Thursday, December 15, 2022

भगवा ​बिकनी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे फैंस, शेयर किया एक्ट्रेस का पुराना वीडियो

Pathaan Besharam Rang Song : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बेशरम रंग' (Besharam Rang Song) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिवील करने के बाद मेकर्स ने जब से पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया है, तभी से लोगों में गुस्सा फूटना शुरू हो गया है। गाने में दीपिका के सेंशुअस लुक्स और रिवीलिंग कपड़ों को लेकर लोग कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि 'यदि गाने के सीन्स और दीपिका की ड्रेस नहीं बदली गई तो वह अपने राज्या में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।' वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीपिका की बिकिनी के केसरी रंग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग को चुन लिया है, पर रंग का तो कोई धर्म नहीं होता, इंसान का मन काला जरूर हो जाता है जो उसे हर रंग में भी धर्म दिखाई देता है।' 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म के इस क्लिप में दीपिका यही डायल़ॉग बोल रही हैं। वो आगे कहती हैं, 'दुर्गा को मूर्ति को सजाते वक्त हरे रंग का चूड़ा, हरे रंग का शॉल और हरे रंग की चोली पहनाते हैं। दरगाह में बड़े-बड़े पीर फकीरों की मजार पर केसरिया रंग की चादर चढ़ाते हैं, तब तो रंग का ख्याल नहीं आता।'

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' को बायकॉट (#BoycottPathaan) करने की मांग हो रही है। भड़के हुए यूजर्स कह रहे हैं कि फिल्म के गाने में 'बेशरम रंग' में अश्लीलता दिखाई गई है। दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा जा रहा है। हालांकि, विरोध के बावजूद शाहरुख खान के फैंस उनके सपोर्ट में हैं। उनका कहना है कि जब पहले भी कई फिल्मों में भगवा रंग के कपड़े पहन एक्ट्रेसेस ने आइटम सॉन्ग किए हैं तो फिर 'पठान' को क्यों बायकॉट किया जा रहा है। जाहिर है कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cktiRXm