Thursday, December 15, 2022

क्या 'Drishyam 2' से टक्कर ले पाएगी 'Avatar 2'? कैसे होगा पहला दिन का कलेक्शन

Avatar 2 Box Office Collection: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार 2' (Avatar: The Way of Water) रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म का इंतजार 13 साल से कर रहे थे। इस फिल्म का पहला पार्ट 'अवतार' (Avatar) 13 साल पहले 18 दिसंबर, 2009 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। साथ ही ताबड़तोड़ कमाई भी की। वहीं अब लंबे समय के इंतजार के बाद अब फिल्म का दूसरा सीक्वल रिलीज हो चुका है, जो आज रिलीज हो चुका है। ऐसे में लोगों की फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है और 4 हफ्तो से बॉक्स ऑफिस पर टीकी अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Box Goffice Collection) को दक्कर दे सकती है।


पहले ही दिन फिल्म ने दिखाया कमाल

वहीं सामने आ रही एक और रिपोर्ट की बात करें तो, 15 ओवरसीज मार्केट्स में फिल्म ने 15.8 मिलियन यूएस डॉलर का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसका निर्देशक जेम्स कैमरून अपने कमाल के निर्देशन और वक्त के आगे की तकनीक इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं, जो बखूबी इस फिल्म में देखा जा सकता है।

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का बजट

बता दें कि 'अवतार 2' (Avatar 2 Budget) का बजट 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) बताया जा रहा है। यानी ये एक बेहद महंगी फिल्म है और हिट होने के लिए काफी ज्यादा कमाई करनी होगी। इस फिल्म को कई भाषाओं के साथ-साथ 3डी में रिलीज किया गया है, जो इसके परफॉर्मेंस को और ज्यादा धांसू बना देते हैं। साथ ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: किलर अदाओं से फैंस के दिलों पर कहर बरपा रहीं Kriti Sanon का देखें बोल्ड अवतार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dgkZoKN