Friday, December 16, 2022

फिर पड़ी महंगाई की मार, दिल्ली में 95 पैसे महंगी हुई CNG, जानें नए दाम

महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ा झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। नई कीमत शनिवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है। इससे पहले आठ अक्टूबर को सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी।

दिवाली से पहले भी महंगी हुई थी CNG


बता दें कि राजधानी में सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले भी इसके दाम में इजाफा किया गया था। दिवाली से पहले ही लोगों को महंगाई का झटका देते हुए IGL ने दामों से 3 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं, PNG के दामों भी 3 रुपये बढ़े थे।

10 महीनों में 23.55 रुपए बढ़े दाम


सीएनजी की कीमते तेजी आसमान को छू रही है। इस साल मार्च से लेकर अब तक यह 15वीं बार है जब सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। कुल मिलाकर 10 महीनों में सीएनजी की कीमत 23.55 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुकी है। पिछले साल अप्रैल में सीएनजी की कीमत 36.16 रुपये प्रति लीटर थी जो दिल्ली में अब लगभग 80 रुपये तक पहुंच चुकी है।

आम आम की जेब पर पड़ेगा असर


एक बार फिर सीएनजी महंगी होने से इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। अब ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं। वहीं ऑटो से सफर करना भी महंगा हो जाएगा। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GrTuNoB