Monday, December 12, 2022

एलन मस्क करेंगे ट्विटर हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम, करोड़ो के नुकसान की करेंगे भरपाई

ट्विटर को टेकओवर कर चुके एलन मस्क नए साल में सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम करेंगे। इस नीलामी में कॉफी मशीन जैसे किचन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर जैसी चीजें रखी जाएंगी। ये सभी आइटम ऑनलाइन साइट बिड स्पॉटर भी लिस्ट हैं। ये नीलामी 17 जनवरी को ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन बिडिंग 17 से 18 जनवरी तक चलेगी। बिड स्पॉटर के मुताबिक पेमेंट केवल वायर ट्रांसफर पर होगी, जिसे नीलामी खत्म होने के 48 घंटे के अंदर चुकाना होगा।

2000 रुपए से शुरू है सामानों की कीमत
इन सभी सामानों की बोली की शुरुआत केवल 25 डॉलर यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 2000 रुपए से हो रही है। ट्विटर ऑनलाइन ऑक्शन सेल में एस्प्रेसो मशीन, कॉफी ग्राइंडर, स्टीम टिल्टिंग कैटल्स, पिज्जा बनाने की मशीन, इलेक्ट्रिक बेकरी ओवन, फ्रीजर मोबाइल हीटेड कैबिनेट, बर्फ बनाने की मशीन, फ्रायर, लेजर प्रोजेक्टर के साथ और ऑफिस की कुर्सियों जैसे सामान रखे गए हैं।

नीलामी का फाइनेंशियल कंडीशन से लेना-देना नहीं
इस नीलामी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने कम्पनी को हो रहे करोड़ो के नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। जबकि नीलामी देख रहे हेरिटेड ग्लोबल पार्टनर्स के निक डव ने बताया कि इस नीलामी का ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन से कोई लेना-देना नहीं है। जो कोई भी ऐसा सोच रहा है, वह मूर्ख है।

कंपनी रोजाना उठा रही करोड़ो का नुकसान
बता दें, एलन मस्क ने जब से कंपनी का टेकओवर किया है, तब से कंपनी रोजाना 32 करोड़ का नुकसान उठा रही है। ट्विटर को मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। वहीं इस टेकओवर के बाद से वह ट्विटर में कई तरह के बदलाव कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस भी शुरू कर दी है। इस सर्विस के लिए 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना होगा।

एलन मस्क ने कंपनी में किए कई बदलाव
इस सर्विस के शुरू होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क नुकसान को खत्म करने के लिए सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर रहना चाहते, इसलिए सब्सक्रिप्शन के मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए हेडक्वाटर के सामनों की निलामी को भी इसी नुकसान की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है। वहीं कुछ दिन पहले कम्पनी की माली हालत को ठीक करने के लिए हजारों कर्मचारियों को भी निकाला गया था। खबर है कि कंपनी की फ्री लंच सर्विस को भी खत्म किया गया है।

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर बढ़ेगी कैरेक्टर लिमिट, 280 की जगह 4000 अक्षरों में कर पाएंगे ट्वीट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mgvSkcY