Thursday, January 18, 2024

Sonu Sood Deep Fake Video: 'गरीबों के मसीहा' हुए डीप फेक का शिकार, फर्जी तरीके से ठगने की कोशिश

Sonu Sood Deep Fake Video: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक कई सितारे डीप फेक का शिकार हुए हैं। जिनमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर काजोल, आलिया, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई और लोग रहे हैं। बीते दिन एक्टर सोनू सूद भी डीप फेक का शिकार हुए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने X (पहले ट्विटर) पर अपना वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है। उनके इस वीडियो में वीडियो कॉल पर बात करते हुए सोनू सूद जैसा डीप फेक शख्स दिख रहा है। वो एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहें इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद खुद मुसीबतों में फंसे, बोले- 'ये बहुत मुश्किल है', जानें पूरा मामला

सोनू सूद ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MUjv6ez