Saturday, September 30, 2023

साउथ की 5 हिंदी वेब सीरीज, थ्रिलर और ट्विस्ट देख हिल जाएगा दिमाग, वीकेंड को बना देंगी कमाल

Psychological series on OTT: हिंदी फिल्मों के साथ ही अब ओटीटी पर साउथ की फिल्में और वेब सीरीज भी मौजूद हैं। ऐसी ही कुछ सीरीज और फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं। ये सीरीज ऐसी हैं जिनकी एंडिंग हो या शुरूआत दोनों ही आपके दिलों की धड़कनों को बढ़ा देगी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही 5 वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। जो है तो साउथ की पर इनका लुफ्त हिंदी में देखकर उठा सकते हो।

1. फिंगर ट्रिप (Fingertrip)
यह तेलगु की एक क्राइम, और मिस्ट्री-थ्रिलर वेब सीरीज है। जो आप ZEE5 पर आसान से देख सकते हैं। इसकी कहानी में सोशल मीडिया का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इसको बखूबी दिखाया गया है, जहां एक गलती कितनी खतरनाक हो सकती है और उसका क्या अंजाम हो सकता है ये देखना बहुत ही रोचक है। इसके दो सीजन आ चुके हैं। इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली हुई है।

2. पुलिस डायरी 2.0 (Police Diary 2.0)
यह एक क्राइम एक्शन वेब सीरिज है। इसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली हुई है. इसकी कहानी ऐसे स्पेशल टास्क फोर्स के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है, जो बहुत सारे क्राइम की लिस्ट निकालती है और उसकी तह तक जाकर उसे सॉल्व करती हैं। इसमें कई जगह पर ट्विस्ट, और अचानक से मोड़ काफी हैरान करने वाले हैं। यह वेब सीरिज आपको पसंद आ सकती है। इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

3. पब गोवा (PubGoa)
यह 8 एपिसोड का एक थ्रिलर ड्रामा वेब सीरिज है, जो ZEE5 पर उपलब्ध है। इसे IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है। इसकी कहानी की शुरुआत एक वर्चुएल गेम से होती है। जो लोगों के निजी जीवन से जुड़ा हुआ है। इस गेम को खेलने के दौरान लोगों का अंजाम देखने लायक है। उनकी मौत कई हैरान करने वाले रहस्य खोलती है। यह वेब सीरिज आखिर तक आपको बांधे रखेगी।

4. लॉक्ड (Locked)
यह एक क्राइम, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर एक जबरदस्त वेब सीरीज है जिसे आप MX Player (एमएक्स प्लेयर) पर देख सकते हैं। इसकी कहानी एक डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। जिसके घर में कुछ लोग लूटपाट करने जाते हैं, और वहीं फंस जाते हैं उनके लिए वहां से निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है उनके साथ हो रही घटना हैरान कर देने वाली हैं। इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है।

5. हाई प्रीस्टेस (High Priestess)
यह एक जबरदस्त हॉरर, थ्रिलर, मिस्ट्री ड्रामा वेब सीरीज है। जिसे आप Zee5 पर देख सकते हैं। हाई प्रिस्टेस 'पुलिस डायरी 2.0' की ही तरह 'हाई प्रिस्टेस' भी है। इसकी कहानी टैरोट रीडर स्वाति रेड्डी के आस-पास बुनी गई है। स्वाति एक केस में फंस जाती है। धीरे-धीरे उसके अतीत के राज खुलने लगते हैं। लेकिन, वह अपनी दिव्य शक्तियों की मदद से इससे बाहर निकलने की कोशिश करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Hl3Djc6

शनिवार को 'जवान' की ताबड़तोड़ कमाई, 24वें दिन वीकेंड पर रचा इतिहास

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) का जलवा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है जो पिछले कुछ दिनों से फिल्म की हालत बेहद खराब थी वहीं, अब फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया है। जवान ने लास्ट संडे को छप्पर फाड़ कमाई की थी इसके बाद फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई थी। 5 करोड़ से ज्यादा का जवान वीकडेज में कलेक्शन कर ही नहीं पा रही थी।
Buy 1 Get 1 Ticket: ऐसे में मेकर्स ने एक टिकट पर एक फ्री ऑफर की अनाउंसमेंट भी की जिसका फायदा वीकेंड पर फिल्म को मिला। Sacnilk की अर्ली ट्रेड एनालिसिस के अनुसार फिल्म ने 30 सितंबर शनिवार को रिलीज को 24वें दिन काफी शानदार कलेक्शन किया है। साथ में एक बार फिर इतिहास भी रच दिया है आईये जानते हैं फिल्म ने ऐसा क्या कर दिया है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जहां फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन महज 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं अब 24वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। इसके मुताबिक 'जवान' ने 24वें दिन शनिवार को 9.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 596.20 करोड़ हो गया है।

'जवान' ने फिर छोड़ा गदर 2 को पीछे (Jawan Box Office Collection)
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अपनी रिलीज के चौथे शनिवार को 9.25 करोड़ का बिजनेस कर सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर गदर 2 (Gadar 2) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल सनी देओल की फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन वीकेंड होने के बावजूद भी 7.8 करोड़ रुपए ही कमाए थे जबकि जवान ने लगभग 10 करोड़ कमाए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2iHEPqO

‘फुकरे 3’ का शनिवार को दबदबा कायम, द वैक्सीन वॉर का बजा बैंड, जवान को दिखाना होगा अब अपना दम

Box Office collection Report Saturday: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते, 30 सितंबर को 'फुकरे 3', और 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज हुई हैं। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर इस समय शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी दबदबा कायम है। जवान को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और 'जवान' अभी भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

…तो फुकरे 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन हुआ शानदार
उम्मीद की जा रही है कि फुकरे 3 को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार का पूरा फायदा मिलेगा। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3 तीसरे दिन यानी शनिवार को 10.52 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। ये आंकड़ें शाम होते-होते उपर-नीचे जा सकते हैं। वहीं, अगर ये आंकड़े सही रहे तो फिल्म का टोटल 27.2 करोड़ रुपए हो जाएगा।

'द वैक्सीन वॉर' का बेहद खराब रहा कलेक्शन
28 सितंबर यानी गुरुवार को ही फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज हुई है। ये फिल्म कमाई में सबसे कमजोर रही है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द वैक्सीन वॉर' कोरोना की कहानी बताती है। इस फिल्म ने पहले दिन 85 लाख तो दूसरे दिन 60 लाख कमाए हैं। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन यानी शानिवार को Sacnilk का अर्ली ट्रेड के मुताबिक 1.05 करोड़ कमाए हैं जो 2 पिछले 2 दिनों की कमाई से ज्यादा है।

जवान धीरे-धीरे कर रही कमाई, बॉक्स ऑफिस पर टिकी है फिल्म
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए 23 दिन से ज्यादा हो चुके हैं वहीं फिल्म का कलेक्शन अब गिरना शुरू हो गया है। ऐसे में फिल्म वीकडेज मे काफी कमजोर साबित हुई है ऐसे में जवान ने शनिवार यानी 30 सितंबर 30वें दिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से मूवी का टोटल कलेक्शन 512.08 करोड़ हो गया है। हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल संभव है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hwFqO37

Bulleya Song: शीतल और दिव्या का गाना 'बुल्लेया' रिलीज, लोगों को सोचने पर कर रहा मजबूर

Bulleya Song: विचारों को उभार देने वाला गाना 'बुल्लेया' रिलीज गया है। गाने को शीतल गुप्ता और दिव्या कुमार ने शानदार तरीके से गाया है। सॉन्ग में दिव्या राय और कुमार कन्हैया सिंह भी हैं। गाने के बोल ऐसे हैं कि सुनने में आनंद मिलता है। यह गाना आपको एक दूसरे लोक में ले जाता है। यह कहना होगा कि 'सिद्धांत माधव' कल्पित संगीत दोनों आवाजों, सुरीली शीतल गुप्ता और ऊंची ध्वनि वाले दिव्या कुमार ने पूरी तरह से न्याय किया गया है।

एक्टर्स के बारे में बात करें तो दिव्या राय और कुमार कन्हैया सिंह ने अपने किरदारों में एकदम रम गए हैं। चमकदार दिव्या राय अपने किरदार में शानदार दिखी हैं। कुमार कन्हैया सिंह खूबसूरत दिल के साथ छाप छोड़ जाते हैं |

गाना आपको एक विचार-प्रोवोकिंग उत्सव में ले जाता है, जहां आपको दिल को छू लेने वाले पल हैं, जहां आपको यह अहसास होता है कि जीवन इतना अपूर्ण हो सकता है, लेकिन हर किसी को आगे बढ़ना ही है। गिरना और फिर उठना, आगे देखना, और भूत काल में नहीं बसे रहना एक सुंदर जीवन जीने का एकमात्र तरीका है। गाना बताता है कि मानसिक सीमाओं को तोड़ो, कृतज्ञ रहो और उस प्रभु के दिए गए इस अद्भुत जीवन को हां कहो।

हम जानते हैं कि गीत और दृश्य दर्शकों पर धाराओं में प्रभाव डालने वाला माध्यम होते हैं, इसलिए 'बुल्लेया' के साथ हम आशा करते हैं कि हम गांवों में अब भी प्रमुख होने वाले विधवा विवाह की जो सामाजिक उलझन अभी भी महत्वपूर्ण है, उसे एक नया नजरिया दे पाए। गाने की कहानी आपको एक सुंदर यात्रा में ले जाती है, जहां आप किरदार से जुड़ जाते हैं।

'निर्माता संजय सिंह और वसीम अख़्तर' रितेश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा ने व्यापक रूप से समर्थन किया है। 'कुंदन आर्य' ने शानदार डायरेक्शन किया है। यह गाना हमारे सभी गानों की तरह सभी का प्यार और सराहना प्राप्त करेगा। हमें हमेशा हर कारण का समर्थन करने और हमारे साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद। हमारे सभी प्यारे दर्शकों से हमें शक्ति और प्रेरणा मिलती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DQYdPWI

अनुष्का और विराट देने वाले हैं गुड न्यूज, घर गूंजेगी किलकारी, वामिका बनेंगी बड़ी दीदी?

Virat Kohli-Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे। खबर आ रही है कि ये तीन लोगों का परिवार अब जल्द 4 होने वाला है। अनुष्का, विराट और बेटी वामिका के बाद अब चौथा सदस्य भी घर आने जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। दोनों का दूसरा बेबी आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का का दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है। दोनों ऑफिशयली टाइम आने पर इस न्यूज को फैंस के साथ शेयर करेंगे।

विराट बोले- जल्द करेंगे अनाउंस (Anushka Sharma Pregnant)
रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा काफी समय से किसी पब्लिक इवेंट में नहीं जा रही हैं यह सब इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि अभी से सब मीडिया के सामने आए। बता दें, अनुष्का और विराट को हाल ही में मैटरनिटी क्लिनिक में भी स्पॉट किया गया था, लेकिन उन्होंने पैपराजी से रिक्वेस्ट की फोटोज ना शेयर करने की ये वादा करते हुए कि वे जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे।

बेटी का चेहरा नहीं दिखाया (Virat Kohli and Anushka Sharma Parents)
अब तक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा मीडिया में रिवील नहीं किया है। दोनों कपल बेटी को लेकर काफी इमोशनल है और वह अक्सर मीडिया से बेटी का चेहरा ना दिखाने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आए हैं। विराट ने खुद भी इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि हमने डिसाइड किया है कि हम अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाएंगे तब तक जब तक कि वह खुद इसे समझ नहीं जाती और खुद सोशल मीडिया पर आने का डिसाइड नहीं करती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mRlF92Q

Friday, September 29, 2023

OTT New Release: अक्टूबर में देख डालें ये फिल्में और सीरीज, डर, थ्रिलर देख झट से लगा लेंगे अपने पार्टनर को गले

OTT New Web Series and Movies: सितंबर का आखिरी दिन और अक्टूबर का पूरा महीना आपको, आपकी छुट्टियों के मजे को दोगुना करने में पूरी ताकत झोंकने वाला है। अक्टूूबर में कई रोमांटिंक, थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए यह हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते चूना, किंग ऑफ कोठा, करीना कपूर खान की जाने जान से लेकर सामंथा रुथ प्रभु की कुशी से तहलका मचने वाला है। जानिए आप इस कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते आसानी से देख सकते हैं।

King of Kotha (किंग ऑफ कोटा)
सिनेमाघरों में कुछ दिन पहले ही दुलकर सलमान की ये पॉपुलर फिल्म रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी पर इसका इंतजार ओटीटी पर बेसब्री से किया जा रहा है। इस फिल्म में गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अगर आप भी बड़े पर्दे पर यह फिल्म नहीं देख पाएं हैं तो अब इसे घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर सभी भाषाओं में देख सकते हैं।

Choona (चूना)
कई बार रिलीज डेट टालने के बाद आखिरकार ये सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 29 सितंबर को आ गई है। इसमें ऐसे लोगों की कहानी है जो कुछ खास नहीं कर पाए तो लूट की योजना बना डालते हैं। इस सीरीज को आप इन दिनों अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Jaane Jaan (जाने जान)
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर करीना कपूर खान, जयदीप और विजय वर्मा की फिल्म 'जाने जान' भी रिलीज हो चुकी है। इसमें एक तालकशुदा एक्ट्रेस की कहानी दिखाई गई है जो अपने गैंगस्टर पति का खून कर देती है। एक पड़ोसी उसे कैसे बचाता है, क्लाइमैक्स काफी दिलचस्प है।

सेक्स एजुकेशन
हॉलीवुड वेब सीरीज 'सेक्स एजुकेशन' का नया सीजन आ चुका है। 8 एपिसोड का यह सीजन काफी मजाकिया है पर आपको यह काफी सारी चीजों में सीख भी देगा। इसे आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

Kushi (कुशी)
अगर आप इस फिल्म को थिएटर में रिलीज के बाद नहीं देख पाए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। फिल्म में समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा भरपूर रोमांस रोमांस देखने को मिलेगा। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैँ।

Tumse Na Ho Payega (तुमसे ना हो पाएगा)
इस हफ्ते एक हल्की-फुल्की कॉमेडी सीरीज देखने का मन अगर आप बना रहे हैं तो Tumse Na Ho Payega को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैँ।

Athidhi (अतिथि)
हॉरर शो पसंद करते हैं तो आपके लिए इस बार हॉटस्टार पर Athidhi सीरीज रिलीज होने वाली है। साउथ की इस सीरीज के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह काफी शानदार होने वाली है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। यूजर्स को यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिलेगी। फिल्म SD, HD और UHD रेजोल्यूशन में मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bvk18ci

Gadar 2 Box Office: ‘गदर 2’ ने नहीं मानी हार, 50वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लहराया परचम

Gadar 2 Box Office: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो चुके हैं। बावजूद इसके फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को जबरदस्त टक्कर दे रही है। गदर 2 को शुक्रवार को 50 दिन बीत चुके हैं। इतने लंबे समय तक किसी फिल्म का थिएटर्स पर टिक्के रहना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। Sacnilk की अर्ली ट्रेड के अनुसार फिल्म ने 50वें दिन यानी शुक्रवार 29 सितंबर को भी शानदार कलेक्शन किया है आईये जानते हैं फिल्म के कलेक्शन क्या रहा…

500 करोड़ का आंकड़ा आसाम से किया पास (Gadar 2 Box Office Collection Day 50)
फिल्म गदर 2 अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म है ये फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल है जो 22 साल बाद गदर 2 बनकर आया है। जैसे पहली फिल्म ने करोड़ों की कमाई की थी वहीं गदर 2 ने भी करोड़ो में नोट झापे हैं। अब यह फिल्म पहले जैसी कमाई नहीं कर रही, लेकिन धीमी रफ्तार से ही सही इसने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, बात करें 50वें दिन के कलेक्शन की, तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 20 लाख तक की कमाई की है।

गदर 2 का कायम है 50वें दिन भी डंका (Gadar 2 Beat Pathaan)
सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म गदर 2 साबित हुई है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह लाखों में कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान (Pathaan) मूवी ने हिंदी में 524.53 करोड़ कमाए थे। जबकि, गदर 2 ने 524.75 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है कि यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xxykhob

Jawan Box Office Day 23: ‘जवान’ की नहीं थमी आंधी, 23वें दिन फिल्म की हुई बल्ले-बल्ले

Jawan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है जवान को रिलीज हुए अभी 23 ही दिन हुए हैं और जवान (Jawan) ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। फिल्म इतनी जल्दी 500 करोड़ की क्लब में एंट्री भी मार चुकी है। हालांकि वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन बेहद कम हुआ था पर फिर भी वीकेंड पर फिल्म से मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फिल्म इस वीकेंड पर 600 करो़ड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। जिस वजह से मेकर्स ने एक पर एक टिकट फ्री भी कर दी है। Sacnilk के ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने 23वें दिन भी वीकडेज के अनुसार अच्छा कलेक्शन किया है और फिल्म धीरे-धीरे ही सही पर बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।

जवान ने किया 23वें दिन जबरदस्त कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 23)
Sacnilk की अर्ली ट्रेड एनालिसिस के अनुसार 23वें दिन शुक्रवार यानी 29 सितंबर को शाहरुख खान की जवान ने 5.27 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा टच कर जाएगी। वहीं, दुनियाभर में 'जवान' 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

जवान से डायरेक्टर एटली (Atlee) ने बॉलीवुड डेब्यू किया है जवान में वह साउथ का मसाला लेकर आए जिसके बाद ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई है। एटली के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही साउथ में भी जवान को बहुत प्यार मिला है और ये फिल्म अभी भी दर्शकों के लिए एक क्रेज बनी हुई है फिल्म को शाहरुख के फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ILCF7RG

K-Drama पसंद है तो OTT पर देखें ये 7 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, एक एपिसोड से ही रह जाएगा दिमाग सन्न

Korean Drama On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा एक और ट्रेंडिंग फिल्म और सीरीज चल रही हैं वो है कोरियान ड्रामा। आड हम आपको कुछ ऐसी ही कोरियन ड्रामा सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इन दिनों दर्शकों को खूब मशहूर और पसंद की जा रही है। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। ये सभी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज इतनी शानदार हैं कि, एक बार आपने इनका एक भी एपिसोड देख लिया तो इसे पूरा खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे।

  1. All Of Us Are Dead (ऑल ऑफ़ अस्स आर डेड)
    ये वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल हॉरर जोंबी थ्रिलर सीरीज है जो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है जैसे ही यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, लाखों लोगों ने इसे कुछ ही घंटों में देख लिया। बता दें, इस वेब सीरीज की कहानी एक हाई स्कूल कैंपस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अब जोंबीज का अड्डा बन चुका है। माजा जा रहा है जो कोई इस सीरीज को देखेगा वो स्क्विड गेम (Squid Game) को भी भूल जाएगा।

  2. Hellbound (हेलबाउंड)
    OTT पर इस वेब सीरीज को दुनियाभर में अलग-अलग तरह के रिव्यू मिले हैं। हेलबाउंड , जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसकी कहानी कुछ हद तक नर्क से जुड़ी हो सकती है। ये एक डिजिटल कॉमिक पर बेस्ड सीरीज है, जो काफी पहले लिखी गई थी। Hellbound में कोरिया का एक शहर है, जिसमें 2027 से 2030 का समय चल रहा है। सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि जिन्होंने भी पाप किए होते हैं, उनके सामने एक आत्मा आती है और ऐलान करके जाती है कि उनकी मौत कब और कैसे होनी है। ये नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।

  3. Hell Is Other People (हेल इज अदर पीपल)
    इस सीरीज की कहानी एक बेहतरीन फिक्शन राइटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गर्ल्स हॉस्टल में लगातार घट रही रहस्यमय घटनाओं से परेशान है। आप ये सीरीज प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।

  4. The Glory (द ग्लोरी)
    ये एक पॉपुलर के ड्रामा है, जो एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपने साथ हुई बुली से काफी परेशान रहती है और अपने स्कूल के क्लासमेट्स से बदला लेती है। ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

  5. Flower Of Evil (फ्लावर ऑफ इविल)
    नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज एक शख्स और उसकी डिटेक्टिव पत्नी पर आधारित है। ये शख्स अपनी डिटेक्टिव पत्नी से अपने सभी काले रहस्यों को तब तक छुपा कर रखता है जब तक कि वह उन हत्याओं की सीरीज की जांच शुरू नहीं कर देती।

  6. It's Okay Not To Be Okay (इट्स ओके टू नॉट बी ओके)
    अगर आप कोरियन शो में कुछ अलग हटकर देखना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो समाज से अलग रहती है। अपनी मां के इशारों पर। उनके बुने हुए जाल में फंस जाती है। लेकिन उसे एक लड़का मिलता है। जो उसे इस नरक से बाहर निकालता है।

  7. The King Land (द किंग लैंड)
    अगर आपने ये सीरीज नहीं देखी है तो यकीनन आप कोरियन सीरीज के बारे में नहीं जानते ये हम नहीं ये सब ये सीरीज देखने वाले लोंगो का कहना है। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म ट्रेंडिंग है इस रोमांटिंक वेब सीरीज में मशहूर जून-हो और इम यून-आह मुख्य भूमिका में हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z10EJmN

'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, पहले दिन किया जबरदस्त कलेक्शन

Fukrey 3 box office collection day 1: इस गुरुवार रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। 'फुकरे 3' ने पहले दिन 8 करोड़, 50 लाख का कलेक्शन किया है। 'फुकरे 3' की कमाई का ये आंकड़ा इसलिए भी जबरदस्त है क्योंकि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला हुआ है। 'फुकरे 3' के साथ ही गुरुवार को 'वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' भी रिलीज हुई है। वहीं शाहरुख खान की 'जवान' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में 'फुकरे 3' की ओपनिंग को अच्छा कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची पाक टीम तो रईस डायरेक्टर ने सरकार से पूछा- पाकिस्तान के एक्टर्स को भी बुला लें क्या?

'फुकरे 3' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। फुकरे सीरीज की पहली दो फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं। फिल्म 'फुकरे 3' का डायरेक्शन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फिल्म में रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पुलकित सम्राट मुख्य रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/v5BFgUX

Thursday, September 28, 2023

‘डंकी’ से पहले शाहरुख खान आएंगे तब्बू के साथ नजर, 5 अक्टूबर को OTT पर होगी रिलीज

Shah Rukh Khan On OTT: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक और फिल्म आने वाली है। आप सोच रहे होंगे की हम डंकी (Dunki) या टाइगर 3 (Tiger 3) की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं इस बार किंग खान बॉक्स ऑफिस पर नहीं OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे। उससे पहले बता दें, शाहरुख खान की दो फिल्में- 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काटा है वहीं, शाहरुख खान नवंबर में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखाई देंगे। साल के अंत उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' आएगी। लेकिन, इन चारों फिल्मों के अलावा उनकी पांचवीं फिल्म भी आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। वहीं तब्बू (Tabu) इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी।

नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान की हुई एंट्री (Shah Rukh Khan With Tabbu Netflix OTT)
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की यह फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू के अलावा वामिका गब्बी, अली फजल, अजमेरी हक और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म का नाम 'खुफिया' है। विशाल भारद्वाज ने 'खुफिया' के प्रमोशन में हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उनकी फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे। उन्होंने बताया कि 'खुफिया' में शाहरुख का डायरेक्ट नहीं इनडायरेक्ट कैमियो होगा। यानी शाहरुख फिल्म में नजर नहीं आएंगे लेकिन, उनका रेफ्रेंस होगा। खुफिया फिल्म 5 अक्टूबर (5 October) को ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम होगी।

2024 में इन फिल्मों से शाहरुख खान मचाएंगे बवाल (Shah Rukh Khan Upcoming Movie)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में शाहरुख खान सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) लीड रोल में होंगी। इसके बाद, वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘टाइगर वर्सेज पठान’ (Tiger 3 Vs Pathaan) की शूटिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ में पठान की वजह से टाइगर की पत्नी जोया यानी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की डेथ हो जाएगी। इसलिए वे दोनों ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में आपस में भिड़ पड़ेंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6UtkqxV

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल, 22वें दिन फिल्म को लगा तगड़ा झटका

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज होते ही नए रिकॉर्ड बनाकर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं फिल्म अपनी रिलीज से ही धुआंधार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने सिनेमा की दुनिया में ऐसा गदर मचाया है कि हर कोई हैरान रह गया है पर अब धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन गिरता जा रहा है। जवान का क्रेज फैंस के बीच कम हो रहा है जहां फिल्म वीकडेज में कम कलेक्शन कर रही है वहीं वीकेंड पर तगड़ी कमाई कर रही है। Sacnilk के ट्रेड एनालिसिस के अनुसार जवान ने अपने रिलीज के 22वें दिन यानी 28 सितंबर गुरुवार को हैरान करने वाला कलेक्शन किया है फिल्म की हालत खस्ता होती जा रही है।

'जवान' में 22वें दिन आई गिरावट (Jawan Box Office Collection Day 22)
बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब रखने वाली Sacnilk के ट्रेड के अनुसार 22वें दिन शाहरुख खान की जवान ने 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, इसके बाद भारत में जवान की कमाई 581.43 करोड़ हो गई है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1030 करोड़ पार हो गया है। इंडिया ग्रॉस 691.95 करोड़ हुआ, वहीं वीकेंड पर यह कलेक्शन भारत में 600 करोड़ के पार हो जाएगा।

जवान की टिकट एक पर एक मुफ्त (Jawan Ticket Buy 1 Get 1)
जवान के कलेक्शन में आई भारी कमी को देखते हुए मेकर्स दर्शको के लिए एक नई योजना लेकर आए हैं मेकर्स ने एक पर एक टिकट फ्री जैसा ऑफर निकाला है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखें। वहीं अब जवान को टक्कर देने सिनेमाघरों में पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 और विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज हो गई है। ऐसे में जवान की कमाई बढ़ने के कम ही चांस लग रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uvaCXnO

Gadar 2 Box Office: ‘गदर 2’ की आंधी में उड़े ‘पठान’ के रिकॉर्ड, बॉलीवुड में सनी की फिल्म ने रचा इतिहास

Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को रिलीज हुए लगभग 2 महीने होने वाले हैं ऐसे में ज्यादातर फिल्मों का हालत खस्ता हो जाती है पर गदर 2 ने थिएटर्स में अपने पांव पसारे हुए हैं ‘गदर 2’ ने 48वें दिन भी जबरदस्त कमाई की है और फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) फिल्म साल 2023 के शुरूआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 524.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब इस कलेक्शन को सनी देओल की गदर 2 ने तोड़ दिया है। बुधवार को यानी रिलीज के 48वें दिन गदर 2 ने पठान को पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई।

गदर 2 ने तोड़ा पठान का एतिहासिक रिकॉर्ड (Gadar 2 Beath Pathaan Record)ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और गदर 2 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- गदर 2 ने पठान हिंदी (524.53 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है। अब इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। गदर 2 का टोटल कलेक्शन 524.75 करोड़ हो गया है।

600 करोड़ का कलेक्शन करेगी जवान (Jawan Box Office earn 600 Crore)
वहीं, गदर 2 के बाद रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान भी बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन कर रही है। ये फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म अब तक 579.93 करोड़ का इंडिया में बिजनेस कर चुकी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। ये कलेक्शन तीनों भाषाओं को मिलाकर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qUZGKmM

जवान-गदर 2 का तूफान हुआ शांत! 'फुकरे 3', 'द वैक्‍सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2', के बीच अब जंग

Box Office collection Report Thursday: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और सनी देओल की गदर 2 फिल्म की कमाई अब दिनों दिन कम होती जा रही है। जवान की सुनामी में गदर 2 की कमाई के मामले में कमर टूट गई थी। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन में कई सारी फिल्में पैसा कमाने के दौड़ में शामिल हो गई हैं।

आइए जानते हैं कौन से फिल्में जवान को दे रही टक्कर
गुरुवार को सुबह के शोज में दर्शकों का रुझान 'फुकरे 3' और शाहरुख खान की 'जवान' की ओर ज्‍यादा दिखा है। जबकि एडवांस बुकिंग के मामले में विवेक अग्‍न‍िहोत्री की 'द वैक्‍सीन वॉर' बुरी तरह पिछड़ी है। यह फिल्‍म पूरी तरह से स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे थ‍िएटर्स में उतरी है।

ओपनिंग डे पर 4-6 करोड़ कमा सकती है 'चंद्रमुखी 2'
Chandramukhi 2 Box Office Prediction: तमिल हॉरर फिल्‍म 'चंद्रमुखी 2' मूल रूप से तमिल भाषा में ही रिलीज हुई है। जबकि हिंदी, मराठी में भी इसे गिने-चुने स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। राघव लॉरेंस स्‍टारर इस फिल्‍म के पहले पार्ट को दर्शकों ने बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया था। फ्रेंचाइजी की इस दूसरी फिल्‍म की एडवांस बुकिंग से महज 2.60 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ओपनिंग डे पर सुबह के शोज में स्‍पॉट बुकिंग का रेस्‍पॉन्‍स थोड़ा ठंडा रहा है। ऐसे में 'चंद्रमुखी 2' पहले दिन 4-6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करती हुई नजर आ रही है।

फुकरे 3' को मिलेगी बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत?
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'फुकरे 3' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे 3' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो पहले दिन 'फुकरे 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। इसकी कमाई पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ के बीच में कारोबार हो सकती है।

'द वैक्सीन वॉर'
'द कश्मीर फाइल्स' की अपार सफलता के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आए हैं। कोरोना काल के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन की कहानी दर्शाती इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Release this weak: 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मौजा ही मौजा, ओटीटी पर 'खुफिया', 'चूना' और 'कुशी' का मचेगा बवाल

वैक्सीन वॉर के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े की तरफ तो ये मूवी पहले दिन 5-7 करोड़ के बीच में कारोबार से खाता खोल सकती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इसके हिसाब से देखा जाए तो इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में संभावित प्रीडिक्शन के आधार पर 'फुकरे 3' फिल्म 'द वैक्सीन वॉर', जवान और अन्य फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 20वें दिन जवान ने 5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 571.28 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1015 करोड़ पार कर चुका है। जबकि इंडिया ग्रॉस 680.25 करोड़ हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jSQPJV1

OTT Release this weak: 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मौजा ही मौजा, ओटीटी पर 'खुफिया', 'चूना' और 'कुशी' का मचेगा बवाल

Latest OTT releases this week: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहते हैं। ओटीटी दर्शकों के लिए आने वाले दिन बहुत ही शानदार रहने वाले हैं।

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज हो फिल्में

'चूना'

जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, निहारिका लायरा दत्त अभिनीत यह वेब सीरीज व्यंग्य पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह रोमांचकारी डकैती कहानी एक गतिशील दृश्य अनुभव और उत्तम हास्य पंचों के साथ जुड़ी हुई है।

इस सीरीज में एक ज्योतिषी, मुखबिर, एक गली का गुंडा, एक पुलिस अधिकारी, एक सफल ठेकेदार और एक साधन संपन्न मध्यस्थ और विष्णु, अपने दुश्मन शुक्ला को हराने के लिए एक डकैती की योजना बनाते हैं। इन सबको जिमी के पास से 600 करोड़ रुपये लूटना होता है।

शुक्ला का पार्टी कार्यालय सशस्त्र लोगों, सौ से अधिक कार्यकर्ताओं से घिरा होता है। इतनी बड़ी रकम दांव पर होने के कारण, इस असाधारण डकैती को सफल होने के लिए दिमाग और साहस की आवश्यकता होगी।

अपनी कहानी में ज्योतिषीय तर्क के दिलचस्प मसाले के साथ, 'चूना' फ्लाइंग सॉसर द्वारा निर्मित है, और यह 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

'एजेंट '

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित और वक्कनथम वामसी द्वारा लिखित तेलुगु भाषा की एक्शन जासूसी फिल्म में अखिल अक्किनेनी, ममूटी, डिनो मोरिया, साक्षी वैद्य और विक्रमजीत विर्क ने अभिनय किया हैं।

यह फिल्म तेलुगु सिनेमा में वैद्य और मोरिया की पहली फिल्म है। अखिल ने रामकृष्ण 'रिकी' उर्फ 'वाइल्ड साला' का किरदार निभाया है, जबकि ममूटी को रॉ प्रमुख कर्नल महादेव उर्फ 'द डेविल' के रूप में देखा जाता है। डिनो ने धर्मा उर्फ 'द गॉड' का किरदार निभाया है। यह 29 सितंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।

'तुमसे ना हो पाएगा'

यह आज के युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली आधुनिक चुनौतियों और हम जिस समाज में रहते हैं, उसके द्वारा बनाए गए 'नियमों' का पालन करने की बजाय अपने रास्ते और सपनों का पालन करने में उनकी दुविधा पर एक मजेदार चित्रण है। फिल्म में इश्वाक सिंह और गौरव पांडे के नेतृत्व में युवा दोस्तों का एक समूह समाज के 'लोग क्या कहेंगे' रवैये के साथ खड़ा है।

यह भारत के युवाओं को यह बताने के लिए एक ताजा और व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण है कि 'अपने दिल की बात सुनने और अपनी सफलता को परिभाषित करने का साहस खोजें। इसमें महिमा मकवाना, अमला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक ने भू‍मिका निभाई है।

अभिषेक सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म स्टार स्टूडियोज, आरएसवीपी, रॉय कपूर फिल्म्स, अर्थस्की पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। इसकी स्ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्नीउ प्‍लस हॉटस्टार पर होगी।

'कुशी'

शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने प्रोडक्शन बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स के तहत किया है। इसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सचिन खेडेकर, सरन्या पोनवन्नन और मुरली शर्मा सहायक भूमिकाओं में हैं। विजय ने लेनिन विप्लव का किरदार निभाया है, जबकि सामंथा ने आराध्या का किरदार निभाया है। फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसे 1 सितंबर को रिलीज किया गया था। यह नेटफ्लिक्स पर एक अक्टूबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।

'एट एटीन'

यह एक हृदयस्पर्शी कोरियाई ड्रामा है जो हाई स्कूल की जटिलताओं और किशोरावस्था की चुनौतियों से जूझ रहे तीन किशोरों चोई जून वू, यू सू बिन और मा ह्वी यंग के जीवन पर प्रकाश डालता है। जून वू एक नए स्कूल में स्थानांतरित हो जाता है और सू बिन के साथ एक अप्रत्याशित दोस्ती बनाता है, जो अपनी मां की उच्च उम्मीदों से जूझती हैै।

यह कोरियाई ड्रामा 4 अक्टूबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

'खुफिया'

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित, 'खुफिया' में तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी और अजमेरी हक बधोन जैसे कलाकार हैं। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण द्वारा लिखी गई किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। 5 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर प्यार, वफादारी, बदला और विश्वासघात की कहानी देखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DwukG9M

'डंकी की रिलीज डेट तो फिक्स है...' शाहरुख ने क्या प्रभास को दी क्लैश की चुनौती?

Shah Rukh Khan on Dunki Release date: इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हो रही है। हाल ही में प्रभास के लीड रोल वाली 'सालार' को भी मेकर्स ने क्रिसमस पर रिलीज करने का संकेत दिया है। इसके बाद दोनों स्टार्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की चर्चा है। इस बीच दोनों में से किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की भी बातें शुरू हो गई। इस सबके बीच शाहरुख ने साफ कर दिया है कि 'डंकी' की रिलीज डेट में कोई चेंज नहीं होने वाला है।

शाहरुख खान बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनसे एक यूजर ने सवाल किया कि वो डंकी की रिलीज डेट बदल तो नहीं देंगे। इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, 'डंकी तो फिक्स ही है। और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं?

shah_ruh_tweet.jpg


शाहरुख ने प्रभास को दिया जवाब?
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। काफी पहले ही फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करने का ऐलान मेकर्स कर चुके हैं। प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' सितंबर में रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। सालार को भी 22 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में 22 दिसंबर को दोनों फिल्मों में भिड़ंत तय है। इस भिड़ंत की चर्चा के बीच शाहरुख खान का ये कमेंट एक तरह से सालार के मेकर्स को दो-टूक जवाब भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Animal teaser: पहले कभी ना देखे गए अवतार में रणबीर कपूर, छोटी सी झलक में बॉबी ने डराया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/atN2p4e

Video: 'मैं डांस करना छोड़ दूंगी', जब Sapna Choudhary सरेआम भीड़ के सामने चिखने-चिल्लाने लगी थीं

Choudhary Viral Video: 'डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस के दीवाने हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में हैं। इसी बीच सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर सबके सामने बुरी तरह से चिल्लाती नजर आ रही हैं।

सरेआम स्टेज पर गुस्सा हुईं Sapna Chaudhary, कह दिया भला-बुरा
सपना चौधरी का वायरल वीडियो पुराना है। स्टेज से ही वह भीड़ पर भड़क रही हैं। सपना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू होती जा रही थी। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोग सपना पर कमेंट्स करने लगते हैं, जिसके चलते उनको गुस्सा आ जाता है और फिर वह माइक लेकर भीड़ के सामने ही अपना गुस्सा निकाल देती हैं।

सपना कहती हैं ‘पहले तालियां बजाते हैं फिर गालियां देते हैं। मत बजाओ तालियां। अकेली सपना ने क्या बिगाड़ दिया सबका। क्या अकेली सपना ही नाचती है हरियाणा में?’। इसके बाद सपना कहती हैं कि ‘नाचना छोड़ दूंगी अगर एक आदमी ये बोल दे कि अपनी कमाई तेरे घर में दे रहा हूं’। आगे सपना चौधरी और क्या कहती हैं, आप सब वीडियो देख लें...

देखिए वीडियो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EMLwHrV

Fukrey 3 Twitter Review: कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का, मजेदार है चूचा, दर्शकों ने बताया-जवान के बाद दूसरा ऑप्शन

Fukrey 3 Review: बॉलीवुड के उम्दा एक्टर पंकज त्रिपाठी, (Pankaj Tripathi) पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की फिल्म 'फुकरे 3' गुरुवार यानी 28 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के पहले 2 पार्ट दर्शकों के पेट में दर्द कर चुके हैं वहीं, जैसे ही आज फिल्म आई सोशल मीडिया पर छा गई। ट्विटर पर दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू भी कर दिए हैं आईये जानते हैं यूजर्स फुकरे 3 को लेकर क्या राय दे रहे हैं उन्हें ये फिल्म कैसी लग रही है।

ऋचा चड्ढा और चूचा लगे जबरदस्त (Fukrey 3 Movie Twitter Reaction)
फिल्म फुकरे 3 रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फुकरे 3 को दर्शक काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। लोगों को ऋचा चड्ढा की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। इस मूवी को लेकर लोग ट्विटर पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा,' फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने काफी शानदार एक्टिंग की है। हमेशा की तरह उन्होंने दिल जीत लिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा जवान के बाद कोई फिल्म देखने लायक है तो वो ये है कुल मिलकार मूवी अच्छी है।' वहीं कुछ लोग इस मूवी को एवरेज भी बता रहे हैं। नीचे कुछ दर्शकों को ट्विट है जो आप देख सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी फुकरे 3 (Fukrey 3 Box Office Day 1)
फुकरे 3 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें ओपनिंग डे पर 'फुकरे 3' 8-10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान भी रिलीज हुई है। फुकरे 3 की टक्कर जवान (Jawan) से होने वाली है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि फुकरे 3 कैसा परफॉर्म करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eDAy2N4

Wednesday, September 27, 2023

Gadar 2 Box Office: 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर कायम है डंका, 48वें दिन भी कलेक्शन में भारी उछाल

Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 पिछले डेढ़ महीने से सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। गदर 2 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान को जबरदस्त टक्कर दे रही है, हालांकि फिल्म का कलेक्शन करोडों की बजाय लाखों में हो रहा है पर फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक गदर 2 को देखने के लिए खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। जवान आए दिन फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है वहीं गदर 2 भी जवान के पीछे-पीछे एतिहासिक रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। देखा जा सकता है कि इतने समय बाद भी दर्शकों में गदर 2 को लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच बेटे को लेकर लड़ाई दिखाई गई है जो जनता को काफी पसंद आ रही है।Sacnilk के ट्रेड के अनुसार गदर 2 अपनी रिलीज के 48वें दिन यानी बुधवार 27 सितंबर को कलेक्शन में उछाल लाई है।

‘गदर 2’ का 48वें दिन कितने करोड़ का हुआ कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection)
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा 2001 में फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ लेकर आए थे गदर 2 (Gadar 2) उसी का सिक्वल है जो 22 साल बाद सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। बता दे, फिल्म ने भारत में 500 करोड़ ये ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है और दुनिया भर में फिल्म 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल भी हो गई है। वहीं, Sacnilk के ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने रिलीज के 48वें दिन, सातवें बुधवार को 30 लाख का कलेक्शन किया है। इसके बाद ‘गदर 2’ की 48 दिनों की कुल कमाई अब 524.30 करोड़ रुपए हो गई है।

जवान के आगे चट्टान बनी गदर 2 (Gadar 2 Collection)
गदर 2 सनी देओल और अमीष पटेल की हिट लिस्ट में शामिल हो गई है। ये इस फिल्म के जरिए दोनों ने कई समय बाद सिनेमाजगत में एंट्री की है। जहां एक तरफ थिएटर्स में जवान अच्छा कलेक्शन कर रही है वहीं, गदर 2 भी उसके सामने चट्टान की तरह खड़ी हुई है। वीकेंड पर गदर 2 और जवान दोनों में जरदस्त मुताबला देखने को मिलेगा।वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘गदर 2’ अभी 60 दिनों तक और कमाई करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p5qlOYD

Jawan Box office: 'जवान' का तूफान बुधवार को हुआ शांत, 21वें दिन कलेक्शन में आई सबसे बड़ी गिरावट

Jawan Box Office Collection day 21: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने के बाद कलेक्शन में गिरती जा रही है। ओपनिंग डे पर धांसू कमाई कर फिल्म ने कई एतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे। वहीं, जवान ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया कीर्तिमान सेट कर दिया है। जवान की कमाई में हफ्ते भर से गिरावट दर्ज की जा रही है।धीरे-धीरे जवान का कलेक्शन बेहद खराब हो रहा है। हालांकि वीकेंड पर एकबार फिर जवान का ताबड़तोड़ कलेक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि मेकर्स ने फैंस को डबल धमाका ऑफर देकर खुश कर दिया है। Sacnilk की ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन यानी बुधवार 27 सितंबर को आजतक का सबसे कम कलेक्शन किया है। आईये जानते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में…

….तो जवान ने 21वें दिन इतना कम किया कलेक्शन (Jawan Box Office Collection)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 21वें दिन शाहरुख खान की जवान ने महज 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, इसके बाद भारत में जवान की कमाई 576.23 करोड़ हो गई है। दुनियाभर (Worldwide Collection) में यह आंकड़ा 1022 करोड़ पार हो चुका है। इंडिया ग्रॉस 686.15 करोड़ है।

जवान पर मिलेगा बड़ा ऑफर (Jawan Ticket Offer Buy 1 Get 1)
बता दें, जवान की कमाई में तेजी से आई गिरावट और नई फिल्मों की रिलीज को देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने वीकेंड आने से पहले ही एक धमाकेदार ऑफर दे दिया है इसके चलते एक के साथ एक फ्री (Buy 1 Get 1) जवान की टिकट मिलेगी। हालांकि इसका असर कितना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QxGmYCI

Tiger 3 Teaser से सामने आया कलेक्शन, विशेषज्ञ ने बताया- 1000 करोड़ की जबरदस्त कमाई करेगी फिल्म!

Salman Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) आपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का बुधवार को टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर का नाम TIGER KA MESSAGE रखा गया है। सलमान खान की फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर (Tiger 3 Teaser) रिलीज होते ही फिल्म की कहानी रिवील हो गई है। देखा जा सकता है कि पिछले 20 सालों से देश की सेवा कर रहे टाइगर पर अब गद्दार होने का आरोप लगा है अब टाइगर ने ठान लिया है कि देश ही उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट देगी। फिल्म का टीजर वीडियो काफी दमदार दिख रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन भी काफी खुश करने वाले आ रहे हैं। फिल्म को लेकर विशेषज्ञों से लेकर फैंस तक हर कोई अपनी राय दे रहे हैं। आईये जानते हैं टाइगर 3 को लेकर कौन क्या कह रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W7lc2tq

नयनतारा का पुराना वीडियो आया सामने, हैरान रह गए फैंस, बोले- पैसा बड़ी चीज है

Nayanthara Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है ऐसे में फिल्म की पूरी कास्ट लाइमलाइट में बनी हुई है। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) हैं उन्होंने बॉलीवुड में जवान फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म की रिलीज के बाद से नयनतारा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में नयनतारा ने कथित तौर पर 'जवान' के डायरेक्टर एटली (Atlee) पर उनके किरदार का ठीक से ट्रीटमेंट नहीं करने का आरोप लगाया था इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो (Throwback Video) सामने आया है। आईये आप भी देखिए नयनतारा में कितना बदलाव आया है पहले और अब में नयनतारा में जमीन-आसमान का अंतर देखा जा सकता है।

नयनतारा पहले करती थी ये शो होस्ट (Nayanthara Video Comment)
एक्ट्रेस नयनतारा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खबरें पड़ती दिखाई दे रही हैं। बता दें, सिल्वर स्क्रीन पर ब्रेक मिलने और फिर तमिल (Tamil), तेलुगू (Telugu) और मलयालम फिल्मों में हिट होने से पहले नयनतारा टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) में काम करती थीं। नयनतारा Chamayam नाम का एक शो होस्ट करती थीं जिसमें दर्शकों को फैशन और ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए जाते थे।

वीडियो देख, फैंस ने किए खूब कमेंट (Nayanthara Video Viral)
जैसे ही ये पुराना नयनतारा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके फैंस ने जमकर कमेंट करने शुरू कर दिए। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- पहचानना मुश्किल है। एक फैन ने कमेंट किया- इन कुछ सालों में वह पूरी तरह बदल गई है। किसी ने उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा है तो किसी ने लिखा कि पैसा सब कुछ बदल देता है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "ऐसा लगता है कि ये दोनों बिलकुल अलग इंसान हैं।" बता दें कि नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है। अब उन्होंने बॉलीवुड में भी जवान फिल्म से अपनी छाप छोड़ दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PDbYxEZ

बॉक्स ऑफिस पर कल 'ट्रिपल क्लैश', कंगना की 'चंद्रमुखी 2' को दो बड़ी फिल्में देंगी टक्कर

Fukrey 3 Chandramukhi 2 The Vaccine War Release date: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते, 28 सितंबर को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' इस गुरुवार आ रही हैं। 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' बॉलीवुड की फिल्म हैं। वहीं 'चंद्रमुखी 2' तमिल फिल्म है लेकिन हिन्दी में भी ये रिलीज होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला इस हफ्ते देखने मिलेगा।

इस गुरुवार रिलीज हो रहीं फिल्में
रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट के लीड रोल वाली फुकरे 3 कॉमेडी फिल्म है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द वैक्सीन वॉर' उन वैज्ञानिकों की कहानी बताता है जिन्होंने कोरोना के बाद वैक्सीन तैयार की। फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे एक्टर काम कर रहे हैं।

पी वासु के डायरेक्शन में बनी चंद्रमुखी 2 साल 2005 में आई ब्लॉकबस्टर चंद्रमुखी की अगली कड़ी है। फिल्म में कंगना डांसर चंद्रमुखी के रोल में हैं। राघव लॉरेंस राजा वेट्टैयान राजा की भूमिका निभा रहे हैं। चंद्रमुखी 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत के लिए हो जाएं तैयार, प्रभास देंगे शाहरुख को चुनौती!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5erGwV2

Tuesday, September 26, 2023

Jawan Box Office: 'जवान' पर मंगलवार रहा भारी, 20वें दिन औंधे मुंह गिरा कलेक्शन

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) अपनी रिलीज के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। किंग खान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अब जवान को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है। Sacnilk की ट्रेंड एनालिस के अनुसार फिल्म पर मंगलवार काफी भारी रहा है फिल्म ने 20वें दिन यानी 26 सितंबर को बेहद ही कम कलेक्शन किया है। आईये जानते हैं फिल्म का मंगलवार को कलेक्शन कैसा रहा।

‘जवान’ ने रिलीज के 20वें दिन इतनी कमाई की (Jawan Box Office Collection Day 20)
शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। हालांकि अब तीसरे हफ्ते में ‘जवान’ की कमाई हर दिन घट रही है। फिल्म ने तीसरे सोमवार को महज 5.4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन महज 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 571.28 करोड़ रुपए हो गई है।

गौरतलब है कि शाहरुख खान के लिए ये साल अनोखा आया है उनकी लगातार 2 फिल्मे सुपर डुपर हिट रही हैं। वहीं साल के आखिर में किंग खान की एक और फिल्म आ रही है 'डंकी' (Dunki) शाहरुख के फैंस उसका भी इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म माना जा रहा है कि जवान और पठान (Pathaan) दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान गढ़ेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ATgLwGV

खून से सने बॉबी देओल का एनिमल लुक आया सामने, फैंस बोले- गजब

Bobby Deol First Look in Animal: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। मंगलवार को मेकर्स ने बॉबी का पहला लुक जारी किया है। बॉबी का लुक शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, 'मिलिए एनिमल के दुश्मन से।' बॉबी का जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें वो खून से सने दिख रहे हैं। उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके लुक के लिए कमेंट किए हैं।


'एनिमल' में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल लीड रोल में हैं। रणबीर कपूर, रश्मिका और अनिल कपूर के फर्स्ट लुक भी हाल ही में जारी किया गए थे। एक्शन थ्रिलर 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत के लिए हो जाएं तैयार, प्रभास देंगे शाहरुख को चुनौती!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wVNJG9H

पूजा हेगड़े क्रिकेटर की बनेगी दुल्हनिया, सलमान खान के साथ अफेयर की चर्चा थी तेज!

Pooja Hegde: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध सकती हैं। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का दिल किसी हीरो या नेता पर नहीं बल्कि क्रिकेटर पर आया है। मीडिया रिपोर्ट है कि पूजा मुंबई के क्रिकेटर (Mumbai Cricketer) से शादी करने वाली हैं। इस हिसाब से बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस दुल्हनिया बनने को तैयार हैं।

ऋतिक और सलमान की हीरोइन बनेंगी दुल्हन? (Pooja Hegde Wedding Cricketer)
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि पूजा हेगड़े किसी क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सिने जोश की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा मुंबई के एक क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही उनके साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस इस खबर के आने के साथ ही यह कयास लगाना शुरू कर चुके हैं कि पूजा का होने वाला बेटर हाफ कौन हो सकता है?

msg1822108393-40715.jpg
बेहद सुंदर है बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े IMAGE CREDIT:

पूजा का क्रिकेटर संग है पुराना रिश्ता (Pooja Hegde Relationship)
ये पहली बार नहीं है जब पूजा हेगड़े का नाम किसी क्रिकेटर के साथ जोड़ा गया हो। इससे पहले भी किसी कर्नाटक बेस्ड क्रिकेटर के साथ पूजा के रिलेशनशिप की खबरे सामने आई थीं। बताया गया कि यह खिलाड़ी पूजा के भाई की शादी में भी शरीक हुआ था। हालांकि बाद में खुद पूजा ने इन खबरों का खंडन किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं।

msg1822108393-40716.jpg
सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े ने मनाया था बर्थडे! IMAGE CREDIT:


पूजा ने किया बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम (Pooja Hegde Movies)
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत नागा चैतन्नय के अपोजिट ‘ओका लैला कोसम’ फिल्म के साथ की थी। वही बॉलीवुड में उन्हें पहचान ऋतिक रोशन के साथ 2016 में आई मोहेंजो दारो से मिली। फिर एक्ट्रेस प्रभास के साथ मेगा बजट मूवी राधे श्याम में नजर आई थीं जो कि बुरी तरह पिटी, इसके बाद उन्होंने आचार्य, सर्कस, बीस्ट और सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी अहम किरदार निभाया है। वहीं, मीडिया में सलमान खान और पूजा के अफेयर के चर्चे भी सामने आए थे। बता दें, अब पूजा कुछ दिनों से महेश बाबू के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए खबरों में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/v65R7g1

Monday, September 25, 2023

Farrey Teaser: सलमान खान की भांजी अलीजेह का बॉलीवुड में डेब्यू, ‘फर्रे’ का टीजर देख बढ़ जाएंगी धड़कने

Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिल्म 'फर्रे' का टीजर रिलीज कर दिया है। फर्रे फिल्म में भांजी अलीजेह अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपना सफर शुरू कर रही हैं। जी हां, अलीजेह की इस डेब्यू फिल्म 'फर्रे' का टीजर रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस में एक उत्सुकता बढ़ गई है। फर्रे का टीजर काफी प्रॉमिसिंग दिख रहा है। फर्रे फिल्म की छोटी सी झलक दर्शकों के बीच थ्रिल पैदा करने में फिलहाल कामयाब नजर आ रही है।

सलमान खान ने प्रमोट कि भांजी की फिल्म (Salman Khan Niece Alizeh Teaser)
अलीजेह की पहली फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है बताया जा रहा है कि फिल्म फर्रे का टीजर काफी शानदार है। सलमान खान फिल्म्स के बैनर में बनी इस मूवी का डायरेक्शन नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरीज 'जामतारा' के मेकर्स ने किया है। टीजर से फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा अंदाजा तो नहीं मिल रहा लेकिन फैंस के मुताबिक यह पैसों के बदले या किसी को ब्लैक मेल करके अच्छे स्टूडेंट्स से एग्जाम पास कराने वाले कॉन्सेप्ट पर हो सकती है।

एक स्टूडेंट पर बेस है फिल्म की कहानी! (Farrey Teaser Released)
टीजर में दिखाया गया है कि अलीजेह एग्जाम हॉल में बैठकर अपनी OMR शीट भरते, परेशानी में चीखते-चिल्लाते और नकल के लिए पर्चा तैयार कर रही है। बता दें कि सलमान खान की भांजी के बॉलीवुड में आने को लेकर चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी, लेकिन अब जब उनकी फिल्म का टीजर सामने आ गया है और खुद दबंग खान इसे प्रमोट कर रहे हैं तो लोगों में फिल्म के लिए इंतजार देखा जा सकता है।

सलमान खान के फैंस हुए खुश (salman Khan Tweet)
सलमान ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि आज शाम 4 बजे बताऊंगा कि कौन सा नया F शब्द सीखा है, तो उनके फैंस के बीच खलबली मच गई कि कहीं वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' से जुड़ा कोई पोस्ट तो नहीं करने वाले हैं। तब सलमान खान ने अपनी भांजी की फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dcVTzBa

Jawan Box Office: ‘जवान’ मंडे को दर्शकों के लिए तरसी, 19वें दिन कलेक्शन की निकली हवा

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज' से पहले ही दुनिभाभर में छा गई थी। इसकी एडवांस बुकिंग ने भी अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार कमाई की थी। अब ये फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म का कलेक्शन रोके नहीं रुक रहा। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। ‘जवान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से और सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास रचा है। ये फिल्म अब 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। Sacnilk की ट्रेंड के अनुसार फिल्म ने 19वें दिन यानी मंडे को बेहद कम कलेक्शन किया है।

19वें दिन कलेक्शन हुआ सबसे कम (Jawan Box Office Collection Day 19)
जवान के कलेक्शन में उतार-चढाव देखे जा रहे हैं कभी फिल्म शानदार कलेक्शन कर फैंस का दिल जीत लेती है तो वहीं वीकडेज में अपने कलेक्शन से दुखी भी करती है। वहीं, जवान ने 19वें दिन यानी 25 सितंबर तीसरे सोमवार को 5.30 करोड़ की कमाई की। जो जवान की ओपनिंग से लेकर अभी तक का सबसे कम कलेक्शन कहा जा सकता है। इसके बाद ‘जवान’ की कुल कमाई 566.08 करोड़ रुपए हो गई है।

600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही ‘जवान’ (Box Office Collection)
किंग खान की फिल्म जवान की कमाई में तीसरे सोमवार को भारी कमी आई है। इसके बाद भी ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं और महज 19 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति जैसे बड़े स्टार्स ने काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o6RYrQG

Parineeti-Raghav Wedding: जानें राघव की बारात की किसने की अगुवाई, एक नाव में बैंड-बाजा, दूसरे में कौन?

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने परिवार और कीरीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के उदयपुर में 7 फेरे लिए। उनकी शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। इसके अलावा, हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बच्चों के साथ शामिल हुए थे।

इनके अलावा, सानिया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स भी बतौर गेस्ट शादी में शामिल हुए। राघव और परिणीति की शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में हुई।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की बारात का हिस्सा बने। एक वायरल वीडियो में बोट बारातियों से भरी नजर आ रही है, जिसमें ढोल की थाप पर बाराती नाचते दिख रहे थे। पहली नाव पर बैंड बाजा बज रहा था, दूसरी नाव पर 'आप' के टॉप लीडर्स केजरीवाल, मान और संजय सिंह हैं। नाव पर्दों से कवर थी।

इससे पहले, एक वीडियो में राघव को अपने परिवार के साथ उदयपुर के लीला पैलेस से ताज लेक पैलेस तक बोट राइड करते हुए देखा गया है।

शादी के लिए तमाम तरह की सिक्योरिटीज का इंतजाम किया गया है। समारोहों की फोटोज और वीडियोज लीक न हो इसके लिए कैमरों पर टेप लगाया गया है।

यह शादी "डिवाइन प्रॉमिस: ए पर्ल व्हाइट इंडियन वेडिंग" थीम पर लीला पैलेस में हो रही है। रविवार दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव की सेहराबंदी हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bkuqz5G

सलमान ने बहन अर्पिता को खुद बनाकर दी है कुरान की आयत लिखी पेंटिंग, जीजा आयुष ने बताई इसके पीछे की वजह

Salman Khan: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और बहन अर्पिता के घर में एक खास पेंटिंग लगी हुई है। इस पेंटिंग में कुरआन की आयत 'आयतल कुर्सी' लिखी हुई है। साथ ही इस पेंटिंग पर नमाज पढ़ने की पोजीशन बनी हुई हैं। इस पेंटिंग को खुद सलमान खान ने बनाकर अपनी बहन और जीजा को गिफ्ट किया है। इसका खुलासा खुद आयुष ने किया है।

सलमान भाई ने हमारे नए घर के लिए बनाई ये पेंटिंग: आयुष
हाल ही में एक चैनल ने आयुष शर्मा के मुंबई के घर का दौरा किया। इस दौरान आयुष से उनके लिविंग रूम में लगी बड़ी सी पेंटिग के बारे में भी बताया है। आयुष ने बताया कि जब वह और उनकी पत्नी अर्पिता खान अपने नए घर में आए तो वे अपने लिविंग रूम की दीवार के लिए एक खास पेंटिंग चाहते थे। उन्होंने इसके लिए सलमान खान से मदद मांगी। इसके बाद सलमान ने उन्हें तोहफे के तौर पर कुरान की आयत लिखी ये पेंटिंग बनाकर दी।

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री की 'वैक्सीन वार' को फ्लॉप करने की साजिश? बोले- जमकर पैसे बांटे जा रहे

आयुष ने आगे कहा, ये पेंटिंग सलमान भाई ने खुद बनाई है। इसमें कुरान की अहम आयत अयतुल कुरसी लिखी है। उन्होंने ये इसलिए बनाई क्योंकि मैं कुछ ऐसा चाहता था जो घर में पॉजिटिव एनर्जी फैलाए। ऐसे में हमारे कहने पर उन्होंने हमें यह उपहार दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JiO1Rw2

Sunday, September 24, 2023

दुल्हा-दुल्हन बने राघव-परिणीति की पहली तस्वीरें आई सामने, देखें किस कलर का पहना था लहंगा

Parineeti Raghav Wedding Photo: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी रविवार 24 सितंबर को उदयपुर (Udaipur) में हुई थी। इसकी के बाद से दोनों को देखने के लिए उनके फैंस तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे। वो इंतजार अब खत्न हो चुका है। वहीं, 25 सितंबर अगले दिन सुबह दोनों ने अपनी शादी की कई तस्वीर शेयर कर दी हैं। सामने आई फोटो में दोनों क्रीम कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। कपल इन तस्वीरों में बेहद की सुंदर दिख रहा है। दोनों की जोड़ी एक साथ काफी जच रही है।

बेहद प्यार करती है परिणीति राघव से, लिखी दिल की बात (Parineeti Chopra-Raghav Chadha)
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर 25 सितंबर को शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ब्रेकफस्ट की टेबल पर पहली बार हुई बातचीत के वक्त से ही, हमारा दिल ये जानता था। इस दिन का लंबे वक्त से इंतज़ार कर रही थी। मिस्टर और मिसेज़ बनकर हम बहुत खुश हैं। एक दूसरे के बिना नहीं जी पाते, हमेशा के लिए हमारी ज़िंदगी शुरू हो गई।”

parineeti_raghav_wedding_pics1.jpg
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की फोटो आई सामने IMAGE CREDIT:


राघनीति की जोड़ी ने लूटी महफिल (Parineeti Chopra Share Wedding Photos)

इन तस्वीरों में परिणीति ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है वह अपनी शादी में बेहद सिंपल और खूबसूरत लगीं और राघव चड्ढा भी शेरवानी में जच रहे हैं। राघणीति की जोड़ी काफी प्यार लग रही है। दोनों ने एक साथ कई फोटोज क्लिक करवाई हैं। किसी तस्वीर में राघव परिणीति को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं तो किसी में राघव परिणीति के माथे पर चूमते नजर आ रहे हैं।

parineeti_raghav_wedding_pics2.jpg
जलमाल में बेहद जचे कपल IMAGE CREDIT:


प्रियंका ने बहन परिणीति पर ऐसे लुटाया प्यार (Priyanka Chopra and Parineeti Chopra)

दोनों की फोटो पर परिणीति की कजन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “मेरी दुआएं हमेशा साथ हैं।” बता दें, प्रियंका और परिणीति एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। हालांकि किसी कारण से वो शादी में शरीक नहीं हो पाईं थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jsrLKUv

Jawan Box Office: ‘जवान’ की संडे को हुई वापसी, 18वें दिन कलेक्शन में आया तूफानी उछाल

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 अपने नाम कर लिया है। साल के शुरूआत में आई 'पठान' (Pathaan) ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी वहीं, अब किंग खान की 'जवान' (Jawan) ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर पठान जैसी शानदार मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है। जवान की कमाई ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। जहां वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आ रही थी वहीं वीकेंड पर इसने सारे हिसाब बरारबर कर दिए और पूरे बॉक्स ऑफिस को ही हिला कर रख दिया। अब ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। Sacnilk के अनुसार फिल्म के आकंड़ों में काफी उछाल आया है फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को धुंआधार कलेक्शन किया है।

'जवान' ने 18वें दिन किया कमाल (Jawan Box Office Collection Day 18)
‘जवान’ ने अपने तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 17वें दिन 13 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी। अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे की कमाई के आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक तीसरे रविवार को शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। Sacnilk की ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने 18वें दिन 15.69 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की 18 दिनों की कुल कमाई अब 562.13 करोड़ रुपए हो गई है।

600 करोड़ का आंकड़ा जल्द पार करेगी ‘जवान’ (Jawan 600 Crore Collection Soon)
फिल्म ने अपने पहले संडे को 80 करोड़ से ज्यादा का का कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे संडे भी धुआंधार कलेक्शन जारी है। इतना ही नहीं ये फिल्म सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बनी।

वहीं अब ‘जवान’ 600 करोड़ का माइल स्टोन पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। उम्मीद है की अपने तीसरे हफ्ते फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding First Photo: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, परिणीति की पति राघव संग पहली तस्वीर आई सामने



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mu23Ui4

Parineeti-Raghav Wedding First Photo: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, परिणीति की पति राघव संग पहली तस्वीर आई सामने

Parineeti-Raghav wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा ने उदयपुर के द लीला पैलेस में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। शादी का मोहरत रविवार दिन में रखा गया था उसके बाद शाम को परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। अब वहीं से दोनों की साथ में फोटो सामने आई हैं इसमें परिणीति बला सी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होने शिमरी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है वहीं गले में एक भारी नेकलेस पहना हुआ है और हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुई है।

शादी के बाद बेहद सिंपल दिखी परिणीति
मिस्टर और मिसेज चड्ढा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और पिंक साड़ी में परिणीति नई नवेली दुल्हन की तरह खूब जंच रही हैं राघव भी पत्नी परिणीति से कम नहीं लग रहे, वह भी ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे हैं।

firstphoto.jpg
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिसेप्शन की पहली तस्वीर आई सामने IMAGE CREDIT:


पहली तस्वीर आते ही हुई वायरल

ये दोनों तस्वीर 24 सिंतबर को शाम में हुए रिसेप्शन की है जिसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीर रिसेप्शन की है। शादी के बाद इस कपल की पहली झलक मिलते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है।

आपको बता दें कि रविवार को शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई है। 22 सितंबर को शादी की रस्में महेंदी सेरेमनी के साथ शुरु हुईं थी और 23 सितंबर को हल्दी और सूफी नाइट में जमकर धमाल भी हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HKznmbD

परिणीति-राघव की शादी का वीडियो हाई सिक्योरिटी के बावजूद लीक, वीडियो-फोटोग्राफी पर लगाया था प्रतिबंध

Parineeti Chopra And Raghav Chadha Wedding Video Leaked: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके संगीत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शनिवार रात को संगीत समारोह का आयोजन किया गया।

मेहमानों को उदयपुर हवाई अड्डे पर आते देखा गया और फिर उन्हें बोट से आलीशान द लीला पैलेस ले जाया गया। दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने एक भव्य संगीत रात की मेजबानी की, जहां सलमान अली और नवराज हंस सहित अन्य लोगों ने परफॉर्म किया।

वीडियो में जमकर नाच रहे हैं परिणीति और राघव
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नवराज हंस 'गुड़ नाल इश्क मीठा' और 'दिल चोरी' जैसे गाना गाते नजर आ रहे हैं और परिवार के लोग जमकर नाच रहे हैं। परिणीति और राघव की शादी के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है।

वीडियो-फोटोग्राफी पर लगया गया प्रतिबंध फिर भी वीडियो हुआ वायरल
शादी की फोटोज और वीडियोज लीक न हो, इसके लिए मेहमानों से लेकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों के कैमरों को टेप किया गया है, हालांकि, संगीत का वीडियो बाहर आ गया। इससे पहले होटल से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि शादी की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते देखें 7 वेब सीरीज और फिल्‍में, मिस्ट्री से भरपूर कहानी जो आपके दिमाग को उलझा देगी

इसके लिए होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें। लेकिन इसके बावजूद भी वीडियो वायरल हो रहे हैं। रविवार को परिणीति अपने दूल्हे राघव के लिए दुल्हन बनेंगी। कपल उदयपुर में पिछोला झील के बीच एक भव्य समारोह में सात फेरे लेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2bLuYAG

फिल्म इंडस्ट्री को झटका, मशहूर फिल्ममेकर केजी जॉर्ज का निधन

Malayalam filmmaker KG George dies: जानेमाने मलयालम फिल्ममेकर केजी जॉर्ज का निधन हो गया है। केजी 77 साल के थे। रविवार को केरल के कक्कनाड में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। जॉर्ड को कुछ समय पहले स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। जॉर्ज के परिवार में उनके पीछे पत्नी सेल्मा जॉर्ज हैं।

जॉर्ड ने मलयाली इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी यादगार फिल्मों में स्वप्नदानम, ओलकाटल, कोलांगल, मेला, इराकल, यवनिका, एडमिन्टे वारियेलु, कथक्कू पिनिल, मैटोरल, पंचवडी पालम और ई कन्नी कूडी शामिल हैं। जॉर्ज को यवनिका, स्वप्नदानम, एडमिन्टे वारियेलु और इराकल के लिए केरल स्टेट फिल्म अवार्ड मिला। मलयालम सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2016 में उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री की 'वैक्सीन वार' को फ्लॉप करने की साजिश? बोले- जमकर पैसे बांटे जा रहे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B7OR514

Saturday, September 23, 2023

'कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की 'वैक्सीन वॉर' को फ्लॉप करने की हो रही साजिश? बोले- पैसा बांटा जा रहा है

Vivek Agnihotri's The Vaccine War: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की बीते साल आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' विवादों में भी रही और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट भी साबित हुई। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं। विवेक इस बात से खफा हैं कि फिल्म के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। इसके पीछे विवेक एक सोची समझी साजिश होने का दावा कर रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म इंडस्ट्री ने 'बैन' किया हुआ है। जानबूझकर लोग इस फिल्म के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम आई तो करीब 100 लोगों ने यूट्यूब पर इसका रिव्यू किया। आज आप 'जवान' फिल्म को सिर्फ टाइप कर दें तो कम से कम 10,000 लोगों के रिव्यू आपको मिल जाएंगे। दूसरी ओर जब 'द वैक्सीन वॉर' जैसी अहम फिल्म आ रही है तो कोई भी इसकी बात नहीं कर रहा है। यूट्यूब हो या दूसरे प्लेटफॉर्म कहीं भी इसका कोई रिव्यू नहीं कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए बाकायदा पैसे का भुगतान किया जा रहा है। एक तरह का प्रतिबंध है कि किसी को भी इस फिल्म के बारे में नहीं बोलना है।


मेरी फिल्मों को रोकने की होती है कोशिश: विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमेशा मेरी फिल्मों को रोकने की कोशिश होती है। जब हमारी 'द ताशकंद फाइल्स' आई तो केवल 175 थिएट ही फिल्म को रिलीज करने के लिए मिल सके। बीते सा मैंने 350 करोड़ रुपए कमाने वाली कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म दी है। फिर भी वैक्सीन वॉर को रोकने की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 'जवान' के सामने चारो खाने चित हुई 'ग्रेट इंडियन फैमिली', 'गदर 2' ने फिर दिखा दिया दम

विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म उन वैज्ञानिकों की कहानी बताता है जिन्होंने कोरोना के बाद वैक्सीन तैयार की। फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे एक्टर काम कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nju73Xg

Jawan Box Office: 'जवान' ने रच दिया इतिहास, 17वें दिन 'पठान' को पीछे छोड़ ऐसे लहराया परचम

Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन मूवी जवान (Jawan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनी हुई है। शाहरुख खान के फैंस उनकी हर फिल्म को एक त्योहार के जैसा मनाते हैं। एडवांस बुकिंग में भी जवान ने कमाल कर दिखाया था। फिल्म जवान को रिलीज हुई 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म फिल्म ने फिर से एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले तो जवान ने 16वें दिन सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ा था और अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी शनिवार 23 सितंबर को जवान ने गजब का कलेक्शन किया है यानी फिल्म जो वीकडेज में सिर्फ सिंगल डिजिट में कमाई कर रही थी उसकी कमाई में शनिवार को उछाल आया है। sacnilk की अर्ली ट्रेंड के अनुसार जवान ने 17वें दिन तीसरे शानदार कमाई की है। आईये जानते हैं फिल्म ने शनिवार को कितने करोड़ का दमदार कलेक्नशन किया है।

रिलीज के 17वें दिन गजब का किया कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 17)
sacnilk
की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 17वें दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर देखा जाए तो यह बेहद कम है पर पहले कलेक्शन के मुकाबले इसे अच्छा माना जा रहा है। इसी के साथ 'जवान’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 545.58 करोड़ रुपए हो गई है।

ऐसे रचा 17वें दिन जवान ने इतिहास (Jawan Historical Record Break)
फिल्म चंद दिनों में करोड़ों का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है। जहां फिल्म की कमाई में गिरावट आई थी वहीं, फिर से फिल्म की कमाई में भारी उछाल आया है। जवान ने 16वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन कर गदर 2 (Gadar 2) का रिकॉर्ड तोड़ा था। तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। जवान ने रिलीज के 17वें दिन 545.58 करोड़ का कलेक्शन कर पठान (Pathaan) के 543.5 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eYgSyHr

तनुश्री दत्ता के निशाने पर आए नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री, 'औकात' बताने तक पहुंची बात

Tanushree Dutta: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर और फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को निशाने पर लिया है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर आज अप्रासंगिक हो चुके हैं। ऐसे में सार्वजनिक मंच पर उनके बारे में बात करके वो उनकी पब्लिसिटी नहीं करना चाहती हैं। तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की अपनी फिल्म के बेचने की हालत में भी नहीं है।

तनुश्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि जिन लोगों ने उनका करियर बर्बाद किया, उनका करियर चल रहा है जबकि उनके पास काम नहीं है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों से मुझे कोई लेना-देना नहीं है। हमें इन लोगों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। आज भी उन्हें अपनी फिल्में चलाने के लिए मेरे नाम की जरूरत है। 2008 में नाना पाटेकर से मेरी बहस हुई थी, तब भी उनकी फिल्म नहीं बिक रही थी। जब वे अपनी फिल्में नहीं बेच पाते तो वे मेरे जैसे लोगों के पास आते हैं और मुझसे फिल्म में कैमियो करने के लिए कहते हैं ताकि उनकी फिल्म बिक सके।'

tanushree_nana.jpg


वैक्सीन वार पर तनुश्री ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं। इसमें नाना पाटेकर का अहम रोल है। इसी पर बात करते हुए तनुश्री ने कहा कि इन दोनों की औकात नहीं कि ये फिल्म को बेच सकें। ना इनकी औकात पहले थी ना आज है। बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर से रिश्ते बेहद खराब रहे हैं। मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्रा ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ सेट पर छेड़छाड़ की थी।

यह भी पढ़ें: Silk Smitha Death Anniversary: जब एक्ट्रेस के दीवाने ने एक लाख में खरीदा उनके दांतों से काटा सेब!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4QRrDM7

Box Office: शाहरुख आज हारकर भी जीत जाएंगे, 17वें दिन ‘पठान’ को पछाड़कर इतिहास रचेगी ‘जवान’

Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जवान हर दिन कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वैसे तो शाहरुख खान की हर फिल्म ही सुपरहिट होती है और उन फिल्मों के डायलॉग भी काफी सुर्खिोयों में बन रहते है ऐसे ही एक शाहरुख खान की फिल्म आई थी वो है बाजीगर जिसमें उन्होंने कहा था कि'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', और आज का दिन किंग खान के लिए कुछ ऐसा ही है। शाहरुख एक बार फिर इतिहास रच सकते हैं। सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड पठान के नाम है और आज जवान, पठान (Pathaan) को मात दे जाएगी। जो कमाई करने के लिए पठान को करीब 70 दिन का वक्त लगा था, वो कलेक्शन जवान ने करीब 17 दिनों में कर लिया है। जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन...

जवान ने 17वें दिन किया शानदार कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 17)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 16 दिनों में कुल 532.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि 17वें दिन फिल्म की कमाई 12 करोड़ रुपए हो सकती है। ऐसे में अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के बाद 17वें दिन पर जवान की कुल कमाई 544.98 करोड़ रुपए हो जाएगी। सबसे खास बात ये है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 2 फिल्में शाहरुख खान की ही है।

जवान को ऐसे मिलेगी जवान से मात (Jawan Beat Pathaan Record)
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए है और ऐसे में आज जवान की कमाई के साथ ही ये दूसरे नंबर की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन सकती है। याद दिला दें कि पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि ओपनिंग वीकेंड में 280.75 करोड़ रुपये, पहले हफ्ते में 364.15 करोड़ रुपए दूसरे हफ्ते में 458.90 करोड़ रुपए और सातवें हफ्ते तक 540.88 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6NzUbuy

Friday, September 22, 2023

Box Office Collection: 'जवान' का जलवा है बरकरार,1000 करोड़ कमाने के इंच भर दूर है फिल्म

Box Office Collection: दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की इस समय लॉटरी निकली हुई है क्योंकि जवान (Jawan) को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है वीकेंड पर लोगों का प्लान सिर्फ जवान देखने को होता है। जवान को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं ऐसे मे फिल्म का जादू बरकरार है। वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म जवान जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं उसे देखकर लगता है कि यह जवान का तूफान अभी थमने का नाम नहीं लेगा। रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ऐसी सुनामी लेकर आई है कि इसके आगे सभी बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

जवान का जादू से थिएटर्स हुए मालामाल (Jawan Box Office Collection Day 17)
शाहरुख खान की ये यह एक्शन ओरिएंटेड फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनने की लिस्ट में शामिल होने वाली है। फिल्म जवान कुछ समय बाद ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा टच कर जाएगी। वहीं, दुनियाभर में 'जवान' 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

जवान ने दुनिया में मचाया बवाल (Jawan Worldwide Collection)
जवान फिल्म साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की पहली बॉलीवुड फिल्म है। एटली ने पहली बार किंग खान शाहरुख खान के साथ काम किया है। ये शाहरुख खान का जलवा कहो या एटली का कमाल फिल्म जवान ने बॉलीवुड के सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए। अब फिल्म की नजर 1000 करोड़ की कमाई पर है। दुनिया भर में जवान ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 16वें दिन यानी कि शुक्रवार को मूवी का कलेक्शन 937.67 करोड़ हो गया। इस रफ्तार से आगे बढ़ाने वाली ये फिल्म अब भी 'पठान' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cDqKhRi

Gadar 2 Box Office: 'जवान' ने किया 'गदर 2' का खेल खत्म, 43वें दिन भी कलेक्शन का हुआ बुरा हाल

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर का समय हो चुका हैा फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट तो नजर आई है पर फिर भी फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान को टक्कर देती नजर आ रही है। जबकि 2 हफ्तों में ही जवान का हालत खस्ता नजर आ रही है। जवान (Jawan) के चलते गदर 2 की कमाई करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई है पर फिर भी फैंस के लिए गदर 2 देखना एक ऑप्शन बना हुआ है, जो कि फैंस को हैरान कर रही है। इसी बीच 43वें दिन यानी 22 सितंबर की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो अब तक की सबसे कम कमाई है।

गदर 2 ने 43वें दिन कमाए बस इतने (Gadar 2 Box Office Collection Day 43)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 43वें दिन केवल 0.25 करोड़ की कमाई की है, जो कि बीते 43 दिनों में सबसे कम है। वहीं अब सनी देओल की फिल्म का भारत में कलेक्शन 522.25 करोड़ हो गया है। जबकि इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 681 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है।

वीकेंड पर हो सकता है कलेक्शन अच्छा (Gadar 2 Weekend Collection)
6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ ही कमाई कर पाई है। बता दें, हो सकते हैं इस वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tRzL7Er

The Great Indian Family Twitter Review: पढ़ें विक्की कौैशल की फिल्म का रिव्यू, किसी ने बताया-शानदार तो कोई बोला- ये क्या चीज है?

Twitter Review: रणवीर-आलिया और करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की सक्सेस के बाद दर्शकों को फैमिली ड्रामे का ट्रेंड बेहद पसंद आ रहा है। विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) शुक्रवार यानी 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल ने वेद व्यास त्रिपाठी का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर भजन सम्राट की भूमिका में है। आईये जानते है आईये जानते हैं फिल्म को लेकर ट्विटर पर दर्शकों की क्या राय है...

यूजर्स ने दिया चौकाने वाली रिएक्शन (The Great Indian Family Vicky Kaushal Movie)
बता दें, फिल्म की कहानी वेद के साथ शुरू होती है जिसे स्कूल के समय से एक लड़की से प्यार होता है। वो लड़की उसके टैलेंट को पहचानती है और उसे फेमस भजन कुमार बनाती हैं। फिल्म में विक्की और मानुषी की केमिस्ट्री देखने लायर है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब वेद जो बचपन से पंडित परिवार में बड़ा हुआ है उसे पता चलता है कि वो मुस्लिम है। फिल्म में कई सारे उतार- चढ़ाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी?

विक्की और मानुषी लगे खूबसूरत (The Great Indian Family Box Office Collection Day 1)
एक यूजर ने लिखा की फिल्म की कहानी ज्यादा खास नहीं है पर ये फिल्म सोशल इशू पर सबका ध्यान केंद्रित कर रही है। वहीं, विक्की कौशल की एक्टिंग बेहद शानदार रही है और मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत लगी हैं। साथ में एक यूजर ने लिखा, क्या इस फिल्म की रिलीज आज है ये किसी को पता था न कोई इवेंट न कोई प्रमोशन। इस फिल्म का किसी में कोई बज नहीं नजर आया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को लेकर लगातार रिव्यू दे रहे हैं। ज्यादतर यूजर्स का कहना है कि फिल्म को जानबूझकर लंबा और खींचा गया है। यूजर्स को फिल्म में मानुषी छिल्लर की एक्टिंग कुछ खास नहीं लगी है। पर बता दें, फिल्म को बड़े स्केल पर रिलीज किया गया है। फिर भी फैंस में इसको लेकर कुछ खास बज नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office: Gadar 2 का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jawan, दूसरे हफ्ते में रह गए Shah Rukh Khan काफी पीछे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xAg7qZo

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट

Vijay Antony Daughter Died: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कोहरमा मच गया जब एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा ने आत्महत्या कर ली। मीरा की मौत के बाद विजय और उनकी पत्नी टूट गए हैं। लेकिन अब ट्वीट के जरिए विजय ने बेटी की मौत के बाद पहली बार उसके बारे में बात की है।

पिछले गुरुवार को तमिल एक्टर और संगीतकार विजय एंटनी ने अपनी 16 वर्षीय बेटी मीरा के निधन के बाद अपना पहला बयान दिया। वह मंगलवार को अपने चेन्नई स्थित घर पर मृत पाई गईं। मीरा की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हुई है। अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद, विजय ने अपना दिल दहला देने वाला बयान शेयर करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट किया।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिल में Vijay Antony के ट्वीट का अनुवाद हिंदी में इस तरह किया गया है, 'आप सभी दयालु लोगों को नमस्कार, मेरी बेटी मीरा बहुत प्यारी और बहादुर है। वह अब जाति, धर्म, पैसा, ईर्ष्या, दर्द, गरीबी और प्रतिशोध से मुक्त एक बेहतर और शांतिपूर्ण जगह पर चली गई है। वह अभी भी मुझसे बातचीत कर रही है। मैं भी उसके साथ ही मर गया हूं। मैंने अब उसके साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। अब से मैं उसकी ओर से जो भी अच्छे काम करूंगा, उसकी शुरुआत उसके द्वारा की जाएगी।'

विजय एंटनी की बेटी मीरा सुसाइड
विजय एंटनी की बेटी कथित तौर पर 19 सितंबर को सुबह लगभग 3 बजे अपने कमरे में मृत पाई गई थी। एक्टर उसे पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीरा ने चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की। वह स्कूल के टॉप स्टूडेंट्स में से एक थी और कथित तौर पर कल्चरल हेड गर्ल भी थी। मीरा की अचानक मौत से उनके आसपास के लोगों को झटका लगा और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने विजय और परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/omvDJyl