Monday, December 19, 2022

रत्ना पाठक ने साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को बताया रिग्रेसिव, एसएस राजामौली पर कह दी ऐसी बात

SS Rajamouli RRR : बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और दिग्गज अदाकारा रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak) इन दिनों अपनी गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच उन्होंने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की आलोचना की। दरअसल, 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' इस साल की सबसे बड़ी हिट ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बॉलीवुड से लेकर हर तरफ फिल्म की सफलता के चर्चे थे। लेकिन रत्ना पाठक को RRR बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने यहां तक की उसे एक रिग्रेसिव (Regressive) फिल्म तक करार दे दिया था। बत दें कि RRR में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने दुनिया भर में ₹1200 से अधिक की कमाई की थी। इसके अलावा दो गोल्डन ग्लोब नामांकन और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए पांच नामांकन भी हासिल किए।

बता दें कि रत्ना पाठक अपनी गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। विरल शाह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म गुजराती सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है। इसमें मानसी पारेख, दर्शील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए रत्ना ने पिछले महीने बताया था कि मैं लंबे समय से एक गुजराती फिल्म करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वास्तव में कुछ भी दिलचस्प नहीं मिला। फिर एक अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छी टीम के साथ यह फिल्म आई और इसे कच्छ में शूट किया गया है।

यह भी पढ़े - पठान विवाद पर भड़कीं रत्ना पाठक, बोलीं- लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं, लेकिन किसी के कपड़े...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rbv1QK3