Wednesday, December 28, 2022

कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को बताया हत्या, पीएम मोदी से की अपील-'धोखा देने वालों को हो सजा-ए-मौत'

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। अब इस मामले को लेकर कार्वाई चल रही है। एक्ट्रेस की मां ने सुसाइड का जिम्मेदार एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को ठहराया है।

अब इस मामले को लेकर कंगना रनौत का बयान सामने आया है। Kangana Ranaut ने Tunisha Sharma की मौत को 'हत्या' बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सख्त कानून बनाएं।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने इसे लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

यह भी पढ़ें- किली पॉल की बहन नीमा पॉल पर चढ़ा 'बेशरम रंग' का सुरूर

कंगना ने लिखा 'यह एक मर्डर है। अगर बिना वैध कारण दिए कोई किसी महिला या लड़की से ब्रेकअप कर ले तो उसे दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए। किसी महिला पर एसिड अटैक या उनके टुकड़े करने वालों को भी तत्काल मौत की सजा दी जानी चाहिए।'

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे, जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह, महिलाओं के खिलाफ एसिड हमलों और उन्हें टुकड़ों में काटने के खिलाफ कड़े कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। ऐसे मामलों में बिना किसी ट्रायल के तत्काल ही मौत की सजा मिलनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें- सर्द मौसम में मल्लिका शेरावत ने अपनी हॉट फोटोज से बढ़ाई गर्मी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sgykvfd