें दिन की कमाई में आया भयंकर उछाल

TBMAUJ Box Office Day 10: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी कमाई की है। फिल्म हाफ सेंचुरी मारने के बाद 100 करोड़ की ओर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया है जानिए इस बारे में।

10वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई (TBMAUJ Box Office Collection Day 10)


बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जो कि अच्छा कलेक्शन है। वहीं इसके चलते कमाई 58.20 करोड़ तक आंकड़ा जा पहुंचा है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है। बजट की बात करें तो यह 75 करोड़ बताया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:सपना चौधरी ने नए गाने पर जमकर लगाए ठुमके, ताबड़तोड़ मिल रहे व्यूज




Bollywood News: यहां पढ़ें बॉलीवुड की ताजा खबरें

फिल्म के बारे में (About Film TBMAUJ)


नई प्रेम कहानी के साथ-साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी भी फ्रेश है। दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री ने वाकई फैंस के दिलों को छुआ है। अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी और अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZsAniBy

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते हैं तो हो जाइए सावधान! जानिए RBI ने Bitcoin को क्यों बताया खतरा

cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए ये खबर बड़ा झटका दे सकती है। अगर आप भी क्रिप्टो में पैसा लगाते हैं, तो हो जाइए सावधान, क्योंकि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) ने एकबार फिर इस टॉपिक पर अपना पक्ष रखा है। RBI के कार्यकारी निदेशक पी वासुदेवन ने कहना है कि क्रिप्टो करेंसी को मुद्रा (Money) नहीं माना जा सकता, क्योंकि इनका कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं होता है। वासुदेवन ने भारतीय प्रबंध संस्थान-कोझिकोड में आयोजित एक परिचर्चा में कहा कि क्रिप्टो मुद्राओं को ‘मुद्रा’ नहीं कहा जा सकता क्योंकि उनका कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है।

‘Cryptocurrency से सभी देशों की आर्थिक स्थिरता को गंभीर खतरा’


बता दें कि वर्तमान में बिटकॉइन (Bitcoin) को भारत में कोई कानूनी समर्थन नहीं है। साथ ही निवेशकों को इसमें कारोबार (Business) से अर्जित आय पर कर देना पड़ता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm payment bank) के खिलाफ कार्रवाई और कुछ अंतरराष्ट्रीय कार्ड प्रदाताओं पर लगाए गए प्रतिबंधों पर वासुदेवन ने कहा कि स्व-नियमन वित्त-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बेहतर सुरक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि आखिरकार निर्णय सरकार को यह लेना होगा कि क्रिप्टो मुद्राओं से किस तरह डील की जाए। आरबीआई (RBI) ने बिटकॉइन (bitcoin) जैसी नए जमाने की क्रिप्टो मुद्राओं को लेकर आलोचनात्मक रुख अपनाया है। RBI का कहना है कि ये मुद्राएं वित्तीय प्रणालियों के लिए प्रणालीगत जोखिम पैदा कर सकती हैं।
इससे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) भी कह चुके हैं कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत ही जोखिम भरा है। साथ ही उनका कहना है कि क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर रिजर्व बैंक (RBI) का स्‍टैंड नहीं बदलेगा।बता दें कि पिछले साल भी गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि क्रिप्‍टो संपत्तियों पर आरबीआई (RBI) प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। RBI ने क्रिप्‍टोकरेंसी से सभी देशों की आर्थिक स्थिरता को गंभीर खतरा बताया है।
ये भी पढ़ें: LIC को आयकर विभाग से 21,740 करोड़ रुपये का मिला रिफंड, ₹3,700 करोड़ मिलना और बाकी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q2n7bdO

BAFTA Film Awards 2024: ‘ओपनेहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, दीपिका के लुक ने मचाया धमाल

BAFTA Film Awards 2024: लंदन में हुए बाफ्टा अवॉर्ड्स (BAFTA Awards) में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' नॉमिनेशंस की लिस्ट में सबसे आगे है। इसे सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। स्कॉटिश अभिनेता डेविड टेनेंट ने पहली बार समारोह को होस्ट किया। आइये आपको बताते हैं किस मूवी ने क्या कमाल किया है।

‘बाफ्टा’ ने रविवार को अपने एनुअल अवार्ड्स की मेजबानी की। कई बड़े सितारों ने रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस अवार्ड शो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। चलिए आपको बताते हैं विनर्स की खास-खास लिस्ट।

यह भी पढ़ें: Rajasthani Short Film ‘1869’: नदियां, तालाब और अमरुद का बागीचा…, अकाल के वक्त की स्टोरी देख सिहर जाएंगे

यहां देखें विनर्स लिस्ट

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस

लीडिंग एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर

मेकअप एंड हेयर- पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन

कॉस्ट्यूम डिज़ाइन- पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन

सिनेमैटोग्राफी- ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा

एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाजाकी, तोशियो सुजुकी

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस

ओरिजनल स्क्रीनप्ले- एंनाटॉमी ऑफ ए फाल, जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बाफ्टा के लिए जो साड़ी चुनी, उसे पहनकर तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। पोस्ट में दीपिका एकदम स्टनिंग लग रही थीं।

bafta_film_awards_2024_news.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ASQaFUI

Saturday, February 17, 2024

TBMAUJ Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर हुई शाहिद के फिल्म की चांदी, हाफ-सेंचुरी पूरी, क्या हो पाएगी हिट?

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: 9 फ़रवरी को एक साथ कई मूवीज रिलीज हुईं जिनमे से लवर, लाल सलाम, ईगल और TBMAUJ शामिल हैं। इस सब मूवीज को पीछे करते हुए सबसे अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है शाहिद कपूर कृति सेनन स्टारर TMBMAUJ ने।

शाहिद कपूर की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मूवी नौ दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में पैर टिकाकर लगातार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है। वहीं फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। मूवी की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: Gullak 4 वेब सीरीज मेकर्स के सामने आई आफत, शूटिंग के वक्त गलती पड़ी भारी, जानें कारण

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने नौवें दिन अच्छा कलेक्शन किया है। वीकेंड का फायदा मूवी को मिला और मूवी ने हाफ-सेंचुरी लगा दी। नौवें दिन 4.75 करोड़ की कमाई करने के साथ मूवी ने भारत भर में 51.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 81 करोड़ के पार हो गया है। मूवी के बजट की बात करें तो TBMAUJ का टोटल बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है, जिसे फिल्म ने क्रॉस कर लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xsjfK61

अमेरिका में इंटरनेट सनसनी बना लोकप्रिय चिकन सैंडविच, अब दिल्ली-NCR को बनाएगा दीवाना

लजीज खाना हर एक व्यक्ति को पसंद होता है। यदि आप वैश्विक पाक व्यंजनों का पता लगाने के लिए उत्सुक हैं, तो पोपीज़® (Popeyes®) के साथ अपनी लालसा को संतुष्ट करने के लिए तैयार रहें। बता दें कि लुइसियाना, यूएसए(USA) से शुरू हुआ एक प्रतिष्ठित फ्राइड चिकन ब्रांड (fried chicken) अब दिल्ली-एनसीआर ((Delhi-NCR) में अपनी पहचान बनाने को तैयार है। Popeyes अपने विशिष्ट काजुन-स्वाद वाले चिकन के साथ अच्छा टेस्ट देने का वादा करता है। इसमें शाकाहारियों के लिए भी एक मेन्यू शामिल है।

ये है Popeyes® की कहानी

1972 में स्थापित, Popeyes ने अपने प्रामाणिक स्वादों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। इसका प्रसिद्ध चिकन सैंडविच (Chicken Sandwich), जिसने 2019 में अमेरिका (USA) में इंटरनेट (Internet) पर तहलका मचा दिया, इसकी लोकप्रियता का सिर्फ एक उदाहरण है। Popeyes के सभी चिकन व्यंजन ताज़ा प्राप्त, एंटीबायोटिक मुक्त और MSG-मुक्त हैं। बोल्ड फ्लेवर वाले फ्राइड चिकन के साथ, पोपीज़ के मेनू में द हॉट एंड मेसी रेंज भी शामिल है, जो भारतीय मेहमानों के बीच पसंदीदा (Favourite food) बन गया है। इस रेंज में अद्वितीय स्मोकी मिर्च और मीठी मिर्च के स्वाद में तला हुआ चिकन शामिल है। मेनू में चावल के कटोरे और रैप्स जैसे भोजन विकल्प भी शामिल हैं। काजुन वेज बर्गर (Burger) जैसे व्यंजन, शाकाहारी मेहमानों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए शाकाहारी व्यंजनों में काजुन का स्वाद लाते हैं।

popeyes famous chicken sandwich

ऐसे तैयार की जाती है टेस्टी डिश

पोपीज़® की यात्रा काजुन पाक परंपराओं में निहित सर्वोत्तम-तला हुआ चिकन परोसने के दृष्टिकोण से शुरू हुई। पोपीज़® ( Popeyes) के रसदार और कुरकुरे तले हुए चिकन (Chicken) के पीछे का रहस्य इसकी सावधानीपूर्वक तैयारी में निहित है। चिकन को स्थानीय चिकन फार्मों से ताज़ा प्राप्त किया जाता है, और स्वाद बढ़ाने के लिए 12 घंटे से अधिक समय तक मैरीनेट किया जाता है। फिर इसे रसदार और कुरकुरा तला हुआ चिकन देने के लिए रेस्तरां में हाथ से पकाया जाता है और ब्रेड किया जाता है जो अंतिम काटने तक स्वादिष्ट(Tasty) बना रहता है। तो, Popeyes® के साथ यात्रा शुरू करें और लुइसियाना (Louisiana) की पाक विरासत का स्वाद चखें और स्टोर में भोजन का एक यादगार अनुभव लें।


ये भी पढ़ें: Paytm ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, व्यापारियों का भुगतान करने में अब नहीं होगी परेशानी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fdxVkHF

Poonam Pandey ने Instagram पर फिर किया चौंकाने वाला पोस्ट, फैंस हुए आगबबूला

Poonam Pandey Instagram latest Post: बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर देर शाम शनिवार को एक नया पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें नए खुलासे को लेकर बात की गई है। ऐसे में नेटीजेंस को समझ नहीं आ रहा है कि पूनम अब आगे क्या करने वाली हैं? कुछ लोगों ने पूनम के इस नए पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइए बताते हैं पूनम ने आखिर पोस्ट में ऐसा क्या लिखा जिससे फैंस नाराज हो गए हैं।

poonam_pandey_new_post.jpg

सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी: पूनम पांडे

ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर पूनम ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, “सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.” अब लोगों को यही बात नहीं समझ आ रही कि पूनम कौन सी सच्चाई की बात कर रही हैं। उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अब बोलेगी मैं सच में मर चुकी हूँ’ दूसरे ने लिखा, ‘और भी कुछ बोलना बचा है क्या?’ तीसरे ने लिखा, ‘पूनम अब तुम्हें मरना ही होगा. हम श्रद्धांजलि वापस नहीं ले सकते’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अब कौन सा प्रैंक कर रही हो डर लग रहा है. पूनम पांडे स्टंट गर्ल.’

ये भी पढ़ें: उर्फी स्टाइल में दिखीं जरीन खान, बेढंगी पहनावे को लेकर हो रही है ‘थू थू’, देखें वीडियो

पूनम कर रही हैं 'पब्लिसिटी स्टंट': टीवी स्टार्स

दरअसल पूनम पांडे की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर 2 फ़रवरी के एक पोस्ट में कहा गया, कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत गई हैं। ऐसे में यह खबर सबके लिए शॉकिंग थी। लेकिन जब पूनम ने सामने आकर खुलासा किया की वह जिंदा हैं। उन्होंने ये सब जागरूकता फैलाने के लिए किया था। जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई। कई बड़े टीवी स्टार्स ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। ऐसे में पूनम को लेकर एक बार फिर अफवाहों गर्म है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8Yk3beC

Friday, February 16, 2024

रजनीकांत की 'पेट्टा' में काम कर शर्मिंदगी महसूस करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानें क्या बताया कारण

Nawazuddin Siddiqui News: साधारण से दिखने वाले बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग का हर कोई मुरीद है। वह जो भी किरदार निभाते हैं उसमें खुदको ढाल लेते हैं। फिर भी उन्हें अपनी ही एक फिल्म 'पेट्टा' (Petta) में अपना बेस्ट काम न देने पाने का अफसोस है। जिसके बारे में एक्टर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बात-चीत की।


'पेट्टा' फिल्म के बारे में (About Petta Film)


साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पेट्टा' से नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने तमिल फिल्मों (Tamil Film) में डेब्यू किया था। जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी अहम भूमिका में थे। रजनीकांत के साथ काम करने के बावजूद आखिर नवाजुद्दीन को इस फिल्म को लेकर इतना अफसोस क्यों है, आइए जानते हैं।


यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का


यहां पढ़ें: बॉलीवुड से जुड़ी खबरें

'पेट्टा' पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui spoke on Petta)


एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “जब मैं रजनी सर के साथ पेट्टा की शूटिंग से वापस आया, तो मैं गिल्ट में था। कि मैं किसी ऐसी चीज के लिए पैसे ले रहा हूं जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। ऐसा लगा जैसे मैं धोखा दे रहा हूं। क्योंकि मैं सिर्फ इशारों के अकॉर्डिंग लिप-सिंक कर रहा था। मैं बहुत सारे शब्द समझ नहीं पा रहा था, लेकिन मैं यह कर रहा था। अगर यह कारगर भी हो जाए तो भी आपको बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। और अगर आपको इसके लिए भुगतान मिलता है, तो आप खुद से पूछते हैं, 'क्या मैं धोखाधड़ी कर रहा हूं?'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RMrjKEn

Air India को DGCA का नोटिस, एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की कमी के चलते बुजुर्ग की हुई थी मौत

DGCA notice to Air India: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को एक 80 वर्षीय यात्री की मौत के बाद एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। व्हीलचेयर की कमी के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर पैदल चलने से एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय बाबू पटेल और उनकी पत्नी, 76 वर्षीय नर्मदाबेन पटेल ने न्यूयॉर्क से एयर इंडिया की AI-116 उड़ान से उतरने पर सहायता के लिए व्हीलचेयर का अनुरोध किया था। शुक्रवार को एक बयान में, एयर इंडिया ने कहा कि उसने व्हीलचेयर की कमी के कारण पति से इंतजार करने का अनुरोध किया था, लेकिन उसने अपनी पत्नी के साथ बिना सहायता के चलने का फैसला किया। वह मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन प्रक्रिया के समय हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के पास गिर गए।

 

एयर इंडिया ने बचाव में दिया ये बयान

एयरलाइन ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले हमारे मेहमानों में से एक यात्री अपनी व्हीलचेयर पर सवार पत्नी के साथ आव्रजन करने के लिए जा रहा था। इसी बीच वह बीमार पड़ गया। एयरलाइन ने कहा कि बीमार होने के बाद उसकी देखभाल कर रहे हवाईअड्डे के डॉक्टर की सलाह के अनुसार यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई हवाईअड्डा परिचालक एमआईएएल के एक अधिकारी ने कहा कि व्हीलचेयर सहायता पूरी तरह से एयरलाइन द्वारा दी गई एक सेवा है।

 

डीजीसीए ने एयर इंडिया को जारी किया नोटिस


डीजीसीए ने नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रावधानों का अनुपालन न करने और विमान नियम, 1937 के उल्लंघन का हवाला देते हुए एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीएआर के पैरा 4.1.7 के अनुसार, एयरलाइंस ऐसे यात्रियों को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। प्रस्थान टर्मिनल से विमान तक और आगमन पर प्रस्थान टर्मिनल से विमान तक उनके निर्बाध यात्रा अनुभव को सुनिश्चित करना। एयर इंडिया को नोटिस का जवाब देने और नियामक आवश्यकताओं का पालन करने में अपनी विफलता के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। डीजीसीए ने सभी एयरलाइनों को एक व्यापक सलाह भी जारी की है, जिसमें उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध हों।

ये भी पढ़ें: स्पाइसजेट ने दिवालिया कैरियर Go First को खरीदने के लिए संयुक्त बोली जमा की, एयरलाइन जल्द पेश करेगी प्रस्ताव पत्र



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yS6wegD

शादी की पहली एनिवर्सरी पर स्वरा भास्कर ने शेयर की अपनी अनकही लव स्टोरी, ‘बोली- धर्म के खिलाफ…’

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कोर्ट मैरिज की सालगिरह पर पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। स्वरा ने अपने कैप्शन की शुरुआत हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एल्विस प्रेसली के गाने Can't Help Falling In Love की लाइन से की। उन्होंने लिखा, ''Wise men say, only fools rush in.” आइये आपको बताते हैं स्वरा भास्कर ने क्या कहा:

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट


'बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं...' फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन हम तीन साल पहले से दोस्त थे। यह एक ऐसा प्यार था जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद थे। हिंदू-मुसलमान ही सबसे ज्यादा था। एक बड़े शहर की लड़की, जातीय रूप से अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से और एक छोटे शहर का लड़का, जो पश्चिमी यूपी परिवार से है जो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है। मैं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हूं, वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं।

कैसे मिली थी फहाद से स्वरा?


हम दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में मिले थे और एक साथ विरोध प्रदर्शन भी किया था। धीरे-धीरे हम करीबी विश्वासपात्र बन गये। मैं फहाद के साथ सुरक्षित महसूस करती थी और हमेशा उससे मिलती थी। उन्होंने कहा कि वह फैसले के डर के बिना मुझसे किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। महीनों की रात भर की बातचीत के बाद, मैंने फहद से पूछा कि आगे क्या है। उन्होंने कहा कि भले ही हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग थे, फिर भी हम बहुत एक-दूसरे के अनुकूल थे, वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और अगर मैं उनके 'सेटल' होने के लिए 2-3 साल इंतजार कर लूं तो हम शादी कर सकते हैं।


इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि लोग क्या कहेंगे की मानसिकता से परे चला गया हूं, लेकिन मुझे चिंता हो रही थी कि परिवार, दोस्त, फिल्मी परिचित कैसे प्रतिक्रिया देंगे। फवाद मेरे अनकहे डर को पढ़ सकता था और हमने उन पर काम किया।'

यह भी पढ़ें: वॉर 2 में धमाकेदार होगा एक्शन, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर में होगी जंग

फैमिली परेशान थी हम प्यार पर कायम रहे


हमारे परिवार चिंतित थे, लेकिन हम अपने प्यार पर कायम रहे। हमारे हैरान माता-पिता ने हमारे बड़े फैसले को स्वीकार कर लिया, हालांकि झिझकते हुए और चिंता करने के बाद। जब वे हमसे मिले, तो मुझे लगता है कि उन्हें आश्वस्त महसूस हुआ। इसके बाद आज से एक साल पहले एसएमए के तहत हमारी शादी हुई थी। उचित ही, संविधान को संरक्षित करने के विरोध में शुरू हुआ रिश्ता संवैधानिक प्रावधानों के तहत संपन्न हुआ। देखिये ये वीडियो:



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ILx9gs

Thursday, February 15, 2024

Netflix New Release: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डंकी, OTT पर फरवरी में और क्या होगा नया?

OTT New Release: OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में डंकी रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ढेरों कंटेंट इस प्लेटफार्म पर लाइव होने वाले हैं। मोस्ट अवेटेड सीरीज अवतार भी रिलीज होने को तैयार है। चलिए आपको बताते हैं आपकी वॉचलिस्ट में क्या नया होने वाला है।

अवतारः द लास्ट एयरबेंडर (Avatar: The Last Airbender)

आपका फेवरेट आंग एक बार फिर महा एक्शन सीरीज 'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' में मनोरंजन के लिए वापस आ गया है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में गॉर्डन कॉर्मियर लीड रोल में हैं। ये वेब सीरीज लाइव-एक्शन रीमेक निकलोडियन के एक एनिमेटेड शो पर बेस्ड है।

अवतार होगी मस्ट वॉच
अवतार का टीजर देखकर ये क्लियर है कि 'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' में दमदार एक्शन दिखेगा। इस सीरीज की स्टोरी में वर्ल्ड के चार नेशन सेंटर हैं जो आपस में बहुत प्यार से रहते थे। ये अवतार सभी के बीच शांति और बनाए रखते लेकिन फायरनेशन के हमले के बाद सब बदल गया। एयर नोमैड्स को खत्म कर दिया गया। फायरबेंडर्स ने दुनिया को जीतने की दिशा में कदम बढ़ाए। ये सीरीज 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली फिल्म जिसका पोस्टर आसमान में हुआ रिलीज, 42 सेकंड के वीडियो ने मचाई खलबली

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukherjee Story: Buried Truth)


अगर आप भी शीना बोरा मर्डर केस की हकीकत जानना चाहते हैं? इस घटना को करीब से समझना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज आ रही है जिसका नाम है 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ'। इस सीरीज में इंद्राणी की वो कहानी दिखाई गई है जिसमें उनपर अपनी खुद की बेटी के मर्डर का इल्जाम लगा है। अपनी ही बेटी के कत्ल के इल्जाम में मां इंद्राणी मुखर्जी को जेल की हवा खानी पड़ गई। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 23 फरवरी को आएगी।

इसके अलावां 23 फरवरी को ये वेब सीरीज भी रिलीज हो रही हैं-

MEA CULPA

Through My window: Looking at You

Formula 1: Drive to Survive S6



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XKc2GEL

Google और Amazon को एक झटके में पछाड़ा, बनी तीसरी सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी, क्या आपने सुना है इसका नाम?

पिछले कुछ दिनों से एक कंपनी काफी चर्चा में है, इसका नाम है एनवीडिया।एनवीडिया (Nvidia) ने 14 फरवरी को गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के शेयर बाजार पूंजीकरण को कुछ समय के लिए पछाड़कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। एआई एनवीडिया (AI Nvidia) के पोस्टर बॉय ने बुधवार को गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के शेयर बाजार पूंजीकरण को कुछ समय के लिए पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी बन गई। यह उछाल एनवीडिया के चिप्स की मजबूत मांग से प्रेरित था, जिसका व्यापक रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंप्यूटिंग में उपयोग किया जाता है।

ये रिकॉर्ड बना चुकी है

पिछले 12 महीनों में, कंपनी के स्टॉक में 231% की प्रभावशाली वृद्धि हुई है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है और इसका बाजार मूल्य प्रभावशाली 1.83 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसकी तुलना में अल्फाबेट का बाजार पूंजीकरण $1.82 ट्रिलियन है। इस वर्ष एनवीडिया के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने इसे एसएंडपी 500 घटकों के बीच शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है, यहां तक कि प्रसिद्ध मैग्नीफिसेंट सेवन के घटकों को भी पीछे छोड़ दिया है। अपने चौथी तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट करने से कुछ दिन पहले, एनवीडिया ने बाजार मूल्य में Amazon.com को भी पीछे छोड़ दिया और पांचवां स्थान हासिल किया। विशेष रूप से, Microsoft पहले Apple को पछाड़कर सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनी बन गई थी।

कंपनी का राजस्व तीन गुना बढ़ने की है उम्मीद

वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों का अनुमान है कि एनवीडिया का चौथी तिमाही का मुनाफ़ा 11.38 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा - जो कि पिछले वर्ष की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से 400% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी का राजस्व तीन गुना से अधिक बढ़कर 20.37 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। एलएसईजी डेटा के अनुसार, वर्तमान में यह अपने अग्रिम आय अनुमान के 33.19 गुना पर कारोबार कर रहा है, एनवीडिया का मूल्यांकन उद्योग के औसत गुणक 27.35 से अधिक है। यह उच्च गुणक बताता है कि स्टॉक ने पहले ही अपनी कमाई क्षमता का आकलन कर लिया है, जिससे आगे बढ़ने की गुंजाइश सीमित है।

बाज़ार मूल्य के हिसाब से सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनियां

इस साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल को पछाड़कर अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी। और पिछले हफ्ते, एनवीडिया ने Amazon.com के बाजार मूल्य को पार कर लिया, जिससे खुदरा दिग्गज पांचवें स्थान पर आ गया। तो, बाजार मूल्य के हिसाब से शीर्ष पांच सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल-पैरेंट अल्फाबेट, एनवीडिया और अमेज़ॅन हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्रों के खिलाफ हमलों की व्हाइट हाउस ने निंदा की, 'हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aE5cxiU

Arunoday Singh Birthday: सियासत की विरासत छोड़ बने हीरो, कुत्तों की लड़ाई के चलते पत्नी से ले लिया था तलाक

एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के जीवन की कहानी किसी मूवी की स्टोरी से कम नहीं है। उनका बॉलीवुड (Bollywood) में आना और उनकी पर्सनल लाइफ में हुई घटनाएं एकदम फिल्मी स्टाइल में घटित हुई हैं। 16 फरवरी को उनका जन्मदिन (Arunoday Singh Birthday) है। आइए जानते हैं कि कैसे एक सियासी घराने का लड़का बॉलीवुड में एक्टर बना?

 

siyasat.jpg

सियासी विरासत को ठुकरा अपनाई अलग राह



अरुणोदय सिंह का जन्म 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश में हुआ। अरुणोदय ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के घर में जन्म लिया। अभिनेता के दादा अर्जुन सिंह मध्यप्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे हैं और 5 बार केंद्रीय मंत्री, साथ ही 1 राज्य के राज्यपाल का पद भी संभाला। वहीं एक्टर के पिता 5 बार के विधायक भी रहें। जाहिर सी बात है राजनीति और सियासत उन्हें विरासत में मिली। लेकिन अरुणोदय इन सबसे अलग कुछ करना चाहते थे। उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने की सोची और बॉलीवुड की ओर अपना रुख कर लिया। बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के दम पर उन्होंने एक अलग पहचान हासिल की।

‘हीरो’ और ‘विलेन’ दोनों ही किरदारों में बैठे फिट



दमदार बॉडी, 6 फीट 4 इंच हाइट और खूबसूरत चेहरा उनकी पर्सनालिटी को बेहद आकर्षक बनाते हैं लेकिन इसके बावजूद वो हीरो और विलेन दोनों ही किरदारों में फिट बैठते हैं। साल 2009 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद साल 2010 में 'मिर्च', 2011 में 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2012 में आई फिल्म 'जिस्म-2' से अरुणोदय सिंह काफी लाइमलाइट में आ गए। इनके किरदार और एक्टिंग को काफी सराहा गया। साल 2014 में आई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में ये विलेन की भूमिका में नजर आएं। इस मूवी में अपने किरदार और अभिनय के दम पर इन्होंने वरुण धवन को कड़ी टक्कर दी। वहीं साल 2016 में आई फिल्म 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम' में अरुणोदय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाते हुए गजब का काम किया। जिसके बाद उनकी गिनती अच्छे एक्टर्स में होने लगी।

अरुणोदय ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में भी अहम रोल निभाया। लेकिन 2018 में आई वेब सीरीज ‘अपहरण’ से इन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया। उनकी एक्टिंग स्किल्स को काफी सराहा गया। वहीं ऑडियंस का भी खूब प्यार मिला।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने की मदद तो 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोड्यूसर ने लगा दी थी डांट, दिलचस्प है ये किस्सा


 

dog.jpg

कुत्ते की लड़ाई के चलते पत्नी से लिया तलाक


फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने वालों की लाइफ में फिल्मी ड्रामा ना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इसी तरह अरुणोदय के साथ भी हुआ। अरुणोदय सिंह का कनाडियन मूल की ली एल्टन से विवाह जितने शानदार तरीके से हुआ था, दोनों का तलाक भी उतने ही नाटकीय ढंग से हुआ। अरुणोदय और ली एल्टन के कुत्ते हर दिन लड़ते रहते। इस पर दोनो में बहस होने लगी। अंत में परेशान होकर अरुणोदय ने ली के पास जाना ही छोड़ दिया। ली जब कनाडा चली गईं तो अरुणोदय ने उनसे तलाक ले लिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iPLBT32

Wednesday, February 14, 2024

खुशखबरी! शाहरुख़ ख़ान की 'डंकी' का बजा OTT पर डंका, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म

बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे पर सरप्राइज देकर उनका दिल जीत लिया। करीब दो महीने पहले थिएटर में रिलीज उनकी फिल्म 'डंकी' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ कई बॉलीवुड सितारे हैं।

'डंकी' इस समय हुई रिलीज (Dunki OTT Release Time)
वैलेंटाइन डे यानी की 15 फरवरी की रात 12 बजे नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट की, जिसमें शाहरुख खान की मूवी 'डंकी' के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की खबर दी। इसमें लिखा है, 'अपना सामान पैक करें! दुनियाभर में 'डंकी' के बाद अब शाहरुख खान घर आ रहे हैं। 'डंकी' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।'


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की को-एक्टर को देख छूटे पसीने, टीवी से फिल्मों तक के सफर में बदली हुलिया



डंकी स्टारकास्ट (Dunki Starcast)
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को अद्भुत अभिनय से भरपूर इसके प्यारे कथानक के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार हैं।


यह भी पढ़ें: 16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DOTYvNs