Saturday, December 10, 2022

बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो रहा Kajol के इमोशनल ड्रामे का असर, दूसरे दिन बस इतनी की कमाई

Salaam Venky Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethawa) की फिल्म 'सलाम वैंकी' (Salaam Venky) इसी शुक्रवार 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर दूसरे दिन तक कोई खास कमाई नहीं की। वहीं फिल्म की दो दिन की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले अब तक कुछ भी कमाई नहीं की है। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर फिल्म के कमाई को कोई उछाल देखने को मिल सकता है ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता।


फिल्म का बजट

काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Kajol Film Collection) को बनाने में मेकर्स के 30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। इतना ही नहीं काजोल की फिल्म को उनके पति और एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

फिल्म की कहानी

फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Vanky Sotry) की बात करें तो, ये एक मां-बेटे की कहानी है। मां अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग करती है। इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है। हालांकि, सामने आ रहे फिल्म के आंकड़ों को देख कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में मां बेटे की कहानी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Veena Kapur की बेटे ने की हत्या, लाश को डिब्बे में छुपाकर नदी में फेंका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LAKdWNn