टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं क्योंकि उन्हें हर मिनट रोना आता है। दरअसल वे दो बेटियों का लालन पालन कर रही हैं।
उनकी दूसरी बेटी डेढ़ महीने की है। देबिना बेटी को लेकर परेशान हैं और इसका जिक्र हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में किया। देबिना ने अपने ब्लॉग में बताया कि हाल ही में उनकी बेटी की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अस्पताल लेकर भागना पड़ा था, उसे ठीक से सांस नहीं आ रही थी। वहीं देबिना ने यह भी कहा कि शायद वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं क्योंकि उन्हें हर मिनट रोना आता है।देबिना ने बताया एक तो घर की शिफ्टिंग का काम फैला हुआ है और उसके अलावा दो छोटी बच्चियों को संभालना उनके लिए परेशानी भरा है।
देबिना ने बताया वो कई बार बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं। ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो सकता है, लेकिन वो इसके बारे में अभी तक श्योर नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हर रोज नए चैलेंज का सामना करना पड़ता है। देबिना ने बताया कि समय से पहले पैदा होने की वजह से बेटी बहुत कमजोर है और एक दिन वो अचानक चोक करने लगी और ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी, मैं और गुरमीत उसे लेकर अस्पताल भागे, वहां पता चला कि जुकाम की वजह से उसकी नाक ब्लॉक हो गई है और उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिरकर 92 हो गया था। देबिना ने बताया कि वो घर से अस्पताल जाते वक्त रास्ते भर अपने पति से यही पूछती रही कि वो सांस तो ले रही है न।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KNP4jTz