Thursday, December 29, 2022

अलीबाबा सीरियल में कौन निभाएगा तुनिषा शर्मा का रोल? मेकर्स का बड़ा फैसला, शीजान को दिखाया बाहर का रास्ता

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। उसने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा ली। इसी बीच इस सीरीज में तुनिषा के बॉयफ्रेंड और उनके को-स्टार शीजान खान पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस सीरियल में तुनिषा और शीजान लीड रोल में थे। अब इस सीरीज को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। शो को लेकर यह सवाल उठाए जा रहे थे कि 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में तुनीषा का रोल कौन निभाएगा। इसके अलावा एक सवाल यह भी उठ रहा है कि सेट पर जो कुछ भी हुआ है, इसके बाद क्या शीजान वापस अपने रोल में दिखाई देंगे? इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए सीरियल के मेकर्स ने बड़ा फैसलना लिया है।

मेकर्स ने शो को लेकर लिया यह फैसला
बताया जा रहा है कि 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' पार्ट वन जल्द ही बंद हो जाएगा। मेकर्स ने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के पहले एपिसोड के कुछ एपिसोड पहले ही शूट करके रखे हुए थे, जिसे वर्तमान समय के एपिसोड में प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके बाद यह सीरीज बंद हो जाएगी। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' का दूसरा भाग लॉन्च किया जाएगा।

मेकर्स ने काला शीजान का पता
हालांकि, मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि सीरीज के दूसरे पार्ट में शीजान खान नहीं होंगे। निर्माताओं के अनुसार, दूसरे भाग में नए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। सीरियल के दूसरे भाग से नए मुख्य कलाकारों को फिर से लॉन्च किया जाएगा। यानी शीजान का पता सीरीज से काट दिया गया है।

तुनिषा की मौत को लेकर लगे शीजान पर आरोप
बता दें, तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर शीजान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। इस जुर्म के कारण शीजान सलाखों के पीछे हैं। अलीबाबा शो में शीजान और तुनिषा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा था। वहीं अब एक्ट्रेस की मां ने शीजान को तुनषा की सुसाइड का गुनहगार बताया है। पुलिस के मुताबिक, तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में जानें 10 बड़े अपडेट, आत्महत्या से पहले एक्ट्रेस ने किया था शीजान खान के साथ लंच



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dHFrNa2