Saturday, December 31, 2022

भाजपा नेता चित्रा वाघ के पोस्ट पर उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब, कहा - अपने काम पर ध्यान दो

उर्फी जावेद की इक्वेशन और उनके फैशन से हर कोई वाकिफ है। वह आए दिन अलग-अलग कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उर्फी जावेद को अब तक लोगों ने बोरे से लेकर ब्लेड, नाखून, लोहे की जंजीर, बिजली के तार से लेकर मोबाइल सिम तक की ड्रेस में देखा है। इस वजह से कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लेकिन उर्फी ने भी सभी को करारा जवाब दिया। इस बीच, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उनके इस तरह के फैशन को लेकर पुलिस से गिरफ्तारी की मांग कर दी। जिसके बाद उर्फी ने चित्रा वाघ को करारा जवाब दिया है।

बीजेरी नेता ने की उर्फी की गिरफ्तारी की मांग
हाल ही में बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "अरे..मुंबई में क्या हो रहा है? एक तरफ मासूम महिलाएं/लड़कियां विकृतियों का शिकार हो रही हैं। और दूसरी तरफ यह महिला सार्वजनिक रूप से नग्नता कर रही है। मुंबई पुलिस के पास उसे रोकने के लिए कोई धारा है या नहीं? उर्फी जावेद को तुरंत बेड़ी लगा देनी चाहिए।"

उर्फी ने दिया जवाब- 'मेरे टॉपिक से जनता को कर रहे डायवर्ट'
उर्फी ने फिर अपना नया अंदाज दिखाया और उन्होंने बीजेपी नेता चित्रा वाघ के ट्वीट का जवाब भी दिया। उर्फी ने ट्वीट कर कहा, "आज राजनेताओं को देखकर दुख होता है। आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के लिए एक हिंडोला हैं। आप केवल मेरे टॉपिक से जनता को सिर्फ डायवर्ट करना चाहती हैं। रेप के लिए मेरे कपड़ों को दोष देना आप के लिए आसान काम है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें हमेशा पीड़िता के कपड़ों पर दोष दिया जाता है।"

उर्फी ने कहा- 'रेप के लाखों पेंडिंग मामलो पर दो ध्यान'
इसके आगे उर्फी ने कहा हैं, 'आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के मुद्दे को अलग रखते हैं। आप मेरे बारे में बात करके लोगों का ध्यान किसी दूसरे विषय की ओर मोड़ना चाहते हैं। आप वास्तव में उन महिलाओं के लिए कुछ क्यों नहीं करते जिन्हें मदद की ज़रूरत है? आप महिला शिक्षा, रेप के लाखों-लाखों पेंडिंग मामलों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? इन मामलों का क्या?" उर्फी के इस जवाब के बाद वो चर्चा में आ गई हैं। कुछ नेटिज़न्स इस उत्तर को सकारात्मक रूप से ले रहे हैं, जबकि कुछ नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद पर भड़की भाजपा नेता चित्रा वाघ, मुंबई पुलिस से की ये मांग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GIHZbWh

18 सालों तक भारतीय नागरिकता के लिए सिंगर अदनान सामी ने किया था स्ट्रगल, कहा - डेढ़ साल तक नहीं था किसी देश का नागरिक

'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' गाने से मशहूर हुए सिंगर अदनान सामी को कौन नहीं जानता। अदनान सामी उन प्रमुख गायकों और संगीतकारों में से एक हैं, जब पॉप संस्कृति ने भारत में जड़ जमाना शुरू किया था। वे एक बेहतरीन गायक और संगीतकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कीबोर्ड प्लेयर भी हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। कुछ साल पहले उन्होंने अपना 130 किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया था, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे। वहीं इस बीच, उन्होंने भारतीय नागरिकता स्वीकार कर ली। अब उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने की अपनी 18 साल की जर्नी के बारे में खुलकर बात की है।

भारतीय नागरिकता पाने का अनुभव किया शेयर
हाल ही में वह यूट्यूब पर 'द बॉम्बे जर्नी' प्रोग्राम में नजर आए। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की और भारतीय नागरिकता पाने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। अदनान ने इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि देश की नागरिकता लेना इतना आसान नहीं है जितना लोग कागजों में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें 18 साल की यात्रा तय करनी पड़ी। इस यात्रा के प्रोसेस के बारे में जनता इसका आधा हिस्सा भी नहीं जानती है।

डेढ़ साल तक नहीं था किसी भी देश का नागरिक
अदनान ने कहा, 'लोगों को लगता है कि मैं सेलेब्रिटी हूं इसलिए मुझे सब कुछ बड़ी आसानी से मिल जाता है, ऐसा कुछ भी नहीं है जो आसानी से मिल जाए। मुझे काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। यह लोगों के लिए अखबारों में ब्रेकिंग न्यूज थी, लेकिन जब तक मुझे यह नागरिकता नहीं मिली, मेरे पास लगभग डेढ़ साल तक किसी भी देश की नागरिकता नहीं थी।"

18 सालों तक किसी को नहीं दी जानकारी
इस बात का खुलासा करते हुए अदनान ने कहा, "इसमें मुझे करीब 18 साल लग गए। लेकिन इन 18 सालों में मैंने इसके बारे में कहीं भी एक शब्द नहीं बोला। मुझे दो बार भारतीय नागरिकता से वंचित किया गया था। मैं कुछ समय के लिए 'स्टेटलेस' था क्योंकि मैंने अपनी मूल नागरिकता छोड़ दी थी। पासपोर्ट सिर्फ दिखाने के लिए था, मैं अपने पिछले देश में नहीं जा सका, मैं कहीं यात्रा नहीं कर सका।"

पाकिस्तान के नागरिक थे अदनान सामी
बता दें, अदनान सामी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, उनके पास पाकिस्तानी नागरिकता थी क्योंकि उनके माता-पिता पाकिस्तानी थे। अदनान ने 2001 में भारत में कदम रखा और 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त की। अदनान सामी ने 2001 की फिल्म अजनबी के लिए 'तू सिर्फ मेरा महबूब' गाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 'भीगी भीगी रातों में', 'लिफ्ट करा दे'', 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नजर मिलाओ' जैसी हिट गानों ने उन्हें फैंस का फेवरेट बनाया था।

यह भी पढ़ें: अदनान सामी ने डिलीट किए इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट, वीडियो शेयर कर कहा- 'अलविदा'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Iu4UaPY

नए साल के पहले दिन बड़ा झटका! गैस सिलेंडर हुआ महंगा, चेक करें नए भाव

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी कर दिए हैं। आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। गैस सिलेंडर के प्राइस में 25 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है। यानी घरेलू सिलेंडर के लिए आपको ज्यादा रुपए नहीं देने पड़ेगे।

25 रुपए महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। गैस सिलेंडर के प्राइस में 25 रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में की गई है। वहीं राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह सिलेंडर अपने पुराने रेट पर मिल रहे हैं।


कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स
दिल्ली : 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता : 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई : 1917 रुपये प्रति सिलेंडर

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स
दिल्ली : 1053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता : 1079 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई : 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर

बीते साल 153.5 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में लंबे समय स्थिर है। आखिरी बार बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था। उस समय तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के प्राइस में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं पिछले एक साल की बात की जाए तो घरेलू सिलेंडर के प्राइस में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं साल 2022 में घरेलू एलपीजी के प्राइस में चार बार बदलाव हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q7euxr1

शीजान खान को नहीं मिली जमानत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड यानी शिजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में वसई कोर्ट में आज सुनवाई थी जिसके बाद शीजान खान को जमानत नहीं मिली है। वसई कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।

तुनिषा की मां हत्या का मामला होने का जताया शक
शुक्रवार को भी शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसकी रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई थी। वहीं आज शीजान की एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। बीते दिन तुनिषा शर्मा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान पर कई और गंभीर आरोप लगाए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस को हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था। उन्होंने ये भी शक जताया था कि तुनिषा मौत मामला हत्या का भी हो सकती है।

तुनिषा को धोखा दे रहा था शीजान
तुनिषा की मां का दावा है कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया है। वह जहां तुनिषा के साथ रिलेशन में था, वहीं दूसरी लड़की के साथ भी था। तुनिषा की मां ने यह भी आरोप लगाए हैं कि शीजान ने मेरी बेटी का इस्तेमाल किया। इस आरोप के बाद पुलिस शिजान की कथित गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है। उसके परिवार के अनुसार शीजान ने दूसरी लड़की के लिए तुनिषा से संबंध तोड़ लिया।

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार है शीजान
एक्ट्रेस की आत्महत्या से पहले तुनिषा और शीजान का 15 दिन पहले ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गईं और काफी परेशान रहने लगीं। 24 दिसंबर को वह टीवी शो 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फंदे से लटकी पाई गईं। तुनिषा की मां ने शिजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'तुनिषा शर्मा-सुशांत सिंह राजपूत' केस पर प्रत्युषा बनर्जी के पिता का बड़ा खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5Or7jlw

हुमा कुरैशी के लिए आसान नहीं था बदलापुर में रेप सीन करना, बताया शू​ट के बाद चली गई थी सदमे में

Huma Qureshi : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) हाल ही में फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ नजर आई थीं। वह हमेशा से ही अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' (Badlapur) में हुमा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी थी। वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म में उन्होंने (Huma Qureshi Badlapur) एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़े एक सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि रेप सीन शूट करने के बाद वह सदमे चली गई थीं।

हुमा ने आगे बताया कि सीन शूट होने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया क्योंकि आप उस व्यक्ति को मारना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्हें बहुत गुस्सा आया। लेकिन उन्हें खुद को किसी तरह शांत करना पड़ा। गौरतलब है कि हुमा कुरैशी पिछली बार 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और सिकंदर खेर के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में हुमा कुरैशी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़े - समुंदर बीच पर मोनालिसा ने पति संग किया रोमांस, बोल्ड लुक में शेयर की गुडबाय 2022 वाइब्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NRThEpq

क्या जाह्नवी कपूर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के पोते को फिर से कर रही डेट? सामने आईं वीडियो और तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जाह्नवी पिछले कुछ दिनों से अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आ रही हैं। अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद से ऐसी अफवाहें आने लगी हैं कि जान्हवी और शिखर एक बार फिर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 29 दिसंबर 2022 को दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया। ये दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे।

जाह्नवी और शिखर की वायरल हो रही वीडियो
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक बार फिर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जाह्नवी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "जाह्नवी और शिखर ने कुछ महीने पहले एक-दूसरे से बात करनी शुरू की थी। कुछ समय बाद उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया।" उसके बाद जाह्नवी कपूर और शिखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई फंक्शन में पहुंची जाह्नवी और शिखर
29 दिसंबर को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में जाह्नवी कपूर भी मौजूद थीं। इस बार उनका और शिखर पहाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी पिंक साड़ी में पार्टी में पहुंचती नजर आ रही हैं। तो शिखर उसे लेने के लिए बाहर आता है और फिर वे दोनों एक साथ अंदर जाते दिखते हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर पर शेयर किया है।

ओरी ने भी शेयर की तस्वीर
इसके अलावा ओरी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें वह सलमान खान से लेकर जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले शिखर और जाह्नवी को अनिल कपूर की बर्थडे पार्टी में भी साथ देखा गया था। उस समय शिखर और बोनी कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

orry_insta.jpg


कौन हैं शिखर पहाड़िया?

बता दें, शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। वह सुशील कुमार शिंदे की बेटी स्मृति शिंदे और संजय पहाड़िया के बेटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जाह्नवी कपूर कपूर को डेट किया है। हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे।

इस वजह से अलग हो गए थे जाह्नवी और शिखर
करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण 7' में दोनों के रिश्ते की पुष्टि की थी। इससे पहले भी जाह्नवी कपूर और शिखर को कई बार मुंबई में साथ देखा जा चुका है। जान्हवी कपूर और शिखर 2016 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, श्रीदेवी के 'नो डेटिंग क्लॉज़' ने जाह्नवी को अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति दी, इसलिए दोनों अलग हो गए थे।

यह भी पढ़ें: आलिया की बेटी को मिला ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EvntHcw

Friday, December 30, 2022

साल के आखिरी दिन फिर हुआ भारत में सोना महंगा, क्या अभी खरीदना रहेगा सही?

भारत (India) में लोग सोना खरीदना पसंद हैं, खास तौर पर फेस्टिव सीज़न, शादियों के दौरान, साल के आखिर और नए साल की शुरुआत में खास तौर पर। लोग सोना खरीदना शुभ तो मानते ही हैं, साथ ही शादियों में देने और इन्वेस्टमेंट के नज़रिए से भी इसे खरीदना पसंद करते हैं। पिछले कुछ महीनों से देश में सोने की कीमत (Gold Rates) लगातार बढ़ रही है। इस वजह से लोग भी सोना खरीदने से पहले सोच में हैं।


साल के आखिरी दिन फिर हुआ सोना महंगा

साल के आखिरी दिन भी भारत में सोने की कीमत बढ़ने का सिलसिला नहीं थमा है और एक बार फिर कीमत बढ़ गई है। आज शनिवार, 31 दिसंबर को सोने की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। आज देश में सोने की कीमत में में 0.75% की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अंत में और नए साल के पहले दिन आपको देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए अब आपको 54,972 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

gold_purchase.jpg


यह भी पढ़ें- Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट, Elon Musk ने वर्कर्स से कहा - चिंता की कोई बात नहीं

क्यों बढ़ रही है कीमत?
एक्सपर्ट्स ने भारत में सोने की कीमत बढ़ने के 3 कारण बताए हैं। ये 3 कारण निम्नलिखित हैं।

1. कोरोना के बढ़ते मामले

एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन (China) समेत अन्य कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर भारत में सोने की कीमत पर भी पड़ रहा है। इस वजह से देश में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।

2. अमरीकी सेंट्रल बैंक की इंट्रेस्ट रेट में धीमी बढ़ोत्तरी

एक्सपर्ट्स के अनुसार अमरीका (United States) के सेंट्रल बैंक द्वारा इंट्रेस्ट रेट में धीमी बढ़ोत्तरी का असर भी भारत में सोने की कीमत पर पढ़ रहा है। देश में सोना महंगा होने का यह भी एक कारण है।

3. अमरीकी डॉलर इंडेक्स में कम हलचल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमरीकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल कम हलचल हो रही है। इसका असर भारत में सोने की कीमत पर पढ़ रहा है और देश में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही है।

gold_shopping_in_india.jpg


क्या अभी सोना खरीदना रहेगा सही?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमत आगे अच्छी रहने वाली है। ऐसे में सोने की कीमत की टैली को फॉलो करने से बेहतर है कीमत में गिरावट होने पर सोना खरीदने की स्ट्रेटेजी को फॉलो करना। एक्सपर्ट्स के अनुसार लोगों को इंवेस्टमेंट के नज़रिए से शॉर्ट टर्म की बजाय लॉन्ग टर्म प्लान पर फोकस करना चाहिए। ऐसे में लोगों को सोने की कीमत पर चल रहे मोमेंटम से प्रभावित न होते हुए सही स्ट्रेटेजी से काम लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ऑयल को लेकर रूस का बड़ा फैसला, प्राइस कैप वाले सभी देशो को बंद करेगा एक्सपोर्ट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tKCIBLv

प्रभास ने कृति सेनन संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैडम ने तो पहले...

Prabhas : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के अफेयर के चर्चे पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। दोनों की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है। इसके बाद से ही दोनों के सीक्रेट अफेयर के चर्चे होने लगे। हालांकि इन अफवाहों पर कुछ दिनों पहले ही कृति ने ब्रेक लगाया था। जबकि प्रभास (Prabhas) का इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन अब एक्टर ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। प्रभास किसी किसी को डेट कर रहे हैं या फिर सिंगल हैं इसपर उन्होंने क्लियर कर दिया है।

जाहिर है कि पिछले प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में एक साथ स्क्रीन शेयर की है। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आने लगीं। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म भेड़िया के लॉन्च इवेंट के दौरान प्रभास के साथ डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया था।

यह भी पढ़े - ऐश्वर्या राय बच्चन PS-2 के साथ सलमान खान को देंगी कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफ़िस पर होगा महासंग्राम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ws7ZEK1

पठान विवाद के बीच इस देश में चला शाहरुख खान का जादू, छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग

Pathaan Controversy : बस एक दिन और साल 2023 दस्तक देने वाला है। नया साल आने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है। सभी की निगाहें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर टिकी हैं। जाहिर है कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म से शाहरुख लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभी से इसका बज बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर कई विवाद भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोगों को फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Song) में दीपिका का भगवा रंग की बिकिनी (Saffron Bikini Controversy) में डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। इन सभी बातों के बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बता दें कि, शाहरुख खान की 'पठान' (Shah Rukh Khan Pathaan) की भारत में एडवांस बुकिंग जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। कहने की जरूरत नहीं है कि पठान से बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर होने की उम्मीद की जा रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - साल की डिजास्टर फिल्म बनने वाली है रणवीर सिंह की सर्कस, दृश्यम-अतवार ने बनाया ये रिकॉर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sP9htZ4

सलमान की बर्थडे पार्टी में टल्ली दिखे सोहेल खान! सबके सामने पैपाराजी से लेने लगे मजे

बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान कई सेलेब्स उनके बर्थ बैश में पहुंचे। उनके बर्थ डे का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। अब इस पार्टी से उनके भाई सोहेल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में सोहेल बड़े भाई अरबाज खान और बच्‍चों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सोहेल पोज देने के साथ साथ मुस्कुरा भी रहे हैं। इसके साथ ही तिरछी नजरों से पैप्स से बात करते नजर आ रहे हैं। फिर छोटे बेटे योहान के कंधे पर हाथ रखते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है वो लड़खड़ा रहे हैं और बेटे का सहारा ले रहे हैं।

अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'यार ये कितने नशे में है। इस बड़ा बेटा तो पिता की तरफ शर्मिंदगी से देख भी नहीं पा रहा है।'

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने जाकिर खान से पूछा लड़कियों को लेकर सवाल

सलमान खान की बात करें तो वो फैंस के दिलों की जान हैं। हाल ही में दबंग खान 57 साल के हुए हैं। हर साल सलमान के बर्थडे को उनके फैंस त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं।

यह भी पढ़ें- 'सीता' दीपिका चिखलिया का मॉडर्न रूप देख भड़के लोग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gthxn4u

तुनिषा की मां ने किया खुलासा- 'बेटी को मुसलमान बनने के लिए दबाव बनाता था शीजान, बहन ले जाती थी दरगाह'

टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई सदमे में है। तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। महज 20 साल की टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सदमे से कोई भी बाहर नहीं आ पा रहा है। मंगलवार को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। अब एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तुनिषा की मां वनीता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शीजान उनकी बेटी तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव बनाता था। इसके साथ ही उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म बदलने की कोश‍िश की जा रही थी। वह जब तक शीजान खान को सजा नहीं दिलवाती, चुप नहीं बैठेंगी। न सिर्फ शीजान खान बल्‍क‍ि उनका पूरा परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था।

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' के मेकर्स को मिला नोटिस

उन्होंने आगे बताया' मुझे कुत्ते से डर लगता है, लेकिन शीजान की मां के कहने पर तुनिषा ने घर में कुत्ता भी पाल लिया था। आप सोचिए, उनका मेरी बेटी पर कितना काबू था कि उसे मेरे डर की भी चिंता नहीं थी। मेरी बेटी बदल गई थी। वह शीजान से मिलने के बाद हिजाब पहनने लगी। उससे उर्दू सीखने लगी।'

यह भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने किया 'पठान' पर कमेंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VQHdyih

विवेक अग्निहोत्री ने किया 'पठान' पर कमेंट, लोगों ने शेयर कर दी भगवा बिकिनी में बेटी की फोटो, बोले- 'अपना घर संभालो'

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियां में हैं। फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग के रिलीज होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। कुछ समय पहले इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया था। गाने में शाहरुख खान के हरे रंग की शर्ट और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के रंग को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विवादित बताया था, जिसके बाद लोगों ने गाने पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया।

कुछ समय पहले ही विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पठान के बेशर्म रंग की आलोचना करते हुए एक यंग लड़की का वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि अगर आप सेक्युलर हैं तो इसे न देखें।

वीडियो में लड़की इस गाने को 'रेप के लिए उकसाने वाला' बता रही थी। विवेक अग्निहोत्री के इसी ट्वीट पर लोग भड़क गए और उन्होंने डायरेक्टर की बेटी की ऑरेंज बिकिनी वाली तस्वीरें निकालकर वायरल कर दीं।

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' के मेकर्स को मिला नोटिस

हालांकि ट्रोल होने के बाद मल्लिका ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया है। ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने लकिया है और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आएंगे।

साल 2023 में किंग खान की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें 25 जनवरी को पठान, 2 जून को जवान और साल के आखिर में डंकी रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- दिव्या अग्रवाल ने गिराई हुस्न की बिजलियां



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O0Xhy9V

Thursday, December 29, 2022

दूसरी बार शादी करने जा रहीं मलाइका अरोड़ा! बहन अमृता संग बातों-बातों में दिया बड़ा हिंट

Malaika Arora : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in with Malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके शो में अब तक कई बी-टाउन सेलेब्स आ चुके हैं। जिनके सामने एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) से बात करती हुई दिखीं। एपिसोड में दिखाया गया कि मलाइका किस तरह वह गोवा अपनी बहन अमृता को मनाने के लिए गईं। उन्हें सरप्राइज दिया, लेकिन बाद में दोनों बहनों की बातचीत मां जॉयस के कंगन पर आकर अटक गई। तभी बातों-बातों में मलाइका ने अपनी दूसरी शादी (Malaika Arora Marriage) को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora-Arjun Kapoor) का दोबारा शादी करने को लेकर दिए गए इस हिंट पर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका नए साल 2023 में अर्जुन कपूर के साथ शादी कर सकती हैं। जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने न्यू ईयर प्लान के बारे में भी बताया था।

यह भी पढ़े - दुबई की सड़कों पर शॉर्ट ड्रेस पहन मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, अदाएं देख फैंस भी हुए लट्टू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nBYrza9

चॉकलेट भी बेचेगी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस, 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी

देश के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की झोली में एक और कंपनी आ गिरी है। रिलायंस रिटेल ने गुरुवार 29 दिसंबर को बताया कि वह लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड की 51 फीसदी बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। वहीं अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने इसपर नियंत्रण कर लिया है। यह डील 113 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई है, जिसकी कुल रकम 74 करोड़ रुपये है। लोटस चॉकलेट कंपनी चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है।

ईशा अंबानी ने कहा सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को मुहैया कराएंगे बेहतर प्रोडक्ट
इस डील पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, "रिलायंस लोटस के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित है, जिन्होंने तेज व्यापार कौशल और दृढ़ता के माध्यम से एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव व्यवसाय बनाया है।"

उन्होंने आगे कहा, "लोटस में निवेश स्वदेशी रूप से विकसित दैनिक उपयोग के उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट को और बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, ताकि सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को बेहतर उत्पाद मुहैया कराया जा सके।"

अभिजीत पई ने रिलायंस के साथ साझेदारी को लेकर जताई खुशी
वहीं, लोटस के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा, "रिलायंस के साथ इस साझेदारी में प्रवेश करके हमें खुशी हो रही है। हमारे पास सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास विनिर्माण क्षमताओं और प्रतिभा द्वारा समर्थित 'विश्व स्तरीय कन्फेक्शनरी उत्पादों का व्यवसाय ग्राहक खंडों में' बनाने का एक दृष्टिकोण है। इस निवेश के माध्यम से रिलायंस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी इस दृष्टि को और सक्षम करेगी और लोटस को गति देगी।" बता दें, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड लोटस के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर रहा है। यह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर समूह की 51% हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने किया मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/02I1Ssv

अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था मजाक, कहा- कितना भी पैसा दे दो...

शाहरुख, सलमान, आमिर खान कितने भी लोकप्रिय क्यों न हों, लेकिन हिंदी सिनेमा के पहले असली सुपरस्टार का नाम लिया जाए तो, दिमाग में एक ही नाम आता है, वह है राजेश खन्ना। राजेश खन्ना को उनके रोमांटिक अंदाज और अभिनय के अनोखे अंदाज के कारण दर्शक आज भी पसंद करते हैं। आज उनकी जयंती है। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले इस सुपरस्टार को हमेशा अपने स्टारडम की चिंता रहती थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बीच कम्पटीशन होना तो एक बेहद ही आम-सी हात है। वहीं कई बार इसी कम्पटीशन के चलते इन सितारों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ जाती है। ऐसा ही एक बार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ था। दोनों के बीच हुआ कोल्ड वार उन दिनों सुर्खियों में रहा था।

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच छिड़ा था कोल्ड वार
ये उन दिनों की बात हैं जब राजेश खन्ना के करियर में डाउनफॉल आ गया था। बेशक, एक आदमी हमेशा के लिए सफलता के शिखर पर नहीं बैठ सकता, उसके आसपास की परिस्थितियां और प्रतिस्पर्धा उसे नीचे ले आती है। ऐसा ही राजेश खन्ना के साथ हुआ। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर सातवें आसमान को छू रहा था और वो लगातार अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे कर रहे थे तो वही राजेश खन्ना का करियर डाउनफॉल पर आ गया था और वो काफी ज्यादा अकेले पड़ गये थे और इसी वजह से इन दो दिग्गज सुपरस्टार के बीच कोल्ड वार छिड़ गयी थी।

अमिताभ को राजेश खन्ना मारते थे ताने
बॉलीवुड में ऐसा बहुत समय आया जब राजेश खन्ना को अमिताभ के बारे में ताने मारते सुना गया। एक ऐसा ही वाकया तब हुआ जब साल 1981 में अमिताभ की फ़िल्म 'लावारिस' बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई और इस मूवी का एक गाना 'मेरे अँगने में' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुई और देखते ही देखते यह लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया था। इस गाने के एक सीन में अमिताभ ने सलवार सूट और साड़ी पहना था और उनके इसी सीन को लेकर राजेश खन्ना ने अमिताभ का मजाक उड़ाया था और ताने भी मारे थे।

अमिताभ के गेटअप का राजेश खन्ना ने उड़ाया मजाक
इस सीन को देखने के बाद राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को ताने मारते हुए ये कहे थे की वो कभी भी सूट, साड़ी पहनकर अपने गरिमा के साथ समझौता नहीं करेंगे फिर चाहे इसके बदले उन्हें दुनिया भर की दौलत और तारीफ ही क्यों ना मिल जाये। अमिताभ बच्चन के गेटअप का मजाक बनाकर राजेश खन्ना ने यह दिखान की कोशिश की थी कि अमिताभ पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा राजेश खन्ना की जीवनी लिखने वाले दग्गज पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान ने अपनी किताब 'कुछ तो लोग कहेंगे' में किया है।

यह भी पढ़ें: 'राजेश खन्ना दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे', जब शर्मिला टैगोर ने 'काका' को लेकर किया था बड़ा खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7bwFp5J

'कमरे थे कई लोग और मेरे तन पर नाम मात्र के कपड़े' भूमि पेडनेकर ने बताई पूरी बात

भूमि पेडनेकर अपनी पहली ही फिल्म 'दम लगा के हईशा' से सुर्खियों में आ गई थीं। पहली ही फिल्म ने इन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं। उन्होंने ज्यादातर सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई बोल्ड सीन देकर भी चर्चा बटोरी है। इन्हीं में से एक है 'लस्ट स्टोरीज'।

इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री खूब चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इतने सालों बाद भूमि ने फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने बताया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बेहद घबराई हुई थीं।

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों से भरे एक कमरे में इंटीमेट सीन की शूटिंग करने में उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। यह एक ऑर्गेज्‍म वाला सीन था।

यह भी पढ़ें- शीजान को नंगे पैर कोर्ट में घसीटते हुए ले गई पुलिस


अभिनेत्री ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरे, मेरे डायरेक्‍टर और मेरे को-एक्‍टर के बीच वह बातचीत बहुत जरूरी थी। इसके बाद आपके लिए वह सीन बस फिल्‍म के एक हिस्‍से की तरह बन जाता है।'

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को बताया हत्या



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nlLVgP7

Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट, Elon Musk ने वर्कर्स से कहा - चिंता की कोई बात नहीं

अमरीका बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। अमरीका समेत दुनिया के कई देशों में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम है। एक समय ऐसा भी था जब टेस्ला के शेयरों की भी अमरीकी स्टॉक मार्केट में धूम थी। कंपनी की सफलता का असर कंपनी के शेयरों के दाम पर भी पड़ा और इनमें रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली। पर यह साल टेस्ला के शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है।


करीब 70% की हुई गिरावट

2022 में उथल-पुथल के बीच टेस्ला के शेयरों में करीब 70% गिरावट दर्ज हुई है। इससे पहले कंपनी के शेयरों में इतनी गिरावट पहले कभी देखने को नहीं मिली है। एलन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से उनका टेस्ला की तरफ ध्यान कम होना भी पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में गिरावट की एक वजह है।

tesla_stock_down.jpg


यह भी पढ़ें- ऑयल को लेकर रूस का बड़ा फैसला, प्राइस कैप वाले सभी देशो को बंद करेगा एक्सपोर्ट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

चिंता की कोई बात नहीं

हाल ही में एलन ने इस बारे में टेस्ला के वर्कर्स को एक ईमेल भी भेजा है। इस ईमेल में एलन ने कंपनी का वर्कर्स को शेयरों में गिरावट के बारे में चिंता न करने के लिए कहा है। साथ ही एलन ने लॉन्ग टर्म में भरोसा रखने की बात करते हुए यह भी कहा कि टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कंपनी के वर्कर्स को साल के आखिरी दिनों में कड़ी मेहनत करते हुए गाड़ियों की डिलीवरी पूरी करने की भी अपील की है।

elon_musk_with_tesla_workers.jpeg


यह भी पढ़ें- भारत में सोना हुआ महंगा, तो दुबई में है सस्ता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RQpBMA9

अलीबाबा सीरियल में कौन निभाएगा तुनिषा शर्मा का रोल? मेकर्स का बड़ा फैसला, शीजान को दिखाया बाहर का रास्ता

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। उसने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा ली। इसी बीच इस सीरीज में तुनिषा के बॉयफ्रेंड और उनके को-स्टार शीजान खान पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस सीरियल में तुनिषा और शीजान लीड रोल में थे। अब इस सीरीज को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। शो को लेकर यह सवाल उठाए जा रहे थे कि 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में तुनीषा का रोल कौन निभाएगा। इसके अलावा एक सवाल यह भी उठ रहा है कि सेट पर जो कुछ भी हुआ है, इसके बाद क्या शीजान वापस अपने रोल में दिखाई देंगे? इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए सीरियल के मेकर्स ने बड़ा फैसलना लिया है।

मेकर्स ने शो को लेकर लिया यह फैसला
बताया जा रहा है कि 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' पार्ट वन जल्द ही बंद हो जाएगा। मेकर्स ने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के पहले एपिसोड के कुछ एपिसोड पहले ही शूट करके रखे हुए थे, जिसे वर्तमान समय के एपिसोड में प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके बाद यह सीरीज बंद हो जाएगी। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' का दूसरा भाग लॉन्च किया जाएगा।

मेकर्स ने काला शीजान का पता
हालांकि, मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि सीरीज के दूसरे पार्ट में शीजान खान नहीं होंगे। निर्माताओं के अनुसार, दूसरे भाग में नए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। सीरियल के दूसरे भाग से नए मुख्य कलाकारों को फिर से लॉन्च किया जाएगा। यानी शीजान का पता सीरीज से काट दिया गया है।

तुनिषा की मौत को लेकर लगे शीजान पर आरोप
बता दें, तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर शीजान पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। इस जुर्म के कारण शीजान सलाखों के पीछे हैं। अलीबाबा शो में शीजान और तुनिषा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा था। वहीं अब एक्ट्रेस की मां ने शीजान को तुनषा की सुसाइड का गुनहगार बताया है। पुलिस के मुताबिक, तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में जानें 10 बड़े अपडेट, आत्महत्या से पहले एक्ट्रेस ने किया था शीजान खान के साथ लंच



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dHFrNa2

Wednesday, December 28, 2022

आथिया शेट्टी-के एल राहुल इस फाइव स्टार होटल में हुए स्पॉट, क्या वेडिंग वेन्यू हो चुका है फाइनल

Athiya Shetty Pics: एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों के एल राहुल (Cricketer K L Rahul) के साथ अपने लव रिलेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो अक्सर यह लव बर्ड्स कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं, लेकिन इस बार इन दोनों को मुंबई में एकसाथ एक होटल में स्पॉट किया गया। सूत्रों की मानें तो यह दोनों जल्द ही नए साल 2023 में शादी करने वाले हैं, ऐसे में दोनों मुंबई के सभी 5 स्टार होटल्स को अपनी वेडिंग की बुकिंग के लिए देख रहे हैं।आपको बता दें कि आथिया श्ट्टी के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने पैपराजी को बताया था कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। बहरहाल, जब से आथिया शेट्टी और के एल राहुल को मुंबई के इस फाइव स्टार होटल में स्पॉट किया गया है, तभी से आथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी की खबरें कंफर्म होती दिखाई दे रहीं हैं। उनके फैंस भी उनकी शादी (Athiya Shetty-Kl Rahul Marriage) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन तस्वीरों में दोनों को होटल से बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है।


आथिया शेट्टी का लुक

आथिया शेट्टी और के एल राहुल एक साथ ट्विनिंग करते दिखाई दिए। आथिया (Athiya Shetty) ने ब्लू-व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी थी। जिसमें आथिया बेहद स्टाइलिश और ब्यूटिफुल दिख रही थीं। आथिया ने गाड़ी में बैठने से पहले पैपराजी को हंसते हुए कई सारे शानदार पोज भी दिए।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

के एल राहुल

इस दौरान वहीं के एल राहुल (K L Rahul) लाइट ब्लू शर्ट और जींस में काफी कूल लग रहे थे। उन्होंने भी पैपराजी को कई सारे पोज दिए।
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई

athiyarahul1.jpg


आथिया शेट्टी और के एल राहुल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से यह कपल मुंबई के 5 स्टार होटल्स के चक्कर लगा रहा है उस तरह से तो यही लगता है कि दोनों जल्द ही शादी के वेन्यू के साथ शादी की डेट को भी रिवील कर देंगे।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bMcyrD0

कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को बताया हत्या, पीएम मोदी से की अपील-'धोखा देने वालों को हो सजा-ए-मौत'

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। अब इस मामले को लेकर कार्वाई चल रही है। एक्ट्रेस की मां ने सुसाइड का जिम्मेदार एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को ठहराया है।

अब इस मामले को लेकर कंगना रनौत का बयान सामने आया है। Kangana Ranaut ने Tunisha Sharma की मौत को 'हत्या' बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सख्त कानून बनाएं।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने इसे लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

यह भी पढ़ें- किली पॉल की बहन नीमा पॉल पर चढ़ा 'बेशरम रंग' का सुरूर

कंगना ने लिखा 'यह एक मर्डर है। अगर बिना वैध कारण दिए कोई किसी महिला या लड़की से ब्रेकअप कर ले तो उसे दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए। किसी महिला पर एसिड अटैक या उनके टुकड़े करने वालों को भी तत्काल मौत की सजा दी जानी चाहिए।'

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे, जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह, महिलाओं के खिलाफ एसिड हमलों और उन्हें टुकड़ों में काटने के खिलाफ कड़े कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। ऐसे मामलों में बिना किसी ट्रायल के तत्काल ही मौत की सजा मिलनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें- सर्द मौसम में मल्लिका शेरावत ने अपनी हॉट फोटोज से बढ़ाई गर्मी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sgykvfd

आलिया भट्ट ने खोला यादों का पिटारा, शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक की अनदेखी तस्वीरों की दिखाई झलक

Alia Bhatt Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों फिल्मों से दूर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही वह बेबी गर्ल की मां बनी हैं। जाहिर है कि आलिया और रणबीर कूपर (Ranbir Kapoor) इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के सात महीने बाद ही दोनों मम्मी-पापा बन गए। आलिया और रणबीर (Alia-Ranbir) ने अपनी बेबी गर्ल को 'राहा कपूर' (Raha Kapoor) नाम दिया है। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Alia Bhatt Instagram) पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी 2022 की जर्नी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है। कपल की इस खूबसूरत जर्नी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जब से आलिया भट्ट (Alia Bhatt Motherhood) मां बनी हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। इन दिनों उनका पूरा ध्यान अपनी लाडली राहा कपूर पर है। वहीं बात करें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तो वह जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ दिखाई देगी। दोनों की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - हॉलीवुड फिल्म का रीमेक करेंगे शाहरुख खान! बोले- मैं रात में बैटमैन और सुबह सुपरमैन बन जाता हूं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WaRHLdB

स्मृति ईरानी ने बताई लाइफ ऑफ ए वाइफ, एकता कपूर ने कहा मेरी दोस्त बहुत प्यारी लग रही है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खिंयों में है। दरअसल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। खुद से जुड़ी मजेदार तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं, जो कि वायरल हो जाती है। कुछ हफ़्ते पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे किचन में चूरमा के लड्डू बनाती दिख रही थीं।

इस बार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में घर का सामान खरीदते दिखाई पड़ रही हैं। तस्वीर में वो सलवार सूट पहने और मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, आप जानते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं जब छुट्टी मनाने वालों के साथ घूमने के बजाय काम करना पसंद किया जाता है।” उन्होंने आखिर में हैशटैग ‘लाइफ ऑफ ए वाइफ’ भी लिखा।

ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है तो कुछ लोगों ने स्मृति ईरानी की सादगी और सोच को सलाम किया है। पोस्ट पर कमेंट करने वालों में ईरानी की करीबी दोस्त एकता कपूर शामिल हैं, जिन्होंने ईरानी के लिए लिखा है कि 'मेरी दोस्त मास्क में बहुत प्यारी लग रही है' , हर एक फेज का अर्थ होता है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा आपके जैसे राजनेताओं का होना हमारे लिए लकी बात है।

एक यूजर ने कमेंट किया, “आप रॉकस्टार हैं।” एक यूजर ने कमेंट किया, “शानदार… लेकिन क्या दूसरे ग्राहक भारत की सबसे मशहूर मंत्रियों में से एक इस सीधी-सादी महिला को जानते हैं?” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “आप अभी भी काम करते हैं…आप एकमात्र अभिनेता और राजनेता हैं जो जमीन से जुड़ी हुईं हैं।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में केंद्रीय मंत्री अपनी कार में बैठी हुई स्वेटर बुन रही थी। इसको भी उन्होंने अपने इंस्टा पर डाला था। उन्होंने कैप्शन लिखा था ज्यादा नहीं पर जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां। इन्हीं के साथ ही जिंदगी जीने में आनंद आता है। छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढनी चाहिए।

बता दे स्मृति ईरानी इस वक्त कपड़ा-महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, वो मोदी कैबिनेट वन में भी रह चुकी हैं। ईरानी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से, जिसमें उन्होंने तुलसी का रोल किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RGT7Oez

हॉलीवुड फिल्म का रीमेक करेंगे शाहरुख खान! बोले- मैं रात में बैटमैन और सुबह सुपरमैन बन जाता हूं

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म अगले महीने 25 जनवरी को (Pathaan Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के साथ ही बड़ा धमाका करेगी। इस बीच 'पठान' को लेकर कई लोग विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल, कुछ सप्ताह पहले फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Controversy) रिलीज हुआ था। गाने में दीपिका पादुकोण ने आरेन्ज रंग की बिकिनी पहनी थी जिसपर हिंदू विश्व परिषद का कहना है कि इसमें भगवा रंग (Saffron Bikini Controversy) का अपमान हुआ है। इस सभी विवादों के बीच शाहरुख खान ने अपने फ्यूचर प्लान पर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं।

जाहिर है कि शाहरुख 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनको आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था और इसके फ्लॉप होने के बाद उन्होने कई साल का लंबा ब्रेक लिया है। हालांकि इन दिनों उनकी फिल्म 'पठान' चर्चा में है। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) दिखाई देंगे। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। वहीं पठान के अलावा शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' में भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले साल में वो कुछ बड़े धमाके करने के लिए कमर कस चुके हैं।

यह भी पढ़े - अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में आखिरी बार दिखेंगी तुनिशा शर्मा, मौत पर डायरेक्टर ने कही बड़ी बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PEmKjXZ

ऑयल को लेकर रूस का बड़ा फैसला, प्राइस कैप वाले सभी देशो को बंद करेगा एक्सपोर्ट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

रूस (Russia) दुनिया में ऑयल के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। दुनिया के कई देशों को रूस ही ऑयल बेचता है और देश की जीडीपी (GDP) का एक बड़ा हिस्सा ऑयल एक्सपोर्ट से आता है। 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद रूस पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद यूरोप और बाहर के कई देशों ने रूस से ऑयल खरीदना जारी रखा। भारत (India) भी रूस से ऑयल खरीदने वाले प्रमुख देशों में से एक है। पर हाल ही में रूस ने ऑयल एक्सपोर्ट को लेकर एक नई पॉलिसी बनाई है।


क्या है रूस की ऑयल एक्सपोर्ट को लेकर नई पॉलिसी?

रूस ने मंगलवार को ऑयल एक्सपोर्ट को लेकर नया आदेश जारी किया है। रूस उन सभी देशो को ऑयल बेचने पर बैन लगाने वाला है जो इस पर प्राइस कैप से सहमत हैं। कुछ हफ्तों पहले ही वेस्टर्न देशों ने रूस के ऑयल पर 60 डॉलर्स (USD) प्रति बैरल का प्राइस कैप लगाया था। कई अन्य देशों ने भी इस प्राइस कैप पर सहमति जताई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रूस ने फरवरी 2023 से ऐसे सभी देशों को ऑयल एक्सपोर्ट करने पर बैन लगाने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें- Twitter के बाद इस कंपनी को खरीदने में इंट्रेस्टेड है Elon Musk..

भारत पर क्या असर पड़ेगा?

भारत उन प्रमुख देशों में से है जिन्हें रूस ऑयल एक्सपोर्ट करता है। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को देखते हुए रूस, भारत को ऑयल की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट भी देता है। वेस्टर्न देशों के रुसी ऑयल पर लगाए गए प्राइस कैप का भारत ने समर्थन नहीं किया था। इस बात की रूस ने तारीफ भी की थी। ऐसे में भारत के रूस से ऑयल खरीदने पर किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा।


pm_modi_and_putin.jpg


यह भी पढ़ें- चीन से बढ़ती टेंशन के बीच ताइवान का बड़ा फैसला, कंपल्सरी मिलिट्री सर्विस की अवधि बढकर होगी एक साल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/58zw4Ei

Tuesday, December 27, 2022

तुनिषा शर्मा के चाचा ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'दुल्हन की तरह हुईं विदा, 100 परसेंट लव जिहाद'

तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई हैरान है। महज 20 साल की टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सदमे से कोई भी बाहर नहीं आ पा रहा है। मंगलवार को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। अब एक्ट्रेस के चाचा के बयान ने सनसनी मचा दी है।

तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक पुलिस को इस मामले को लेकर लव जिहाद एंगल से अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। तुनिषा शर्मा के अंकल ने ये दावा किया है, उसकी मौत लव जिहाद की वजह से हुई है।

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मेरा ऐसा मानना है कि ये 100 परसेंट लव जिहाद का मामला है। मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी स्पेशल तरीके से जांच करे, इतना ही नहीं पुलिस को हर अलग एंगल से इस केस की पूरी छानबीन करनी चाहिए। हम लोग नहीं जानते कि ये सुसाइड या और क्या है। हमारे पास कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है।'

यह भी पढे़ं- तुनिषा को खुद गोद में उठाकर अस्पताल भागा था शीजान

वहीं पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ में शीजान खान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी है। उसने बताया कि तुनिषा भी अलग होना चाहती थी।

यह भी पढे़ं- तुनिषा शर्मा से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक इन सेलेब्स ने किया सुसाइड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6mYTCe9

तुनिषा को खुद गोद में उठाकर अस्पताल भागा था शीजान, सामने आया वीडियो

तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई हैरान है। महज 20 साल की टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सदमे से कोई भी बाहर नहीं आ पा रहा है। मंगलवार को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। अब एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो सौशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो अस्पताल का है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है। शीजान खान तुनिषा को अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं। उनके साथ दो और शख्स भी हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि तुनिशा शर्मा को एक आदमी तेजी से सीढ़ियों पर ले जाता दिख रहा है, जबकि शीज़ान खान और एक महिला उसके बगल में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- तुनिषा शर्मा से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक इन सेलेब्स ने किया सुसाइड

इस दौरान शीजान मोहम्मद खान की मां और बहन भी नजर आईं। एक्ट्रेस मौत के बाद उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार को पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें- अंकित गुप्‍ता के रूम का वीडियो हुआ वायरल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dGuVvzT

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम ने फिर पार की हदें, घर से होंगी बाहर?

बिग बॉस के घर में लड़ाई होना आम बात है। एक्सर कंटेस्टेंट हदें पार करते नजर आते हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम आता है अर्चना गौतम का। पहले भी अर्चना की शिव ठाकरे के साथ हाथापाई भी हो चुकी है और अब एक बार फिर वो कुछ ऐसी ही हरकत करते नजर आई हैं।

आपको याद हो तो कुछ समय पहले अर्चना का झगड़ा शिव ठागरे से हुआ था। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। हालांकि बाद में माफी मांगने पर उनकी दोबारा एंट्री कराई गई है, लेकिन अभी भी उनमें कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है।

अर्चना किचन से लकर टास्क तक के लिए सभी से लड़ती झगड़ती नजर आती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं, जिसके चलके उनके ऊपर फिर काले बादल मंडराने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान पैंट के अंदर पहनते थे लड़कियों की 6 लेगिंग्स

बिग बॉस अर्चना को सजा के तौर पर इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर देंगे। जिसके साथ ही अर्चना बिग बॉस से लगातार माफी मांगती नजर आती हैं और भरोसा दिलाती हैं कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगी।

सोशल मीडिया पर अर्चना की इस हरकत पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसका पागलपन नहीं दिखता बिग बॉस को, प्रियंका की बस ऊंची आवाज दिखती है। हाल ही में एक्टर अंकित गुप्ता एलिमिनेट हो गए हैं। अंकित के शो से जाने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी काफी दुखी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- सीईओ जॉर्ज कैमरून ने दिया इस्तीफा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Uiykn1x

भाईजान के बर्थ डे पर एक फैन ने की ऐसी हरकत की खुद शॉक हो गए सलमान खान

Happy Birthday Salman Khan : आज सलमान खान अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सभी स्टार्स और फैंस ने उन्हें अलग-अलग तरह से बधाईयां दी। दबंग अंदाज और किलर स्वैग अगर किसी पर जचता है तो वह है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। (Salman Khan) सलमान का चार्म अनमैचेबल है। सलमान खान बी टाउन के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके हर उम्र के फैन है। फिर चाहे वो बूढ़ा हो, जवान हो या फिर बच्चा। सलमान खान की सभी फिल्में ऐसी होती है कि उन्हें हर उम्र के लोग देख सकते हैं। यहां तक की सलमान खान का डांस भी इतना ट्रेंडी और इज़ी होता है कि हर कोई आसानी से उसको कॉपी कर लेता है। सही मायने में कहें तो सलमान की यही सब खासियतें है कि उन्हें सभी बेहद पसंद करते हैं। लेकिन कुछ फैन ऐसे भी होते है जो सलमान के लिए इस कदर क्रेजी होते है कि अंजाने में कुछ ऐसा कर जाते है कि जिसे देखकर स्टार्स भी हैरान हो जाते हैं।


फैन की हैरान करने वाली हरकत

सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उसे गिना नहीं जा सकता। हर उम्र के लोग (bhaijaan) के फैन है, उनकी यह एक और खासियत है जो उन्हें बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग बनाती है। एक फैन ऐसा भी है जो सलमान के लिए केक लाया और जैसे ही सल्लू मियां ने हाछ में केक थामा और चाकू पकड़ा उसे अचानक से ना जाने क्या हो गया कि वह फैन वहां से तुरंत भाग गाया। खैर इस वाक्या को देखकर कुछ देर के लिए सलमान भी हैरानी में पड़ गए।
यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू

पैपराजी संग काटा केक
सलमान खान (Salman Khan) ने तो बर्थडे पर पैपराजी संग भी केक काटा। सलमान खान की पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सलमान खान के केक काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GsCvHKE

तुनिषा शर्मा की बॉडी देख बेहोश हुईं मां, वीडियो देख आपकी आंखें भर आएंगी

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को खुदकुशी कर ली थी। एक्ट्रेस की मृत्यु से उनके परिवार वाले और फैंस सभी बेहद दुखी है। इन सभी ने तो किसी ना किसी तरह अपना दुख बांट लिया लेकिन तुनिषा की मां के लिए यह सदमा जानलेवा साबित हो रहा है। जब एक्ट्रेस की (Vanita Sharma) मां ने अपनी बेटी की लाश को देखा तो वह सहन नहीं कर पाईं और बेहोश हो गई। (Mother seeing her dead body) इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिल भी टूट जाएगा। (Tunisha Sharma) तुनिषा की मां लगातार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। टीवी सीरियल अलीबाबा में तुनिषा के को-स्टार शीजान खान () से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बहरहाल, अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है। तुनिषा के परिवार वाले और उनके फैंस लगातार यह सवाल कर रहे है कि आखिर तुनिषा ने ऐसा क्यों किया। उन सभी के मन में यही सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर तुनिषा की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो उसने ऐसा कदम उठाया। (heart breaking video surfaced)


मां की हालत नाजुक


आपको बता दें कि बीती रात तुनिषा (Tunisha Sharma mother) की मां फैमिली के बाकी लोगों के साथ अपनी बेटी की डेड बॉडी को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं। जैसे ही उनकी मां ने तुनिषा की डेड बॉडी देखी तुंरत ही वह बेहोश हो गई। उसके बाद जब उन्हें होश आया तभी से वह बेसुध हालत में हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट बिकिनी में उर्फी जावेद हुईं ट्रोल, मंदाकिनी बन...

बेसुध हालत में हैं तुनिषा की मां
(Tunisha Sharma) तुनिषा की मां संग आए फैमिली मेंबर्स ने अस्पताल में उनको सहारा दिया और फिर उनको एक गाड़ी में लाकर बैठा दिया। तुनिषा की मां (Vanita Sharma) का ये वीडियो सामने आते ही लोगों का दिल टूट गया है।
यह भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़? पति शोएब इब्राहिम ने अनोखे अंदाज में किया खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ks9rJBo

भारत में सोना हुआ महंगा, तो दुबई में है सस्ता

भारत (India) में लोग बड़े अवसर पर ही नहीं, वैसे भी सोना खरीदना पसंद करते हैं। फेस्टिव सीज़न और शादियों के दौरान तो लोग सोना खरीदना पसंद करते ही हैं, पर इसके अलावा भी लोग सोना खरीदते हैं। भारत में सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है। लोग सिर्फ शादी और फेस्टिव सीज़न में गिफ्ट और इस्तेमाल करने के लिए ही नहीं, इन्वेस्टमेंट के नज़रिए से भी सोना खरीदते हैं। पर पिछले कुछ समय से सोने की कीमत (Gold Price) लगातार बढ़ रही है। इस वजह से लोग भी इसे सस्ती कीमत में खरीदने के ऑप्शंस की तलाश में लगे रहते हैं।


आज फिर बढ़ी सोने की कीमत

भारत में आज मंगलवार, 27 दिसंबर को एक बार फिर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। आज सोने की कीमत में 0.14% यानि की 78 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में देश में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 54,755 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

gold_shopping_in_india.jpg


यह भी पढ़ें- एक जनवरी से जेब पर पड़ेगी ज़्यादा मार, कई सरकारी नियमों में हो रहा है बदलाव

कम कीमत में सोना खरीदने का ऑप्शन

भारत में सोने की बढ़ती कीमत के चलते सोना खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में कम कीमत में सोना खरीदने का एक अच्छा ऑप्शन है। अक्सर ही सुनने में आता है जब सेलेब्स दुबई (Dubai) से सोना खरीदकर भारत लाते हैं। इसकी वजह है दुबई में सोने की कीमत, जो भारत में सोने की कीमत से कम है। दुबई में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 2017.50 दिरहम खर्च करने होंगे जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 45,499.50 रुपये है। यानि की दुबई से सोना खरीदने पर प्रति ग्राम आपकी 9,255.50 रुपये की बचत संभव है।

gold_shopping_in_dubai.jpg


यह भी पढ़ें- PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/X1jxTtm

Monday, December 26, 2022

बर्थ डे पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड को देख बेकाबू हुए सलमान खान, चूमा माथा, लगाया गले

बॉलीवुड के 'दबंग' हीरो सलमान खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान 57 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर आधी रात को जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर सलमान की बहन और बहनोई अर्पिता और आयुष शर्मा ने अपने घर में एक पार्टी होस्ट की, जहां कई सेलेब्स का जमावड़ा लगा दिखा।

इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सुनिल शेट्टी तक नजर आए। इस पार्टी में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी दिखाई दी है। हालांकि पार्टी में कुछ ऐसा भी हुआ जिसपर सभी की निगाहें टिक गईं।

दरअसल में पार्टी में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी नजर आईं। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी कि निगाहें उनपर टिक गईं।

यह भी पढ़ें- सलमान खान को विश करने आधी रात पहुंचे किंग खान

भाईजान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, यूलिया वंतूर, अरबाज खान, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, जेनेलिया डिसूजा, तब्बू, पूजा हेगड़े, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारों ने पार्टी में शिरकत की।

एक्टर सलमान खान की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं। सलमान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है। वहीं कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' दीवाली 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को ट्रोलर ने कहा 'छक्का'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D3jMLed

सलमान खान को विश करने आधी रात पहुंचे किंग खान, पहले लगाया गले फिर कहा- हैप्पी बर्थ डे'

सलमान खान बी टाउन के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके बच्चे-बूढ़े और जवान सभी दीवाने हैं। न सिर्फ भारत में बल्कि उनके चाहने वाले समुंदर पाए जाते हैं। फैंस के फेवरेट सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर आधी रात को जश्न मनाया गया।

इस खास मौके पर सलमान की बहन और बहनोई अर्पिता और आयुष शर्मा ने अपने घर में एक पार्टी होस्ट की, जहां कई सेलेब्स का जमावड़ा लगा दिखा। वैसे तो पार्टी में कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की, लेकिन जिनपर सभी की निगाहें टिक गई वो थे शाहरुख खान।

जी हां इस पार्टी में किंग खान ने सबी का ध्यान खींचा। किंग खान यानी शाहरुख खान भी सलमान खान को विश करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों खान एक दूसरे को गले लगाते भी नजर आए। भाईजान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान ने भी पहुंचकर चार -चांद लगा दिए।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को ट्रोलर ने कहा 'छक्का'

एक्टर सलमान खान की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं। सलमान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है। वहीं कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' दीवाली 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- फिनाले से पहले सिंगर ने छोड़ा इंडियन आइडल 13



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bNJ5GZA

मैं अपने दिल के एक टुकड़े को खोल रही हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शमिता शेट्टी ने 'बिग बॉस के सीजन 15 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस काफी समय बाद फिल्मों में वासपी कर रही हैं। शमिता जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म द टेनेंट में नजर आने वाली हैं। शमिता ने फिल्म द टेनेंट का टीजर भी शेयर कर दिया है। फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस फिल्म में काफी मजबूत किरदार में नजर आ रही हैं। इस टीजर को खुद शमिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ ये भी बताया है कि ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है।

फिल्म के टीजर में शमिता को मजबूत इरादों वाली महिला के रूप में दिखाया गया है। टीजर को शेयर करते हुए शमिता शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि जैसा कि मुझे यकीन है कि हम में से बहुत से लोग जीवन के किसी न किसी मोड़ पर रहे हैं। मैं समाज के रूप को जानती हूं, और तरह-तरह के नामों से पुकारा जाता है। यह ऐसा है जैसे औरत हमेशा गलत होती है और फैसले की सूची निश्चित रूप से लंबी है! मैं अपने दिल के एक टुकड़े को खोल रही हूं, वह निश्चित रूप से आपके दिल में जगह पा लेगा।

टीजर और फिल्म के बारे में बात करते हुए शमिता ने कहा, ये फिल्म द टेनेंट मेरे लिए कई मायनों में बेहद खास है। ये केवल न फिल्म है, बल्कि फिल्म इडस्ट्री में मेरी वापसी का एक जरिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XblGJp5

उर्वशी ने किया कुछ ऐसा कि लोग पूछे बैठे पंत से शादी कब कर रही हो ?

फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। उनकी तस्वीरें वायरल हो गई है। इसमें उन्होंने एक स्टाइलिश स्लीवलैस डीप नेक गाउन पहन रखा है। उनके बाल खुले हुए हैं। उन्होंने हैवी मेकअप भी कर रखा है। इसके अलावा उन्होंने ज्वेलरी भी पहन रखी है। लोगों ने तस्वीरों पर वाओ, गॉर्जियस, नाइस, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किये है। वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा दीदी पंत बुरा मान जाएगा। एक ने लिखा है, पंत से शादी कब कर रही हो।

उर्वशी रौतेला कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी है। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा वह कई शो में भी भाग लेती नजर आती है। उर्वशी की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर फैशन और मॉडलिंग से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करती है। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आये। वीडियो में उर्वशी रौतेला अपने एक हाथ की हथेली खोलती हैं, जिसमें आर लिखा होता है। इसके बाद दूसरे हाथ में पी लिखा होता है।

इस वीडियो पर नेटिजंस के जमकर कमेंट आए। इन कमेंट्स में उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम लेकर चिढ़ाया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qYstLJI

बिग बॉस के घर में एक कुत्ते को दी गई वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानें क्यों?

बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड में हमने अब्दु रोजिक की एंट्री देखी। अब्दु रोजिक की घर में एंट्री ने उनके फैंस और घरवालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। लेकिन इस बार अब्दु बीबी हाउस में एक अलग तेवर के साथ पहुंचे थे, जिससे साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया नाखुश थे। अब्दु फिलहाल अपना ज्यादातर समय शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के साथ बिता रहे हैं। वहीं अब शो के अपकमिमग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। बीते 15 सीजन के इतिहास में पहली बार किसी कुत्ते की एंट्री मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में करवाई है। शायद आप भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। आखिर इसके पीछे पूरा माजरा क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं।

प्रोमो में दिखी नए कंटेस्टेंट की एंट्री
बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले कुत्ते का नाम 'माहिम' है। माहिम की एंट्री के बाद से ही सभी कंटेस्टेंट बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनके साथ समय बिताते और खेलते नजर आ रहे हैं। माहिम 'सेंट बर्नाड' ब्रीड का कुत्ता है। बिग बॉस के नए प्रोमो के जारी होते ही फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस के हाउस में माहिम की एंट्री के बाद अब्दू रोजिक से लेकर तमाम कंटेस्टेंट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है।

माहिम की एंट्री को लेकर उठ रहे सवाल
इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना दत्ता से लेकर शाली भनोट तक सभी खुश नजर आते हैं। हालांकि, अब्दू रोजिक कुत्ते से डरते भी दिखे। वह टेबल पर खड़े होकर माहिम को दूर भगाते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को बिग बॉस के घर में कुत्ते की एंट्री कराने से काफी ज्यादा हैरानी भी हो रही है। ज्यादातर लोगों ने माहिम की एंट्री पर सवाल करते हुए बिग बॉस पर निशाना तक साध दिया है। अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर बिग बॉस ने ऐसा फैसला क्यों लिया है।

बिग बॉस ने पूरी की कंटेस्टेंट की इच्छा
दरअसल, क्रिसमस के हफ्ते को देखते हुए बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और सभी से उनकी विश जानेंगे। जिसके बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट से पूछते हैं क्या आप अपनी फैमिली को याद कर रहे हैं? कंटेस्टेंट हामी भरते हैं, लेकिन बिग बॉस ने मना करते हुए कहा, "ये कोई फैमिली वीक नहीं है।" सके बाद बिग बॉस ने सवाल किया कि क्या आप सभी अपने पेट डॉग को मिस कर रहे हैं। इतना सुनने के बाद कंटेस्टेंट खुशी के मारे झूम उठते हैं।

माहिम की एंट्री से सभी कंटेस्टेंट खुश आए नजर
कंटेस्टेंट्स को लगता है कि अब हम अपने कुत्तों और बिल्लियों से मिल सकेंगे, लेकिन बिग बॉस इसके बदले एक और झटका देते हैं। जिसके बाद माहिम की एंट्री बिग बॉस हाउस में होती है। मगर माहिम की एंट्री के बाद सभी कंटेस्टेंट खुश नजर आते हैं। गार्डन एरिया में हर कोई उसके साथ खेलता है। अब पता चलेगा कि आने वाले एपिसोड में क्या नया मोड़ आने वाला है। लेकिन अब अब्दु एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं और दर्शक ये जानने को उत्सुक हैं कि उनकी अगली प्लानिंग क्या होगी।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, देख इमोशनल हुए भाईजान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TK9cB2U

Sunday, December 25, 2022

आमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं सुहाना खान!

कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जिन्होंमने भले ही फिल्मों में कदम न रखा हो, लेकिन वो सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं सुहाना खान। हालांकि जल्द ही शाहरुख खान की लाडली बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। ये अपनी पर्समल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।

अब एक बार फिर सुहाना अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हर बार की तरह इस बार में भी कपूर फैमिली की ओर से क्रिसमस का लंच पार्टा का आयोजन किया गया था।

इस लंच का आयोजन बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के घर पर किया गया था। इस दौरान कई बड़े बड़े सेलेब्स पहुंचे, लेकिन जिन्होंने पार्टी की लाइमलाइट चुराई वो थे सुहाला खान और अगस्त्या नंदा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब 'बेशर्म रंग' पर रक्षा गुप्ता ने लगाया भोजपुरी का तड़का

दूसरे ने लिखा, 'सुहाना और अगस्त्य डेटिंग करते दिख रहे हैं।'

ये पहली बार नहीं है जब दोनों साथ दिखे हों। इससे पहले भी वो जोया अख्तर के घर पहुंचे थे। सुहाना और अगस्त्य दोनों ही साथ में बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं। दोनों जोया अख्तर की आगामी फिल्म द आर्चीज में दिखाई देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। लोगों को पिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- शिव भक्ति में डूबीं आम्रपाली दुबे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SrMw6pF

Bank holidays January 2023: जनवरी ने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाएं जरूरी काम

Bank Holidays in January 2023: 2022 के खत्म होने में कुछ दिन ही बाकी है। इसके बाद नया साल 2023 (New Year 2023) शुरू हो जाएगा। नए साल के शुरू होने से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। यदि बैंक से संबधित आपके कोई जरूरी काम काज है तो अगले महीने यानी जनवरी 2023 के लिए मत टालिए। क्योंकि जनवर में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे जनवरी में आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके सकते है। आइए जानते है जनवरी 2023 में कब कब बैंक की छुट्टियां रहने वाली है।

जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक


आरआईबी ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दिया है। साल के पहले महीने यानी जनवरी में सप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं।

जनवरी 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां


1 जनवरी 2023 : रविवार का अवकाश
14 जनवरी 2023 : महीने का दूसरा शनिवार
15 जनवरी 2023 : रविवार का अवकाश
22 जनवरी 2023 - रविवार का अवकाश
28 जनवरी 2023 : महीन का चौथा शनिवार
29 जनवरी 2023 - रविवार का अवकाश

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दिसंबर 2023 तक मिलेगा फ्री राशन, जान लें ये 4 जरूरी नियम

जनवरी 2023 की हॉलिडे लिस्ट जारी


1 जनवरी : नए साल यानी न्यू ईयर के मौके पर देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
2 जनवरी : नए साल की छुट्टी — मिजोरम
11 जनवरी : मिशनरी दिवस — मिजोरम
12 जनवरी : स्वामी विवेकानंद जयंती — पश्चिम बंगाल
14 जनवरी : मकर संक्रांति/माघ बिहु — गुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना
15 जनवरी : पोंगल — पूरे देश में
23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती — असम
25 जनवरी : राज्यत्व दिवस — हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी : गणतंत्र दिवस — राष्ट्रीय छुट्टी पूरे देश में
31 जनवरी : मी-दम-मी-फी — असम

यह भी पढ़ें- 31 दिसंबर है ITR फाइल करने की आखिरी तारीख, 10 स्टेप्स में जाने ऑनलाइन कैसे करें फाइल

ऑनलाइन निपटा सकेंगे बैंकिंग कार्य


हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन का काम जारी रहेगा। ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी। इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5hTJncH

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने दी बड़ी जानकारी, कहा - ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद...

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। छोटे पर्दे पर कम समय में सफलता हासिल करने वाली इस युवा अभिनेत्री के जीवन में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ी? इस पर तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। तुनिषा शर्मा के कथित बॉयफ्रेंड शिजान खान को कल उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले के बाद लव जिहाद पर विवाद शुरू हो गया है। मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई पुलिस ने तुनिषा की मौत का किया खुलासा
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद कई खुलासे देखने को मिल रहे हैं। उनकी मौत के बाद, अभिनेत्री की मां ने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सह-कलाकार और कथित प्रेमी शिजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने पत्रकारों से बातचीत की। इस बार उन्होंने इस मामले की सारी जानकारी दी।

सीरियल के सेट पर लगाई फांसी
बता दें, तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरीज 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस सीरियल की शूटिंग वसई पूर्वे के कमान स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुरू हो रही थी। शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे तुनिषा ने अपने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली। शाम 5 बजे साथियों को इसकी जानकारी हुई। उसे वसई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में रात 1.30 मिनट पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। सुबह 4 बजे तक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।

यह भी पढ़ें: तुनिषा शर्मा के सुसाइड पर शुरू हुई सियासत, BJP नेता ने कहा - 'लव जिहाद के एंगल से भी होनी चाहिए जांच'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rBf41g6

तुनिषा शर्मा के सुसाइड पर शुरू हुई सियासत, BJP नेता ने कहा - लव जिहाद के एंगल से भी होनी चाहिए जांच

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की खबर ने सबको चौंका दिया है। छोटे पर्दे पर कम समय में सफलता हासिल करने वाली 20 साल की इस युवा अभिनेत्री के जीवन में ऐसा क्या हुआ कि उसे अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ी, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। तुनिषा शर्मा के कथित बॉयफ्रेंड शिजान खान को कल उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, तुनिषा शर्मा के सुसाइड को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राम कदम भी कूद पड़े हैं।

भाजपा नेता ने कहा- 'लव जिहाद एंगल से भी की जाएगी जांच'
भाजपा विधायक राम कदम ने रविवार को कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की ठीक से जांच की जाएगी और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी। राम कदम ने कहा, "तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और संगठनों का भंडाफोड़ किया जाएगा।"

मां ने बताया डिप्रेशन की गोलियां खा रही थी तुनिषा
राम कदम ने यह बयान तब दिया, जब तुनिषा शर्मा की मां ने कहा कि उनकी बेटी शीजान खान के साथ प्रेम संबंध में थी और दोनों का 15 नवंबर 2022 को ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद से ही तुनिषा परेशान रहती थी और डिप्रेशन की गोलियां खाती थीं। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कही ये बात
वहीं पुलिस के बयान के मुताबिक, "तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान का प्रेम संबंध था। 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद तुनिषा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। फिलहाल, जांच चल रही है। आरोपी शीजान और मृतक के फोन जब्त कर लिए गए हैं। अभी किसी और अफेयर, ब्लैकमेलिंग या 'लव जिहाद' का कोई एंगल नहीं है।"

यह भी पढ़ें: आज नहीं होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, जानें क्यों?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sov21cT

जल्द ही काम पर लौटेंगी आलिया भट्ट, इस फिल्म से करेंगी शूटिंग शुरू

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपनी बेटी राहा कपूर के साथ टाइम इंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपनी इन फोटोड के जरिए वह अपने फैंस को बताती रहती हैं कि कैसे वह मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने वर्कआउट करना और योगा करना शुरु कर दिया है। उनके डिलीवरी को अभी डेढ़ महीने हुए हैं लेकिन उसके बावजूद वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह जल्द ही काम पर लौटने वाली हैं, यानी की वह जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।

बैजू बावरा की शूटिंग की तैयारियों में लगी आलिया
आलिया को कई दिनों से जिम और योग सेंटर के बाहर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट बहुत जल्द फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। आलिया ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। आलिया की जब प्रेग्नेंट थी तब ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि बच्चे के जन्म के बाद वह कम से कम एक साल तक काम नहीं करेंगी और वह काम से एक साल की छुट्टी लेंगी। मगर आलिया ने पहले से कुछ और ही सोच रखा है।

संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी फिल्म
बताया जा रहा है कि राहा के जन्म के तीन महीने बाद ही वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। आलिया भट्ट फरवरी में 'बैजू बावरा' की शूटिंग शुरू करेंगी। आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की साथ में ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले आलिया ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया था, इस फिल्म में उन्होंने गंगूबाई का किरदार निभाया था।

1952 में रिलीज फिल्म की रीमेक है बैजू बावरा
वहीं बात करें 'बैजू बावरा' की तो यह फिल्म साल 1952 में रिलीज फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म संगीतज्ञ बैजू बावरा के जीवन पर आधारित है। बैजू बावारा में भारत भूषण और मीना कुमारी ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट में बहुत सारा संगीत और गाने शामिल हैं। बैजू बावरा के लिए भंसाली पहले ही 12-15 गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं। लेकिन आलिया के किरदार में भी स्क्रिप्ट में अभी थोडे और संगीत की गुंजाइश है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SleNZHh

साउथ के मशहूर अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मनोरंजन की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्मों के जाने-माने अभिनेता चलपति राव का रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चलपति राव का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक चलपति राव को हैदराबाद स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर के सामने आते ही कला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। टॉलीवुड की कई हस्तियां उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं। चलपति राव के निधन की जानकारी मिलने पर जूनियर NTR ने भी दुख जताया है।

600 अधिक फिल्मों में किया काम
अभिनेता चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह अपने अभिनय से अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करते थे। राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने अभिनय की दुनिया से लंबा ब्रेक ले लिया था। वह लंबे समय से पर्दे से दूर थे। दिग्गज अभिनेता चलपति राव के निधन से परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

निधन की जानकारी मिलते ही जूनियर NTR ने किया वीडियो कॉल
चलपति राव के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और एक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं। निधन की जानकारी मिलने पर अमेरिका में मौजूद जूनियर NTR ने उनके बेटी रवि बाबू को वीडियो कॉल किया और उनके आखिरी दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने रवि बाबू को भी हिम्मत दी। वहीं उन्होंने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है।

जूनियर NTR ने जताया शोक
जूनियर NTR ने ट्विट कर लिखा, "चलपति राव के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। नंदमुरी परिवार ने आज परिवार के एक सदस्य को खो दिया। अपने दादा के जमाने से हमारे परिवार को प्रिय रहे चलपति राव का निधन हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।"

सीनियर NTR से लेकर उनके पोते जूनियर NTR के साथ किया काम
चलपति राव का जन्म 8 मई, 1944 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था। उन्होंने 1966 में सुपरस्टार कृष्णा अभिनीत फिल्म 'गुदाचारी 116' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने सहायक अभिनेता, खलनायक और हास्य अभिनेता के रूप में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया था। महान अभिनेता सीनियर एनटीआर से लेकर उनके पोते जूनियर एनटीआर तक, उन्होंने तीन पीढ़ियों के नायकों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमक बिखेरी।

खोला अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस
उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी स्थापित किया और कलियुग कृष्णुडु, कड़ापरेडम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नुरेला पंटा, प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडु, अर्धरात्रि हत्यालु और रक्तम चिंदिना रात्री जैसी फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बेटे रवि बाबू भी एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। रवि बाबू ने भी एक प्रतिष्ठित अभिनेता और निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

यह भी पढ़ें: 'दबाव अच्छा है! चुनौती लो..', बायकॉट ट्रेंड पर बोले Jr. NTR; बॉलीवुड को दे डाली ये नसीहत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BaXCRk7