Wednesday, January 31, 2024

सस्पेंस और रोमांच से भरपूर देखें ये फिल्में नहीं तो होगा पछतावा, जानें ओटीटी पर कहां हो रही हैं स्ट्रीम

OTT Release: सिनेमा की तरह लोग अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं हर दर्शक की फिल्म को लेकर अपनी अलग पसंद होती है। कोई रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करता हैं तो किसी को एक्शन, थ्रिलर या सस्पेंस से भरी फिल्में पसंद आती है। ऐसे में देखें ये लिस्ट जिसमें हम आपको हॉलीवुड और बॉलीवुड की सबसे खतरनाक सस्पेंस फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे खाली समय में आप जरूर देखना।

बदला
'बदला' सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म है। जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में आपको इतना सस्पेंस देखने को मिलेगा की आपका सर चकरा जाएगा। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

रात अकेली है
साल 2020 में आई फिल्म 'रात अकेली है' में नसीरुद्दीन शाह और राधिका आप्टे मुख्य रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में आखिर तक आपको समझ ही नहीं आएगा कौन क्या कर रहा है और ये फिल्म आपको पूरे टाइम बांधे रखेगी साथ ही करेगी फुल एंटरटेन। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इत्तेफाक
साल 2017 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' को शुरू से अंत तक आपके लिए समझना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

नाइव्स आउट
साल 2019 में आई फिल्म 'एक मर्डर मिस्ट्री' फिल्म है जिसमें सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

एलोना होम्स
साल 2020 में आई फिल्म एलोना होम्स नेटफ्लिक्स की बेस्ट सस्पेंस वाली फिल्म है। इस फिल्म को एक बार आपको जरूर देखना चाहिए जो आपको हैरान कर देगी।


यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर बने 'कबीर सिंह' से कबीरा भाभी, डाला घूंघट, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए फैंस

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/A85jvsV

67 साल के हुए जैकी श्रॉफ, एक्टर ना होते तो कर रहे होते ये काम

बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसे एक्टर आए जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में सालों राज किया। इनमें से कुछ स्टार्स ऐसे भी थे जिन्होंने अपना बचपन बेहद गरीबी में गुजारा है। इस तस्वीर में दिख रहा ये एक्टर उनमें से एक है जो कभी चॉल में रहता था और सिगरेट बेचकर अपनी फैमिली का गुजारा करता था।

चॉल में रहता था परिवार
लग्जरी लाइफ जीने वाले जैकी श्रॉफ कभी मुंबई में एक कमरे की चॉल में रहा करते थे। एक तरफ जहां पिता ज्योतिष थे तो मां घरों में बर्तन धोने और बाद में साडियां बेचने का काम करती थी। इस दौरान जैकी महज 10 साल के थे।

भाई की मौत के बाद हाथ में ली जिम्मेदारी
जैकी पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब नौकरी करने वाले उनकी भाई की मौत जैकी की आंखों के सामने समुद्र में डूबने से हो गई। 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद जैकी ने पढ़ाई छोड़ी और मां की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया। पोस्टर चिपकाने, मूंगफली बेचने से लेकर सिगरेट तक बेचने का काम किया जिससे घर का खर्च चल सके।
बस स्टॉप पर बदली किस्मत
जग्गू दादा की किस्मत तब बदली जब वो एक बस स्टॉप पर खड़े थे और एक ऐड एजेंसी के शख्स की नजर उनपर पड़ गई। पहले ही फोटोशूट के जैकी श्रॉफ को 7 हजार रुपए मिले और इसके बाद जैकी ने इसे ही अपना करियर बनाने की ठान ली। इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में ऐसी एंट्री ली कि आज भी बी-टाउन में उनका जलवा बरकरार है।


‘हीरो’ ने बी-टाउन में बनाया स्टार
जैकी को तगड़ा फेम मिला जब उन्हें सुभाई घई की फिल्म ‘हीरो’ में रोल करने को मिला। फिल्म में उनकी एक्टिंग और चार्मिग स्टाइल को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दिल जीत लेगी जैकी श्रॉफ की लवस्टोरी
जैकी श्रॉफ की पत्नी का नाम आयशा श्रॉफ है और दोनों के दो बच्चे टाइगर और कृष्णा हैं। जैकी की लव स्टोरी किसी रील लाइफ की दुनिया से कम नहीं है। बताया जाता है कि जब आयशा 13 साल की थी तब जैकी श्रॉफ की उनसे पहली मुलाकात हुई लेकिन उस समय जैकी किसी और के साथ रिलेशन में थे। धीरे-धीरे जैकी श्रॉफ की फीलिंग्स आयशा के लिए बढ़ने लगी और उन्होंने ब्रेकअप कर आयशा संग शादी कर ली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C03A5oH

Tuesday, January 30, 2024

‘रामायण’ के रामानंद सागर की पोती का बोल्ड डांस देख भड़के लोग, कहा- 'शर्म नहीं आती'

टीवी शो 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रामायण शो के हर कैरेक्टर ने लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है। रामानंद का नाम सुनते ही भक्ति वाले शो या रामायण की याद आती है। पर इस मामले में उनकी पोती बिल्कुल अपोजिट हैं। साक्षी चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियो को लेकर चर्चे में रहती हैं। उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। वहीं साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड लुक की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। इसी बीच साक्षी चोपड़ा का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अपने नए गाने में साक्षी चोपड़ा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं, जो लोगों को एकदम पसंद नहीं आ रहा है।

वीडियो देखने के बाद भड़के लोग
साक्षी चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'घोस्ट' सॉन्ग रिलीज किया है। इस गाने में साक्षी के डांस मूव्स की तारीफ हुई पर वो अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो गईं। साक्षी चोपड़ा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए। साक्षी चोपड़ा की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि 'शर्म आनी चाहिए'। तो इसके अलावा साक्षी चोपड़ा को लोग सही से ड्रेस पहनने की सलाह देते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, आप इतने बोल्ड कपड़े पहन कर अपने परिवार की इज्जत खराब कर रही हो।

यह भी पढ़ें:
मिर्जापुर की डिम्पी पंडित ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फैन्स बोले- ‘गुड्डू भईया को बताऊं क्या?’

2023 में हुई थीं यौन उत्पीड़न की शिकार
साक्षी चोपड़ा ने 2023 में चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था, एक शो के दौरान उन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह टाइगर-प्रिंट वाले ब्रालेट में थीं और खुलासा किया कि कैसे नेटफ्लिक्स शो के मेकर्स ने उनसे झूठे वादे किए। बाद में,उन्होंने सेक्शुअल टास्क करने को बोला था जो उन्हें पसंद नहीं आया था । साक्षी ने कहा था कि वो बोल्ड कपड़े पहन सकती हैं पर कुछ गलत नहीं कर सकती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KJfAjsL

'फाइटर' के बाद अब ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन बिखेरेंगे जलवा, जानें फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म फाइटर के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस बीच ऋतिक ने कृष की पॉपुलर फ्रैंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फैंस जादू से कैसे मिल पाएंगे।

स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। ये कहानी आसान नहीं है। चीजें अभी सही जगह पर आनी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि वो फिल्म के लिए बेहद खुश हैं लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लगने वाला है। बता दें फैंस को कृष 4 का बेसब्री से इंतजार है। इस खबर के आने के बाद उनके एक्साइटमेंट में सातवें आसमान पर है।

कृष 4 के इंतजार में फैंस
फिल्म ‘कोई मिल गया’ होने से ही लोग जादू के फैन हो गए थे। आज भी साल 2003 में आई इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं। वहीं, इसके बाद जब 2006 में 'कृष' आई तो छोटे-छोटे बच्चे सुपरहीरो बनने का सपना देखने लगे। फिर 2013 में 'कृष 3' आई जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अब इसी फ्रैंचाइजी के फैंस 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिला ड्रीमी प्रपोजल, स्विट्जरलैंड की वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CmbKeTr

Monday, January 29, 2024

7 साल बाद पाकिस्तानी स्टार्स की बॉलीवुड में एंट्री,आतिफ असलम ने 90's के रोमांटिक गाने के साथ किया कमबैक

Atif Aslam Comeback: पाकिस्तान स्टार्स पर कुछ साल पहले भारत के इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत में बैन वाली इस याचिका को खारिज कर दिया है। अब पाकिस्तानी स्टार्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर सकेगें। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम 7 साल बाद कमबैक करेंगे।


7 सालों बाद कमबैक
7 साल बाद पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, बॉलिवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर अमित कसारिया की फिल्म से कमबैक करेंगे। आतिफ असलम, अमित कसारिया की फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से वापसी कर रहे हैं।

आतिफ के सुपरहिट गाने
आतिफ असलम के काम की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2002 में ‘जल’ नाम के बैंड से अपने गाने की शुरुआत की थी। इस फिल्म का गाना ‘वो लम्हे’ खूब पसंद किया गया था। आतिफ असलम को इस गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। 2015 में आया उनका बदलापुर फिल्म का गाना ‘जीना जीना’ गाय था। साल 2008 में ‘रेस’ और ‘किस्मत’ के गाने पहली नजर और बाखुदा तुम्ही हो गाय था। साल 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने दिल दिया गल्ला को भी आतिफ ने आवाज दी थी।


यह भी पढ़ें: राम मंदिर गए आयुष्मान खुराना ने क्यों गाया ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ गाना? जानें असली सच्चाई


कई स्टार्स ने मिस किया है बॉलीवुड इंडस्ट्री

आतिफ असलम के अलावा कई और ऐसे पाकिस्तानी स्टार्स हैं जिन्होनें बॉलीवुड से में नाम कमाया है। इस इंडस्ट्री में कई स्ट्रेस आगे काम भी करने की इक्षा जताते हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी कुछ समय पहले कहा था कि ‘उन्हें इंतजार है कि हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए उनके पास किसी न किसी का बुलावा जरूर आएगा’। फवाद ने पाकिस्तान के कई सारे शोज जैसे दास्तान, जिंदगी गुलजार हैं किए हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनम कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zdX49FE

‘हनुमान’ को लगा बड़ा झटका, 18वें दिन नहीं हुई 2 करोड़ की भी कमाई

Hanu Man Box Office Collection: ‘हनु मान’ पिछले 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कारोबार कर रही है। हनुमान ने फिल्म फाइटर को पर्दे पर कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17 दिनों में 172.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था पर 18वें दिन फिल्म को झटका लगा है। चलिए जानते हैं तिसरे मंडे को फिल्म ने कितनी कमाई की है।

18वें दिन कितनी कमाई हुई?
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘हनुमान’ पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ ने 58.65 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। तीसरे दिन फिल्म को थोड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘हनु मान’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 174.45 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें:
मिर्जापुर की डिम्पी पंडित ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फैन्स बोले- ‘गुड्डू भईया को बताऊं क्या?’

200 का आंकड़ा पार कर पाएगी फिल्म?
फिल्म को पर्दे पर रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं। ‘हनु मान’ ने कुछ ही दिनों में 150 का आंकड़ा पार कर लिया था। इन दिनों ‘हनुमान’ को ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर कड़ी टक्कर दे रही है। पर सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या फिल्म 200 के आंकड़े को पार कर पाएगी या फाइटर की आंधी में गुम हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JfKnWVS

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिला ड्रीमी प्रपोजल, स्विट्जरलैंड की वादियों में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने कहा- हेल येस!

Amy Jackson Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर-म्यूजीशियन एड वेस्टविक से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी एमी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर के दी। जिनमें एड एमी को प्रपोज करते दिख रहे हैं। एड ने स्विट्जरलैंड में एक ब्रिज पर एमी को प्रपोज किया। फोटोज में एमी व्हाइट सूट में नजर आईं जबकि एड ने ग्रे जैकेट, ऑलिव ग्रीन पैंट और जूते पहने थे. पहली फोटो में एड घुटनों पर बैठे हुए दिख रहे हैं जबकि एमी हैरानी से उनकी तरफ देख रही हैं।

एक्ट्रेस को मिला ड्रीमी प्रपोजल
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई एमी जैक्सन की तस्वीरें किसी ड्रीमी प्रपोजल से कम नहीं हैं। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने स्विट्जरलैंड की वादियों में उन्हें प्रोपोज किया है। बता दें की एड ने स्विट्जरलैंड में एक ब्रिज पर एमी को प्रपोज किया। पोस्ट हुई पहली तस्वीर में एड घुटनों पर बैठे हुए दिख रहे हैं जबकि एमी हैरानी से उनकी तरफ देख रही हैं। एमी व्हाइट सूट में नजर आईं जबकि एड ने ग्रे जैकेट, ऑलिव ग्रीन पैंट और जूते पहने थे। वहीं तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हेल यस (रिंग इमोजी)।”

जल्द ‘क्रैक’ में नजर आएंगी एमी
वर्कफ्रंट पर एमी की अगली फिल्म ‘क्रैक’ है जिसमें वो विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी। एमी ने 2012 में प्रतीक बब्बर के अपोजिट ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने करियर में अब तक एमी ने ‘येवाडू’, ‘थेरी’, ‘आई’, ‘सिंग इज ब्लिंग’ और ‘रोबोट- 2.0’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।


यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘फाइटर’ का खुंखार विलेन? एक्टिंग में दीपिका-ऋतिक को भी दे गया टक्कर

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NpBUdfe

Sunday, January 28, 2024

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में छाई 'एनिमल' और '12th फेल', अपने नाम किए ये बेस्ट कैटेगरी अवार्ड्स

Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स के नाम का ऐलान हो गया है। '12th फेल' और 'एनिमल' ने जलवा बिखेरा। वहीं 'सैम बहादुर' ने भी कई अवार्ड्स अपने नाम किए। '12th फेल' को चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। वहीं 'एनिमल' ने तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। साथ ही विक्की की 'सैम बहादुर' और शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' ने भी 69वें Filmfare Awards 2024 में छाई रही।

'12th फेल' ने जीते ये अवार्ड्स
इस साल 12th फेल ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को मिला। बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवॉर्ड विधु विनोद चोपड़ा को मिला और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा को मिला।

'एनिमल' ने जीते ये अवार्ड्स
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर अवॉर्ड हर्षवर्द्धन रामेश्वर को मिला। साथ ही बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भूपिंदर बब्बल को मिला।

इन फिल्मों को मिले ये अवॉर्ड्स
'डंकी' के लिए बेस्ट एक्टर स्पोर्टिंग रोल का अवॉर्ड विकी कौशल को मिला। सैम बहादुर के लिए बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड कुणाल शर्मा को मिला। साथ ही बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए सुब्रत चक्रवर्ती, अमित रे को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।


यह भी पढ़ें: 105 दिन बाद मुनव्वर फारूकी की हुई बिग बॉस ट्रॉफी, सब्र का मिला फल, जानें विनर को क्या-क्या मिला

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jWgc1wu

जब बॉबी देओल से डरे रणबीर कपूर, उड़े थे होश, बोले- लगा कि अब नहीं बचूंगा

Animal: फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का रोल छोटा भले है, लेकिन इसका इम्पैक्ट रणबीर कपूर के किरदार से कम नहीं है। ‘एनिमल’ के आखिरी सीन में जब रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने शर्ट उतारी, तो सिनेमाघरों के अंदर दर्शक बेहद एक्ससाइटेड हो गए थे। उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की थी। दोनों की दमदार डील-डौल और खौफनाक अंदाज देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे।

‘लॉर्ड बॉबी’ को देख घबराए रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने फिल्म के ओटीटी रिलीज के एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के बारे में बात की। एक्टर ने बताया की क्लाइमैक्स की शूटिंग के वक्त बॉबी देओल ने शर्ट उतारी, तो एक बार को वो खुद भी उनका खौफनाक अंदाज देखकर घबरा गए थे, जिसका खुलासा उन्होंने एक बातचीत में किया। ‘मैंने पहले शर्ट उतारी थी, तो जिम में ट्रेनर्स मेरी फोटो खींचने लगे। हीरो के शर्ट उतारने पर पूरी यूनिट ने तालियां बजाई। बॉबी देओल ने जब शर्ट उतारी, तो मुझे लगा कि अब नहीं बचूंगा।’ सोशल मीडिया पर ‘लॉर्ड बॉबी’ ट्रेंड को लेकर जब रणबीर ने बॉबी से पूछा, तो वे बोले, ‘जब लोग आपको प्यार करते हैं, तब इतनी अटेंशन मिलती है।’

‘एनिमल’ ने की बंपर कमाई
‘एनिमल’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस से इसने करीब 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘फाइटर’ का खुंखार विलेन? एक्टिंग में दीपिका-ऋतिक को भी दे गया टक्कर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4EovCTy

105 दिन बाद मुनव्वर फारूकी की हुई बिग बॉस ट्रॉफी, सब्र का मिला फल, जानें विनर को क्या-क्या मिला

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के विनर का ऐलान हो गया है। मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में मुनव्वर के अलावा अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी शामिल थे। उन सभी को पीछे छोड़ते हुए ये ट्रॉफी उन्होंने अपनी नाम कर ली। वहीं अभिषेक शो के फर्स्ट रनरअप रहे।

मुनव्वर फारूकी ने जीती ट्रॉफी
मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये जीत अपने बर्थडे के मौके पर हासिल की। बता दें 28 जनवरी को वो 32 साल के हो गए हैं।

बिग बॉस की ट्रॉफी और प्राइज मनी
बिग बॉस जीतने पर मुनव्वर फारूकी को चमचमाती ट्रॉफी मिली है। इसके साथ उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार भी मिली है।

इस तरह रहा बिग बॉस सीजन 17
बिग बॉस के अब तक 16 सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन रहा था। शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स का खूब तेल निकाला। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है। शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला। बात की जाए कंटेस्टेंट की तो मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के अलावा इस शो में और जो कंटेस्टेंट शामिल हुए थे उनके नाम- विक्की जैन, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, नावेद सोले, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, सोनिया बंसल, खानजादी, सनी आर्या, रिंकू धवन हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘फाइटर’ का खुंखार विलेन? एक्टिंग में दीपिका-ऋतिक को भी दे गया टक्कर


 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ojSED91

Munawar Faruqui बर्थडे पर बनेंगे विजेता? Bigg Boss 17 के फिनाले से पहले मिला ये बड़ा हिंट

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Prediction: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 का आज यानी 28 जनवरी को फीनाले होने वाला है और आज ही मुनव्वर फारूखी का जन्मदिन भी है। ऐसे में फैंस बेसब्री से विजेता का इंतजार कर रहे हैँ। शो में इस समय 5 कंटेस्टेंट रह गए हैं इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुखी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, और अरुण महाशेट्टी हैं। अब शो का विजेता कौन होगा इसका बड़ा हिंट मिला है आईये जानते हैं आखिर क्या है वो हिंट...

ये कंटेस्टेंट होगा बिग बॉस 17 का विनर? (Bigg Boss 17 Winner)
बता दें, Ormax Character India Loves (Hindi) ने बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स कि लिस्ट जारी की है। उन्होंने इस लिस्ट को एंडीमोलशाइन इंडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें बिग बॉस 17 के विनर का अंदाजा लगाया जा रहा है।

आज है मुनव्वर फारूखी का जन्मदिन (Munawar Faruqui Birthday)
ये जो लिस्ट जारी कि गई है उसमें जो कंटेस्टेंट नंबर 1 पर है वह मुनव्वर फारूखी है। नंबर 2 पर अंकिता लोखंडे हैं और तीसरे पायदान पर अभिषेक कुमार हैं। इसके बाद चौथा नंबर मन्नारा चोपड़ा को मिला है और आखिर में अरुण महाशेट्टी का नाम है।

इस लिस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुनव्वर ही विनेजा बनेंगे। पर यह अभी कह पाना मुश्किल हैं क्योंकि विनर कौन होगा इसका पता आज रात 12 बजे ही चलेगा। वहीं, आज 28 जनवरी को मुनव्वर फारूखी का जन्मदिन है तो फैंस चाहते हैं कि वह अपने बर्थडे पर ट्रॉफी अपने घर ले जाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/A2vFHr9

Saturday, January 27, 2024

Fighter Box Office: रोके नहीं रुक रही ‘फाइटर’ की आंधी, तीसरे दिन कलेक्शन ने काटा बवाल

Fighter Box Office Collection: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन थिएटर पर बवाल काट दिया है। फिल्म का क्रेज फिल्म के कलेक्शन से देखा जा सकता है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे वीकेंड की छुट्टी का शानदार फायदा मिला है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर ही 10 बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर इतिहास रच दिया था। अब शनिवार को भी फाइटर ने तूफानी कमाई की है। Sacnilk के ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार फाइटर ने रिलीज के तीसरे दिन करोड़ों में कलेक्शन किया है आईये जानते हैं कितना पैसा उड़ा ले गई फाइटर...

फाइटर ने तीसरे दिन की करोडों की कमाई (Fighter Box Office Collection Day 3)
Sacnilk
के ट्रेड के मुताबिक फाइटर ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले शनिवार 27 जनवरी को 28 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 90 करोड़ हो गया है। उम्मीद है कि फाइटर रविवार को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

यह भी पढ़ें: Fighter ने पहले दिन मचाया तहलका, ओपनिंग पर तूफानी कमाई से 10 फिल्मों को चटाई धूल

ओटीटी पर रिलीज होगी फाइटर (Fighter on OTT Netflix Release)
बता दें, 250 से 300 करोड़ी बजट की ये फिल्म जल्द अपनी लागत पूरी कर सकती है। फिर ये अपने प्रॉफिट के लिए कमाई करेगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन से लेकर दीपिका पादुकोण और अनील कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के बाद OTT नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UWvF1Ae

आज कब- कहां देखें Bigg Boss 17 का फीनाले, लाइव टेलीकास्ट और फोन पर ऐसे देखे पूरा शो

Grand Finale of Bigg Boss 17: सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 17 खत्म होने वाला है। शो को अपने 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और शो जल्द अपना ग्रैंड फीनाले कर अपना विनर घोषित करेगा। पर क्या आप जानते हैं कि पूरा शो आप कहा देख सकतें है और शो का रिजल्ट कब आएगा? अगर नहीं तो चलिए आज आपको शो से जुड़ी सारी डिटेल्स बताते हैं...

बिग बॉस 17 के फीनाले को फोन पर ऐसे देखे...
बता दें, बिग बॉस 17 का विजेता यानी ग्रैंड फीनाले 28 जनवरी को कलर्स टीवी पर आपको देखने को मिलेगा। रविवार को सलमान खान शो के विनर की घोषणा करेंगे। पूरा शो शाम 6 बजे से लेकर रात से 12 बजे टेलिकास्ट होगा। अब बताते हैं कि फोन पर कैसे आप इसे देख सकते हैं।

विजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपए?
शो के प्राइस मनी की बात करें तो विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। पर अभी ये कंफर्म नहीं है क्योंकि हर बार शो में फिनाले से पहले सूटकेस का ट्विस्ट देखा जाता है। बिग बॉस फाइनलिस्ट को 10 लाख या उससे ज्यादा रुपए ऑफर करते हैं, जो विनर की प्राइज मनी में से घटाकर दिए जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vXAnG5N

Friday, January 26, 2024

‘फाइटर’ ने गणतंत्र दिवस पर दिखाया अपना जलवा, छप्पर फाड़कर हुई कमाई

Fighter Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। लोगों को इसकी कहानी और एक्शन सीक्वेंस बहुत पसंद आ रहा है।सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ की जा रही है। रिलीज के पहले दिन इस फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई से शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन रिपब्लिक डे की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है और फिल्म ने ताबातोड़ कमाई की है।

यह भी पढ़ें:
गल्फ देशों के बाद यहां पर भी BAN हुई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर

दुसरे दिन की फिल्म की कमाई में उछाल
फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही। पहले दिन तो इस फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई देशभर में की। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने पहले ही दिन 35 करोड़ की कमाई की। विदेश में इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है और इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 27.00 करोड़ रहा है। अब बात करते हैं दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई की। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 39.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में देशभर में 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

250 करोड़ की बजट में बनी है फिल्म
फिल्म फाइटर 250 करोड़ की बजट में बनी है। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। स्टार कास्ट की बात करें तो ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ ही दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर समेत कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म ने पर्दे पर जबरदस्त कमाई की है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EGKCxi7

Thursday, January 25, 2024

'फाईटर' के आते ही सुस्त पड़ी 'हनुमान',फिल्म ने की अब तक की सबसे कम कमाई

Box Office Collection: मकर संक्राती पर रिलीज हुई फिल्म हनुमान ने ‘हनुमान’ दो हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। 20 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी बजट वाली फिल्मों को धुल चटा दिया। ‘हनुमान’ बड़े पर्दे पर महेश बाबू की गुटूंर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस सहित कईं फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सारी फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है। 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म फाईटर रिलीज होने के बाद हनुमान को थोड़ा झटका लगा है।

14वें दिन की 150 करोड़ की कमाई
8 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली ‘हनु मान’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 14वें दिन 3. करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘हनु मान’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 150.15 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें:
शोएब और सानिया के तलाक पर बहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'तलाक कई महीनों पहले...'

फिल्म फाइटर ने बिगाड़ा खेल
25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर पर्दे पर रिलीज हुई है। फाइटर के रिलीज होने के बाद से ‘हनुमान’ की रफ्तार धीमी हो गई है।ऋतिक रोशन की इस फिल्म को लोग खुब प्यार दे रहे हैं। sacnilk के अनुसार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर ने अपने पहले दिन 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड पर फिल्म कितनी कमाई करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ElkzyQj

फेमस सिंगर भवतारिणी का निधन , Salman Khan की इस फिल्म में दिया था म्यूजिक

Ilaiyaraaja Daughter Bhavatharini Death: तमिल इडंस्ट्री में से दुख की खबर आ रही है फेमस सिंगर का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया के सरताज माने जाने वाले इलैयाराजा की बेटी और सिंगर भवतारिणी का कैंसर का इलाज चल रहा था ऐसे में गुरुवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

कैंसर ने हारी जिंदगी की जंग
बता दें, सिंगर भवतारिणी ने श्रीलंका में आखिरी सांस ली है अब उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया जाएगा, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे अचानक सिंगर के जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं

सलमान खान की फिल्म में दिया था म्यूजिक
भवतारिणी ने संगीत में डेब्यू ‘रासैया’ से किया था। उन्होंने अपने पिता और भाई कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा के लिए कई गाने गाए। उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'फिर मिलेंगे' के संगीत को तैयार किया था। उनका आखिरी म्यूजिक एल्बम मलयालम फिल्म ‘मायनाधि’ के लिए था। उन्होंने ‘अनेगन’, ‘भारती’, ‘कधालुक्कु मरियाधई’, ‘अज़गी’, ‘फ्रेंड्स’, ‘पा’, ‘मनकथा’ जैसी तमिल फिल्मों में गाने गाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rIxfeN2

Wednesday, January 24, 2024

दीपिका-ऋतिक की 'फाइटर' देखने की ये 5 बड़ी वजह, इस फिल्म के आगे ‘जवान’ ‘पठान’ भी हुई फेल

Fighter Released: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'वॉर' और 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' बनाई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है, जो वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।वहीं 'फाइटर' की कुछ ऐसी खास बातें हैं जो की फिल्म को यूनिक बनाती हैं।

ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री
'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। दोनों के फैंस सालों से उन्हें साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई है।

एरियल एक्शन फिल्म
'फाइटर' के जरिये ऋतिक रोशन पहली बार एयर फोर्स पायलेट के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। यानी दर्शक फिल्म से कुछ बेहतर और अलग अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रही हैं।

दीपिका का एक्शन रोल
ऋतिक रोशन के बाद दीपिका पादुकोण 'फाइटर' का मुख्य अट्रैक्शन हैं, जो बीती कुछ फिल्मों से अपने रोमांस से ज्यादा एक्शन से दिल जीत रही हैं। उन्होंने 'पठान' और 'जवान' में शानदार एक्शन से दर्शकों का मन मोह लिया था।

फिल्म के गानें
फिल्म 'फाइटर' के गानों को अच्छे रिव्यू मिले हैं। 'हीर आसमानी' और 'शेर खुल गए' काफी सुने जा रहे हैं। 'इश्क जैसा कुछ' में ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है।

वीर जवानों का पराक्रम
फिल्म 'फाइटर' देश के वीर जवानों के पराक्रम को बयां करती है। यह फिल्म देश के लिए उनके बलिदान और समर्पण को श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें: OTT पर मचेगा भौकाल! फरवरी में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bw7VQKG

बिहार के इस एक्टर ने इंग्लिश ना आने की वजह से झेले थे रिजेक्शन, आज है टीवी का सुपरस्टार

Vishal Aditya Singh Birthday: टीवी जगत के जाने-माने स्टार विशाल सिंह का आज यानी 25 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। विशाल आज 36 साल के हो गए हैं। बता दें, विशाल की आरा से मुंबई तक की जर्नी बहुत मुश्किल थी। विशाल ने कभी हार नहीं मानी और सारी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, उनके जीवन में ऐसा समय भी आया जब ऑडिशन जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। वो एक जगह से दूसरी जगह पर ऑडिशन के लिए घंटों पैदल चलकर जाते थे। सुबह के बाद सीधे शाम को एक बार खाना खाता थे क्योंकि उनके पास पैसों की बहुत तंगी थी। इसके अलावा उन्हें खराब इंग्लिश की वजह से बहुत सारे रिजेक्शन झेलने पड़े थे।

बिहार के एथलीट
शुरूआती दौर में उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा था। बिहार के विशाल एक राज्य स्तरिय एथलीट भी रह चुके हैं।अभिनेता ने खुलासा किया, एक समय पर उनके जीवन में जो कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था। उससे वह इतने प्रभावित थे कि वह बिहार में अपने परिवार से मिलने भी नहीं गए। उन्होंने साझा किया कि बीबी 13 के बाद उन्होंने काम पर ध्यान केंद्रित करना खो दिया और शुरुआत में कुछ प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें:
शोएब और सानिया के तलाक पर बहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'तलाक कई महीनों पहले...'

ब्रेकअप के बाद आईं नजदीकियां
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली कभी प्यार में जीने-मरने की कसमें खाते थे। इनके प्यार की शुरूआत टीवी शो चंद्रकांता से हुई थी। लेकिन बाद में जल्द ही दोनों अपने झगड़ों के चलते अलग हो गए और फिर ये जोड़ी फिर से नहीं जम पाई। दरअसल, विशाल और मधुरिमा बिग बॉस 13 में साथ में नजर आए थे। इसमें दोनों को अपने रिश्ते को एक बार फिर से मौका देते हुए देखा गया था। इनके बीच नजदीकियां भी आई थीं। लेकिन यहां भी मामला कुछ ठीक नहीं रहा और शो में ही दूरियां आ गई थीं।

इस शो से की थी एक्टिंग की शुरूआत
विशाल ने शो चंद्रगुप्त मौर्य के साथ टीवी पर एक्टिंग शुरू करने वाले अभिनेता ने ससुराल सिमर का के बाद बेगुसराय के साथ फिक्शन शैली में कदम रखा. 2017 में, उन्होंने फंतासी श्रृंखला, चंद्रकांता - एक मायावी प्रेम गाथा में वीरेंद्र प्रताप सिंह की भूमिका निभाई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के बाद, विशाल नच बलिए 9 में नजर आए थे। इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0dxuTYH

पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पलटी गाड़ी, 1 मिनट 19 सेकंड का वीडियो वायरल

Sippy Gill Accident: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर सिप्पी गिल का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। सिंगर कनाडा में थे जब ये हादसा हुआ। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी 'रूबिकॉन' पलट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सिप्पी गिल ने हादसे का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी कार सड़क पर पलटी हुई नजर आ रही है। सिंगर कार से बाहर निकलने के बाद अपनी हालत के बारे में बता रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि जीवन एक साहसिक कार्य है, आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा। अब सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अच्छी बात ये है कि सिप्पी को चोटें कम लगी हैं। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इस कारण हुआ हादसा
सिंगर के साथ ये हादसा कनाडा की एक सुनसान जगह पर हुआ। उनके मुताबिक ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। हादसा ऐसी जगह पर हुआ, जहां सिंगर को जल्दी से कोई मदद नहीं मिल सकी। आख़िरकार काफ़ी देर बाद एक शख्स आया और उनकी मदद की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6Pm7Laj

Tuesday, January 23, 2024

Tina Datta के लिए आई बुरी खबर; एक पल में बदली जिंदगी, बेहद करीबी का हुआ निधन

Tina Datta Mourns Friend Passed Away: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही टीना दत्ता की तरफ से बुरी खबर आ रही है उनकी दुनिया अचानक से बदल गई है एक्ट्रेस ने अपने बेहद करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है। जिसके साथ उन्होंने सच्चा रिश्ता निभाया उसी ने उन्हे इतनी जल्दी अलविदा कह दिया। आईये जानते हैं आखिर कौन है वो जो एक्ट्रेस के लिए इतना जरूरी था...

टीना दत्ता के करीबी का निधन
बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीना दत्ता की खास दोस्त प्रीति अग्रवाल (Preety Agarwal) के निधन की खबर सामने आई है। टीना ने खुद ये जानकारी अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और उसमें बताया था ये पोस्ट के बाद उनके फैंस खुद भावुक हो गए हैं। क्योंकि जिस तरह से एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है वो वाकई दिल तोड़ देने वाला है।

इमोशनल होकर टीना ने की फोटो शेयर
टीना ने अपनी और अपनी दोस्त की पुरानी फोटो मस्ती-मजाक करते हुए शेयर की है और उसमे देखा जा सकता है कि उन दोनों का रिश्ता कितना गहरा था जिस वजह से दोस्त की मौत का जाने का गम भी काफी बड़ा है। टीना दत्ता ने लिखा, ‘और आज मैंने अपनी बेहद खास दोस्त को खो दिया। मेरी प्रीति के बिना जिंदगी कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी। तुम्हें बहुत याद करूंगी।’

tina_dutta.jpg

पोस्ट के आखिर में टीना ने लिखा- मुझे पछतावा है ‘काश में तुम्हें एक आखिरी बार मिल पाती।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W2mdXMi

Monday, January 22, 2024

सैफ अली खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, सर्जरी के बाद क्या हुआ?

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की नई फिल्म की शूटिंग के दौरान पुरानी चोट बढ़ जाने के बाद सोमवार को उनकी कोहनी की सर्जरी हुई। 53 वर्षीय अभिनेता को कथित तौर पर फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल होने के बाद शहर के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के बाद एक्टर ने अपना एक बयान भी दिया है।


मैं खुश हूं…

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सैफ ने एक बयान में कहा, "यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी हमारे काम का एक हिस्सा है। मैं ऐसे अद्भुत सर्जिकल हाथों को पाकर बहुत खुश हूं और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं।" चोट की गंभीरता बताए बिना सर्जरी के बाद उन्होंने यह बयान दिया है।

पहले भी हो चुके हैं चोटिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर एक्टर को 2017 में विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक सूत्र के मुताबिक एक्टर को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी कोहनी की सर्जरी हुई। सैफ अपनी आने वाली फिल्म देवारा में दिखाई देंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mWUBMVt

सैफ अली खान को पहले आ चुका है हार्ट अटैक, फिर ऐसे जीते मौत से जंग

Saif Ali Khan Surgery: एक्टर और नवाब सैफ अली खान की इस समय कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं उनकी सर्जरी हुई है पर अब उनकी हालत में सुधार है। ऐसे ही 15 साल पहले सैफ को दिल का दौड़ा पड़ा था इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ये सब करीना कपूर से शादी से पहले हुआ था। उस समय भी वह मौत के मुंह से बचकर वापस आए थे।

सैफ को आया था हार्ट अटैक
बता दें, सैफ अली खान को 2007 में अचानक शाम के समय सीने में तेज दर्द उठा था दर्द और बैचेनी की वजह से आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने माइल्ड हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। 37 साल की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक आया था। वहीं, साल 2006 में उनकी फिल्म ओंकारा रिलीज हुई थी और 2007 में ही उन्हें लंगड़ा त्यागी का निगेटिव किरदार के लिए स्टारडस्ट का बेस्ट निगेटिव कैरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। जिस दिन यह अवॉर्ड मिला था उसी दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था।

बुरी आदतों से छुडाया था पीछा
सैफ उस समय काफी सिगरेट और शराब पीते थे डॉक्टर्स का कहना था कि ये सब उन्हें मायोकार्डियल इन्फार्क्शन के कारण हुआ है इस हादसे के बाद से उन्होंने अपनी सभी बुरी आदतों से पीछा छुड़ा लिया था। उनमें इतनी बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हो गए थे। मौत से जंग जीतने के बाद एक्टर ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपना लिया था। जिस वजह से वह आज भी फीट हैं और इस समय उनकी केवल कंधे और घुटने की सर्जरी हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DKUhxvO

Amitabh Bachchan ने शेयर की रेखा के साथ अपनी पुरानी फोटो, लिखा- इसके पीछे बड़ी कहानी...

Amitabh Bachchan Share Old Pic: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने एक्ट्रेस रेखा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। जो इस समय खूब वायरल हो रही है अमिताभ ने फोटो में कैप्शन भी बेहद प्यार भरा दिया है आईये जानते हैं उस फोटो के बारे में और उन्होंने क्या लिखा है...

अमिताभ ने लिखी ये खूबसूरत लाइन
बता दें, अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है उसमें अकेले रेखा नहीं राज कपूर, शम्मी कपूर और उनके कई दोस्त उसमें नजर आ रहे हैं। जो फोटो वायरल हो रही है उसमें अमिताभ एक मंच पर माइक थामे खड़े हैं फोटो कैप्शन में अमिताभ ने लिखा- और...इस फोटोग्राफ के पीछ बड़ी कहानी है किसी दिन ये नरेट की जाएगी। फोटो में रेखा साड़ी पहने दिख रही हैं उन्होंने अपने लुक को हमेशा की तरह रॉयल ही रखा है। विनोद खन्ना व्हाइट आउटफिट में खड़े हैं शम्मी कपूर ने ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना हुआ है।

msg1822108393-57349.jpg
अमिताभ बच्चन ने ये फोटो की शेयर IMAGE CREDIT:


पीएम मोदी के साथ भी हुई वीडियेो वायरल

अमिताभ 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गए थे यहां से उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्ते करते हुए वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो टीवी के राम अरुण गोविल के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ez8hcM3

Sunday, January 21, 2024

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर,राम भक्ती की दिखी झलक

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। पूरा देश इस दिन का इंतजार लंबे समय से कर रहा था। अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं विदेशों तक धूम है। अयोध्या में कुछ ही देर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने वाली है। इस मौके पर पूरा देश राम के रंग में रंग चुका है। वहीं ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई आवास ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों और लाइट्स से जगमगा उठा है। सबसे महंगे घर ‘एंटीलिया’ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरे घर को लाइट्स और दीयों से सजाया गया है।

विशाल भंडारे का किया आयोजन
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या में रहेंगे।बता दें ,राम लला के भक्ती में डुबे मुकेश अंबानी का ये घर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रिलायंस द्वारा एंटीलिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न स्वरूप इस अन्न सेवा को किया जा रहा है।

ईद में होगा एक्शन का डबल डोज, धमाल मचाने के लिए तैयार 'बड़े मियां छोटे मियां'

आज मंदिर में विराजेंगे रामलला
आज पूरे देश को इस दिन का इंतजार था ।अयोध्या में नए बने मंदिर में आज रामलला विराजित हो जाएंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे आज सुबह लगभग 10:30 बजे नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंदिर के गर्भगृह में दोपहर 12:05 पर शुरू होगा। गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की आंखों से पट्टी हटायेंगे। इसके बाद वह रामलला की आंखों में सोने की श्लाका से काजल लगाएंगे। काजल लगाने के बाद पीएम मोदी रामलला को शीशा दिखाएंगे और इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हो जाएगी।

बता दें कि आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की वीआईपी हस्तियों का अयोध्या आना शुरु हो गया है। जिनमें फिल्म इंडस्ट्री, कारोबार और राजनीति से जुड़े हुए लोग शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nsXW9aj

यू सज संवरकर आलिया-रणबीर समेत Ayodhya पहुंचे ये सितारे, जानें बॉलीवुड से कौन-कौन होगा शामिल

Ram Mandir Pran Pratishtha in Ayodhya: आखिरकार 22 जनवरी वो एतिहासिक पल आ ही गया, आज प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इस पल का गवाह बनने के लिए सेलेब्स अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं आईये जानते हैं बॉलीवुड के सेकौन-कौन सितारे इस समारोह में शामिल होंगे...

ये बड़े-बड़े सितारे पहुंचे अयोध्या
500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में आज रामलला पधारने वाले हैं। हर कोई राममय हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी इस समारोह के लिए पूरी तरह एक्साइटेड हैं। ये सितारे मुंबई या चेन्नई से अयोध्या पहुंच गए हैं। माथे पर लाल बिंदी, झूमके और येलो साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसबूरत लग रही थीं वहीं व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में विक्की भी खूब जज रहे थे दोनों राम मंदिर के लिए निकल गए हैं। नीली साड़ी पहने पति रणबीर के साथ आलिया भी अयोध्या के भव्य समारोह में शामिल होंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q7p08bX

Saturday, January 20, 2024

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने शेयर किया इमोशनल नोट, लिखा- 'मुझे लगता है कि तुम कैलाश में……

आज सुशांत सिंह की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है । बॉलीवुड के इस सितारे ने बहुत कम समय में बॉलीवु़ड में अपनी अलग पहचान बना ली थी। उन्होंने सात साल के करियर में सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान ली थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक हो या छिछोरे, केदारनाथ हो या काई पो चे, सुशांत ने हर फिल्म में अपने किरदार को न केवल जीया बल्कि उसे शिद्दत से पर्दे पर उतारने में भी सफल रहे। अपने फैन्स के दिल में अलग जगह बनाने वाले सुशांत ने साल 2020,14 जून के दिन मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के फैंस आज भी इस हादसे को भुला नहीं पाए हैं। आज सुशांत सिंह की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी बहनों ने एक्स पर इमोशनल नोट शेयर किया है।

यह भी पढ़ें:
करीना कपूर के बेटे ने जिता ब्रॉन्ज मेडल,ताइक्वांडो चैंपियन बने छोटे नवाब

बहन ने शेयर की तस्वीर
श्वेता ने कहा, 'भाई के जन्मदिन के मौके पर मैं उनकी कुछ यादों को आपके साथ साझा करना चाहूंगी। जब हम बच्चे थे तो कैसे थे। हम दोनों में एक साल का अंतर था और घर में सब हमें गुड़िया और गुलशन कहकर बुलाते थे। घर में जो भी मिठाइयां होती थीं वो हम साथ मिलकर खाते थे। श्वेता ने इसके अलावा एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन के बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई..आप जहां भी हों हमेशा खुश रहो, मुझे लगता है कि तुम कैलाश में शिवजी के साथ घूम रहे होंगे। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। कभी आपको नीचे भी देखना चाहिए कि आपने क्या जादू किया है और अपने जैसे सोने के दिल वाले कितने सुशांत को जन्म दिया है। मुझे तुम पर गर्व है मेरे बच्चे और हमेशा रहेगा।'

बहन ने फैन्स से की खास अपील
वहीं, सुशांत सिंह की दूसरी बहन प्रियंका ने फैंस से एक खास अपील की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,प्लीज़ सुशांत के जन्मदिन के लिए अपना ड्राफ्ट तैयार रखें। यदि संभव हो तो सुशांत और फज, सुशांत का डॉग की याद में किसी डॉग शेल्टर होम जा सकते हैं। मैं भी ऐसा ही करने वाली हूं। इसी 17 जनवरी को ही सुशांत के डॉग फज की मौत हो गई है। इसके अलावा प्रियंका ने शादी की तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "इस तारीख को 11 साल पहले आपने सिड और मेरे एक होने पर मौजूद रहने से शोभा बढ़ाई थी। हमेशा हमारे पास.अभी भी महसूस होता है कि तुम आज भी आसपास हो, मेरी सनशाइन। लेकिन जिसे तुम हमारी हमारी तिगड़ी बुलाते थे वो टूट गई है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YLkRMS6

एक्ट्रेस सना जावेद के सपोर्ट में उतरे थे दूसरे पति शोएब मलिक, दुनिया के सामने आकर कही थी बड़ी बात

Shoaib Malik Wife Sana Javed: एक्ट्रेस सना जावेद से पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। दोनों की शादी के बाद सानिया मिर्जा की पुरानी पोस्ट सामने आई हैं। ऐसे में अब शोएब मलिक का भी एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विवादों में घिरीं सना जावेद को सपोर्ट किया था। शोएब ने कहा था कि सना एक साफ दिल इंसान हैं।

इस तरह से सना के सपोर्ट में उतरे थे शोएब मलिक
बता दें, साल 2022 में सना जावेद ने फेमस पाकिस्तानी मॉडल मनाल सलीम को अपशब्द कहे थे उन्होंने कहा था कि मनाल सलीम दो टके की मॉडल हैं। उन्होंने कुछ मेकअप आर्टिस्ट को भी बातें सुनाई थीं। इसके साथ ही मॉडल मेहनूर शेख ने भी सना जावेद के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि मेकअप वैन शेयर करने पर सना ने हंगामा कर दिया था। मॉडल और अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ सना जावेद के व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब निंदा हुई थी। यूजर्स ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया था और बातें भी सुनाई थीं।

ट्वीट कर लिखी थी ये खास बातें
शोएब मलिक उस समय सना जावेद के सपोर्ट में आए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं सना को कुछ वक्त से जानता हूं और उनके साथ काम करने का कई बार मौका मुझे मिला है अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरी और हमारे आसपास के लोगों की तरफ उनका व्यवहार हमेशा दयालु और अच्छा रहा है।"

खबरें आ रही है कि शोएब और सना लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे। अब दोनों की शादी के बाद उनके फैंस हैरान है और सानिया मिर्जा को लेकर फैंस शोएब मलिका को ट्रोल कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u7DLgrB

अंकिता लोखंडे ने सुशांत राजपूत को जड़े थे घूंसे-थप्पड़?, 7 सालों बाद टूटा था इनका 'पवित्र रिश्ता'

Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande: आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी होती है। इसी मौके पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें याद कर तरह तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी अपने भाई को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। इसी मौके पर बॉलिवुड के टैलेंटेड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और उनकी लोग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे के रिश्ते का एक किस्सा बतायेगें


'पवित्रा रिश्ता' से शुरू हुआ था रिश्ता
टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल रहे हैं। दोनों की मुलाकात सुपरहिट टीवी सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' के दौरान हुई थी। इनका रिश्ता करीब 7 साल तक रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता इतना फेमस हो गया था कि दोनों शादी तक करने वाले थे। अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इनका बुरा ब्रेकअप हो गया था। इनके ब्रेकअप की कई तरह की बातें हुई थीं। इन्हीं में से एक वजह ये भी आई थी की एक्ट्रेस ने सुशांत को तप्पड़ मारा था उसके बाद से ही इन दोनों का रिश्ता खतम हो गया था।

अंकिता ने सुशांत को जड़ा था थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को एक पार्टी के दौरान तेजी का थप्पड़ जड़ दिया था। जब एक्टर अपनी फीमेल फैंस की रिक्वेस्ट पर उनके साथ डांस करने लगे थे। अंकिता ने खुद कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया था कि वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जल्दी घर बसाना चाहती थीं। जबकि, एक्टर अपने करियर को लेकर फोकस थे। वो आगे बढ़ना चाहती थे
टीवी सीरियल अदाकारा अंकिता लोखंडे ने खुद इस बात का खुलासा किया। अदाकारा ने बताया कि एक रात अचानक उनका इतना झगड़ा हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत ने घर छोड़ दिया। इसके बाद वो कभी लौटकर नही आए। आपको बता दें कि दोनों एक साथ 7 सालों तक साथ रहे थे। उसके बाद दोनों की राहें अलग हो गई थीं।
इस समय अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं और अपने ex बॉयफ्रेंड के बारे में अक्सर बातें करती हुई दिखती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3LEH204

Salaar Box Office: 'सालार' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 30वें दिन रच दिया इतिहास

Salaar Box Office: प्रभास की फिल्म 'सालार' को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म का ये पूरा महिना काफी जबरदस्त रहा है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी रिलीज के साथ ही सालार ने थिएटर्स के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्थ कर दिए थे और ओपनिंग पर धमाल मचाया था। सालार को लेकर फैंस में अभी भी वही जोश और जूनून देखा जा सकता है फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। शनिवार को कम ही सही पर जो कलेक्शन सालार ने किया वह काफी जबरदस्त रहा। आईये जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है।

सालार ने 30वें दिन किया इतना कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 30)
ANDITO NEWS के अनुसार सालार ने शनिवार को करोडों में कलेक्श न करके लाखों में किया है पर फिर भी ये काफी बेहतरीन है सालार ने रिलीज के 30वें दिन यानी 20 जनवरी शनिवार को 20 लाख का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 405.64 करोड़ हो गई है।

बता दें, डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार 20 जनवरी को OTT नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है पर अभी फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ में ही स्ट्रीम की गई है हिंदी में ये फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gtJVYq2

Friday, January 19, 2024

39 उम्र के आयुष्मान खुराना ने आखिर क्या कर दिया ऐसा, जो लंदन की कंपनी कर रही रिसर्च

प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, और अनिल कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपने करियर में इंटरनेशनल लेवल पर पहचान हासिल की है। वहीं अब एक अभिनेता की शानदार बॉलीवुड जर्नी और उसके इम्पैक्ट को यूनाइटेड किंगडम में एक केस स्टडी बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना की।

केस स्टडी का ये है टाइटल
लंदन स्थित एक इंटरनेशनल कंपनी, कैनवस8 ने भारत और भारतीयों के बीच ब्रांड आयुष्मान खुराना के इम्पैक्ट पर एक केस स्टडी की है। 'How actor Ayushmann Khurrana brings advocacy to Bollywood?' टाइटल से, यह रिसर्च इस बात पर बेस्ड है कि एक्टर अपने देशवासियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं, इस पूरी स्टडी में आयुष्मान के काम करने के तरीके को दिखाया गया है, इतना ही नहीं इसमें एक्टर के इम्पैक्ट को लेकर भी बात की गई है।

आयुष्मान के स्टारडम का सफर
इस स्टडी में एक्टर आयुष्मान खुराना के स्टारडम के सफर तारीफ की गई है। एक्टर ने अब तक कई रिस्क वाली फिल्में की हैं। एक्टर ने ड्रीम गर्ल, विकी डोनर जैसी फिल्मों काफी अलग-अलग किरदार निभाए हैं। इस स्टडी में ये भी बताया गया है कि आयुष्मान की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। साथ ही साल 2020 में आयुष्मान को 100 सबसे टैलेंटेड लोगों में से एक माना गया था।

यह भी पढ़ें: 25 साल बाद खुला अजय देवगन से जुड़ा राज! महिमा चौधरी को दिखाते थे अपने शरीर के निशान


 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PduTlrb

25 सालों बाद खुला अजय देवगन से जुड़ा राज! महिमा चौधरी को दिखाते थे अपने शरीर के निशान

अजय देवगन ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' का पोस्टर शेयर कर फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। बॉलीवुड में अलग रुतबा रखने वाले अजय देवगन जिस फिल्म से जुड़ जाते हैं वो अपने आप चर्चा में आ जाती है। लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाले अजय देवगन का एक और भी साइड है जिसके बारे में शायद आपको पता भी न हो। अजय देवगन खुद उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें बहुत कम बोलते देखा जा सकता है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय की ऐसी साइड के बारे में बात की जिस बारे में शायद ही कोई जनता हो।

इंटरव्यू में खोला राज
महिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऐसे समय के बारे में बताया जब वो बहुत दर्द से गुजर रही थीं। परदेस गर्ल ने उनके कार एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा याद करते हुए बताया कि वो अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का शूट खत्म होने ही वाला था कि उनका एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए। इससे उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था। महिमा ने बताया की उस समय अजय देवगन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे ये भी लगा कि मेरे चेहरे के निशान कभी नहीं जाएंगे। ऐसे में अजय देवगन आकर कहते थे कि देखो मेरे भी तो कितने निशान हैं। वो मुझे ढांढस बंधाते थे और अपने निशान इसलिए दिखाते थे ताकि मैं हिम्मत न हारूं। महिमा ने बताया कि अजय देवगन मुझे अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स के पास भी भेजते थे। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि जब मैंने अजय से कहा कि मैं बेंगलुरु में डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं, तो वो बोले कि नहीं मुंबई आ जाओ मेरी अच्छे डॉक्टर से बात हुई है। वहां ट्रीटमेंट कराओ। महिमा ने इमोशनल होकर अजय देवगन को बहुत अच्छे दिल वाला इंसान भी बताया था।


यह भी पढ़ें: 'एनिमल' ने कमाए 900 करोड़, फिर भी इस एक्ट्रेस ने नहीं देखी फिल्म, वजह जानकर हर कोई हैरान

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zTarH6D

Thursday, January 18, 2024

Sonu Sood Deep Fake Video: 'गरीबों के मसीहा' हुए डीप फेक का शिकार, फर्जी तरीके से ठगने की कोशिश

Sonu Sood Deep Fake Video: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक कई सितारे डीप फेक का शिकार हुए हैं। जिनमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर काजोल, आलिया, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई और लोग रहे हैं। बीते दिन एक्टर सोनू सूद भी डीप फेक का शिकार हुए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने X (पहले ट्विटर) पर अपना वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है। उनके इस वीडियो में वीडियो कॉल पर बात करते हुए सोनू सूद जैसा डीप फेक शख्स दिख रहा है। वो एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहें इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद खुद मुसीबतों में फंसे, बोले- 'ये बहुत मुश्किल है', जानें पूरा मामला

सोनू सूद ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MUjv6ez

नयनतारा ने 'जय श्री राम' लिख कर मांगी माफी, भगवान राम को मांसाहारी बताने पर मचा था बवाल

'अन्नपूर्णानी' को लेकर बीते दिनों काफी विवाद चला है।फिल्म में हिंदुओं के धार्मीक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। लोगों के बीच फिल्म को लेकर गुस्सा इसलिए ज्यादा भड़क गया था क्यूंकि इसमें भगवान राम को मांसाहारी बताया गया था। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। 29 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफार्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया और FIR तक दर्ज हो गई।

नयनतारा ने मांगी माफी
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने नोट की शुरुआत में ओम और जय श्री राम लिखा था। इसके बाद वो लिखती हैं कि 'मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं। मेरी फिल्म अन्‍नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है।'

'मैं भगवान की पूजा करती हूं,मंदिर जाती हूं'
उन्होंने आगे लिखा कि हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई. मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए. मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मनाती है। मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं. इसलिए ये सबसे अंतिम चीज होगा जो मैं लोगों के साथ करूंगी। मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं। पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है।'

भगवान राम को मांसाहारी बताने पर मचा था बवाल
फिल्म में भगवान हिंदुओं के भावनाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है। जिस वजह से लोग भड़क उठे थे और नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग शुरु कर दी थी। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि,नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर फौरन एक्शन लिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया था.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/L9FdeIu

Wednesday, January 17, 2024

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

Pushpa 2 OTT Release: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में 1 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर लोगों में बज लम्बे समय से बन हुआ है। पुष्पा 2 फिल्म के OTT राइट्स के ऐलान कर दिए गए हैं। ये पहली बार हुआ है कि किसी OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले ही उसके OTT राइट्स की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।


यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी की ‘महारानी 3’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

msg5459281134-45751.jpg

इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके इस बात की अनाउंसमेंट भी कर दी है। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'पुष्पा छुपकर बाहर आने वाली है और वो राज करने आ रहा है। पुष्पा 2 थिएटर में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलूगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी'।
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VqMvckp

मुनव्वर ने पकड़ा विक्की जैन का गला, पति की ऐसी हालत देख घबराई अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17: बिग बॉस में हंगामा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मुनव्वर विक्की का गला पकड़े नजर आ रहे हैं। ये लड़ाई टॉर्चर टास्क के दौरान ही हुई है। मामला इतना बढ़ा की घर के सभी सदस्य इस लड़ाई में घुस गए। अंकिता लोखंडे पति की साइड लेकर अपने दोस्त मुनव्वर से लड़ती नजर आईं।

इस वजह से हुई लड़ाई
बिग बॉस 17 के घर में टार्चर टास्क चल रहा है. टीम ए के टास्क कंपलीट करने के बाद टीम बी की बारी थी लेकिन टीम बी ने घर के सारे प्रॉप्स छुपा दिए. टास्क के दौरान आयशा और विक्की ने सारी बाल्टियां उपर फेंक देते हैं. जिसके बाद मुनववर पेड़ पर चढ़कर बाल्टियां उतारने लगते हैं। इस दौरान विक्की उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं और मुनव्वर नीचे गिर जाते हैं,जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरु हो जाती है। पेड़ से नीचे गिरते ही मुनव्वर का गुस्सा सातवें आलमान पर पहुंच जाता है। मुनव्वर गुस्से में आकर विक्की का गला पकड़ लेते हैं

 

मुनव्वर और विक्की की लड़ाई
पूरा घर दोनों को अलग करने में जुट जाता है। अंकिता मुनव्वर से पति का गला छोड़ने के लिए कहती हैं। वहीं विक्की मुनव्वर पर पर्सनल अटैक करते हैं और उन्हें गिरा हुआ बताते हैं। विक्की कहते हैं, 'तेरी नजर गंदी है, तेरी गंदी नजरों से देखता है तू। इस पर मुनव्वर भी पलट कर जवाब देते हैं जिसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ जाता है।

इस वीकेंड कौन होगा घर से बेघर
टास्क हारने की वजह से चार सदस्य यानी विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और आयशा खान एक साथ बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई है। अब इससे साफ हो गया है कि इनमें से ही किसी एक का इस हफ्ते पता कट सकता है । बाहर होने वाला सदस्य कौन होगा फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। अब बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे, आएशा खान, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ही बचे हैं। अब इस वीकेंड ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होता है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ThS8p7g

2 साल की हुई प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली, क्यूटनेस से जीत रही सबका दिल, क्या आपने देखी तस्वीरें

Malti Marie Birthday Celebration: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास दो साल की हो गई हैं। मालती का बर्थडे 15 जनवरी को मनाया गया जिसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में मालती बेहद क्यूट दिख रही हैं।

मालती इस ड्रेस में लगी प्यारी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती अपने दूसरे बर्थडे पर पिंक कलर का टॉप और रेड जींस पहने दिख रही हैं। मालती ने दिल के शेप वाले सनग्लास लगा रखे हैं, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मालती की बर्थडे फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरें में निक के भाई जो जोनास, फ्रैंकलिन जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड एना ओल्सन, इनके कई दोस्त भी नजर आए।


यह भी पढ़ें: 'एनिमल' ने कमाए 900 करोड़, फिर भी इस एक्ट्रेस ने नहीं देखी फिल्म, वजह जानकर हर कोई हैरान

प्रियंका-निक का लुक
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी में सिंपल लुक में दिखे। प्रियंका ने ऑरेंज कलर की हुडी और ऑरेंज सनग्लासेज लगा रहे थे, जबकि निक ने रेड कलर की हुडी पहनी थी। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सरोगेसी के जरिए 15 जनवरी 2022 को पेरेंट्स बने थे। कपल ने बेटी का नाम रखा है- मालती मैरी चोपड़ा जोनास। प्रियंका बेटी को लेकर भारत आती-जाती रहती हैं।


यह भी पढ़ें: जेल में हुमा कुरेशी बंटवा रहीं थीं हलवा, 'महारानी' का 1 मिनट 7 सेकंड का वीडियो वायर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AmSczMw

Tuesday, January 16, 2024

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, 'भगवान राम-सीता' को विशेष न्योता, जानें जाएंगे या नहीं

जल्द ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसके लिए कई जानी-मानी हस्तियों को इनविटेशन भेजा जा रहा है। वहीं रामायण से मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी इनवाइट किया गया है।

राम मंदिर पर अरुण गोविल
रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''अयोध्या का राम मंदिर हमारा राष्ट्र मंदिर साबित होगा। दुनियाभर में जो संस्कृति पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गई थी, यह मंदिर फिर से एक संदेश देगा जो हमारी संस्कृति को मजबूत करेगा। यह एक विरासत है जो होगी पूरी दुनिया को ज्ञात यह मंदिर प्रेरणा का स्रोत बनेगा, यह हमारी आस्था का केंद्र है, यह हमारा गौरव होगा, यह हमारी पहचान बनेगा। हमारी नैतिकता को सभी को अपनाना चाहिए। मुझे नहीं पता था कि भगवान राम का अभिषेक इस तरह होगा, इतना बड़ा आयोजन होगा, ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना है। इतनी भावना और ऊर्जा है कि पूरा देश जहां-जहां भगवान राम हैं, सिर्फ राम का ही नाम ले रहा है. जो लोग राम को मानते हैं, वहां इतनी खुशी का माहौल है, इसकी कल्पना नहीं थी, इसलिए इसका एहसास बहुत सुखद है कि हम ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं।"


राम मंदिर पर दीपिका चिखलिया
देवी सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा, ''हमारी छवि लोगों के दिलों में बस गई है, राम मंदिर बनने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव आएगा, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। लोगों ने बहुत प्यार दिया है। रामायण के किरदारों को आगे भी ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा।''


यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट को मिला राम मंदिर का इनविटेशन, अयोध्या से है एक्ट्रेस का ये स्पेशल कनेक्शन



इन सितारों को मिला न्योता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले कई दूसरे सितारों को भी राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का न्योता मिल चुका है। हाल ही में सिंगर आशा भोसले को भी न्योता मिला था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अरुण गोविल और अजय देवगन को भी समारोह में शिरकत करने के लिए कार्ड मिला है। वहीं साउथ के कई सुपरस्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का बुलावा भेजा गया है। इनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, यश, मोहनलाल और ऋषभ शेट्टी का नाम भी शामिल है।


यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने की MA, तो भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले- काश मैंने भी पढ़ाई...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hw6AB1F

50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने की MA, तो भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले- काश मैंने भी पढ़ाई...

हम सब बचपन से सुनते आए हैं की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और इस बात को एक बार फिर प्रूव कर दिया है एक्टर और राइटर ट्विंकल खन्ना ने। 50 साल की उम्र में ट्विंकल ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स डिग्री हासिल की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दोनों अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर किये हैं जिसमें ट्विंकल ने लिखा, ‘और यह रहा ग्रेजुएशन डे। गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कल या कई साल पहले की बात हो। एक धूप वाला दिन, एक सुंदर साड़ी और मेरे साथ मेरा परिवार इस दिन को जितना मैंने कभी सोचा था उससे भी अधिक परिपूर्ण बना देता है। एक ऐसा चरण आता है जब बढ़ने का सबसे आसान तरीका क्षैतिज रूप से होता है, लेकिन हमें असंख्य अन्य तरीकों से बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित करना पड़ता है। सहमत होना? असहमत?’

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को कॉन्ग्रैचुलेट
अक्षय ने सोशल मीडिया पर ट्विंकल के साथ उनके ग्रेजुएशन डे की एक तस्वीर पोस्ट की। ग्रेजुएशन गाउन और टोपी के साथ हरे रंग की साड़ी में। अभिनेता ने लिखा, “दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या आपका यही मतलब था। लेकिन जिस दिन मैंने आपको इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन को मैनेज करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी करी है। आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर, मैं यह भी चाहता हूं कि मैंने थोड़ी और पढाई की होती ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकें कि मैं तुम्हें बता सकूं कि तुम मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।”


मास्टर डिग्री के बारे में
एक्टर और राइटर ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्होंने लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में ये कोर्स पूरा किया। उनका ये कोर्स अक्टूबर 2023 में ही पूरा हो गया था। मगर 16 जनवरी, 2024 को कॉन्वोकेशन सेरेमनी हुई, जहां सभी छात्रों को डिग्री दी गई। इस मौके पर ट्विंकल को बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें: 26 साल बाद रवीना टंडन ने खोला 'कुछ-कुछ होता है' से जुड़ा राज, बोलीं- करण आज भी मुझसे...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cz5BOVR

Monday, January 15, 2024

Hanuman Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म ने भारत में ₹50 करोड़ का आंकड़ा किया पार, बॉक्स ऑफिस पर मची धूम

तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की हाल ही में रिलीज हुई 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रशंसकों की ओर से टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। जिसके चलते थिएटर मालिक फिल्म के लिए स्क्रीन जोड़ने का प्लॉन कर रहे हैं।

फिल्म मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'हनुमान' ने पहले दिन 8.05 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 12.45 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 16 करोड़ की धांसू कमाई की। वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

चौथे दिन की इतनी कमाई
'हनुमान' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। वहीं चौथे दिन फिल्म ने अब तक ₹ 15.2 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' का कुल कलेक्शन ₹ 55.85 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बहतरीन कलेक्शन कर रही है।

इन फिल्मों से आगे निकली 'हनुमान'
तेजा सज्जा की 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ क्लैश कर गई थी। इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', शिवकार्तिकेय की 'अयलान' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' शामिल है। 'हनुमान' ने कलेक्शन के मामले में 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' को मात दे दी है। हालांकि फिल्म 'गुंटूर कारम' से अभी भी पीछे है।


'हनुमान' के बारे में
प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित, 'हनुमान' में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विजय राय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अंजनाद्री के काल्पनिक गांव में स्थापित, 'हनुमान' प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली पेशकश है।


यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन से पहले इस सुपरस्टार एक्ट्रेस को मिली खास जिम्मेदारी, पूरे देश के लोगों की होंगी निगाहें






from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5itHgM0

Salaar Box Office Day 25: बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ रही 'सालार' की हालत, 25वें दिन लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

Salaar Box Office Collection: प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही खूब तहलका मचाया। इस फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ 'सालार' का कारोबार भी काफी शानदार रहा। हालांकि अब प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कईं लेटेस्ट पोंगल रिलीज से जबरदस्त टक्कर मिल रही है और इसके चलते 'सालार' की कमाई भी काफी कम हो गई है।


25वें दिन हुई इतनी कमाई
90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली 'सालार' ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हालांकि कुछ नई फिल्मों की रिलीज के कारण अब इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है। बात की जाए 'सालार' की 25वें दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने 55 लाख के आस पास ही कमाया। इसी के साथ 'सालार' की 25 दिनों की कुल कमाई अब 404.45 करोड़ रुपये हो गई है। जिससे साफ मालूम पड़ रहा है की फिल्म का ग्राफ कमाई के मामले में धीमे-धीमे गिर रहा है।

ये फिल्मे दे रहीं टक्कर
'सालार' ने अपनी रिलीज के तीन हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते में इस फिल्म को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनु मान' जैसी फिल्मों ने दस्तक दे दी। इन दोनों फिल्मों ने आते ही 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया। इन दिनों फिल्मों का क्रेज देखते ही बन रहा है। ऐसे में 'सालार' की कमाई लाखों में सिमट चुकी है। अब देखने वाली बात है कि प्रभास की फिल्म इन लेटेस्ट रिलीज फिल्मों के आगे कितना टिक पाती है।



यह भी पढ़ें: 26 साल बाद रवीना टंडन ने खोला 'कुछ-कुछ होता है' से जुड़ा राज, बोलीं- करण आज भी मुझसे...





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mWYSL84

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में इस एक्ट्रेस को मिली खास जिम्मेदारी, रामायण पर प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पल के लिए हर कोई पलके बिछाकर बैठा है। वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्टा के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक जगत से कई बड़ी हस्तियों को न्यौता भेजा गया है। अब खबर मिली है की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने शेयर की है।

हेमा मालिनी ने शेयर की जानकारी
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हेमा मालिनी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देंगी। उन्होंने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया की वो रामायण पर बेस्ड एक ड्रांस ड्रामा पेश करेंगी। इसके लिए वो और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है।








इन सितारों को भी मिला इन्विटेशन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास, राम चरण के अलावा टीवी स्टार्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों को इन्विटेशन भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: 12th फेल के फैन हुए ऋतिक रोशन, विनोद चोपड़ा के लिए कही बड़ी बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k4E2Zdq

26 साल बाद रवीना टंडन ने खोला 'कुछ-कुछ होता है' से जुड़ा राज, बोलीं- करण आज भी मुझसे...

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये सीरीज जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले रवीना अपनी वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पिछले प्रोजेक्ट्स से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किये। रवीना टंडन ने बताया की उन्होंने करण जौहर की पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को रिजेक्ट कर दिया था।

फिल्म को रिजेक्ट करने का बताया कारण
एक इंटरव्यू में 'कुछ-कुछ होता है' को रिजेक्ट करने के पीछे का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया - उस वक्त मुझे समझ नहीं आया। काजोल और मैं उस वक्त एक दूसरे के कॉम्पिटीटर थे। फिल्म में हम दोनों ही लीड रोल में थे लेकिन मेरा रोल काजोल से नीचे था और छोटा था इसलिए मैं इसी नहीं करना चाहती थी।

करण जौहर का ऐसा था रिएक्शन
रवीना टंडन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग को प्रमोट करने में लगी हुई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस कई इंटरव्यू दे रहे हैं जहां एक इंटरव्यू के दौरान 'कुछ-कुछ होता है' को रिजेक्ट करने पर करण जौहर के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा -"करण आज भी मुझसे उस रोल को ना करने के लिए जवाब मांगता रहता है। मैं उससे कहती हूं कि यार तू मुझसे और कुछ भी करा ले। यही नहीं धर्मा प्रोडक्शन की एक और कोई फिल्म थई जिसे मैं और वरुण सूद साथ में करने वाले थे लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका'

'कर्मा कॉलिंग' के बारे में
रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज कर्मा कॉलिंग की बात करें तो, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, ये सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।



यह भी पढ़ें: 12th फेल के फैन हुए ऋतिक रोशन, विनोद चोपड़ा के लिए कही बड़ी बात







from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6no93Wq

Sunday, January 14, 2024

99 की उम्र में 'द हनीमूनर्स' के आखिरी जीवित सदस्य जॉयस रैंडोल्फ का निधन

प्रिय अभिनेत्री जॉयस रैंडोल्फ, जिन्हें क्लासिक सिटकॉम द हनीमूनर्स में स्ट्रांग ट्रिक्सी नॉर्टन के रूप में उनके रोल के लिए जाना जाता है। जिनका जॉयस रैंडोल्फ का 99 वर्ष की आयु में मैनहट्टन में निधन हो गया।


रैंडोल्फ का करियर दशकों तक चला, लेकिन 'द हनीमूनर्स' में जैकी ग्लीसन और आर्ट कार्नी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने कॉमेडी इतिहास में उनकी जगह पक्की कर दी थी। ग्लीसन की ऑन-द-एयर रिपर्टरी कंपनी के सदस्य के रूप में पांच साल बिताए। रैंडोल्फ ने पूरी तरह से परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया। 1955 में रैंडोल्फ ने व्यवसायी रिचर्ड लिंकन चार्ल्स से शादी की थी। हालांकि पति की 1997 में 74 वर्ष की आयु में ही मृत्यु हो गई जिसके बाद से अभिनेत्री अपने बेटे के साथ रह रहीं थी।


'द हनीमूनर्स' को अब तक की सबसे अच्छी कॉमेडी सिटकॉम में से एक माना जाता है। अजीब बात यह है कि इसके केवल 39 एपिसोड शूट किए, फिर भी यह आज भी काफी पॉपुलर चल रहा है।



यह भी पढ़ें: 'अनुपमा' ने दिखाया सलमान खान को ठेंगा, इस मामले में फीका पड़ा भाईजान का शो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nkHgqFX

Ajay Devgn नहीं बनना चाहते अपने पिता जैसे पापा, बोले- मेरा बचपन बहुत...

Ajay Devgan अजय देवगन बॉलीवुड के सिंघम माने जाते हैं उनका दमदार लुक उनके फैंस को काफी पसंद है वह एक्टर होने के साथ ही काफी अच्छे पिता भी हैं। उनके और एक्ट्रेस काजोल के 2 बच्चे हैं एक बेटा और बेटी। वह कभी अपना पिता के जैसे पापा नहीं बनना चाहते उन्होंने इंटरव्यू में ये खुलासा किया था आईये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों कहा था एक्टर ने...

अजय देवगन नहीं बनना चाहते अपने पिता जैसे पापा
बता दें, अजय देवगन को लेकर हमेशा ये चर्चा रही है कि वह एक मैच्‍योर और पोजेसिव डैड हैं एक इंटरव्‍यू में अजय ने बताया था कि अब बच्‍चों के साथ स्ट्रिक्‍ट रहने का टाइम नहीं है और अब वो समय जा चुका है जब पैरेंट्स को अपने बच्‍चों के साथ स्ट्रिक्‍ट रहना पड़ता है और वो खुद इस बात को काफी अच्छे से समझते हैं और कोशिश करते हैं कि वो अपने बच्‍चों के साथ ज्‍यादा सख्‍ती से पेश न आएं।

मेरे पिता थे काफी सख्त-अजय देवगन
अजय ने यह भी खुलासा किया कि उनके खुद के पिता वीरू देवगन उनके लिए काफी सख्‍त थे और उन्‍हें बचपन में काफी डांट भी पड़ती थी। उनके अनुसार बच्‍चों को पालने का यही तरीका था लेकिन अब यह तरीका पुराना हो चुका है और अब मां-बाप को बच्‍चों के साथ सख्‍ती से पेश नहीं आना चाहिए वरना बात बिगड़ भी सकती है। आपको अपने बच्‍चों के लिए प्रोटेक्टिव तो होना पड़ेगा लेकिन इसके साथ ही आपको उनसे दोस्‍ती भी करनी पड़ेगी।

अजय का कहना है कि एक पिता के रूप में वो अपने बच्‍चों से खुलकर बात करते हैं और उन्‍होंने और उनकी पत्‍नी काजोल ने बच्‍चों को सही और गलत के बीच फर्क बताया है और उन्‍हें गलतियां करने का मौका भी दिया है ताकि वो खुद अपनी गलतियों से सीख सकें

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn को ‘रेड 2’ में विलेन बन टक्कर देगा ये सुपरस्टार, कॉमेडी का है किंग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jFOTR82

Saturday, January 13, 2024

Animal OTT Release: रणबीर कपूर की 'एनिमल' इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

Animal OTT Release Date: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसी वजह से मेकर्स ने इस फिल्म के टिकट 100 रुपय में कर दिए थे। अब फिल्म एनिमल को OTT पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। OTT रिलीज प्लेटफार्म और डेट मेकर्स ने जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म एनिमल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर OTT प्लेटफार्म पर कदम रखेगी। रणबीर कपूर की एनिमल को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने अभी तक एनिमल की ओटीटी रिलीज को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म 26 जनवरी पर ही ओटीटी पर धमाका करेगी। अब देखना ये होगा कि OTT रिलीज के बाद थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस की कमाई कितनी होती है।


यह भी पढ़ें: 'टाइगर 3' की OTT पर रिलीज होते ही गूंजी दहाड़, 14 देशों में नंबर-1 ट्रेंडिग पर सलमान की फिल्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gjPY63o

Salaar Collection Day 23: लुढ़कते कलेक्शन के बीच ‘सालार’ ने किया 700 करोड़ का आंकड़ा पार, 23वें ‘डंकी’ को दी टक्कर

Salaar Box Office Collection Day 22: सालार ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया है। सालार ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं घरेलू कलेक्शन में फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार दी है। फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और फिल्म लगातार कलेक्शन के मामले में गर्दा उड़ाती नजर आ रही है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार सालार ने शनिवार को तगड़ी कमाई की है। आईये जानते हैं फिल्म ने 23वें दिन कितने नोट छापे हैं...

23वें दिन सालार ने किया 700 करोड़ का आकंड़ा पार (Salaar Box Office Collection Day 23)
Sacnilk
के ट्र्रेड के मुताबिक प्रभास की सालार दिन पर दिन टिकट खिड़की पर सुस्त पड़ती जा रही है पर फिल्म भी ओपनी ओपनिंग से लेकर अभी तक फिल्म ने केवल इतिहास रचा है। सालार ने शनिवार यानी 13 जनवरी रिलीज के 23वें दिन 55 लाख का तूफानी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 402.9 करोड़ हो गई है।

दो दोस्तो की कहानी है सालार (Salaar Movie Story)
स्टारर प्रभास की ‘ सालार ‘ 2023 की सफल और टॉप 5 फिल्मो में से एक है। पठान , जवान और एनिमल के बाद सालार 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बन गई है। सालार की कहानी 2 दोस्तों पर आधारित हैं जो बचपन में एक दूसरे के लिए जान ले भी सकते हैं। कहानी सत्ता को लेकर जंग के अस्तित्व की है जिसमें दो दोस्त उलझ जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5DYkou3

'बागेश्वर बाबा' से मिलने पहुंचे सोनू सूद- शहनाज गिल समेत कई बड़े सितारें, हाथ जोड़ किया बाबा का स्वागत

Dhirendra Shastri With Bollywood Celebrities: एक्टर सोनू सूद उस समय सोशल मीडिय पर छा गए, जब वह मुंबई में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। ऐसे समय में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, यूट्यूबर एल्विश यादव और शहनाज गिल भी नजर आईं। अब इनके इस वीडियो ने बवाल काट दिया है।

बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंचे बॉलीवुड के सितारे
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को मुंबई पहुंचे थे ऐसे में उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। सोनू सूद, एल्विश यादव, समेत सभी सितारे बाबा के रंग में रंगे दिखाई दिए। सोनू सूद ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को माला पहनाई और उनका स्वागत किया। साथ ही ‘बिग बॉस 13’ की रनर-अप रहीं शहनाज गिल ने भी बागेश्वर धाम वाले बाबा का आशीर्वाद और कथा सुनने पहुंची।

सोनू सूद ने धीरेंद्र शास्त्री को माला पहनाई
इस दौरान एल्विश यादव ने भी उन्हें माला पहनाने पहुंचे लेकिन उन्होंने उनके और आदिल खान (Adil Khan) के हाथ से माला नहीं पहनी। फिर वहां मौजूद सभी लोगों ने भीड़ लगाकर उनके पैर छूने की कोशिश की तो सिक्योरिटी को उन्हें सुरक्षा देते हुए उन सभी लोगों को दूर हटाया। इतना नहीं नहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी बाबा के साथ दिखाई दीं।

सितारों ने सुनी बागेश्वर बाबा की कथा
सभी सेलिब्रिटीज ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ काफी वक्त बिताया। ये लोग बाबा को स्क्रीन पर कुछ दिखाते भी नजर आए। इसके कुछ समय बाद ही बाबा ने वहीं पर अपना दरबार लगा लिया। शहनाज गिल, जैकलीन फर्नांडीज, सोनू सूद और एल्विश यादव समेत सभी सितारे उनके प्रवचन में ध्यान लगाते भी नजर आए। और फिर सभी ने उनसे बातें की। अब ये वीडियो देखकर फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vO6q0QX