Tuesday, December 27, 2022

भारत में सोना हुआ महंगा, तो दुबई में है सस्ता

भारत (India) में लोग बड़े अवसर पर ही नहीं, वैसे भी सोना खरीदना पसंद करते हैं। फेस्टिव सीज़न और शादियों के दौरान तो लोग सोना खरीदना पसंद करते ही हैं, पर इसके अलावा भी लोग सोना खरीदते हैं। भारत में सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है। लोग सिर्फ शादी और फेस्टिव सीज़न में गिफ्ट और इस्तेमाल करने के लिए ही नहीं, इन्वेस्टमेंट के नज़रिए से भी सोना खरीदते हैं। पर पिछले कुछ समय से सोने की कीमत (Gold Price) लगातार बढ़ रही है। इस वजह से लोग भी इसे सस्ती कीमत में खरीदने के ऑप्शंस की तलाश में लगे रहते हैं।


आज फिर बढ़ी सोने की कीमत

भारत में आज मंगलवार, 27 दिसंबर को एक बार फिर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। आज सोने की कीमत में 0.14% यानि की 78 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 54,755 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

gold_shopping_in_india.jpg


यह भी पढ़ें- एक जनवरी से जेब पर पड़ेगी ज़्यादा मार, कई सरकारी नियमों में हो रहा है बदलाव

कम कीमत में सोना खरीदने का ऑप्शन

भारत में सोने की बढ़ती कीमत के चलते सोना खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में कम कीमत में सोना खरीदने का एक अच्छा ऑप्शन है। अक्सर ही सुनने में आता है जब सेलेब्स दुबई (Dubai) से सोना खरीदकर भारत लाते हैं। इसकी वजह है दुबई में सोने की कीमत, जो भारत में सोने की कीमत से कम है। दुबई में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 2017.50 दिरहम खर्च करने होंगे जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 45,499.50 रुपये है। यानि की दुबई से सोना खरीदने पर प्रति ग्राम आपकी 9,255.50 रुपये की बचत संभव है।

gold_shopping_in_dubai.jpg


यह भी पढ़ें- PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X1jxTtm