Saturday, December 10, 2022

मीठे सुरों में सिंगर श्रेया घोषाल कर रही साइबर क्राइम को लेकर जागरूक

साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है। साइबर अपराध से बचाव के लिए साइबर दोस्त काम कर रहा है ...इसी कड़ी में साइबर दोस्त ने एक विडिओ अपने ट्विटर हैंडल पर इस कैप्शन के साथ हाल ही शेयर किया ...

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रेया घोषाल द्वारा प्रस्तुत ‘साइबर अपराध से आज़ादी’ का प्रतिनिधि गीत।
याद रखें, साइबर क्राइम के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और https://ift.tt/V39FazC पर शिकायत दर्ज करेंl


इसमें सिंगर श्रेया घोषाल एक गीत के जरिये साइबर क्राइम को लेकर जागरूक कर रही है और बता रही है कि कैसे साइबर क्राइम के शिकार होने पर भारत सरकार के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ...


आपको बता दे गृह मंत्रालय की ओर से CyberDost शुरू किया गया है. इस ट्वीटर हैंडल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है. cyber dost वीडियो, इमेज और क्रिएटिव के माध्यम से साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक करता रहता है ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J8ymoz6