अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी, जल्द ही विश्वास किनी के साथ अपनी शॉर्ट फिल्म रेस्ट ऑफ द नाइट के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की कहानी, महामारी के दौरान घर में फंसी एक महिला की है। इस भूमिका के बारे में कृति का कहना है कि इस किरदार की भावनात्मक उथल- पुथल को सामने लाना ही मेरी सबसे बड़ी चुनौती थी। फिल्म मानसिक और भावनात्मक रूप से उलझने और उससे बाहर निकलने के बारे में है। यह उन रिश्तों के बारे में है, जो हमें इतना कुछ देते हैं, लेकिन कई बार हमसे बहुत कुछ छीन भी लेते हैं। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो आगे बढ़ने में असमर्थ है। फिल्म किसी के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की आवश्यकता पर जोर देती है और यह बताती है कि अपनी भावनाओं को शेयर करना जिंदगी में कितना मायने रखता है। यह फिल्म 10 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
बता दें कुछ वक़्त पहले एक इंटरव्यू में कृति कुल्हारी ने कहा था , 'मुझे कुछ ऐसा करने की जरूरत है जो मुझे वास्तव में प्रेरित करे, मुझे उत्साहित करे, जो वास्तव में मुझे फिल्मों में महसूस नहीं हुआ। ओटीटी मेरे लिए अच्छा साबित हुआ और यह मेरे लिए बहुत कुछ कर रहा था और यहां बोलने के लिए भी बहुत कुछ था। लेकिन इस साल मैंने जानबूझकर फिल्मों पर ध्यान देना शुरू किया है और ओटीटी से थोड़ा ब्रेक लिया है।'
एक्ट्रेस ने 2010 में 'खिचड़ी: द मूवी' से डेब्यू किया। इसके बाद वह 'पिंक', 'ब्लैकमेल', 'मिशन मंगल', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/utT4bIr