International Kolkata Film Festival : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस समय 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शाहरुख खान, अमिताभ और जया बच्चन, सौरव गांगुली, अरिजीत सिंह और कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी समारोह में उपस्थित रहीं। यहां उन्होंने मांग की कि सिनेमा आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भारतीय और विश्व सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस दौरान अमिताभ ने भी मंच से भाषण दिया और कई विषयों पर बात की।
महानायक ने आगे कहा कि अब भी भारतीय सिनेमा द्वारा "नागरिक स्वतंत्रता और स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं"। केआईएफएफ में, 80 वर्षीय दिग्गज अभिनेता के जीवन और कार्यों पर एक प्रदर्शनी फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें उद्घाटन फिल्म 'अभिमान' रही।
यह भी पढ़े - अवतार 2 का वीएफएक्स देख अक्षय कुमार के उड़े होश, फर्स्ट रिव्यू पर कही ये बात
यह भी पढ़े - केबीसी जूनियर के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुद को मारा थप्पड़, इस बात से नाराज था कंटेस्टेंट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H8P0sj9