Friday, December 2, 2022

गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सोना हुआ महंगा

शादी के सीजन में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने, चांदी में तेजी आई है। भारत में सोना आज 54,000 रुपए के स्तर को पार कर गया है। शादी के सीजन में डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से सोने के रेट में तेजी आई है। गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये के मामूली उछाल के बाद 2 दिसम्बर शुक्रवार को सोने की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। डॉलर में लगातार कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी में आई तेजी


बता दें, डॉलर 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 105 के नीचो फिसला है। अमेरिका फेड के रुख में नरमी की उम्मीद से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना $1818.65 का स्तर छुता नजर आया। 1 महीने में सोने के भाव लगभग 200 डॉलर तक चढ़ा है।

 

48 घंटों में सोने की कीमत में आई तेजी


24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 2 दिसम्बर को 10 ग्राम के हिसाब से 54745 रुपये रहा। 48 घंटे में सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी आई है। हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी। बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टेक्स, उत्पाद शुल्क और मेंकिग चार्च के कारण घटता-बढ़ता रहता है।

 

चांदी के भी बढ़े भाव


वहीं, चांदी की कीमतों में 2 दिसम्बर को बड़ी तेजी देखने को मिली। 1800 रुपये प्रति किलो तक महंगी होकर चांदी 69800 रुपये तक पहुंच गई यानी 70 हज़ार के आंकड़े के काफी करीब। इसके पहले 1 दिसम्बर को इसकी कीमत 68000 रुपये प्रति किलो रही।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/A9QTeDl